1. अंतर्राष्ट्रीय वन दिवस कब मनाया जाता है - 21 मार्च
अंतर्राष्ट्रीय वन दिवस हर साल 21 मार्च को मनाया जाता है। दिन का मुख्य उद्देश्य सभी प्रकार के वनों के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाना है।
यह दिन वनों के बाहर सभी प्रकार के वनों और पेड़ों के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने, वर्तमान और भविष्य की पीढ़ियों के लाभ के साथ-साथ समुदायों के बीच मूल्यों के महत्व और पृथ्वी पर जीवन चक्र को संतुलित करने के लिए वनों के योगदान के बारे में जन जागरूकता बढ़ाने के लिए मनाया जाता है।
21 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय वन दिन को चिह्नित करने के लिए चुना गया है क्योंकि इस दिन उत्तरी गोलार्ध में वसंत विषुव (Vernal Equinox) और दक्षिणी गोलार्ध में शरद ऋतु विषुव (Autumnal Equinox) होता है।
वसंत विषुव तब होता है जब पृथ्वी पहले वसंत में प्रवेश करती है।
हर साल 13 मिलियन हेक्टेयर से अधिक वन नष्ट हो जाते हैं।
बड़े पैमाने पर वनों की कटाई से 12% से 18% विश्व कार्बन उत्सर्जन होता है।
2. कॉटन कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (सीसीआई) के CMD के रूप में किसे नामित किया गया है - ललित कुमार गुप्ता
कैबिनेट की नियुक्ति समिति (ACC) ने ललित कुमार गुप्ता को कॉटन कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (सीसीआई) के नए चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर (सीएमडी) के रूप में मंजूरी दी है।
सीसीआई टेक्सटाइल मंत्रालय के अधीन एक सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी है।
कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) के आदेश में बताया गया है कि गुप्ता तत्काल प्रभाव से सीसीआई के सीएमडी के पद को संभालेंगे, पांच वर्षों या अपने सुपरान्यूएशन तक या आगे के आदेश तक
3. वित्तीय संकट से जूझ रही स्विस बैंक क्रेडिट सुइस बैंक का अधिग्रहण किसने किया है - यूबीएस ग्रुप
वित्तीय संकट से जूझ रही स्विस बैंक क्रेडिट सुइस को यूबीएस ग्रुप एजी ने ऑल-स्टॉक डील के अंतर्गत 3 बिलियन फ़्रैंक (3.3 बिलियन डॉलर) में खरीद लिया है।
रेडिट सुइस स्विट्जरलैंड का दूसरा सबसे बड़ा बैंक था जिसे उसके ही सबसे बड़े प्रतिद्वंदी यूबीएस ग्रुप एजी ने खरीद लिया है।
स्विस सरकार भी इस डील को सफल बनाने के लिए सकारात्मक पहल दिखा रही है।
सरकार सहायता और फाइनेंशियल बैकस्टॉप में 100 अरब डॉलर से अधिक फ्रैंक की मदद कर रही है।
4. किसने इंडियन वेल्स मास्टर्स का सिंगल्स टाइटल जीत लिया है - कार्लोस अल्कराज
स्पेन के कार्लोस अल्कराज ने रूस के डेनियल मेदवेदेव को 6-3, 6-2 से हराकर इंडियन वेल्स मास्टर्स का सिंगल्स का टाइटल अपने नाम कर लिया।
इसके साथ ही वह इंडियन वेल्स और मियामी टाइटल जीतने वाले नौवें और सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए है।
नडाल ने 20 साल की उम्र से पहले छह खिताब जीते हैं।
इसके साथ ही अल्कराज वर्ल्ड एटीपी रैंकिंग में नंबर 1 साथ पर पहुंच गए है।
5. बीपीसीएल के चेयरमैन व प्रबंध निदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है - जी. कृष्णकुमार
जी. कृष्णकुमार को हाल ही में भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) का नया चेयरमैन और प्रबंध निदेशक (सीएमडी) नियुक्त किया गया है।
यह फैसला केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के प्रस्ताव को मंज़ूरी मिलने के बाद लिया गया है।
कंपनी के कार्यकारी निदेशक रहे कृष्णकुमार 1987 से बीपीसीएल से जुड़े थे।
वह इस पद पर अप्रैल 2025 तक रहेंगे।
बीपीसीएल, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के के तहत एक केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम है, इसकी स्थापना 1976 में की गयी थी।
6. हाल ही में किसके द्वारा पाक जलडमरूमध्य में सबसे तेज तैरने वाले भारतीय का रिकॉर्ड बनाया है - संपन्न रमेश
शारीरिक शिक्षा में स्नातक की छात्रा संपन्ना रमेश शेलार ने अंडर-21 वर्ग में श्रीलंका के तलाईमन्नार से लेकर तमिलनाडु के धनुषकोडी तक पाल्क जलडमरूमध्य में तैरने के लिए सबसे तेज़ भारतीय बनकर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है।
उन्होंने 8 घंटे 26 मिनट के पिछले रिकॉर्ड को तोड़ते हुए केवल 5 घंटे 30 मिनट में 29 किमी की दूरी पूरी की।
शेलार ने गुरुवार सुबह 6:00 बजे तैरना शुरू किया और 11:26 बजे धनुषकोडी पहुंचे।
उन्हें श्री जितेंद्र खासनिस द्वारा प्रशिक्षित किया जाता है और ओशन्स सेवन चैलेंज हासिल करने के लिए अंग्रेजी और कैटालिना चैनलों में एकल तैराकी पूरी करने की योजना है।
7. नेपाल के तीसरे उप-राष्ट्रपति के रूप में किसने शपथ ली है - राम सहाय प्रसाद यादव
नेपाल के तीसरे उप-राष्ट्रपति के रूप में राम सहाय प्रसाद यादव को चुना गया है।
नेपाल के चुनाव आयोग के अनुसार, राम सहाय को 52,628 वोटों में से 30,328 मिले।
राम सहाय प्रसाद यादव ने अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत 1990 में नेपाल सद्भावना पार्टी से की थी।
राष्ट्रपति की तरह, उपराष्ट्रपति का चुनाव भी एक निर्वाचक मंडल करता है जिसमें संघीय संसद (हाउस ऑफ़ रिप्रेजेन्टेटिव और नेशनल असेंबली) और प्रांतीय विधानसभाओं के सदस्य शामिल होते हैं।
उप-राष्ट्रपति का कार्यकाल पांच वर्षो का होता है.
8. एटीपी मास्टर्स 1000 का खिताब जीतने वाले सबसे उम्रदराज़ खिलाड़ी कौन बने है - रोहन बोपन्ना
रोहन बोपन्ना एटीपी मास्टर्स 1000 का खिताब जीतने वाले सबसे उम्रदराज़ खिलाड़ी बन गए है।
43-वर्षीय बोपन्ना ने अपने ऑस्ट्रेलियाई जोड़ीदार मैथ्यू एब्डेन के साथ इंडियन वेल्स मास्टर्स टेनिस का मेन्स डबल्स का टाइटल अपने नाम किया।
बोपन्ना ने इस तरह कनाडा के डेनियल नेस्टर को पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने 2015 सिनसिनाटी मास्टर्स में 42 साल की उम्र में सबसे उम्रदराज चैंपियन बने थे।
बोपन्ना का यह पांचवां मास्टर्स 1000 युगल खिताब था, उन्होंने अपना पहला एटीपी मास्टर्स ख़िताब 2017 में जीता था।
9. पीएम मित्र मेगा टेक्सटाइल पार्क कितने राज्यों में स्थापित किये जायेंगे - 07
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि तमिलनाडु, तेलंगाना, कर्नाटक, महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में पीएम मित्र मेगा टेक्सटाइल पार्क स्थापित किए जाएंगे। उन्होंने आगे कहा कि पीएम मित्र मेगा टेक्सटाइल पार्क 5एफ (फार्म टू फाइबर टू फैक्ट्री टू फैशन टू फैशन टू फॉरेन) विजन के अनुरूप वस्त्र क्षेत्र को बढ़ावा देंगे। पीएम मित्र मेगा टेक्सटाइल पार्क वस्त्र क्षेत्र के लिए अत्याधुनिक अवसंरचना प्रदान करेंगे. यह 'मेक इन इंडिया' और 'मेक फॉर द वर्ल्ड' का एक बेहतरीन उदाहरण होगा।
10. हाल ही में किस स्थान पर ‘पशु चिकित्सा और आयुर्वेद’ पर अंतर्राष्ट्रीय आयुर्वेद सम्मेलन का उद्घाटन किया है - हरिद्वार
हाल ही में हरिद्वार के आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय के ऋषिकुल कैंपस में “पशु चिकित्सा और आयुर्वेद” विषय पर अंतर्राष्ट्रीय आयुर्वेट सम्मेलन का आयोजन किया गया।
17 मार्च से शुरू हुए इस कार्यक्रम का उद्घाटन एनिमल हस्बैंड्री, डेरींग, और फिशरीज के केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बलियान ने किया।
Current Affairs किसी भी Competitive Exam में Cutoff से अधिक अंक प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। पूरे देश में प्रतिदिन बहुत सी घटनाएँ घटती हैं किन्तु उनमें से परीक्षा की दृष्टी से कुछ ही महत्वपूर्ण होते हैं। हमारी Current Affairs की Research Team ऐसे प्रश्नों का संकलन कर आपके लिए Most Important Question तैयार करती है और Current Affairs के विशेषज्ञों द्वारा इसका विवरण भी तैयार किया जाता है। Current Affairs न सिर्फ आपकी परीक्षा में आपको ज्यादा स्कोर दिलाते हैं बल्कि वे जागरूक भी बनाते हैं जिससे आपकी मान प्रतिष्ठा भी बढती है।