1. हाल ही में जारी पर्यावरण प्रदर्शन सूचकांक 2024 में भारत का रैंक क्या है - 176
पर्यावरण प्रदर्शन सूचकांक 2024 में भारत का रैंक 27.6 अंको के साथ 176 है।
इस सूचकांक का अनावरण अमेरिका के येल विश्वविद्यालय के पर्यावरण कानून एवं नीति केंद्र द्वारा किया गया।
यह रैंकिंग येल और कोलंबिया विश्वविद्यालयों द्वारा संकलित की गई है।
2. हाल ही में कहाँ सेना के ‘रिसर्च एंड रेफरल अस्पताल’ में एक अत्याधुनिक त्वचा बैंक खोला गया है - नई दिल्ली
नई दिल्ली में सेना के ‘रिसर्च एंड रेफरल अस्पताल’ में एक अत्याधुनिक त्वचा बैंक खोला गया है।
सैन्य कर्मियों और उनके परिवार वालो को गंभीर रूप से जलने या त्वचा से संबंधित बीमारियों के उपचार की सुविधा दी जाएगी।
यह सुविधा न केवल देखभाल की गुणवत्ता को बढ़ाएगी, बल्कि गंभीर चोटों के उपचार को भी और अधिक प्रभावी बनाएगी।
3. हाल ही में किसने 'द एडवेंचर्स ऑफ एड-ए-मम्मा : एड फाइंड्स ए होम' पुस्तक का विमोचन किया है - आलिया भट्ट
आलिया भट्ट ने अपनी पुस्तक 'द एडवेंचर्स ऑफ एड-ए-मम्मा: एड फाइंड्स ए होम' पुस्तक का विमोचन किया है।
यह किताब उनके किड्सवियर ब्रांड एड-ए-मम्मा से प्रेरित है, जिसमें तन्वी भट्ट की तस्वीर हैं।
बच्चों की चित्र पुस्तकों की श्रृंखला की पहली पुस्तक है जिसका उद्देश्य दयालुता और पर्यावरणवाद के मूल्यों को स्थापित करना है।
4. कौन सा देश प्रथम बहुराष्ट्रीय वायु अभ्यास 'तरंगा शक्ति' की मेजबानी करेगा - भारत
भारत प्रथम बहुराष्ट्रीय वायु अभ्यास 'तरंगा शक्ति' की मेजबानी करेगा।
यह अभ्यास अब दो चरणों में आयोजित किया जाएगा, तरंग शक्ति 2024 अभ्यास भारत और जर्मनी के बीच बढ़ते रक्षा सहयोग का सबूत है।
यह भारतीय वायु सेना द्वारा आयोजित पहला बहुराष्ट्रीय वायु अभ्यास होगा।
5. हाल ही में भारत और अमेरिका के बीच महत्वपूर्ण और उभरती प्रौद्योगिकियों (आईसीईटी) पर पहल की दूसरी वार्षिक बैठक कहाँ आयोजित की गई - नई दिल्ली
भारत और अमेरिका के बीच महत्वपूर्ण और उभरती प्रौद्योगिकियों (आईसीईटी) पर पहल की दूसरी वार्षिक बैठक नई दिल्ली में आयोजित की गई।
इस बैठक का नेतृत्व भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और उनके अमेरिकी समकक्ष जेक सुलिवन ने नई दिल्ली में किया।
आईसीईटी का उद्देश्य अंतरिक्ष, अर्धचालक, दूरसंचार, एआई, क्वांटम तकनीक, जैव प्रौद्योगिकी और स्वच्छ ऊर्जा में सहयोग बढ़ाना है।
6. ‘बॉन जलवायु सम्मेलन 2024’ का आयोजन किस देश में किया जाएगा - जर्मनी
जर्मनी के बॉन में ‘बॉन जलवायु सम्मेलन 2024’ का आयोजन किया जाएगा।
मध्य-वार्षिक संयुक्त राष्ट्र जलवायु वार्ता में जलवायु वित्त के महत्वपूर्ण मुद्दे पर आम सहमति बनाने में देशों ने बहुत कम प्रगति की।
इस आयोजन का उद्देश्य जलवायु कार्रवाई से संबंधित महत्त्वपूर्ण मुद्दों से निपटकर COP29 का मार्ग प्रशस्त करना है।
7. हाल ही में कौन-सा देश समलैंगिक विवाह को मंजूरी देने वाला एशिया का तीसरा देश बना है - थाईलैंड
थाईलैंड समलैंगिक विवाह को मंजूरी देने वाला एशिया का तीसरा देश बना है।
एशिया में अभी ताइवान और नेपाल ऐसे देश हैं, जहां समलैंगिक विवाह कानूनी रूप से स्वीकार्य है, ताइवान ने 2019 में और नेपाल ने 2023 में समलैंगिक विवाह को मंजूरी दी थी।
सीनेट ने अंतिम रीडिंग के बाद बिल को पारित करने के पक्ष में भारी मतदान किया, जिसमें 130 सीनेटरों ने पक्ष में मतदान किया। केवल चार सदस्यों ने विधेयक का विरोध किया।
8. हाल ही में आयी रिपोर्ट के अनुसार प्रवासियों के लिए भारत का सबसे महंगा शहर कौन-सा है - मुंबई
2024 कॉस्ट ऑफ लिविंग सर्वे की रिपोर्ट के अनुसार प्रवासियों के लिए भारत का सबसे महंगा शहर मुंबई है।
बई अब एशिया में प्रवासियों के लिए 21वें सबसे महंगे शहर के रूप में स्थान पर है, जबकि दिल्ली 30वें स्थान पर है।
दुनिया के टॉप 10 सबसे महंगे शहर हांगकांग, सिंगापुर, ज्यूरिख, जिनेवा, बर्न, न्यूयॉर्क सिटी, लंदन, नासाउ और लॉस एंजिल्स हैं।
9. हाल ही में किसे अंतर्राष्ट्रीय टेलीविजन अकादमी का सदस्य चुना गया है - अनुराग बन्ना
एक्सचेंज फॉर मीडिया के संस्थापक और चेयरमैन डॉ. अनुराग बत्रा को अंतर्राष्ट्रीय टेलीविजन अकादमी का सदस्य चुना गया है।
डॉ. अनुराग बत्रा एक आंत्रप्रेन्योर, राइटर, एंजेल इन्वेस्टर, टीवी शो होस्ट हैं, ये कई बड़े मीडिया ब्रांड्स का प्रबंधन करते हैं।
डॉ. बत्रा BW बिजनेसवर्ल्ड मीडिया समूह के भी चेयरमैन और एडिटर इन चीफ हैं। BW बिजनेसवर्ल्ड एक कंटेंट टेक मीडिया कंपनी है।
10. हाल ही में धनलक्ष्मी बैंक ने किसे अपना प्रबंध निदेशक नियुक्त किया है - अजित कुमार केके
धनलक्ष्मी बैंक ने अजित कुमार केके को बैंक का प्रबंध निदेशक (एमडी) नियुक्त किया है।
अजित कुमार केके को 20 जून, 2024 से तीन साल के लिए बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) के रूप में नियुक्त करने को मंजूरी दी।
अजित एक अनुभवी बैंकर हैं, जिन्हें ऋण, मानव संसाधन, व्यवसाय, शाखा बैंकिंग जैसे क्षेत्रों में फेडरल बैंक के साथ 36 वर्षों से अधिक का अनुभव है।
Current Affairs किसी भी Competitive Exam में Cutoff से अधिक अंक प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। पूरे देश में प्रतिदिन बहुत सी घटनाएँ घटती हैं किन्तु उनमें से परीक्षा की दृष्टी से कुछ ही महत्वपूर्ण होते हैं। हमारी Current Affairs की Research Team ऐसे प्रश्नों का संकलन कर आपके लिए Most Important Question तैयार करती है और Current Affairs के विशेषज्ञों द्वारा इसका विवरण भी तैयार किया जाता है। Current Affairs न सिर्फ आपकी परीक्षा में आपको ज्यादा स्कोर दिलाते हैं बल्कि वे जागरूक भी बनाते हैं जिससे आपकी मान प्रतिष्ठा भी बढती है