1. किस शहर ने कपड़ा मंत्रालय के 'Technotex 2023' कार्यक्रम की मेजबानी की है -मुंबई
कपड़ा मंत्रालय मुम्बई में इस महीने की 22 से 24 तारीख तक टैक्नोटैक्स 2023 आयोजित करेगा।
जिसका आयोजन मुंबई में फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के सहयोग से किया जाएगा।
उद्देश्य - डिजाइन किए गए वस्त्रों को बढ़ावा देना है।
2. UPI पर RuPay क्रेडिट कार्ड को जोड़ने वाला पहला निजी क्षेत्र का बैंक कौन-सा बना है -एचडीएफसी बैंक
HDFC क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल UPI में किये जाने के लिए रुपे क्रेडिट कार्ड को यूपीआई आईडी से जोड़ा जा सकता है।
क्रेडिट कार्ड से भुगतान के लिए व्यापारियों को क्यूआर कोड का इस्तेमाल करके क्रेडिट कार्ड को पर्मिशन देना पड़ेगा।
HDFC Bank के कस्टमर, जिनके पास रूपे क्रेडिट कार्ड है वो UPI ID से अपना कार्ड लिंक कर सकते हैं और इस पेमेंट की सर्विस का फायदा उठा सकते हैं।
3. फरवरी 2023 में हिंद महासागर में किन देशों ने संयुक्त सैन्य अभ्यास मोसी 2 शुरू किया - चीन, रूस और दक्षिण अफ्रीका साथ-साथ
दक्षिण अफ्रीका ने फरवरी 2023 में हिंद महासागर में रूस और चीन के साथ एक संयुक्त नौसैनिक सैन्य अभ्यास 'मोसी II' शुरू किया।
2023 संस्करण डरबन और रिचर्ड्स बे, दक्षिण अफ्रीका (हिन्द महासागर तट) में आयोजित किया जा रहा है।
दक्षिण अफ्रीकी राष्ट्रीय रक्षा बल का कहना है कि उसके सशस्त्र बलों के 350 सदस्य भाग लेंगे।
4. फरवरी 2023 में किसे नीति आयोग का नया सीईओ नियुक्त किया गया - बी.वी.आर. सुब्रमण्यम
भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के पूर्व अधिकारी बीवीआर सुब्रमण्यम को नीति आयोग का नया मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया गया है।
छत्तीसगढ़ कैडर के 1987 बैच के आईएएस अधिकारी बीवीआर सुब्रमण्यम सुब्रमण्यम 30 सितंबर को सेवानिवृत्ति के बाद दो साल के अनुबंध पर भारत व्यापार संवर्धन संगठन (आईटीपीओ) के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक (एमडी) के तौर पर नियुक्त थे।
5. किस शहर ने इंटरनेशनल यूनियन ऑफ रेलवे-18वीं विश्व सुरक्षा कांग्रेस की मेजबानी की - जयपुर
इंटरनेशनल यूनियन ऑफ रेलवे (यूआईसी) और रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) द्वारा जयपुर में 21 से 23 फरवरी तक 18वीं विश्व सुरक्षा कांग्रेस का आयोजन किया जा रहा है।
थीम: “रेलवे सुरक्षा रणनीति: प्रतिक्रियाएं एवं भविष्य के लिए दृष्टिकोण” (रेलवे सिक्योरिटी स्ट्रेटजी: रेस्पॉन्सेज एंड विजन फॉर फ्यूचर)
यूनियन इंटरनेशनेल डेस केमिन्स डे फेर (यूआईसी) या इंटरनेशनल यूनियन ऑफ रेलवे (यूआईसी) का मुख्यालय पेरिस, फ्रांस में है।
6. दादा साहेब फाल्के अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह 2023 में किस फिल्म को 'फिल्म ऑफ़ द ईयर' चुना गया - आरआरआर
हाल ही में दादा साहेब फाल्के अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह 2023 का आयोजन मुंबई में किया गया।
इस अवार्ड शो में विवेक अग्निहोत्री द्वारा निर्देशित फिल्म द कश्मीर फाइल्स को बेस्ट फिल्म का अवार्ड दिया गया।
एस एस राजामौली द्वारा निर्देशित फिल्म RRR को इस अवार्ड शो में फिल्म ऑफ़ द ईयर चुना गया है।
गंगूबाई काठियावाड़ी में शानदार अभिनय के लिए अलिया भट्ट को बेस्ट एक्ट्रेस के अवार्ड से सम्मानित किया गया है।
7. अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस प्रतिवर्ष कब मनाया जाता है - 21 फरवरी
प्रतिवर्ष 21 फरवरी को अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस मनाया जाता है. यह वर्ष 2000 से पूरे विश्व में प्रतिवर्ष मनाया जा रहा है।
वर्ष 1999 में यूनेस्को ने 21 फरवरी को विश्व मातृभाषा दिवस के रूप में मनाएं जाने का ऐलान किया था।
थीम - "बहुभाषी शिक्षा-शिक्षा को बदलने की आवश्यकता" (Multilingual education – a necessity to transform education)
अपनी भाषा और संस्कृति के लिए बंगाली लोगों के संघर्ष को मान्यता देते हुए यूनेस्को ने 1999 में इसे मनाये जाने की घोषणा की थी।
8. विश्व बैंक का कार्यकारी निदेशक किसे नियुक्त किया गया है - परमेश्वरन अय्यर
परमेश्वरन अय्यर को विश्व बैंक के कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया गया है।
परमेश्वरन अय्यर को विश्व बैंक मुख्यालय में तीन साल के लिए कार्यकारी निदेशक के तौर पर नियुक्त किया गया है।
9. किस भारतीय मूल के इंजीनियर ने नेशनल ज्योग्राफिक 'पिक्चर्स ऑफ द ईयर' अवार्ड जीता हैं - कार्तिक सुब्रमण्यम
अमेरिका में भारतीय मूल के सॉफ्टवेयर इंजीनियर और शौकिया तौर पर फोटोग्राफर बने कार्तिक सुब्रमण्यम ने नेशनल ज्योग्राफिक की पहली "पिक्चर ऑफ द ईयर" प्रतिष्ठित प्रतियोगिता जीत ली है।
कार्तिक सुब्रमण्यम की फोटो का नाम 'डांस ऑफ ईगल्स' है, यह फोटो में 'अलास्का के चिलकट बाल्ड ईगल प्रिजर्व' में एक पेड़ के तने पर एक जगह के लिए बाल्ड ईगल्स की तिकड़ी को लड़ते हुए दिखाया गया है।
10. ISSF वर्ल्ड कप में किस देश ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम का गोल्ड जीता -भारत
रुद्रांक्ष बालासाहेब पाटिल और आर नर्मदा नितिन वाली भारत की 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम ने आईएसएसएफ विश्व कप 2023 में गोल्ड मेडल जीत है।
वही 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम ने भी अपने इवेंट में गोल्ड मेडल जीता है।
वरुण तोमर ने पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में भी कांस्य पदक जीता।
इंटरनेशनल शूटिंग स्पोर्ट फेडरेशन (ISSF) राइफल, पिस्टल और शॉटगन कैटेगरी में ओलंपिक शूटिंग इवेंट्स का शासी निकाय है।
Current Affairs किसी भी Competitive Exam में Cutoff से अधिक अंक प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। पूरे देश में प्रतिदिन बहुत सी घटनाएँ घटती हैं किन्तु उनमें से परीक्षा की दृष्टी से कुछ ही महत्वपूर्ण होते हैं। हमारी Current Affairs की Research Team ऐसे प्रश्नों का संकलन कर आपके लिए Most Important Question तैयार करती है और Current Affairs के विशेषज्ञों द्वारा इसका विवरण भी तैयार किया जाता है। Current Affairs न सिर्फ आपकी परीक्षा में आपको ज्यादा स्कोर दिलाते हैं बल्कि वे जागरूक भी बनाते हैं जिससे आपकी मान प्रतिष्ठा भी बढती है।