1. भारत की सबसे बड़ी कौशल प्रतियोगिता ‘इंडियास्किल्स 2024’ कहां शुरु होगा - नई दिल्ली
भारत की सबसे बड़ी कौशल प्रतियोगिता ‘इंडियास्किल्स 2024’ नई दिल्ली में शुरु होगा।
इस भव्य आयोजन में 30 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 900 से अधिक छात्र, 400 उद्योग विशेषज्ञ भाग लेंगे।
कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय (एमएसडीई) द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में पारंपरिक शिल्प से लेकर आधुनिक प्रौद्योगिकियों तक 61 कौशलों में प्रतियोगिताएं होंगी।
प्रतिभागियों को आईटीआई, एनएसटीआई, पॉलिटेक्निक, इंजीनियरिंग संस्थानों, नर्सिंग संस्थानों और जैव प्रौद्योगिकी संस्थानों सहित विभिन्न संस्थानों में प्रशिक्षित किया गया है।
2. हाल ही में किस राज्य में पहला 15 मेगावाट का फ्लोटिंग सोलर प्लांट स्थापित किया जाएगा - छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ में भिलाई स्टील प्लांट (बीएसपी) 15 मेगावाट का फ्लोटिंग सोलर प्लांट स्थापित किया जाएगा।
परियोजना में दुर्ग जिले में स्थित विशाल मरोदा-1 जलाशय के भीतर 15 मेगावाट क्षमता का फ्लोटिंग सोलर प्लांट स्थापित किया जाएगा।
फ्लोटिंग सोलर प्लांट से सालाना लगभग 34.26 मिलियन यूनिट हरित ऊर्जा उत्पन्न होने का अनुमान है।
3. हाल ही में किसने क्रिएटर्स के लिए नया दीर्घकालिक गेमिंग वीजा लांच किया है - दुबई
दुबई ने क्रिएटर्स के लिए नया दीर्घकालिक गेमिंग वीजा 'दुबई गेमिंग वीज़ा' लांच किया है।
इसका उद्देश्य ई-गेमिंग उद्योग में कुशल व्यक्तियों और अग्रदूतों को व्यापक सहायता प्रदान करना है।
आवेदक दुबई गेमिंग वीज़ा के लिए दुबई कल्चर वेबसाइट या इस उद्देश्य के लिए स्थापित समर्पित पोर्टल के माध्यम से आसानी से आवेदन कर सकते हैं ।
4. हाल ही में IFFCO के निदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है - विवेक बिपिंडदा कोल्हे
विवेक बिपिंडदा कोल्हे को इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर्स को-ऑप लिमिटेड (इफको) के निदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है।
विवेक बिपिंडदा कोल्हे महाराष्ट्र, तेलंगाना और गोवा का प्रतिनिधित्व करेंगे।
वह वर्तमान में सहकार महर्षि शंकरराव कोल्हे सहकारी चीनी फैक्ट्री के अध्यक्ष के रूप में तैनात हैं।
5. भारतीय वायु सेना ने कहां पर एयरड्रॉप- स्वदेशी मोबाइल हॉस्पिटल 'भीष्म' क्यूब का परीक्षण किया - आगरा
भारतीय वायु सेना ने आगरा में एयरड्रॉप- स्वदेशी मोबाइल हॉस्पिटल 'भीष्म' क्यूब का परीक्षण किया।
लगभग 1500 फीट की ऊंचाई से इस पोर्टेबल अस्पताल को जमीन पर लैंड कराया गया है।
इस अस्पताल में AI सिस्टम लगा हुआ है जो इलाज में मदद करेगा। इस पोर्टेबल हॉस्पिटल से एक बार करीब 200 लोगों का इलाज किया जा सकता है।
6. नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के तहत पहली बार कितने लोगों को भारतीय नागरिकता दी गई है - 14
नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के तहत पहली बार 14 लोगों को भारतीय नागरिकता दी गई है।
इन 14 लोगों को गृह सचिव अजय कुमार भल्ला ने नागरिकता का सर्टिफिकेट प्रदान किया।
सीएए के तहत पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से आए हिंदू, सिख, ईसाई, जैन, बौद्ध और ईसाई धर्म के ऐसे लोगों को भारतीय नागरिकता मिलना आसान हो गया है, जो 31 दिसंबर 2014 को या उससे पहले भारत आ चुके थे।
7. पूर्व सैनिक कल्याण विभाग ने ‘समाधान अभियान’ का आयोजन कहाँ किया है - पश्चिम बंगाल
पूर्व सैनिक कल्याण विभाग ने पश्चिम बंगाल में दार्जिलिंग के बैंगडूबी आर्मी कैंप में 'समाधान अभियान' का आयोजन किया।
पूर्व सैनिकों की वित्तीय सुरक्षा को और अधिक सुदृढ़ करने के लिए राज्य सैनिक बोर्ड और जिला सैनिक बोर्डों को पूरे क्षेत्र में सामान्य सेवा केंद्र और प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र स्थापित करने का निर्देश दिया।
इन केंद्रों का संचालन पूर्व सैनिक करेंगे।
8. भारत सरकार ने बाढ़ से हुई तबाही से निपटने के लिए केन्या को कितने कितने डॉलर की सहायता प्रदान की है - 10 लाख डॉलर
भारत सरकार ने बाढ़ से हुई तबाही से निपटने के लिए केन्या सरकार को दस लाख डॉलर की सहायता प्रदान की है।
बाढ़ और उसके परिणामस्वरूप घर ढहने के कारण घायल हुए केन्या के लोगों को तत्काल आपातकालीन चिकित्सा राहत प्रदान करने के लिए,भारत सरकार ने 18 टन चिकित्सा सहायता भी भेजी है
पूर्वी अफ्रीकी देश केन्या के कई हिस्सों में भारी बारिश के कारण बाढ़ से तबाही मची हुई है।
9. हाल ही में NASA ने अपने चीफ AI ऑफिसर के रूप में किसे नियुक्त किया है - डेविड साल्वाजिनिनी
NASA ने अपने चीफ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंसी AI ऑफिसर के रूप डेविड साल्वाजिनिनी को नियु्क्त किया है।
डेविड साल्वाग्निनी इंटेलीजेंस कम्युनिटी में तकनीकी नेतृत्व में 20 से ज्यादा वर्षों तक काम करने के बाद जून 2023 में नासा में शामिल हुए थे।
उन्होंने आर्किटेक्चर और इंटीग्रेशन ग्रुप के निदेशक और मुख्य आर्किटेक्ट के रूप में राष्ट्रीय खुफिया निदेशक के कार्यालय में कार्य किया।
10. हाल ही में जारी रिपोर्ट के अनुसार भारत का शीर्ष उच्च शिक्षा संस्थान कौन सा बना है - IIM अहमदाबाद
गुजरात का भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) अहमदाबाद भारत में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले शीर्ष संस्थानों में शामिल है।
IIM अहमदाबाद 9 पायदान चढ़कर 410वें स्थान पर पहुंच गया है, वहीं भारतीय विज्ञान संस्थान (IIS) 7 पायदान गिरकर 501वें स्थान पर आ गया।
हार्वर्ड विश्वविद्यालय पिछले कई सालों से नंबर एक पायदान पर बना हुआ है, जबकि मैसाचुसेट्स 2019-20 से नंबर 2 के पायदान पर है।
Current Affairs किसी भी Competitive Exam में Cutoff से अधिक अंक प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। पूरे देश में प्रतिदिन बहुत सी घटनाएँ घटती हैं किन्तु उनमें से परीक्षा की दृष्टी से कुछ ही महत्वपूर्ण होते हैं। हमारी Current Affairs की Research Team ऐसे प्रश्नों का संकलन कर आपके लिए Most Important Question तैयार करती है और Current Affairs के विशेषज्ञों द्वारा इसका विवरण भी तैयार किया जाता है। Current Affairs न सिर्फ आपकी परीक्षा में आपको ज्यादा स्कोर दिलाते हैं बल्कि वे जागरूक भी बनाते हैं जिससे आपकी मान प्रतिष्ठा भी बढती है