1. एएफसी एशियाई कप 2023 की मेज़बानी कौन सा देश करेगा - क़तर
एशियाई फुटबॉल संघ (एएफसी) ने हाल ही में घोषणा की कि क़तर फुटबॉल एसोसियेशन (क्यूएफए) एएफसी एशियाई कप 2023 की मेज़बानी करेगा।
एशियाई कप एक फुटबॉल टूर्नामेंट है जिसमें एशियाई फुटबॉल परिसंघ के सदस्यों की वरिष्ठ पुरूष राष्ट्रीय टीमें प्रतिस्पर्धा करती है।
इस टूर्नामेंट के जरिए एशियाई महाद्वीपीय चैंपियन का निर्धारण होता है।
एशियन कप फुटबॉल टूर्नामेंट दुनिया की दूसरी सबसे पुरानी टी कॉन्टिनेंटल फुटबॉल चैंपियनशिप है।
कोपा अमेरिका दुनिया की सबसे पुरानी महाद्वीपीय फुटबॉल चैंपियनशिप है।
एशियाई कप फुटबॉल प्रतियोगिता 2023 में चीन में आयोजित की जाएगी।
एएफसी एशियाई कप फुटबॉल टूर्नामेंट 2023 में 18वीं बार आयोजित किया जाएगा।
टूर्नामेंट में 24 राष्ट्रीय टीमें शामिल होंगी।
2. देश में पहली बार एल्युमिनियम से निर्मित मालगाड़ी को हाल ही में कहाँ से कहाँ के लिए रवाना किया गया - भुवनेश्वर स्टेशन से बिलासपुर
देश में पहली बार एल्युमिनियम से निर्मित मालगाड़ी को केंद्रीय रेल , संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने हाल ही में पूर्व तटीय रेलवे के भुवनेश्वर स्टेशन से बिलासपुर के लिए रवाना किया।
यह देश की पहली ऐसी मालगाड़ी है जिसके सभी डिब्बे एल्युमिनियम से बनाए गए हैं।
रेलवे ने एक बयान में बताया कि इस मालगाड़ी को बेस्को लिमिटेड वैगन डिविजन और हिंडाल्को के सहयोग से बनाया गया है।
एल्युमिनियम रैक की खासियत ये है कि ये सामान्य स्टील रैक से 3.25 टन हल्के हैं और 180 टन अतिरिक्त भार ढो सकते हैं।
एल्युमिनिमय रैक ईंधन की बचत करेगा और कार्बन उत्सर्जन भी कम होगा।
3. एफटी ईएमबीए 2022 की रैंकिंग में वैश्विक स्तर पर, केलॉग ने कौन सा स्थान हासिल किया - 44वां
एफटी ईएमबीए 2022 की सूची में तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद स्थित इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस को शीर्ष 100 में भारत में पहला और विश्व में 44वां स्थान मिला है।
इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस (आईएसबी) शीर्ष 100 फाइनेंशियल टाइम्स (एफटी) कार्यकारी एमबीए 2022 रैंकिंग में भारत में नंबर एक और वैश्विक स्तर पर 44वें स्थान पर आया।
आईएसबी के बाद, भारतीय प्रबंधन संस्थान बेंगलुरु (आईआईए-बी) एफटी सूची में वैश्विक स्तर पर 67वें स्थान पर है।
4. सेन डिएगो ओपन टेनिस का खिताब किस टेनिस खिलाड़ी ने जीता - इगा स्वियातेक
सैन डिएगो ओपन फाइनल में पोलैंड की टॉप सीड इगा स्वियातेक ने डॉना वैनिक को हराकर साल का आठवां खिताब जीत लिया है
शीर्ष वरीयता प्राप्त इगा स्वियातेक ने क्वालीफायर डोन्ना वेकिच को 6.3, 3.6, 6.0 से हराकर सेन डिएगो ओपन टेनिस खिताब जीत लिया।
स्वियातेक की यह सत्र की 64वीं जीत है। उन्होंने इस साल फ्रेंच ओपन और अमेरिकी ओपन खिताब जीता था।
विश्व रैंकिंग में 77वें स्थान पर काबिज वेकिच ने सेमीफाइनल में अमेरिका की डेनियेले कोलिंस को 6.4, 4.6, 7.6 से हराया था।
5. किस भारतीय क्रन्तिकारी एवं शहीद वीरांगना को 160 से अधिक वर्ष के बाद ग्वालियर के राजमहल में प्रतिष्ठा मिली - रानी लक्ष्मीबाई
भारत के प्रथम स्वाधीनता संग्राम की झाँसी की वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई को सिंधिया राजवंश के राजमहल में एक महान योद्धा के रूप में प्रतिष्ठा दी गई.
साल 1857 में अंग्रेजों के खिलाफ हुई पहली क्रांति की नायिका झांसी की रानी लक्ष्मीबाई अंग्रेजों के खिलाफ क्रांति का बिगुल बजाते हुए ग्वालियर पहुंची थी और यहीं पर उन्हें वीरगति प्राप्त हुई थी.
6. भारत मछली उत्पादन के मामले में विश्व में किस स्थान पर है -तीसरे
केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी राज्य मंत्री डॉ एल मुरुगन ने हाल ही में कहा है।
कि मछली उत्पादन के मामले में विश्व में भारत, चीन के बाद तीसरा सबसे बड़ा मछली उत्पादक और दूसरा सबसे बड़ा जलीय कृषि देश है।
भारत मछली उत्पादन के मामले में दुनिया में तीसरे स्थान पर है।
कर्नाटक का विशेष उल्लेख करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राज्य को बुनियादी सुविधाओं के विकास के लिए 2020-21 से आज तक प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना (पीएमएसवाई) की प्रमुख योजना के तहत 734.77 करोड़ रुपये आवंटित किए गए थे।
7. किस देश में गर्भवती महिलाओं पर पुनर्विवाह का प्रतिबंध हटाया जाएगा - जापान
जापान की कैबिनेट ने एक तलाकशुदा गर्भवती महिलाओं के शादी करने पर प्रतिबंध कानून को खत्म करने की मंजूरी दी है.
जापान की कैबिनेट ने एक कानून को खत्म करने की मंजूरी दी है, जिसमें तलाक के समय गर्भवती महिलाओं को दोबारा शादी करने से पहले 100 दिन का इंतजार करना पड़ता था। इस कानून के हट जाने के बाद तलाकशुदा महिलाएं कभी भी शादी कर सकती हैं।
जापान में यह कानून 1896 से लागू था। नवजात को लेकर आर्थिक रूप से पिता अपनी जिम्मेदारियों से मुंह ना मोड़े इसलिए ये कानून बनाया गया था।
यह कानून 2024 में लागू होने की उम्मीद है।
8. किस संगठन ने हाल ही में अभ्यास ‘स्टीडफास्ट नून’ की घोषणा की - नाटो
उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन (NATO) ने हाल ही में 'स्टीडफास्ट नून' नाम का अभ्यास शुरू किया जोकि 30 अक्टूबर तक चलेगा.
नाटो के अभ्यास को ‘स्टीडफास्ट नून’ कहा जाता है। यह हर साल लगभग एक ही समय पर आयोजित किया जाता है और लगभग एक सप्ताह तक चलता है। इसमें परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम लड़ाकू जेट शामिल होंगे, लेकिन इसमें कोई जीवित बम शामिल नहीं होगा।
9. हाल ही में, ‘अब्दुल लतीफ रशीद’ किस देश के नए राष्ट्रपति बने है - ईराक
इराक में नए राष्ट्रपति का चयन हो गया है।
कुर्दिश नेता अब्दुल लतीफ राशिद को इराक का नया राष्ट्रपति चुन लिया गया है।
राशिद ने ब्रिटिश से इंजीनियरिंग की ।
वे 2003 से 2010 तक इराक के जल संसाधन मंत्री रह चुके हैं
10. प्रतिवर्ष “विश्व कपास दिवस (World Cotton Day)” कब मनाया जाता है - 07 अक्टूबर को
लोगों के बीच कपास क्षेत्र के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए, दुनिया भर में 7 अक्टूबर को विश्व कपास दिवस मनाया गया।
अंतर्राष्ट्रीय व्यापार, आर्थिक विकास और गरीबी उन्मूलन में कपास क्षेत्र की महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से संयुक्त राष्ट्र विश्व कपास दिवस (UN World Cotton Day) प्रतिवर्ष 7 अक्टूबर को मनाया जाता है।
Current Affairs किसी भी Competitive Exam में Cutoff से अधिक अंक प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। पूरे देश में प्रतिदिन बहुत सी घटनाएँ घटती हैं किन्तु उनमें से परीक्षा की दृष्टी से कुछ ही महत्वपूर्ण होते हैं। हमारी Current Affairs की Research Team ऐसे प्रश्नों का संकलन कर आपके लिए Most Important Question तैयार करती है और Current Affairs के विशेषज्ञों द्वारा इसका विवरण भी तैयार किया जाता है। Current Affairs न सिर्फ आपकी परीक्षा में आपको ज्यादा स्कोर दिलाते हैं बल्कि वे जागरूक भी बनाते हैं जिससे आपकी मान प्रतिष्ठा भी बढती है।