img

12 November 2022 Current Affairs Quiz in Hindi

1. हाल ही में किसे विधि आयोग के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया - ऋतुराज अवस्थी

  • हाई कोर्ट के सेवानिवृत्त मुख्य न्यायाधीश ऋतुराज अवस्थी को विधि आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया गया। कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने यह जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट किया, केंद्र सरकार ने हाई कोर्ट के सेवानिवृत्त मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति ऋतुराज अवस्थी को विधि आयोग का अध्यक्ष, जबकि न्यायमूर्ति केटी शंकरन, प्रोफेसर आनंद पालीवाल, प्रोफेसर डीपी वर्मा, प्रोफेसर राका आर्य और श्रीएम करुणानिधि आयोग सदस्य नियुक्त किया है।

2. किस शहर ने हाल ही में पहली बार नगरपालिका बांड जारी किया है - वडोदरा 

  • वडोदरा यूएस ट्रेजरी डिपार्टमेंट के ऑफिस ऑफ टेक्निकल असिस्टेंस की सहायता से म्युनिसिपल बॉन्ड जारी करने वाला भारत का दूसरा शहर बन गया। वडोदरा के पहले म्यूनिसिपल बॉन्ड के सफल जारी होने का जश्न मनाने के लिए अमेरिकी दूतावास और यूएस ट्रेजरी के अधिकारी भारत के आवास और शहरी विकास मंत्रालय, वडोदरा शहर और सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड के समकक्षों के साथ शामिल हुए। 2017 में इस तरह का बांड जारी करने वाला पुणे पहला शहर था।

3. निम्न में से किस राज्य द्वारा सोने की एक समान कीमत करने वाला भारत का पहला राज्य बन गया - केरल

  • बैंक दर के आधार पर सोने का एक समान कीमत कारोबार शुरू करने वाला केरल भारत का पहला राज्य बन गया है। देश की सबसे बड़ी सोने और हीरे की खुदरा श्रृंखलाओं में से एक मालाबार गोल्ड एंड डायमंड्स के अधिकारियों और ऑल केरल गोल्ड एंड सिल्वर मर्चेंट्स एसोसिएशन के प्रमुख सदस्यों के बीच एक बैठक में 916 शुद्धता वाले 22 कैरेट सोने का मूल्य एक समान रखने का निर्णय लिया गया है।

4. किस टेनिस खिलाड़ी ने पुरुष एकल 2022 पेरिस मास्टर्स का खिताब हासिल किया - होल्गर रूने 

  • डेनमार्क के युवा टेनिस खिलाड़ी होल्गर रूने ने पेरिस मास्टर्स के फाइनल में पूर्व विश्व नंबर 1 नोवाक जोकोविच को हरा दिया है। महज 19 साल के होल्गर ने खिताबी मुकाबले में जोकोविच को 3-6, 6-3, 7-5 से मात दी और अपने करियर का पहला एटीपी 1000 मास्टर्स टाइटल हासिल किया। होल्गर के करियर की ये सबसे बड़ी जीत है और इसके साथ ही ताजा जारी एटीपी रैंकिंग में वो नंबर 10 पर भी आ गए हैं।

5. निम्न में से कौन T20I 4000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए - विराट कोहली

  • विराट कोहली गुरुवार को टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 4,000 रन का आंकड़ा पार करने वाले विश्व क्रिकेट के पहले बल्लेबाज बन गये है।

  • इंग्लैण्ड के खिलाफ 42 रन बनाते ही उनके इस फॉर्मेट में 4000 रन पूरे हो गये। 

  • टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैण्ड के खिलाफ सेमीफाइनल में कोहली ने 40 गेंद पर 50 रन की पारी खेली।

  • अब कोहली के 115 टी-20 मैचों में 4008 रन हो गये हैं।

6. भारतीय सेना ने शहीदों की पत्नियों के कल्याण के लिए कौनसी सुविधा शुरू की गई है - वीरांगना सेवा केंद्र

  • शहीदों की पत्नियों के कल्याण के लिए भारतीय सेना बड़े कदम उठा रही है। इस क्रम में भारतीय सेना ने प्रौद्योगिकी का लाभ उठाने की दिशा में एक और कदम उठाया है। दरअसल, भारतीय सेना द्वारा वीर नारियों के कल्याण और शिकायतों के निवारण के लिए “वीरांगना सेवा केंद्र” (वीएसके) नामक एकल विंडो सुविधा शुरू की गई है। इस परियोजना का उद्घाटन सेना पत्नी कल्याण संघ (AWWA) के अध्यक्ष ने बुधवार को दिल्ली कैंट स्थित भारतीय सेना के पूर्व सैनिक निदेशालय (DIAV) परिसर में किया गया था।

  • वीरांगना सेवा केंद्र (वीएसके) विंडो भारतीय सेना के वेटरन्स पोर्टल www.indianarmyveterans.gov.in पर उपलब्ध होगी। इस विंडो पर शहीदों की पत्नियां अपनी शिकायतें दर्ज कर सकेंगी। साथ ही यहां शिकायतों के आवेदक को ट्रैकिंग, निगरानी और नियमित फीडबैक देखने की सुविधा भी मिलेगी। 

7. ऑल इंडिया रबर इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ने किसे अपना नया अध्यक्ष बनाया - रमेश केजरीवाल

  • ऑल इंडिया रबर इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (AIRIA) ने घोषणा की है कि उसने रमेश केजरीवाल को अपना अध्यक्ष और शशि सिंह को वरिष्ठ उपाध्यक्ष के रूप में चुना है। केजरीवाल देश में रबर उद्योगों के लिए शीर्ष निकाय के रोड मैप को आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभाएंगे। इस पद पर चुने जाने से पहले, केजरीवाल AIRIA की प्रबंध समिति के सदस्य थे और पहले पूर्वी क्षेत्र के अध्यक्ष के रूप में कार्य कर चुके हैं। रमेश केजरीवाल डॉ. सावर धनानिया की जगह लेंगे और एसोसिएशन के पिछले दो पूर्ववर्ती अध्यक्षों द्वारा बनाए गए रोड मैप को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

8. किस मुक्केबाज खिलाड़ी ने एएसबीसी एशियाई चैंपियनशिप के फाइनल स्वर्ण पदक हासिल कर किया - परवीन हुड्डा

  • भारतीय मुक्केबाज परवीन हुड्डा (63 किग्रा) ने जॉर्डन के अम्मान में चल रही एशियाई मुक्केबाजी चैंपियनशिप में शुक्रवार को जापान की किटो माई को 5-0 से हराकर स्वर्ण पदक जीता।

  • विश्व चैंपियनशिप की कांस्य पदक विजेता परवीन राष्ट्रमंडल खेलों में भाग नहीं ले पाई थी लेकिन उन्होंने यहां चौथी वरीयता प्राप्त माई के खिलाफ दबदबा बनाए रखा और सर्वसम्मत फैसले से जीत दर्ज की।

  • भारतीय मुक्केबाज ने तीसरे राउंड में अपने अपर कट का अच्छा नमूना पेश किया।

  • दूसरी तरफ मीनाक्षी ने एशियाई चैम्पियनशिप में पदार्पण पर अपना अभियान फ्लाईवेट वर्ग (52 किग्रा) में रजत पदक जीतकर समाप्त किया।

9. वर्ष 2023 में होने वाली महिला विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप की मेजबानी कौन सा देश करेगा - भारत

  • भारत में 2023 में महिला विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप होगी जबकि दो साल पहले जरूरी फीस जमा नहीं करने की वजह से भारत से पुरूष विश्व चैम्पियनशिप की मेजबानी छीन ली गई थी। भारत में कभी पुरूष विश्व चैम्पियनशिप नहीं हुई है लेकिन तीसरी बार महिला चैम्पियनशिप होगी। इससे पहले दिल्लीमें 2006 और 2018 में चैम्पियनशिप हो चुकी है।

  • भारतीय मुक्केबाजी महासंघ के महासचिव हेमंत कलीता ने कहा कि हमें महिला विश्व चैम्पियनशिप की मेजबानी मिली है और अब मार्च के आखिर में और अप्रैल के पहले सप्ताह में इसका आयोजन करेंगे।

10. निमोनिया के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए हर वर्ष ‘विश्व निमोनिया दिवस’ कब मनाया जाता है -12 नवंबर

  • जागरूकता बढ़ाने, रोकथाम और उपचार को बढ़ावा देने और बीमारी से निपटने की कार्रवाई करने के लिए हर साल 12 नवंबर को दुनिया भर में विश्व निमोनिया दिवस (World Pneumonia Day) मनाया जाता है। विश्व निमोनिया दिवस मनाने का उद्देश्य लोगों में इस बीमारी के प्रति जागरुकता पैदा करना है।

  • क्या है इस साल का थीम?

  • इस वर्ष विश्व निमोनिया दिवस की थीम “निमोनिया अफ्फेक्ट्स एवरीवन” है यानी निमोनिया सभी को प्रभावित करता है, ताकि वैश्विक रूप से इसपर जागरूकता बढ़ाई जा सके।

 

Study91 YouTube Channel  📚 -  🤳 Study91 के Youtube Channel से जुड़ने के लिये इस Link पर Click करें -

📱 Download Study91 Official App –  🎬Study91 के Application को Download करने के लिये इस Link पर Click करें -💻🖥️

🔐 Click Here To Join Our Online Batches -

✅ Study91 Top Reviewed Notes 📚 -  

🌐 Visit Our Website for Test & Video Classes –🎥

📢 Telegram for Free Study Material -

🤳 FACEBOOK Page -

💬WhatsApp Your Query –   🗨️WhatsApp Your Query –

📱Call Here to Get More Detail - ☎️Call Here to Get More Detail -  📞Call Here to Get More Detail - 

प्रिय पाठकों,

Current Affairs किसी भी Competitive Exam में Cutoff से अधिक अंक प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। पूरे देश में प्रतिदिन बहुत सी घटनाएँ घटती हैं किन्तु उनमें से परीक्षा की दृष्टी से कुछ ही महत्वपूर्ण होते हैं। हमारी Current Affairs की Research Team ऐसे प्रश्नों का संकलन कर आपके लिए Most Important Question तैयार करती है और Current Affairs के विशेषज्ञों द्वारा इसका विवरण भी तैयार किया जाता है। Current Affairs न सिर्फ आपकी परीक्षा में आपको ज्यादा स्कोर दिलाते हैं बल्कि वे जागरूक भी बनाते हैं जिससे आपकी मान प्रतिष्ठा भी बढती है।



ADD COMMENT

Test
Classes
E-Book