1. किसे शीर्ष तेल और गैस उत्पादक(ONGC) के नए अध्यक्ष के रूप में चुना गया - अरुण कुमार सिंह
तेल शोधन एवं विपणन कंपनी बीपीसीएल के पूर्व चेयरमैन अरूण कुमार सिंह देश की शीर्ष तेल एवं गैस उत्पादक कंपनी ऑयल एंड नैचुरल गैस कॉरपोरेशन (ओएनजीसी) के नए चेयरमैन हो सकते हैं। उनके नाम पर मंजूरी मिल जाती है तो यह पहली बार होगा जब इस पद पर आसीन व्यक्ति की आयु 60 वर्ष से अधिक होगी।
2. किस राज्य सरकार द्वारा निजी भूमि पर लघु खनिज खनन की अनुमति प्रदान की गई - पश्चिम बंगाल
पश्चिम बंगाल सरकार एक नई नीति बनाने के लिए तैयार है, जो निजी भूमि पर काले पत्थर, चूना पत्थर और क्वार्ट्ज जैसे गौण खनिजों के खनन के लिए एक कंद्रीकृत प्रणाली स्थापित करेगी।
3. हाल ही में किस राज्य में दुनिया में पहली बार ड्रोन के जरिये पशुओं के टीकों की आपूर्ति की गई - अरुणाचल प्रदेश
हैदराबाद की टीका बनाने वाली कंपनी भारतीय रोग प्रतिरोधक क्षमता विशेषज्ञ लिमिटेड (आईआईएल) ने सोमवार को कहा कि उसने ‘‘दुनिया में पहली बार’’ ड्रोन के जरिये पशुओं के टीकों की आपूर्ति करने का अनूठा कारनामा कर दिखाया है।
आईआईएल की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि पशुपालन एवं डेयरी विभाग और अरुणाचल प्रदेश सरकार के कृषि एवं पशुपालन विभाग तथा ड्रोन सेवा प्रदाता के साथ पूर्वोत्तर राज्य में रोइंग से पगलाम तक पहली बार ड्रोन के जरिए टीकों की आपूर्ति की गयी।
रक्षा ओवैक (एफएमडी) टीके की 1,000 खुराक 20 किमी से अधिक की हवाई दूरी तय करते हुए वितरित की गईं।
4. भारतीय सेना की पहली महिला सैनिक स्काईडाइवर कौन बनी - लांस नायक मंजू
लांस नायक मंजू भारतीय सेना की पहली महिला सोल्जर स्काई डाइवर बन गयी है. वह सैन्य पुलिस कोर, ईस्टर्न कमांड में तैनात है. उन्होंने 10,000 फीट से छलांग लगाकर यह उपलब्धि हासिल की है. जो देश की सेना में तैनात अन्य महिलाओं को भी प्रेरित करेगा.
लांस नायक मंजू ने 'ध्रुव' हेलीकाप्टर से जम्प लगायी थी।
भारतीय सेना में में अब महिलाओं को भी विशेष स्थान मिल रहा है. देश के रक्षा मंत्रालय भी महिलाओं की भागीदारी के मुद्दे पर विशेष ध्यान दिया है.
वर्ष 2020 में सुप्रीम कोर्ट ने सेना की नॉन कॉम्बैट सपोर्ट यूनिट्स में महिलाओं अधिकारियों को पुरुष समकक्षों की तरह परमानेंट कमीशन का अहम् फैसला सुनाया था.
5. हाल ही में किस स्थान पर नैनीताल उच्च न्यायालय को शिफ्ट किया जाएगा - हल्द्वानी
नैनीताल उच्च न्यायालय को हल्द्वानी शिफ्ट किया जाएगा।
हाई कोर्ट की ओर से कराई गई वेबसाइट के माध्यम से कराई गई रायशुमारी में करीब 80 प्रतिशत सुझाव हाई कोर्ट को हल्द्वानी शिफ्ट करने के पक्ष में थे जबकि दो बार हाई कोर्ट की फुट कोर्ट भी नैनीताल की भौगोलिक परिस्थितियों को देखते हुए हाई कोर्ट को शिफ्ट करने पर सहमति प्रदान कर चुकी है।
6. किस देश ने' एक्सीलेंस इन लीडरशिप इन फैमिली प्लानिंग अवॉर्ड' जीता है - भारत
भारत ने प्रतिष्ठित एक्सेल (एक्सीलेंस इन लीडरशिप फॉर फैमिली प्लानिंग) अवॉर्ड जीता है। यह पुरस्कार सही जानकारी और विश्वसनीय सेवाओं के आधार पर गुणवत्तापूर्ण परिवार नियोजन के विकल्पों तक पहुंच सुनिश्चित करने की दिशा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत के प्रयासों की पहचान है।
7. किस राज्य सरकार ने 'रामायण और महाभारत सर्किट' बनाने का निर्णय लिया है - उत्तर प्रदेश
रामायण सर्किट के तहत भगवान राम से जुड़े स्थलों का विकास किया जाएगा। इसमें अयोध्या, चित्रकूट, बिठूर और रामायण काल के अन्य महत्वपूर्ण स्थान शामिल होंगे।
महाभारत सर्किट में हस्तिनापुर, कांपिल्य, एकछत्र, बरनावा, मथुरा, कौशांबी, गोंडा, लाक्षागृह शामिल होंगे।
कृष्ण सर्किट में मथुरा, वृंदावन, गोकुल, गोवर्धन, बरसाना, नंदगांव, बलदेव से लेकर अन्य धार्मिक स्थलों को जोड़ा जाएगा।
बुद्धिस्ट सर्किट में कपिलवस्तु, सारनाथ, कुशीनगर, कौशाम्बी, श्रावस्ती, रामग्राम समेत अन्य स्थल शामिल होंगे।
आध्यात्मिक सर्किट में गोरखपुर, बलरामपुर से लेकर मथुरा, संत रविदास स्थल, मां परमेश्वरी देवी आजमगढ़, बलिया का बिघू आश्रम, आगरा का बटेश्वर, हनुमान धाम शाहजहांपुर को सम्मिलित किया गया है।
स्वतंत्रता संग्राम सर्किट की भी परिकल्पना शामिल है। इसमें मेरठ, शाहजहांपुर, काकोरी, चौरीचौरा हैं।
8. 'बंडारू विल्सनबाबू' किस देश में भारत के नए राजदूत नियुक्त हुए है - कोमोरोस
बंडारू विल्सन बाबू अभी मेडागास्कर में भारत के राजदूत के रूप में कार्य कर रहे हैं और उन्हें समवर्ती रूप से कोमोरोस में भारत का अगला राजदूत नियुक्त किया गया है। वह एक साथ दोनों जगह के राजदूत का दायित्व संभालेंगे।
बंडारू विल्सनबाबू भारतीय विदेश सेवा के 2004 बैच के अधिकारी हैं ।
विल्सन वर्तमान में विदेश मंत्रालय में संयुक्त सचिव के पद पर कार्यरत हैं।
9. 8वीं नॉर्वे-भारत संयुक्त कार्य समूह समुद्री बैठक कहां आयोजित की गई है - मुंबई
8वीं नॉर्वे-भारत संयुक्त कार्य समूह समुद्री बैठक मुंबई में आयोजित की गई है।
भारत का समुद्री दृष्टिकोण-2030 के लक्ष्य के रूप में समुद्री क्षेत्र को विकसित करने के लिए लगन के साथ काम कर रहा है।
इस संबंध में 8वीं नॉर्वे-भारत समुद्री संयुक्त कार्य समूह की बैठक मुंबई में 17 नवंबर, 2022 को आयोजित की गई थी।
10. एनपीएस ट्रस्ट के अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है - सूरज भान
राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (एनपीएस) एक पेंशन सह निवेश योजना है जिसे भारत सरकार द्वारा भारत के नागरिकों को वृद्धावस्था सुरक्षा प्रदान करने के लिए शुरू किया गया है।
पेंशन फंड नियामक एवं विकास प्राधिकरण ने सूरज भान को राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली ट्रस्ट (एनपीएस ट्रस्ट) का अध्यक्ष नियुक्त किया है जो राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (एनपीएस) के तहत धन के प्रबंधन का कार्य करता है। सूरज भान 2018 से एनपीएस ट्रस्ट के बोर्ड में ट्रस्टी हैं।
Current Affairs किसी भी Competitive Exam में Cutoff से अधिक अंक प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। पूरे देश में प्रतिदिन बहुत सी घटनाएँ घटती हैं किन्तु उनमें से परीक्षा की दृष्टी से कुछ ही महत्वपूर्ण होते हैं। हमारी Current Affairs की Research Team ऐसे प्रश्नों का संकलन कर आपके लिए Most Important Question तैयार करती है और Current Affairs के विशेषज्ञों द्वारा इसका विवरण भी तैयार किया जाता है। Current Affairs न सिर्फ आपकी परीक्षा में आपको ज्यादा स्कोर दिलाते हैं बल्कि वे जागरूक भी बनाते हैं जिससे आपकी मान प्रतिष्ठा भी बढती है।