img

17 February 2023 Current Affairs Quiz in Hindi

1. सूर्य का अवलोकन करने वाला पहला भारतीय अंतरिक्ष मिशन कौन सा है - आदित्य-L1

  • आदित्य-L1 सूर्य और सौर कोरोना का निरीक्षण करने वाला पहला भारतीय अंतरिक्ष मिशन है। 
  • इसका मकसद सूर्य के बारे में अध्ययन करना है। इस मिशन के जरिए सूर्य के वायुमंडल का अध्ययन करने के लिए पृथ्वी से 15 लाख किलोमीटर की दूरी पर उपग्रह भेजे जाएंगे। 
  • उपग्रह को पृथ्वी और सूर्य के बीच स्थित L1 बिंदु यानी Lagrangian बिंदु पर भेजा जाएगा।

2. हाल ही में केंद्र सरकार ने भारत-चीनी सीमा की सुरक्षा के लिए ITBP की कितनी नई बटालियन के गठन को मंजूरी दी - 7

  • भारत-चीन बॉर्डर की सुरक्षा के लिए तैनात 'आईटीबीपी' पर केंद्र सरकार ने पूर्ण भरोसा जताते हुए सात नई बटालियनों के गठन को स्वीकृति दी।
  • लगभग 9500 जवानों की भर्ती का सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि 'एलएसी' पर विषम परिस्थितियों के बीच बॉर्डर की सुरक्षा पहले के मुकाबले कहीं ज्यादा प्रभावी तरीके से हो सकेगी।  

3. किस भारतीय-अमेरिकी को यूट्यूब के नए सीईओ के रूप में चुना गया है - नील मोहन 

  • भारतवंशी नील मोहन (Neal Mohan) को Google (अब अल्फाबेट) के स्वामित्व वाले, विडियो शेयरिंग प्लेटफार्म यूट्यूब के नए CEO के रूप में चुना गया है। 
  • इससे पहले, मोहन यूट्यूब के चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर के रूप में कार्यरत थे। 
  • नील मोहन वर्ष 2008 में गूगल से जुड़े थे और उन्हें वर्ष 2015 में यूट्यूब का चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर नियुक्त किया गया था। 
  • उन्होंने यूट्यूब मेम्बरशिप सर्विस यूट्यूब प्रीमियम, म्यूजिक स्ट्रीमिंग सर्विस, यूट्यूब किड्स जैसे प्रमुख प्रोडक्ट्स के लांच में अहम भूमिका निभाई है।

4. हाल ही में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने ‘साइकिल फॉर हेल्थ‘ साइक्लोथॉन का आयोजन किस शहर में किया हैं - नई दिल्ली

  • केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने 14 फरवरी 2023 को नई दिल्ली के लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज में ‘साइकिल फॉर हेल्थ‘ का आयोजन किया।
  • यह नवंबर 2022 में शुरू किए गए साल भर चलने वाले ‘स्वस्थ मन, स्वस्थ घर अभियान के हिस्से के रूप में आयोजित किया गया था। 
  • उद्देश्य - स्वस्थ जीवन के बारे में जागरूकता को बढ़ावा देना और बढ़ाना है। 

5. हाल ही में UIDAI द्वारा जारी नए AI चैटबॉट का नाम क्या है - 'आधार मित्र

  • आधार जारी करने वाली संस्था UIDAI (भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण) ने 'आधार मित्र' नामक एक नया AI/ML-आधारित चैटबॉट लॉन्च किया है। 
  • आधार मित्र त्वरित और स्वचालित प्रतिक्रिया प्रदान करेगा जो हिंदी और अंग्रेजी में उपलब्ध है।
  • एआई-संचालित चैटबॉट की मदद से कोई भी आधार नामांकन की स्थिति, आधार पीवीसी कार्ड की स्थिति को ट्रैक करने और नामांकन केंद्रों की जानकारी प्राप्त कर सकता है।

6. किसे भारतीय सेना के अगले उप प्रमुख के रूप में नियुक्त किया गया है - लेफ्टिनेंट जनरल एमवी सुचिंद्र कुमार 

  • लेफ्टिनेंट जनरल एमवी सुचिंद्र कुमार को नए थल सेना के उप प्रमुख के रूप में नियुक्त किया गया है, जबकि लेफ्टिनेंट जनरल बी एस राजू दक्षिण पश्चिमी सेना कमांडर के रूप में कार्यभार संभालेंगे। 
  • लेफ्टिनेंट जनरल एमवी सुचिंद्र कुमार को जून 1985 में 1 असम रेजिमेंट में नियुक्त किया गया था। 
  • 14 कोर के वर्तमान कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल अनिंद्य सेनगुप्ता को उधमपुर मुख्यालय उत्तरी कमान के नए चीफ ऑफ स्टाफ के रूप में नियुक्त किया गया है।

7. किस बैंक ने क्रंचफिश के साथ साझेदारी में एक ऑफलाइन डिजिटल भुगतान पायलट प्रोजेक्ट “ऑफलाइनपे” लॉन्च किया है - एचडीएफसी बैंक

  • एचडीएफसी बैंक ने भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के नियामक सैंडबॉक्स प्रोग्राम के तहत व्यापारियों और ग्राहकों के लिए ऑफलाइन डिजिटल भुगतान का परीक्षण करने के लिए क्रंचफिश के साथ साझेदारी में एक पायलट लॉन्च किया है, जिसे ‘ऑफलाइनपे’ के नाम से जाना जाता है।
  • एचडीएफसी बैंक पूरी तरह से ऑफलाइन मोड में डिजिटल भुगतान समाधान शुरू करने वाला बैंकिंग उद्योग का पहला बैंक है।
  • एचडीएफसी बैंक का ‘ऑफलाइनपे’ ग्राहकों और व्यापारियों को मोबाइल नेटवर्क न होने पर भी भुगतान करने और प्राप्त करने में सक्षम करेगा। 

8. किस राज्य की कैबिनेट ने हाल ही में PM-SHRI योजना लागू करने का फैसला किया है -  महाराष्ट्र

  • महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि पीएम श्री योजना के तहत स्कूलों को विकसित किया जाएगा। 
  • पीएम श्री योजना से स्कूलों को सशक्त बनाया जाएगा। प्रायोगिक अध्ययन इसका अहम हिस्सा होगा। खेलों के माध्यम से अध्ययन, शोध और चर्चा पर भी जोर दिया जाएगा।
  • केंद्र सरकार इसके लिए 1.88 करोड़ रुपये प्रदान करेगी

9. भारतीय सेना को कौन-सा 'दुनिया का पहला' पूरी तरह से ऑपरेशनल ड्रोन सिस्टम मिला हैं - स्वार्म ड्रोन

  • बेंगलुरु स्थित स्टार्ट-अप न्यूस्पेस रिसर्च ने भारतीय सेना को स्वार्म ड्रोन वितरित किए हैं, जो सेना को इन उच्च डेंसिटी वाले स्वार्म ड्रोन को संचालित करने वाला दुनिया का पहला प्रमुख सशस्त्र बल बनाता है।
  • एक भारतीय स्टार्टअप -बेंगलुरु स्थित न्यूस्पेस रिसर्च एंड टेक्नोलॉजीज द्वारा आपूर्ति किए गए 100 स्वार्म ड्रोन दुश्मन के इलाके में कम से कम 50 किलोमीटर दूरी तक लक्ष्य को मार गिराने में सक्षम है।
  • ये ड्रोन एक विशेष वजन के बम ले जाने में सक्षम हैं और एक लक्ष्य में घर कर सकते हैं, जैसे बख्तरबंद कॉलम, तोपखाने की स्थिति, और पैदल सेना के बंकरों को स्थानांतरित करना और हमला करना।

10. राजस्थान सरकार किस स्थान पर 35.25 करोड़ रुपये की लागत से विज्ञान केंद्र और तारामंडल का निर्माण करेगी - कोटा

  • राजस्थान सरकार कोटा में 35.25 करोड़ रुपये की लागत से विज्ञान केंद्र और तारामंडल का निर्माण करेगी। 
  • नेशनल काउंसिल ऑफ साइंस म्यूजियम्स (एनसीएसएम) और राजस्थान सरकार के विज्ञान-तकनीकी विभाग के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए हैं।
  • साइंस सेंटर और प्लेनेटेरियम के निर्माण पर करीब 35.25 करोड़ रुपये की लागत आएगी।

Study91 YouTube Channel  📚 -  🤳 Study91 के Youtube Channel से जुड़ने के लिये इस Link पर Click करें -

📱 Download Study91 Official App –  🎬Study91 के Application को Download करने के लिये इस Link पर Click करें -💻🖥️

🔐 Click Here To Join Our Online Batches -

✅ Study91 Top Reviewed Notes 📚 -  

🌐 Visit Our Website for Test & Video Classes –🎥

📢 Telegram for Free Study Material -

🤳 FACEBOOK Page -

💬WhatsApp Your Query –   🗨️WhatsApp Your Query –

📱Call Here to Get More Detail - ☎️Call Here to Get More Detail -  📞Call Here to Get More Detail - 

प्रिय पाठकों,

Current Affairs किसी भी Competitive Exam में Cutoff से अधिक अंक प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। पूरे देश में प्रतिदिन बहुत सी घटनाएँ घटती हैं किन्तु उनमें से परीक्षा की दृष्टी से कुछ ही महत्वपूर्ण होते हैं। हमारी Current Affairs की Research Team ऐसे प्रश्नों का संकलन कर आपके लिए Most Important Question तैयार करती है और Current Affairs के विशेषज्ञों द्वारा इसका विवरण भी तैयार किया जाता है। Current Affairs न सिर्फ आपकी परीक्षा में आपको ज्यादा स्कोर दिलाते हैं बल्कि वे जागरूक भी बनाते हैं जिससे आपकी मान प्रतिष्ठा भी बढती है।



ADD COMMENT

Test
Classes
E-Book