1. हाल ही में किस केंद्रीय मंत्री द्वारा नई दिल्ली में केंद्रीय रजिस्ट्रार कार्यालय के नए भवन का उद्घाटन किया गया - नई दिल्ली
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नई दिल्ली में केंद्रीय रजिस्ट्रार कार्यालय के नए भवन का उद्घाटन किया।
केन्द्रीय रजिस्ट्रार कार्यालय में अधिकारियों/कर्मचारियों को बैठने की पर्याप्त जगह उपलब्ध कराने के लिए केन्द्रीय रजिस्ट्रार कार्यालय के नये भवन का निर्माण किया गया है।
सहकारी समितियों के केंद्रीय रजिस्ट्रार के कार्यालय को मजबूत करने के लिए कई कदम उठाए गए हैं।
उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान सहकारिता राज्य मंत्री, सचिव, सहकारिता मंत्रालय और प्रबंध निदेशक, एनबीसीसी और देश भर से बहु-राज्य सहकारी संघों, बहु-राज्य सहकारी समितियों और बैंकों के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।
2. हाल ही में दुनिया का नंबर 1 स्मार्टफोन ब्रांड कौन बना - एप्पल
IDC के रिपोर्ट के अनुसार साल एप्पल नंबर 1 स्मार्टफोन ब्रांड बन गया है।
IDC की रिपोर्ट के अनुसार 2010 के बाद पहली बार ऐपल ने वर्ल्ड वाइड स्मार्टफोन शिपमेंट के मामले में सैमसंग को पछाड़ा है।
एप्पल ने 234.6 मिलियन यूनिट्स की शिपिंग की, सैमसंग ने पूरे साल में 226.6 मिलियन शिपमेंट तथा शाओमी ने साल 2023 में 145.9 मिलियन स्मार्टफोन यूनिट शिप की हैं।
3. 'एन अनकॉमन लव: द अर्ली लाइफ ऑफ सुधा एंड नारायण मूर्ति' पुस्तक का विमोचन हुआ, यह किसके द्वारा लिखी गई है - चित्रा बनर्जी दिवाकरुनी
'एन अनकॉमन लव: द अर्ली लाइफ ऑफ सुधा एंड नारायण मूर्ति' पुस्तक चित्रा बनर्जी दिवाकरुनी द्वारा लिखी गई है
इस पुस्तक में इंफोसिस के सह-संस्थापक सुधा और नारायण मूर्ति के उनके प्रारंभिक जीवन, प्रेम कहानी और इंफोसिस के संस्थापक वर्षों का विवरण दिया गया है।
यह पुस्तक उनके सामने आने वाली पेशेवर चुनौतियों, विशेष रूप से इंफोसिस के निर्माण के लिए नारायण मूर्ति के समर्पण की पड़ताल करती है।
4. भारत के शतरंज खिलाड़ियों की श्रेणी में प्रथम स्थान किसने हासिल किया - रमेशबाबू प्रग्नानंद
चेन्नई के 18 वर्षीय शतरंज खिलाड़ी रमेशबाबू प्रगनानंद ने चीन के विश्व चैंपियन डिंग लिरेन को हराकर भारत के शतरंज खिलाड़ियों की श्रेणी में प्रथम स्थान हासिल किया।
2748.3 की FIDE लाइव रेटिंग के साथ, प्रग्गानानंद ने आनंद की 2748 रेटिंग को थोड़ा पीछे छोड़ दिया।
शीर्ष रेटेड भारतीय खिलाड़ी के रूप में महान विश्वनाथन आनंद से आगे निकल गये।
5. हाल ही में शांति के लिए एशियाई बौद्ध सम्मेलन की 12वीं महासभा का आयोजन कहां किया जा रहा है - नई दिल्ली
नई दिल्ली में शांति के लिए एशियाई बौद्ध सम्मेलन (एबीसीपी) की 12वीं आम सभा का आयोजन कहां किया जा रहा है।
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने एशियाई बौद्ध सम्मेलन की 12वीं महासभा का उद्घाटन किया।
उपराष्ट्रपति ने सभी से बुद्ध की शिक्षाओं को अपनाने और ऐसे भविष्य का निर्माण करने का आह्वान किया जहां शांति कायम हो।
एबीसीपी एक ऐसा संगठन है जो भगवान बुद्ध की महान शिक्षाओं के आधार पर अपनी गतिविधियाँ चलाता है।
6. हाल ही में किस राज्य सरकार ने युवकों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए 'मिशन 60,000' प्रारंभ किया हैं - हरियाणा
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने युवकों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए 'मिशन 60,000' प्रारंभ किया हैं।
इस कार्यक्रम के तहत 60000 युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराये जायेंगे जिनके परिवार की सलाना आय 1.80 लाख रुपये से कम है।
हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत 15000 अनुबंधित कर्मचारियों की भर्ती करेगी तथा ‘कॉमन सर्विसेज सेंटर’ के लिए 7500 ‘ई-सेवा मित्रो’ को नियुक्त करेगी।
7. एशिया के सबसे बड़े विमानन एक्सपो, विंग्स इंडिया 2024 का आयोजन कहां किया जा रहा है - हैदराबाद
एशिया के सबसे बड़े विमानन एक्सपो, विंग्स इंडिया 2024 का आयोजन हैदराबाद में किया जा रहा है।
इस कार्यक्रम में 106 देशों के 1,500 प्रतिनिधि और 5,000 व्यापारिक आगंतुक शामिल हो रहे है जो एयरोस्पेस इंजीनियर, एयरलाइंस, हवाईअड्डा एजेंसियों से जुड़े हुए है।
एयरबस भारत से अपना कारोबार इस दशक के अंत तक 75 करोड़ डॉलर से बढ़ाकर 1.5 अरब डॉलर करेगी।
8. हाल ही में किसने श्री राम जन्मभूमि मंदिर पर ‘स्मारक डाक टिकट’ जारी किए हैं - नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने श्री राम जन्मभूमि मंदिर पर ‘स्मारक डाक टिकट’ जारी किए हैं।
इस अवसर पर दुनियाभर में प्रभु श्री राम पर जारी टिकटों से जुड़ी एक पुस्तक का अनावरण भी किया।
स्मारक डाक टिकट और यह पुस्तक आने वाली कई पीढ़ियों को श्री राम जन्मभूमि मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा के इस पावन अवसर का स्मरण कराती रहेगी।
मंदिर के आंतरिक वास्तु के सौंदर्य को बड़ी बारीकी से इन डाक टिकटों पर प्रिंट किया गया है।
9. हाल ही में पंजाब के किस जिले में अपनी तरह का पहला ‘मदर-मिल्क बैंक’ स्थापित किया गया है - पंजाब
पंजाब के मोहाली में अपनी तरह का पहला ‘मदर-मिल्क बैंक’ स्थापित किया गया है।
पंजाब रोटरी क्लब, चंडीगढ़ के सहयोग से डॉ. बीआर अंबेडकर स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एम्स) में मदर मिल्क बैंक (कॉम्प्रिहेंसिव लैक्टेशन मैनेजमेंट सेंटर) की शुरुआत हो गई है।
इस परियोजना को संभव बनाने के लिए सीएसआर फंड से 31 लाख रुपये प्रदान किया गया।
10. T20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक शतक लगाने का रिकॉर्ड किस बल्लेबाज ने बनाया - रोहित शर्मा
T20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक शतक लगाने का रिकॉर्ड हित शर्मा ने बनाया।
रोहित शर्मा के बाद इस फॉर्मेट में सर्वाधिक शतक सूर्यकुमार यादव और ग्लेन मैक्सवेल ने 4-4 शतक जमाए हैं।
रोहित शर्मा ने बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में अफगानिस्तान के खिलाफ तीसरे और अंतिम T20 मैच में यह शतक बनाया।
Current Affairs किसी भी Competitive Exam में Cutoff से अधिक अंक प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। पूरे देश में प्रतिदिन बहुत सी घटनाएँ घटती हैं किन्तु उनमें से परीक्षा की दृष्टी से कुछ ही महत्वपूर्ण होते हैं। हमारी Current Affairs की Research Team ऐसे प्रश्नों का संकलन कर आपके लिए Most Important Question तैयार करती है और Current Affairs के विशेषज्ञों द्वारा इसका विवरण भी तैयार किया जाता है। Current Affairs न सिर्फ आपकी परीक्षा में आपको ज्यादा स्कोर दिलाते हैं बल्कि वे जागरूक भी बनाते हैं जिससे आपकी मान प्रतिष्ठा भी बढती है।