1. भारतीय नौसेना में शामिल की गई पाँचवीं कलवारी श्रेणी की पनडुब्बी का क्या नाम है - आईएनएस वागीर
मुंबई के मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड (MDL) ने मैसर्स नेवल ग्रुप ऑफ फ्रांस के साथ मिलकर पनडुब्बी का निर्माण किया है।
कलवारी श्रेणी की चार पनडुब्बियां भारतीय नौसेना को पहले ही सौंपी जा चुकी हैं।
इन सबमरीन का निर्माण प्रोजेक्ट 75 के तहत किया जा रहा है।
इसके तहत कलवारी श्रेणी की छह सबमरीन का निर्माण किया जा रहा है।
2. किसे हाल ही में नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) के अगले प्रमुख के रूप में नियुक्त किया गया है - विक्रम देव दत्त
केन्द्रीय कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने सीनियर आईएएस ऑफिसर विक्रम देव दत्त (Vikram Dev Dutt) को नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) के अगले डायरेक्टर जनरल (DG) के रूप नियुक्ति को मंजूरी दे दी है।
विक्रम देव दत्त वर्तमान में एअर इंडिया असेट्स होल्डिंग लिमिटेड (AIAHL) के सीएमडी के रूप में कार्यरत हैं।
दत्त 28 फरवरी 2023 को, DGCA के डायरेक्टर जनरल अरुण कुमार के रिटायर होने के बाद पदभार ग्रहण करेंगे।
विक्रम देव दत्त 'AGMUT' (अरुणाचल प्रदेश, गोवा, मिजोरम और केंद्र शासित प्रदेश) कैडर के 1993 बैच के IAS अधिकारी हैं।
'DGCA' नागरिक उड्डयन (Civil Aviation) के लिए भारत में मुख्य नियामक निकाय है।
3. हिंदुस्तान यूनिलीवर ने प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन पहल के लिए किसके साथ सहयोग किया है - यूएनडीपी
संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (UNDP) और हिंदुस्तान यूनिलीवर एक समावेशी सर्कुलर इकोनॉमी प्रोजेक्ट शुरू करने की घोषणा की है।
इसके तहत अपशिष्ट के पृथक्करण को बढ़ावा देकर प्लास्टिक अपशिष्ट के एंड-टू-एंड प्रबंधन पर ध्यान केंद्रित करना है।
साथ ही, इसके लिए सामग्री पुनर्प्राप्ति सुविधाएं (Material recovery facilities) भी शुरू करना है।
भारत में इस पैमाने पर सफाई साथियों के सामाजिक समावेश को बढ़ावा देने के लिए यह साझेदारी अपनी तरह का पहला प्रयास है. UNDP एक यूएन एजेंसी है इसकी स्थापना 2 नवंबर 1965 को की गयी थी।
4. 74वें गणतंत्र दिवस की परेड में इस बार कुल कितनी झांकियों का प्रदर्शन किया जायेगा - 23
74वें गणतंत्र दिवस परेड में कर्तव्य पथ (Kartavya Path) पर कुल 23 झांकियां (Tableaux) प्रदर्शित की जाएगी।
74वें गणतंत्र दिवस की परेड में ज्यादातर झांकियों का थीम नारी सशक्तिकरण पर आधारित है।
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की झांकी पहली बार गणतंत्र दिवस की परेड का हिस्सा होगा।
कर्तव्य पथ पर निकलने वाली उत्तर प्रदेश की झांकी का थीम 'अयोध्या का भव्य दीपोत्सव' है।
पिछले तीन वर्षो में यह दूसरी बार है जब यूपी की थीम रामनगरी अयोध्या पर आधारित है।
5. भारतीय सेना ने किस देश के साथ संयुक्त प्रशिक्षण अभ्यास साइक्लोन-1 का शुभारंभ किया - मिस्र
14 जनवरी, 2023 से जैसलमेर, राजस्थान में भारतीय सेना के विशेष बलों और मिस्र की सेना के बीच पहला संयुक्त अभ्यास, "एक्सरसाइज साइक्लोन-I" का आयोजन किया जा रहा है।
इस अभ्यास का उद्देश्य द्विपक्षीय रक्षा सहयोग को मजबूत करना है।
आतंकवाद, छापे और अन्य विशेष अभियानों का संचालन करते हुए इस एक्सरसाइज का आयोजन किया जा रहा है।
“साइक्लोन-I” एक्सरसाइज अपनी तरह का पहला सैन्याभ्यास है, जिसमें दोनों देशों के विशेष बल भाग ले रहे है।
6. हाल ही में मानव सेवा के लिए बहरीन का आईएसए अवार्ड किसे प्रदान किया गया है - डॉ. संदुक रुइट
हिमालयन मोतियाबिंद परियोजना (Himalayan Cataract Project) के सह-संस्थापक डॉ. सैंडुक रुइट (Dr. Sanduk Ruit) को मानव सेवा के लिए बहरीन के सर्वोच्च नागरिक सम्मान आईएसए अवार्ड से सम्मानित किया गया है।
इस पुरस्कार में एक मिलियन डॉलर, प्रमाण पत्र और एक स्वर्ण पदक शामिल है।
डॉ रुइट दूर के नेत्र शिविरों में उच्च गुणवत्ता वाले माइक्रोसर्जिकल ऑपरेशन के विशेषज्ञ है उन्होंने आधुनिक नेत्र चिकित्सा को एशियाई, अफ्रीकी और लैटिन अमेरिकी देशों के लिए सस्ता और सुलभ बनाया है।
7. कौन सी कंपनी रेलवायर ग्राहकों के लिए इंटरनेट प्रोटोकॉल टेलीविजन (IPTV) सर्विस 26 जनवरी से लांच करेगी - रेलटेल
रेलटेल (RailTel) रेलवायर ग्राहकों के लिए इंटरनेट प्रोटोकॉल टेलीविजन (IPTV) सर्विस की शुरुआत 26 जनवरी से करने जा रही है।
रेलटेल रेल मंत्रालय के तहत एक मिनी रत्न कंपनी है।
रेलटेल ने "उलका टीवी" (ULKA TV) ब्रांड के तहत रेलवायर उपयोगकर्ताओं के लिए IPTV की सर्विस शुरू करेगी।
इसके लिए रेलटेल ने हैदराबाद के सिटी ऑनलाइन मीडिया प्राइवेट लिमिटेड के साथ मिलाया है।
वर्तमान में रेलटेल के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर संजय कुमार है।
8. ब्रांड गार्जियनशिप इंडेक्स 2023 में किस भारतीय को ग्लोबल लेवल पर दूसरी रैंक प्राप्त हुई है - मुकेश अंबानी
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी को ब्रांड फाइनेंस द्वारा जारी ब्रांड गार्जियनशिप इंडेक्स 2023 में ग्लोबल लेवल पर नंबर 2 और भारतीयों में नंबर 1 स्थान दिया गया है।
ब्रांड गार्जियनशिप इंडेक्स, उन सीईओ को ग्लोबल लेवल पर मान्यता देता है जो कर्मचारियों, निवेशकों सहित सभी हितधारकों और व्यापक समाज की जरूरतों को संतुलित करके व्यावसायिक मूल्य का निर्माण करते है।
अमेरिकी टेक लीडर एनवीडिया के जेन्सेन हुआंग इस रैंकिंग में 83 BGI स्कोर के साथ पहले स्थान पर है।
मुकेश अंबानी को 81.7 का BGI स्कोर मिला है।
9. भारत के पहले स्वदेशी मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम ‘BharOS’ की सफल टेस्टिंग किस IIT संस्थान में की गयी - IIT मद्रास
आईआईटी मद्रास की इनक्यूबेटेड फर्म JandK ऑपरेशंस ने भारत के पहले स्वदेशी मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम ‘BharOS’ का निर्माण किया है।
इसकी टेस्टिंग केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान और केंद्रीय संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने संयुक्त रूप से स्वदेशी मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम BharOS की टेस्टिंग की।
इसे भारत के मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम क्षेत्र में एक बड़ी उपलब्धि के रूप में देखा जा रहा है।
BharOS ऑपरेटिंग सिस्टम भारत में 100 करोड़ स्मार्टफोन उपयोगकर्ताओं को लाभ पहुंचाएगा।
इसका निर्माण भारत सरकार की वित्तपोषित परियोजना के तहत किया गया है।
10. गुयेन जुआन फुक ने अपने पद से इस्तीफा दिया यह किस देश के राष्ट्रपति हैं - वियतनाम
वियतनाम के राष्ट्रपति गुयेन जुआन फुक ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।
पिछले काफी दिनों से अटकले लगाई जा रही थी कि फुक को बर्खास्त किया जा सकता है।
कुछ सप्ताह पहले यह अटकले लगाई गई थी कि फुक जनवरी में दो उप प्रधानमंत्रियों की बर्खास्तगी के बाद पद छोड़ देंगे।
रिपोर्ट के मुताबिक, राष्ट्रपति बनने से पहले गुयेन जुआन फुक साल 2016 से लेकर 2021 तक देश के प्रधानमंत्री भी रह चुके हैं।
Current Affairs किसी भी Competitive Exam में Cutoff से अधिक अंक प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। पूरे देश में प्रतिदिन बहुत सी घटनाएँ घटती हैं किन्तु उनमें से परीक्षा की दृष्टी से कुछ ही महत्वपूर्ण होते हैं। हमारी Current Affairs की Research Team ऐसे प्रश्नों का संकलन कर आपके लिए Most Important Question तैयार करती है और Current Affairs के विशेषज्ञों द्वारा इसका विवरण भी तैयार किया जाता है। Current Affairs न सिर्फ आपकी परीक्षा में आपको ज्यादा स्कोर दिलाते हैं बल्कि वे जागरूक भी बनाते हैं जिससे आपकी मान प्रतिष्ठा भी बढती है।