img

16 November 2022 Current Affairs Quiz in Hindi

1. जनजातीय गौरव दिवस कब मनाया जाता है - 15 नवंबर

  • आदिवासी स्वतंत्रता सेनानी, बिरसा मुंडा को सम्मानित करने के लिए 15 नवंबर को जनजातीय गौरव दिवस या आदिवासी गौरव दिवस के रूप में मनाया जाता है। देश के आदिवासियों की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, धरोहर और उनके द्वारा राष्ट्र के निर्माण में दिए गए योगदान को याद करने के लिए पिछले साल केंद्र सरकार ने ‘धरती आबा’ भगवान बिरसा मुंडा की जन्म जयंती को जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया था। पिछले साल देशभर में 15 नवंबर को बिरसा मुंडा की जयंती ‘जनजातीय गौरव दिवस’ के रूप में मनाई गई थी। 

2. संयुक्त राष्ट्र के अनुसार दुनिया की आबादी कितने अरब पहुंच गयी है - 8 अरब

  • संयुक्त राष्ट्र के अनुमानों के मुताबिक,  दुनिया की आबादी 8 अरब लोगों तक पहुंचने का अनुमान है। 

  • संयुक्त राष्ट्र के नवीनतम अनुमानों से यह पता लगाया गया है कि वैश्विक जनसंख्या 2030 में लगभग 8.5 बिलियन, 2050 में 9.7 बिलियन और 2100 में 10.4 बिलियन तक बढ़ने की उम्मीद लगाई गई है।  सोमवार 15 नवंबर 2022 को जारी वैश्विक जनसंख्या संभावना रिपोर्ट में यह कहा गया है कि वैश्विक जनसंख्या 1950 के बाद से अब अपनी सबसे धीमी दर से बढ़ रही है जो 2020 में 1% के कम हो गई है। वैश्विक जनसंख्या को 7 से 8 बिलीयन तक बढ़ाने में 12 साल लगे हैं, इसे 9 मिलीयन तक पहुंचाने में लगभग 15 साल का समय लग सकता है। 

3. हाल ही में जारी QS एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2023 के अनुसार IIT बॉम्बे की रैंक क्या है - 40

  • हाल ही में जारी QS एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2023 के अनुसार, IIT बॉम्बे दक्षिण एशिया में शीर्ष शैक्षणिक संस्थान है।

  • QS रैंकिंग में IIT बॉम्बे ने 40वां स्थान हासिल किया और इसके बाद IIT दिल्ली 46वें स्थान पर है।

  • रैंकिंग में शामिल होने वाले अन्य संस्थानों में IISc बैंगलोर (रैंक 52), IIT मद्रास (53), IIT खड़गपुर (61), IIT कानपुर (66) दिल्ली विश्वविद्यालय (85) आदि हैं।

4.हाल ही में किसे 2022 में सत्यजीत रे लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा - कार्लोस सौरा

  • स्पेनिश फिल्म निर्देशक और लेखक कार्लोस सौरा को गोवा में 53वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में सत्यजीत रे लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड 2022 से सम्मानित किया जाएगा। सूचना और प्रसारण राज्य मंत्री एल मुरुगन ने नई दिल्ली में यह जानकारी दी। उन्‍होंने फिल्म महोत्सव से पहले संवाददाता सम्‍मेलन में बताया कि इस बार अंतर्राष्ट्रीय खंड एक महत्वपूर्ण और विशेष रूप से ध्‍यान केंद्रित किये जाने वाला खंड है। उन्‍होंने बताया कि समारोह में प्रदर्शन के लिए 180 से अधिक फिल्मों का चयन किया गया है। 

5. कौन सी शिपयार्ड कंपनी भारत का पहला हाइड्रोजन फ्यूल सेल कटमरैन वेसल का निर्माण करेगी - कोचीन शिपयार्ड

  • कोचीन शिपयार्ड ने उत्तर प्रदेश में वाराणसी के लिए देश का पहला हाइड्रोजन ईंधन सेल कटमरैन पोत बनाने के लिए भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण के साथ एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं। वाराणसी में जीरो इमिशन हाइड्रोजन ईंधन सेल यात्री कटमरैन पोत की शुरूआत से जीवाश्म ईंधन के उपयोग में कमी आयेगी।

6. U-19 में T20 वर्ल्ड कप 2024 की मेजबानी कौन सा देश करेगा -  श्रीलंका

  • अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने अंडर-19 पुरुष और महिला टी20 विश्व कप के आयोजन स्थल की घोषणा कर दी है। ICC के अनुसार, 2024 अंडर 19 पुरुषों के T20 विश्व कप की मेजबानी श्रीलंका द्वारा की जाएगी जबकि 2026 संस्करण का आयोजन जिम्बाब्वे और नामीबिया में किया जाएगा।

7. किस देश को संयुक्त राज्य अमेरिका ने अपनी करेंसी मॉनिटरिंग लिस्टसे हटा दिया है - भारत

  • संयुक्त राज्य अमेरिका के ट्रेजरी विभाग ने भारत को अपनी करेंसी मॉनिटरिंग लिस्ट से हटा दिया है। भारत  पिछले दो साल से इस सूची में है। भारत के साथ-साथ, अमेरिका ने मेक्सिको, इटली, वियतनाम और थाईलैंड को इस सूची से हटा दिया है। संयुक्त राज्य अमेरिका ने उन प्रमुख व्यापारिक भागीदारों की सूची से हटा दिया है जो उनकी मुद्रा प्रथाओं और व्यापक आर्थिक नीतियों पर ध्यान देने योग्य हैं।

8. हाल ही में स्लोवेनिया को पहली महिला राष्ट्रपति के रूप में किसे चुना गया है - नतासा पिर्क मुसर

  • नतासा पर्क मूसर यूरोपीय देश स्लोवानिया की पहली महिला राष्ट्रपति चुनी गई हैं। उन्होंने राष्ट्रपति चुनाव के लिए हुए ‘रन-ऑफ’ में देश के पूर्व विदेश मंत्री एंजे लोगर को मात दी। राष्ट्रपति चुने जाने के बाद मूसर ने कहा कि उनका पहला काम स्लोवानिया में दक्षिणपंथियों और वामपंथियों के बीच मौजूद गहरी खाई को पाटना होगा।

  • ‘रन-ऑफ’ एक मतदान प्रणाली है, जिसमें पहले दौर में सर्वाधिक मत हासिल करने वाले दो उम्मीदवार दूसरे दौर में प्रवेश करते हैं और उसमें जीत दर्ज करने वाले प्रत्याशी को विजेता घोषित किया जाता है। अधिकारियों के मुताबिक, ‘रन-ऑफ’ में मूसर को 54 फीसदी, जबकि लोगर को 46 प्रतिशत वोट मिले।

9. कबड्डी विश्व कप 2025 की मेजबानी कौनसी काउंटी करेगी - वेस्ट मिडलैंड्स

  • विश्व कबड्डी महासंघ (डब्ल्यूकेएफ) के तत्वाधान में खेले जाने वाले 2025 कबड्डी विश्व कप की मेजबानी ब्रिटेन का वेस्ट मिडलैंड्स करेगा। कबड्डी विश्व कप में भारतीय पुरुष टीम का दबदबा रहा है जिसने 10 में से नौ बार विश्व कप का खिताब जीता है। 

  • यह पहली बार है कि कबड्डी विश्व कप एशिया के बाहर आयोजित किया जाएगा। इंग्लैंड कबड्डी, स्कॉटिश कबड्डी और ब्रिटिश कबड्डी लीग द्वारा आयोजित इस टूर्नामेंट में भारत, ईरान और पाकिस्तान सहित कम से कम 16 टीमें (पुरुष और महिलाएं) शामिल होंगी । इसका आयोजन 2025 की पहली तिमाही के दौरान होगा।

10. रिलायंस ने किस शहर में देश का पहला मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक पार्क बनाने की घोषणा की है - चेन्नई

  • रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Reliance Industries Chairman Mukesh Ambani) ने बड़ी डील हासिल कर ली है। चेन्नई में रिलायंस इंडस्ट्रीज देश का पहला मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक पार्क (Multimodal Logistics Park) बनाने जा रही है। इस अत्याधुनिक फ्रेट हैंडलिंग फैसिलिटी में कई तरह के ट्रांसपोर्ट के एक्सेस होगा और इसे 3 चरणों में बनाया जाएगा।

  • इस प्रोजेक्ट को रिलायंस इंडस्ट्रीज पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP) के तहत बनाने जा रही हैं। इसकी कुल लागत करीब 1424 करोड़ रुपये होगी। इसमें करीब 783 करोड़ रुपये का निवेश रिलायंस करेगी।

 

Study91 YouTube Channel  📚 -  🤳 Study91 के Youtube Channel से जुड़ने के लिये इस Link पर Click करें -

📱 Download Study91 Official App –  🎬Study91 के Application को Download करने के लिये इस Link पर Click करें -💻🖥️

🔐 Click Here To Join Our Online Batches -

✅ Study91 Top Reviewed Notes 📚 -  

🌐 Visit Our Website for Test & Video Classes –🎥

📢 Telegram for Free Study Material -

🤳 FACEBOOK Page -

💬WhatsApp Your Query –   🗨️WhatsApp Your Query –

📱Call Here to Get More Detail - ☎️Call Here to Get More Detail -  📞Call Here to Get More Detail - 

प्रिय पाठकों,

Current Affairs किसी भी Competitive Exam में Cutoff से अधिक अंक प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। पूरे देश में प्रतिदिन बहुत सी घटनाएँ घटती हैं किन्तु उनमें से परीक्षा की दृष्टी से कुछ ही महत्वपूर्ण होते हैं। हमारी Current Affairs की Research Team ऐसे प्रश्नों का संकलन कर आपके लिए Most Important Question तैयार करती है और Current Affairs के विशेषज्ञों द्वारा इसका विवरण भी तैयार किया जाता है। Current Affairs न सिर्फ आपकी परीक्षा में आपको ज्यादा स्कोर दिलाते हैं बल्कि वे जागरूक भी बनाते हैं जिससे आपकी मान प्रतिष्ठा भी बढती है।



ADD COMMENT

Test
Classes
E-Book