img

18 October 2022 Current Affairs Quiz in Hindi

1. हाल ही में किस शहर ने 'वर्ल्ड ग्रीन सिटी अवार्ड 2022' जीता है - हैदराबाद 

  • तेलंगाना के हैदराबाद शहर ने 14 अक्टूबर 2022 को दक्षिण कोरिया के जेजू में आयोजित इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ हॉर्टिकल्चर प्रोड्यूसर्स (AIPH) वर्ल्ड ग्रीन सिटी अवार्ड्स 2022 में समग्र 'वर्ल्ड ग्रीन सिटी अवार्ड 2022' जीता।

  • 'इसने 'लिविंग ग्रीन फॉर इकोनॉमिक रिकवरी एंड इनक्लूसिव ग्रोथ' पुरस्कार भी जीता।

  • 'हैदराबाद ने पेरिस, मैक्सिको सिटी, मॉन्ट्रियल और फोर्टालेजा जैसे शहरों को हराकर विजेता घोषित किया।

 2. हाल ही में केंद्र सरकार ने किस नदी पर भारत के पहले निलंबन पुल को मंजूरी दी - कृष्णा

  • केंद्र सरकार ने तेलंगाना और आंध्र प्रदेश को जोड़ने वाली कृष्णा नदी पर एक प्रतिष्ठित केबल स्टे-सह-निलंबन पुल के निर्माण को मंजूरी दी।

  • एक बार पूरा होने के बाद, पुल दुनिया में अपनी तरह का दूसरा और भारत में पहला होगा।

  • इस पुल से हैदराबाद और तिरुपति के बीच की दूरी में 80 किमी की कटौती होने की उम्मीद है।

  • इसे 1,082.56 करोड़ रुपये की लागत से बनाया जाएगा।

3. जम्मू-कश्मीर और लद्दाख उच्च न्यायालय के चीफ जस्टिस कौन नियुक्त हुए है - अली मोहम्मद माग्रे 

  • जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर (एसकेआईसीसी) में एक समारोह में न्यायमूर्ति माग्रे को पद की शपथ दिलाई।

  • न्यायमूर्ति माग्रे उच्च न्यायालय में 35वें मुख्य न्यायधीश बनें हैं। 

  • 2019 के बाद मुख्य न्यायधीश के पद पर नियुक्त होने वाले वह पहले स्थानीय होंगे।

4. FIFA U-17 महिला विश्व कप की शुरुआत कहां हुई है - ओडिशा

  • FIFA Federation Internationale de Football Association.

  •  मुख्यालय- ज्यूरिख, स्विट्जरलैंड

  • स्थापना - 21 मई 1904 (पेरिस, फ्रांस)

  • अध्यक्ष - जियानी इन्फेंटिनो

5. किस देश की महिला क्रिकेट टीम ने एशिया कप जीता - भारत 

  • भारत में महिला एशिया कप के फाइनल में श्रीलंका को 8 विकेट से हरा दिया है इस जीत के साथ टीम इंडिया ने सातवीं बार महिला एशिया कप का खिताब अपने नाम किया। बांग्लादेश के सिलहट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट गंवाकर 65 रन ही बना सकी ।

  • भारत की अनुभवी खिलाड़ी हरमनप्रीत कौर अपनी कप्तानी में तीसरी बार एशिया कप को जीतने में सफल रही। इस मामले में उन्होंने मिताली राज की बराबरी कर ली। मिताली राज ने बतौर कप्तान 2005, 2006 और 2008 में यह टूर्नामेंट जीती थी । हरमन ने 2012, 2016 और 2022 में टीम को चैंपियन बनाया ।

6. हाल ही में जारी पब्लिक अफेयर्स इंडेक्स 2022 में कौन सा राज्य टॉप पर रहा -हरियाणा

  • हाल ही में जारी पब्लिक अफेयर्स इंडेक्स 2022 में 18 बड़े राज्यों में हरियाणा सर्वश्रेष्ठ शासित राज्य के रूप में उभरा है।

  • ये रैंकिंग बेंगलुरु स्थित पब्लिक अफेयर्स सेंटर (PAC) द्वारा जारी की गई थी।

  • राज्यों को 2 श्रेणियों में बांटा गया है- बड़े और छोटे, और मूल्यांकन केंद्र सरकार के आंकड़ों के आधार पर किया जाता है।

  • 10 छोटे राज्यों में सिक्किम ने शीर्ष स्थान हासिल किया है।

7. हाल ही में किस पनडुब्बी ने सबमरीन लॉन्च बैलिस्टिक मिसाइल का सफल प्रक्षेपण किया है - INS अरिहंत

  • हाल ही में INS अरिहंत ने बंगाल की खाड़ी में परमाणु सक्षम पनडुब्बी लॉन्च बैलिस्टिक मिसाइल (SLBM) को सफलतापूर्वक लॉन्च किया

  • पनडुब्बियों से परमाणु हथियार लॉन्च करने की क्षमता परमाणु त्रय को प्राप्त करने के लिए महत्वपूर्ण है - तीन-आयामी सैन्य बल संरचना जिसमें भूमि, विमान और पनडुब्बियों से परमाणु मिसाइलों को लॉन्च करने की क्षमता है।

8. ISRO यूके के वैश्विक संचार नेटवर्क वनवेब के कितने उपग्रहों को लांच करेगा - 36

  • देश का सबसे ताकतवर रॉकेट ‘लॉन्च व्हीकल मार्क 3’ (एलवीएम 3) एक ब्रिटिश कंपनी के 36 उपग्रह 23 अक्टूबर को प्रक्षेपित करेगा।

  • इस रॉकेट को पहले जियोसिंक्रोनस सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल मार्क3 यानी जीएसएलवी एम3 कहा जाता था।

9. 15 अक्टूबर को किस दिवस के रूप में मनाया जाता है - विश्व छात्र दिवस

  • प्रसिद्ध एयरोस्पेस वैज्ञानिक और भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती के उपलक्ष्य में 15 अक्टूबर को विश्व छात्र दिवस के रूप में मनाया जाता है। 

  • यह दिन छात्रों और शिक्षा के प्रति उनके प्रयासों को स्वीकार करने के लिए मनाया जाता है।

  • डॉ कलाम का जन्म 15 अक्टूबर 1931 को हुआ था।

10. कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) 1190 मेगावाट सौर विद्युत परियोजना किस राज्य में स्थापित करेगी -राजस्थान

  • स्वच्छ ऊर्जा विविधीकरण कार्यक्रम के हिस्से के रूप में, कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) ने राजस्थान विद्युत विद्युत निगम लिमिटेड (आरआरवीयूएनएल) के साथ 1190 मेगावाट सौर ऊर्जा संयंत्र बनाने के लिए एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए।

 

Study91 YouTube Channel  📚 -  🤳 Study91 के Youtube Channel से जुड़ने के लिये इस Link पर Click करें -

📱 Download Study91 Official App –  🎬Study91 के Application को Download करने के लिये इस Link पर Click करें -💻🖥️

🔐 Click Here To Join Our Online Batches -

✅ Study91 Top Reviewed Notes 📚 -  

🌐 Visit Our Website for Test & Video Classes –🎥

📢 Telegram for Free Study Material -

🤳 FACEBOOK Page -

💬WhatsApp Your Query –   🗨️WhatsApp Your Query –

📱Call Here to Get More Detail - ☎️Call Here to Get More Detail -  📞Call Here to Get More Detail - 

प्रिय पाठकों,

Current Affairs किसी भी Competitive Exam में Cutoff से अधिक अंक प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। पूरे देश में प्रतिदिन बहुत सी घटनाएँ घटती हैं किन्तु उनमें से परीक्षा की दृष्टी से कुछ ही महत्वपूर्ण होते हैं। हमारी Current Affairs की Research Team ऐसे प्रश्नों का संकलन कर आपके लिए Most Important Question तैयार करती है और Current Affairs के विशेषज्ञों द्वारा इसका विवरण भी तैयार किया जाता है। Current Affairs न सिर्फ आपकी परीक्षा में आपको ज्यादा स्कोर दिलाते हैं बल्कि वे जागरूक भी बनाते हैं जिससे आपकी मान प्रतिष्ठा भी बढती है।



ADD COMMENT

Test
Classes
E-Book