img

20 August 2024 Current Affairs Quiz in Hindi

भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के नए गेंदबाज़ी कोच कौन बने हैं - मोर्ने मॉर्कल
  • दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज मोर्ने मोर्केल को भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम का गेंदबाजी कोच नियुक्त किया गया है।
  • मोर्केल की नियुक्ति के साथ ही नए मुख्य कोच गौतम गंभीर द्वारा सुझाए गए तीन नामों की सूची पूरी हो गई है ।
  • भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह ने पुष्टि की है कि मोर्केल 19 सितंबर से बांग्लादेश के खिलाफ शुरू होने वाली दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला के लिए टीम में शामिल होंगे।
  • द हिंदू की रिपोर्ट के अनुसार मोर्केल चेन्नई में होने वाले सप्ताह भर के तैयारी शिविर से पहले समय पर भारत पहुंचेंगे, जो संभवतः 10 सितंबर से शुरू होगा।
तीसरे वॉयस ऑफ ग्लोबल साउथ शिखर सम्मेलन की मेजबानी कौन करेगा – भारत
  • भारत 17 अगस्त को तीसरे वॉयस ऑफ ग्लोबल साउथ शिखर सम्‍मेलन की मेजबानी करेगा।
  • इस शिखर सम्‍मेलन का विषय है- सतत भविष्य के लिए एक सशक्त ग्लोबल साउथ 
  • उद्घाटन सत्र में राष्ट्राध्यक्ष और शासनाध्यक्ष के स्तर का होगा, जिसकी मेजबानी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे।
  • शिखर सम्मेलन के पिछले संस्करणों में ग्लोबल साउथ के 100 से ज्यादा देशों ने भागीदारी की थी। 
  • वॉयस ऑफ ग्लोबल साउथ समिट एक अनूठी पहल है, जिसमें वैश्विक दक्षिण के देशों को एक साथ लाने और विभिन्न मुद्दों पर एक साझा मंच पर अपने दृष्टिकोण और प्राथमिकताओं को साझा करने की परिकल्पना की गई है।
  • यह पहल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयासके दृष्टिकोण से प्रेरित है, और भारत के वसुधैव कुटुम्बकम के दर्शन पर भी आधारित है।
हाल ही में किसने 'मंकीपॉक्स' को ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी घोषित किया है – WHO
  • विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने बुधवार को एमपॉक्स की स्थिति को फिर वैश्विक सार्वजनिक स्वास्थ्य आपातकाल घोषित किया है।
  • कांगो में इस वायरस के प्रकोप के बाद यह फैसला किया गया है। एमपॉक्स संक्रमण खतरनाक दर से फैल रहा है। इस वर्ष 17,000 से अधिक मामले और 500 से अधिक मौतें हुईं जिनमें अधिकतर कांगो में हैं।
  • कांगो से बुरुंडी, केन्या, रवांडा और युगांडा सहित 13 अफ्रीकी देशों में फैली
  • एमपॉक्स कांगो के पड़ोसी देशों में भी फैल गया है। बीते दो वर्षों में दूसरी बार है जब एमपॉक्स को वैश्विक स्वास्थ्य आपातकाल घोषित किया गया है।
  • इससे पहले जुलाई 2022 में एमपॉक्स को वैश्विक स्वास्थ्य आपातकाल घोषित किया गया था। यह बीमारी कांगो सहित 13 अफ्रीकी देशों में फैल रही है।
  • वैश्विक स्वास्थ्य आपातकाल अंतरराष्ट्रीय स्वास्थ्य कानून के अंतर्गत बीमारी के प्रकोप को लेकर चेतावनी का उच्च स्तर है। इसकी घोषणा तब की जाती है जब बीमारी नए या असामान्य तरीकों से फैलती हैं।
  • स्वीडन में एमपॉक्स का पहला मामला
  • स्वीडन में स्वीडन में एमपॉक्स का पहला मामला सामने आया है। डब्ल्यूएचओ ने पुष्टि की है कि यह अफ्रीका के बाहर एमपॉक्स का पहला मामला है। स्वीडन के स्वास्थ्य मंत्री जैकब फोर्समेड ने गुरुवार को कहा, एमपॉक्स के अधिक गंभीर प्रकार, जिसे क्लेड कहा जाता है का मामला सामने आया है।
हाल ही में किस देश में 15 अगस्त के दिन को राष्ट्रीय शोक के दिन के रूप में मनाया गया है – बांग्लादेश
  • जिस दिन भारत  स्वतंत्रता दिवस मनाता है, उस दिन बांग्लादेश राष्ट्रीय शोक दिवस मनाता है। 15 अगस्त ही वह दिन है, जब बांग्लादेश के फाउंडर और पहले राष्ट्रपति शेख मुजीबुर रहमान की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। उन्हीं की याद में हर साल 15 अगस्त को बांग्लादेश में शोक दिवस के रूप में मनाया जाता है। बांग्लादेश में इसे राष्ट्रीय शोक दिवस कहा जाता है। इस दिन बांग्लादेश में नेशनल हॉलिडे होता था। 15 अगस्त के दिन बांग्लादेश में काला झंडा फहराया जाता है और साथ ही राष्ट्रीय ध्वज को आधा झुकाकर रखा जाता है।
  • हमले के समय कहा थी शेख हसीना
    • शेख मुजीबुर रहमान कि हत्या की बात करें तो यह सवाल जरूर दिमाग में आता है तब शेख हसीना कहां थी और कैसे बच गईं? बता दें की घटना को अंजाम दिया गया उस वक्त शेख हसीना बांग्लादेश में नहीं थी। वह उस वक्त जर्मनी में थीं और उनके साथ उनकी बहन रेहाना शेख भी जर्मनी में थी।
  • भारत और शेख हसीना के बीच क्या रिश्ता -
    • शेख हसीना के पिता पर जब हमला हुआ था तब हसीना के लिए वह वक़्त काफी बुरा था पर बांग्लादेश लौटना उनके लिए खतरे से खाली नहीं था। ऐसे में उन्हें भारत ने शरण दी। इंदिरा गांधी ने उस वक्त के हालात को समझा और हसीना सिस्टर्स को सपोर्ट और प्रोटेक्शन दिया था। शेख हसीना इसके बाद दिल्ली के पंडारा रोड में अपनी बहन के साथ 6 साल तक रहीं थी। आज भी जब वह मुश्किल स्थिति में हैं, तब भी भारत ने ही उन्हें शरण दी है।
हाल ही में विनय मोहन क्वात्रा ने किस देश में भारत के राजदूत के रूप में कार्यभार संभाला है – USA
  • पूर्व विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा ने 13 अगस्त को संयुक्त राज्य अमेरिका में भारत के राजदूत के रूप में पदभार ग्रहण किया।
  • क्वात्रा संयुक्त राज्य अमेरिका में भारत के पूर्व दूत, भाजपा नेता तरनजीत सिंह संधू का स्थान लेंगे।
  • कौन हैं विनय मोहन क्वात्रा-
    • विनय मोहन क्वात्रा, (जन्म 1962) एक भारतीय राजनयिक हैं। उन्होंने मई 2022 से 14 जुलाई 2024 तक भारत के 34वें विदेश सचिव के रूप में कार्य किया है और 13 अगस्त 2024 से संयुक्त राज्य अमेरिका में भारत के राजदूत हैं।
    • इससे पहले, उन्होंने फ्रांस और नेपाल में भारत के राजदूत के रूप में कार्य किया है।
78वें स्वतंत्रता दिवस पर सर्वाधिक वीरता पदक किसे मिला – CRPF
  • 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर CRPF को 52 पुलिस वीरता पदक मिले हैं। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल को मिले कुल पदकों में से 25 पदक जम्मू-कश्मीर में अभियान के दौरान कार्रवाई के लिए दिए गए हैं जबकि 27 पदक वाम उग्रवाद प्रभावित राज्यों में माओवादी रोधी अभियानों के लिए दिए गए हैं। सीआरपीएफ के बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस को 31 वीरता पदक दिए गए हैं।
  • सीआरपीएफ के बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस का स्थान है, जिसे 31 वीरता पदक मिले हैं, जबकि उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र के पुलिस अधिकारियों को 17-17 पदक मिले हैं।
  • उल्लेखनीय प्राप्तकर्ताओं में सब-इंस्पेक्टर रौशन कुमार (मरणोपरांत) और सहायक कमांडेंट तेजा राम चौधरी (दो पदक) शामिल हैं।
  • CRPF के महानिदेशक: अनीश दयाल सिंह
  • आदर्श वाक्य: सेवा और निष्ठा
किस अभिनेता को 70वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के तहत सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का अवार्ड मिला - रिषभ शेट्टी
  • बेस्ट एक्टर- ऋषभ शेट्टी- कांतारा
  • बेस्ट एक्ट्रेस- नित्या मेनन- तिरूचित्रमबलम
  • बेस्ट एक्ट्रेस- मानसी पारेख- कछ एक्सप्रेस (गुजराती फिल्म)
  • बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस- नीना गुप्ता-ऊंचाई
  • बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर- पवन राज मल्होत्रा- फौजा (हरियाणवी फिल्म)
  • बेस्ट फिल्म क्रिटिक- दीपक दुआ
  • बेस्ट हिंदी फिल्म- गुलमोहर
  • बेस्ट फीचर फिल्म- आट्टम (मलयालम)
  • बेस्ट तेलुगु फिल्म- कार्तिकेय 2
  • बेस्ट तमिल फिल्म- पीएस-1
  • बेस्ट कन्नड़ फिल्म- केजीएफ 2
  • राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों का आयोजन हर साल भारत सरकार के सूचना और प्रसारण मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले फिल्म महोत्सव निदेशालय द्वारा किया जाता है।
  • विजेताओं का चयन ज्यूरी के जरिए किया जाता है। फीचर फिल्म ज्यूरी के अध्यक्ष दिग्गज फिल्ममेकर राहुल रवैल हैं, जबकि नॉन फीचर फिल्म ज्यूरी की अध्यक्षता नीला माधब पांडा हैं।
किएर स्टार्मर, कामिल मद्दौरी,. क्रिस्टोफर लक्सन, पैतोंगटार्न शिनावात्रा प्रधानमंत्री हैं क्रमशः - ब्रिटेन के प्रधानमंत्रीट्यूनीशिया के प्रधानमंत्रीन्यूजीलैंड के प्रधानमंत्रीथाईलैंड के प्रधानमंत्री                      
  • थाईलैंड की संसद ने 16 अगस्त को पैतोंगतार्न शिनावात्रा को अपना सबसे युवा प्रधानमंत्री चुना, जबकि कुछ दिनों पहले ही उनके पिता थाकसिन शिनावात्रा को अदालत के आदेश के तहत पद से हटा दिया गया था। पिछले साल ग्रामीण थाईलैंड में चुनाव प्रचार के दौरान पैतोंगतार्न शिनावात्रा ने अपने चुनावी पदार्पण में मतदाताओं को अपने प्रभावशाली अरबपति परिवार की लोकलुभावन विरासत की याद दिलाई थी।
  • प्रधानमंत्री पद पर आसीन होने वाली दूसरी महिला
    • 37 वर्षीय शिनावात्रा को 319 वोट मिले, जो सदन के लगभग दो-तिहाई हैं। इस जीत के साथ, वह यिंगलक शिनावात्रा के बाद प्रधानमंत्री पद संभालने वाली दूसरी महिला बन गईं।
    • 1. किएर स्टार्मर (ब्रिटेन के प्रधानमंत्री)
    • 2. कामिल मद्दौरी (ट्यूनीशिया के प्रधानमंत्री)
    • 3. क्रिस्टोफर लक्सन (न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री)
    • 4. पैतोंगटार्न शिनावात्रा (थाईलैंड के प्रधानमंत्री)
हाल ही में किस देश के प्रधानमंत्री ने अगले महीने पद छोड़ने का एलान किया है – जापान
  • जापान के प्रधानमंत्री फूमियो किशिदा ने अगले महीने प्रधानमंत्री पद छोड़ने का एलान किया है।
  • किशिदा ने कहा कि वह सत्ताधारी पार्टी लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी (एलडीपी) के अध्यक्ष पद का चुनाव नहीं लड़ेंगे और अगले महीने नए अध्यक्ष का चुनाव होते ही पीएम पद से इस्तीफा दे देंगे।
  • जापानी प्रधानमंत्री फूमियो किशिदा ने कहा कि उन्होंने सत्तारूढ़ लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी के अध्यक्ष के रूप में फिर से चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है। किशिदा के इस फैसले का मतलब है कि वह अगले महीने एलडीपी के नए नेता के चुनाव तक ही प्रधानमंत्री पद पर रहेंगे।
  • रेटिंग में आई गिरावट
  • प्रधानमंत्री ने कहा कि राजनीति जनता के विश्वास के बिना नहीं चल सकती। यह बात उन्होंने घोटाले सामने आने को लेकर कही थी, क्योंकि इससे सरकार की छवि धूमिल हो गई।
किस पैरा शटलर को बैडमिंटन विश्व महासंघ ने डोपिंग रोधी नियमों के उल्लंघन के लिए निलंबित कर दिया है - प्रमोद भगत
  • पैरा शटलर प्रमोद भगत को बैडमिंटन विश्व महासंघ ने डोपिंग रोधी नियमों के उल्लंघन के लिए 18 महीने के लिए निलंबित कर दिया है।
  • अब प्रमोद पेरिस 2024 पैरालंपिक खेलों में भाग नहीं ले पाएंगे।
  • महासंघ ने घोषणा की कि टोक्यो 2020 पैरालंपिक स्वर्ण पदक विजेता प्रमोद भगत को डोपिंग रोधी नियमों के उल्लंघन के कारण निलंबित कर दिया गया है।
  • एंटी डोपिंग नियम क्या हैं?
    • विश्व डोपिंग रोधी संहिता (कोड) एक ऐसा दस्तावेज़ है जो दुनिया के सभी खेलों और सभी देशों में डोपिंग रोधी नियमों को सुसंगत बनाता है।
    • यह डोपिंग रोधी कार्यक्रमों और गतिविधियों के लिए एक रूपरेखा प्रदान करता है, ताकि सभी एथलीटों को समान डोपिंग रोधी नीतियों और प्रक्रियाओं का लाभ मिल सके।
  • प्रमोद भगत के बारे में
    • प्रमोद भगत (जन्म 4 जून 1988) बिहार के वैशाली जिले के एक भारतीय पेशेवर पैरा-बैडमिंटन खिलाड़ी हैं।
    • वह वर्तमान में पैरा-बैडमिंटन पुरुष एकल SL3 में विश्व नंबर 2 पर हैं, और उन्होंने पुरुष एकल SL3 में 2020 ग्रीष्मकालीन पैरालिंपिक में स्वर्ण पदक जीता है।

       

 



ADD COMMENT

Test
Classes
E-Book