1. हाल ही में वनडे क्रिकेट में सबसे अधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज कौन बने है - विराट कोहली
हाल ही में वनडे क्रिकेट में सबसे अधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज विराट कोहली बने है।
विराट कोहली ने आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलते हुए 50वां शतक पूरा कर लिया।
विराट कोहली वनडे में 50 शतक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं, उनके पहले सचिन तेंदुलकर के नाम 49 वनडे शतक थे।
2. हाल ही में किस देश ने दुनिया का सबसे तेज इंटरनेट लॉन्च किया है - चीन
चीन की टेक कंपनी हुआवेई टेक्नोलॉजीज ने दुनिया का सबसे तेज इंटरनेट लॉन्च किया है।
हुआवे टेक्नोलॉजी कंपनी और चाइना मोबाइल लिमिटेड समेत कंपनियों ने मिलकर इसे शुरू किया है।
कंपनी ने इसकी स्पीड 1.2 टेराबिट (TB) प्रति सेकेंड होने का दावा किया है, इस नेटवर्क के जरिए सिर्फ एक सेकेंड में 150 HD फिल्मों के बराबर डेटा ट्रांसमिट किया जा सकता है।
इंटरनेट की यह स्पीड इस समय मौजूद प्रमुख इंटरनेट रूट्स की तुलना में दस गुना ज्यादा है।
3. हाल ही में 15 नवंबर को किस राज्य का स्थापना दिवस मनाया गया है - झारखंड
हाल ही में 15 नवंबर को झारखंड राज्य का स्थापना दिवस मनाया गया है।
झारखंड स्थापना दिवस पर बिहार से अलग होने और अलग राज्य घोषित किये जाने को लेकर पूरे राज्य में जश्न मनाया जाता है।
15 नवंबर, 2000 को झारखंड का नए राज्य के रूप में गठन किया गया था।
झारखंड दो शब्दों "झार" और "खंड" से बना है। "झार" का अर्थ है जंगल और "खंड" का अर्थ है भूमि।
4. दूरसंचार विभाग ने हाल ही में जियो सैटेलाइट कम्युनिकेशंस और किस कंपनी को इंटरनेट सेवा प्रदाता लाइसेंस प्रदान किया है - वनवेब
दूरसंचार विभाग ने हाल ही में जियो सैटेलाइट कम्युनिकेशंस और वनवेब को इंटरनेट सेवा प्रदाता (आईएसपी) लाइसेंस प्रदान किया है।
जियो सैटेलाइट कम्युनिकेशंस और वनवेब को उपभोक्ता टर्मिनल पर सीधे सेवाएं प्रदान करने के लिए स्पेक्ट्रम तक पहुंच की जरूरत होगी
वनवेब ने रणनीतिक रूप से भूस्थैतिक (जीईओ) और निम्न पृथ्वी कक्षा (एलईओ) दोनों में उपग्रहों के अपने समूह को तैनात किया है।
5. हिमालय के जंगल में पनपने वाले पौधे की पत्तियों से बनी किस राज्य की बेरीनाग चाय को हाल ही में जीआई टैग की सूची में शामिल किया गया है - उत्तराखंड
हिमालय के जंगल में पनपने वाले पौधे की पत्तियों से बनी उत्तराखंड राज्य की बेरीनाग चाय को हाल ही में जीआई टैग प्रदान किया गया है।
पत्तियों को एक ठोस द्रव्यमान में संपीड़ित करने की अनूठी प्रक्रिया इस चाय को अलग करती है।
उत्तराखंड में भौगोलिक संकेत (जीआई) रजिस्ट्री ने राज्य के 15 से अधिक उत्पादों को प्रतिष्ठित जीआई टैग प्रदान किए हैं ।
उत्तराखंड में सबसे पहले तेजपत्ता को जीआई टैग मिला था।
6. हाल ही में किस राज्य में पहला रेल कोच रेस्टोरेंट खोला गया है - गुजरात
हाल ही में गुजरात के राजकोट में पश्चिम रेलवे जोन और गुजरात का पहला ‘रेल कोच रेस्टोरेंट’ खुल गया है।
राजकोट मंडल की इस अनूठी पहल का उद्देश्य रेलवे की आमदनी बढ़ाना और पुराने कोच को फिर से प्रयोग में लाना है।
राजकोट मंडल द्वारा रेलवे की गैर किराया राजस्व नीति के अंतर्गत शुरू किए गए इस रेल कोच रेस्टोरेंट से राजकोट मंडल को 1.08 करोड़ रु का राजस्व प्राप्त होगा।
इस रेल कोच रेस्टोरेंट में स्थानीय लोग लजीज व्यंजनों का स्वाद ले सकेंगे, रेस्टोरेंट में करीब 200 लोगों के लिए बैठने की व्यवस्था होगी।
7. 'भारत अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव' 2023 का आयोजन कहां किया जायेगा - हरियाणा
'भारत अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव' (आईआईएसएफ) 2023 का आयोजन हरियाणा के फरीदाबाद में आयोजित किया जाएगा।
महोत्सव का उद्देश्य व्यापक स्तर पर लोगों को प्रेरित करना, छात्रों, शिक्षकों, वैज्ञानिकों, शोधकर्त्ताओं, उद्योग के पेशेवरों, उद्यमियों तथा विज्ञान संप्रेषकों जैसे विविध स्तर के हितों वाले व्यक्तियों के लिये एक मंच प्रदान करना है।
आईआईएसएफ, विज्ञान भारती के सहयोग से विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय और पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय की एक पहल है।
8. संयुक्त सैन्य अभ्यास 'एक्सरसाइज मित्र शक्ति-2023' का आयोजन भारत और किस देश के साथ किया जा रहा है - श्रीलंका
संयुक्त सैन्य अभ्यास 'एक्सरसाइज मित्र शक्ति-2023' का आयोजन भारत और श्रीलंका के साथ किया जा रहा है।
भारतीय वायु सेना के 15 सैनिक और श्रीलंकाई वायु सेना के पांच सैनिक भी अभ्यास में भाग ले रहे हैं।
सैन्य अभ्यास ‘मित्र शक्ति’ - 2023 में हेलीकॉप्टरों के अलावा ड्रोन और काउंटर मानव रहित हवाई प्रणालियों का उपयोग भी शामिल होगा।
9. भारतीय नौसेना की गनरी संगोष्ठी 2023 किस स्थान में पर आयोजित की गई - कोच्चि
भारतीय नौसेना की गनरी संगोष्ठी 2023 कोच्चि (कोचीन) में आयोजित की गई।
यह संगोष्ठी प्रत्येक तीन वर्ष में एक बार आयोजित किया जाने वाला एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नौसेना अध्यक्ष एडमिरल आर हरि कुमार उपस्थित थे, जो तोपखाना विशेषज्ञ भी हैं।
10. हाल ही में जारी QS यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2024 में पेकिंग यूनिवर्सिटी शीर्ष पर रहा है - पेकिंग यूनिवर्सिटी
हाल ही में जारी QS यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2024 में चीन की पेकिंग यूनिवर्सिटी शीर्ष पर रही है।
हांगकांग यूनिवर्सिटी दूसरे स्थान तथा सिंगापुर की नेशनल यूनिवर्सिटी तीसरे स्थान पर रही है।
रैंकिंग वैश्विक मान्यता, अनुसंधान क्षमताओं, शिक्षण संसाधनों और अंतर्राष्ट्रीयकरण सहित विभिन्न मानदंडों के आधार पर इन संस्थानों का मूल्यांकन करती है।
Current Affairs किसी भी Competitive Exam में Cutoff से अधिक अंक प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। पूरे देश में प्रतिदिन बहुत सी घटनाएँ घटती हैं किन्तु उनमें से परीक्षा की दृष्टी से कुछ ही महत्वपूर्ण होते हैं। हमारी Current Affairs की Research Team ऐसे प्रश्नों का संकलन कर आपके लिए Most Important Question तैयार करती है और Current Affairs के विशेषज्ञों द्वारा इसका विवरण भी तैयार किया जाता है। Current Affairs न सिर्फ आपकी परीक्षा में आपको ज्यादा स्कोर दिलाते हैं बल्कि वे जागरूक भी बनाते हैं जिससे आपकी मान प्रतिष्ठा भी बढती है।