1. भारत में किसे 'शी चेंजेस क्लाइमेट' पहल का एम्बेसडर नियुक्त किया गया है - लिसिप्रिया कंगुजम
भारत में श्रेया घोडावत को 'शी चेंजेस क्लाइमेट' पहल का एम्बेसडर नियुक्त किया गया है।
'शी चेंजेस क्लाइमेट' एक वैश्विक अभियान है, जो क्लाइमेट एक्शन को तेज करने में महिलाओं की महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में जागरूकता फैलाता है।
यह एक वैश्विक गैर-लाभकारी संगठन है। इस संगठन ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के लिए 'एम्ब्रेस इक्विटी' नामक एक विशेष पहल शुरू की है।
2. हाल ही में एलआईसी के प्रबंध निदेशक के रूप में किसे प्रमोट किया गया है - तबलेश पांडे
जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने तबलेश पांडे को प्रबंध निदेशक के रूप में प्रमोट किया गया है।
वर्तमान में एलआईसी के चार प्रबंध निदेशक हैं। उनकी नियुक्ति 1 अप्रैल, 2023 से प्रभावी होगी।
पांडे कंपनी के वर्तमान प्रबंध निदेशक बीसी पटनायक का स्थान लेंगे।
तबलेश पांडे वर्तमान में एलआईसी के कार्यकारी निदेशक है।
इनके साथ ही एम। जगन्नाथ को भी LIC का एमडी नियुक्त किया गया है।
पिछले हफ्ते एलआईसी ने सिद्धार्थ मोहंती को 14 मार्च से तीन महीने के लिए अंतरिम चेयरमैन नियुक्त किया था।
3. 'वर्ल्ड एयर क्वालिटी' रिपोर्ट के अनुसार, प्रदूषित देशों की लिस्ट में भारत की रैंक क्या है - 08वीं
स्विस फर्म IQAir ने हाल ही में 'वर्ल्ड एयर क्वॉलिटी रिपोर्ट-2022' जारी की है।
इस लिस्ट में टॉप 50 प्रदूषित शहरों में 39 भारतीय शहर शामिल हैं। आंकड़ों के अनुसार, सबसे प्रदूषित भारतीय शहरों का PM2।5 स्तर 53।3 दर्ज किया गया। '
वर्ल्ड एयर क्वालिटी' रिपोर्ट के अनुसार, भारत 2022 में दुनिया का आठवां सबसे प्रदूषित देश है, जो पिछले साल पांचवें स्थान पर था। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि मध्य और दक्षिण एशियाई क्षेत्र में सबसे खराब वायु गुणवत्ता के मामले में भारत और पाकिस्तान की स्थिति अच्छी नहीं है।
4. नए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चैटबॉट GPT-4 को किसने लांच किया है - ओपन एआई
अमेरिका की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस रिसर्च फर्म OpenAI ने ChatGPT की सफलता के बाद एक नए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चैटबॉट GPT-4 को लांच किया है।
इसे ChatGPT के सक्सेसर के रूप में देखा जा रहा है। चैटबॉट फर्म OpenAI का कहना है कि GPT-4 अधिक रचनात्मक और विश्वसनीय है, साथ ही यह पिछले मॉडल GPT-3 की तुलना में बहुत अधिक एडवांस है।
चैटबॉट GPT-4 अभी चैटजीपीटी प्लस ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगा, जो इस सर्विस के प्रीमियम एक्सेस के लिए प्रति माह $20 का भुगतान करते हैं।
5. किस कंपनी को हाल ही में आरबीआई की ओर से इंफ्रास्ट्रक्चर फाइनेंस कंपनी का दर्जा मिला है - इरेडा
भारतीय अक्षय ऊर्जा विकास एजेंसी (इरेडा-IREDA) को भारतीय रिजर्व बैंक से इंफ्रास्ट्रक्चर फाइनेंस कंपनी का दर्जा मिला है।
इसे पहले 'निवेश और क्रेडिट कंपनी (ICC)' के रूप में वर्गीकृत किया गया था। IFC स्टेटस के साथ, IREDA RE वित्तपोषण (RE financing) में उच्च जोखिम लेने में सक्षम होगा।
इरेडा का गठन 1987 में भारत सरकार के तहत एक वैधानिक और स्वायत्त संगठन के रूप में किया गया था।
यह नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के अंतर्गत कार्य करता है।
6. शंघाई सहयोग संगठन (SCO) पर्यटन मंत्रियों की बैठक भारत के किस शहर में आयोजित की जाएगी - वाराणसी
शंघाई सहयोग संगठन (SCO) पर्यटन मंत्रियों की बैठक की मेजबानी भारत कर रहा है।
इसके तहत, SCO पर्यटन मंत्रियों की बैठक वाराणसी में आयोजित की जा रही है।
वाराणसी (काशी) को एससीओ की पहली सांस्कृतिक राजधानी के रूप में नामित किया गया है।
वर्तमान में भारत शंघाई सहयोग संगठन की अध्यक्षता कर रहा है।
इससे पहले 14 और 15 मार्च, 2023 को दूसरी पर्यटन विशेषज्ञ कार्य समूह की बैठक आयोजित की जा रही है।
SCO की स्थापना 2001 में की गयी थी इसका मुख्यालय बीजिंग, चीन में स्थित है।
7. एक्सरसाइज 'ला पेरोस' के तीसरे संस्करण का आयोजन किसके द्वारा किया जा रहा है - फ्रांस
बहुपक्षीय युद्धाभ्यास ला पेरोस के तीसरे संस्करण का आयोजन 13 से 14 मार्च 2023 को हिंद महासागर क्षेत्र में किया जा रहा है।
यह द्विवार्षिक एक्सरसाइज ‘ला पेरोस’ का आयोजन फ्रांसीसी नौसेना द्वारा किया जाता है।
इस युद्धाभ्यास में रॉयल ऑस्ट्रेलियाई नौसेना, फ्रांसीसी नौसेना, जापानी मैरीटाइम सेल्फ डिफेंस फोर्स, रॉयल नेवी और यूनाइटेड स्टेट्स नेवी और भारतीय नौसेना भाग ले रही है।
भारत की ओर से, स्वदेश निर्मित गाइडेड मिसाइल फ्रिगेट आईएनएस सह्याद्रि और फ्लीट टैंकर आईएनएस ज्योति इस युद्धाभ्यास में भाग ले रहे है।
8. फरवरी महीने के लिए मेंस प्लेयर ऑफ द मंथ का अवार्ड किसने जीता - हैरी ब्रूक
आईसीसी ने फरवरी महीने के लिए प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड्स की घोषणा कर दी है।
ICC मेन्स प्लेयर ऑफ द मंथ का अवार्ड इंग्लैंड के युवा क्रिकेटर हैरी ब्रूक ने जीता।
यह दूसरा मौका है जब हैरी ब्रूक ने यह अवार्ड जीता है।
ब्रूक ने इस अवार्ड के रेस में रहे भारत के ऑलराउंडर रविन्द्र जडेजा और वेस्टइंडीज के स्पिनर गुडाकेश मोती को पीछे छोड़ते हुए यह अवार्ड जीता।
पिछले महीने यह अवार्ड भारत के युवा क्रिकेटर शुभमन गिल ने जीता था।
9. भारत ने अनुसंधान के क्षेत्र में सहयोग के लिए किस देश के साथ सहयोग ज्ञापन (MoC) पर हस्ताक्षर किए है - स्वीडन
भारत के विज्ञान और इंजीनियरिंग अनुसंधान बोर्ड (SERB)और स्वीडन के द स्वीडिश फाउंडेशन फॉर इंटरनेशनल कोऑपरेशन इन रिसर्च एंड हायर एजुकेशन (STINT) ने एक सहयोग ज्ञापन (MoC) पर हस्ताक्षर किए है।
इसका उद्देश्य अनुसंधान संस्थानों के बीच अनुसंधान नेटवर्किंग को बढ़ावा देना है।
ये दोनों संस्थान अपने नियमित वित्त पोषण कार्यक्रमों के माध्यम से शोधकर्ताओं की गतिशीलता को सुगम बनायेंगे।
स्वीडन एक स्कैंडिनेवियाई राष्ट्र है इसकी राजधानी स्टॉकहोम है।
10. भारतीय सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम सतलुज जल विद्युत निगम का स्वतंत्र निदेशक किसे नियुक्त किया गया है - शशिकांत जगन्नाथ वानी
विद्युत मंत्रालय ने शशिकांत जगन्नाथ वानी को भारतीय सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम सतलुज जल विद्युत निगम (SJVN) का स्वतंत्र निदेशक नियुक्त किया है।
इनकी नियुक्ति तीन साल की अवधि के लिए या अगले आदेश तक के लिए की गयी है।
सतलुज जल विद्युत निगम भारतीय सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम है इसकी स्थापना 1988 में की गयी थी।
Current Affairs किसी भी Competitive Exam में Cutoff से अधिक अंक प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। पूरे देश में प्रतिदिन बहुत सी घटनाएँ घटती हैं किन्तु उनमें से परीक्षा की दृष्टी से कुछ ही महत्वपूर्ण होते हैं। हमारी Current Affairs की Research Team ऐसे प्रश्नों का संकलन कर आपके लिए Most Important Question तैयार करती है और Current Affairs के विशेषज्ञों द्वारा इसका विवरण भी तैयार किया जाता है। Current Affairs न सिर्फ आपकी परीक्षा में आपको ज्यादा स्कोर दिलाते हैं बल्कि वे जागरूक भी बनाते हैं जिससे आपकी मान प्रतिष्ठा भी बढती है।