1. विश्व टेलीविजन दिवस प्रतिवर्ष कब मनाया जाता है - 21 नवंबर
संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 17 दिसंबर, 1996 को एक प्रस्ताव पारित कर प्रतिवर्ष 21 नवंबर विश्व टेलीविजन दिवस मनाने का निर्णय लिया था. तब से लेकर आज तक हर साल पूरी दुनिया में विश्व टेलीविजन दिवस मनाया जाता है.
जानकारी के मुताबिक, टीवी का आविष्कार वर्ष 1925 में स्कॉटिश इंजीनियर तथा अन्वेषक जॉन लॉगी बेयर्ड ने किया था
2. भारत के राष्ट्रपति द्वारा किसे चुनाव आयुक्त के रूप में नियुक्त किया गया है - अरुण गोयल
रिटायर्ड आईएएस अरुण गोयल को चुनाव आयोग में चुनाव आयुक्त के रूप में नियुक्त किया गया है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इस पर अपनी सहमति दे दी है।
अरुण गोयल 1985 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। वे 31 दिसंबर 2022 को 60 साल की उम्र पूरी कर सेवानिवृत्त होने वाले थे,
गौरतलब है कि तीन सदस्यीय चुनाव आयोग में एक चुनाव आयुक्त का पद 15 मई से खाली था। अब इस पर पंजाब कैडर के अधिकारी अरुण गोयल की नियुक्ति की गई है।
3. कामेंग हाइड्रो पावर स्टेशन का उद्घाटन किस राज्य में किया गया है - अरुणाचल प्रदेश
600 मेगावाट कामेंग हाइड्रो पावर स्टेशन का लोकार्पण करेंगे. इस परियोजना को 8450 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनाया गया है. प्रदेश के पश्चिम कामेंग जिले में 80 किलोमीटर से अधिक के क्षेत्र में फैले इस परियोजना से अरुणाचल को बिजली संकट से निजात मिलेगी साथ ही राष्ट्रीय ग्रिड को भी लाभ मिलेगा.
4. भारत ने किस देश से 'ग्लोबल पार्टनरशिप ऑन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस' की अध्यक्षता हासिल की है - फ्रांस
हाल ही में भारत ‘ग्लोबल पार्टनरशिप ऑन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस’ (Global Partnership on Artificial Intelligence-GPAI) में एक संस्थापक सदस्य के तौर पर शामिल हो गया है।
भारत के अतिरिक्त इस पहल से जुड़ने वाले अन्य सदस्यों में विश्व की तमाम बड़ी अर्थव्यवस्थाएँ, जैसे- अमेरिका, ब्रिटेन, यूरोपीय संघ (EU), ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, मैक्सिको, न्यूज़ीलैंड, दक्षिण कोरिया और सिंगापुर आदि शामिल हैं।
5. निम्न में से कौन कतर में आयोजित होने वाले फीफा विश्व कप के उद्घाटन में शामिल होंगे- जगदीप धनखड़
दुनिया भर में फुटबॉल के सबसे बड़े आयोजन, फीफा विश्व कप का आज कतर की राजधानी, दोहा में रंगारंग शुभारंभ हुआ।
अल-खोर के अल-बयात स्टेडियम में उद्घाटन समारोह को आयोजित किया गया। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ फीफा विश्व कप के उद्घाटन समारोह में भारत का प्रतिनिधित्व किया।
28 दिन तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में 64 मैच खेले जाएंगे।
टूर्नामेंट में 32 टीमों को आठ ग्रुप में बांटा गया है। प्रत्येक ग्रुप से शीर्ष दो टीमें नॉकआउट में प्रवेश करेंगी।
6. निम्न में से किसके द्वारा डिजिटल शक्ति अभियान 4.0 लॉन्च किया गया - राष्ट्रीय महिला आयोग
राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने डिजिटल शक्ति अभियान का चौथा चरण शुरू किया है।
इस कार्यक्रम का तीसरा चरण मार्च 2021 में लेह में शुरू किया गया था।
डिजिटल शक्ति 4.0 महिलाओं को डिजिटल रूप से कुशल और किसी भी प्रकार के अवैध/अनुचित ऑनलाइन गतिविधि के खिलाफ डटकर खड़े होने के लिये जागरूक बनाने पर केंद्रित है।
इसका उद्देश्य महिलाओं के लिये सुरक्षित साइबर स्पेस सुनिश्चित करना है।
7. हाल ही में किस राज्य सरकार ने हाल ही में बाजरा मिशन की शुरुआत की है - असम
16 नवंबर 2022 को कृषि उत्पादकता बढ़ाने और किसानों की आय को दोगुना करने के उद्देश्य से "असम बाजरा मिशन" शुरू किया। मिशन का उद्देश्य किसानों को अपनी फसलों में विविधता लाने के लिए प्रोत्साहित करना भी है।
8. हाल ही में किस देश ने ‘ह्वासोंग-17 या मोंस्टर मिसाइल’ लांच की है - उत्तर कोरिया
ह्वासोंग-17 अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल (आईसीबीएम) का परीक्षण किया।
उत्तर कोरिया के पिछले ICBM परीक्षणों के उलट ह्वासोंग-17 या मोंस्टर मिसाइल को सीधे ट्रांसपोर्टर इरेक्टर, लॉन्चर वाहन से लॉन्च किया गया था।
इसका व्यास 214 और 215 मीटर के बीच होने का अनुमान है और इसका कुल द्रव्यमान, जब पूरी से फ्यूल भर जाता है तो 80,000 और 1,10,000 किलोग्राम के बीच होने की संभावना है।
9. '53' वां भारतीय अंतराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव’ हाल ही में कहाँ पर शुरू हुआ है – गोवा
53वां भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव-इफ्फी आज गोवा में भव्य उद्घाटन समारोह के साथ शुरू हुआ। पणजी में डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी इन्डोर स्टेडियम में उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया। एशिया के सर्वाधिक पुराने फिल्म महोत्सव इफ्फी की शुरूआत में आस्ट्रिया के निदेशक डैटर बर्नर की फिल्म अल्मा और ऑस्कर दिखायी गयी। अभिनेता चिरंजीवी को इंडियन फिल्म पर्सनाल्टी ऑफ द ईयर 2022 चुना गया।
10. एशियाई कप टेबल टेनिस टूर्नामेंट में पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी कौन बनी हैं - मनिका बत्रा
भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा ने बैंकॉक, थाईलैंड में एशियन कप 2022 का महिला एकल कांस्य पदक जीता है।
बत्रा ने में जापान की विश्व नंबर 6 हिना हयाता को हराया।
वह यह पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बन गयी है।
एशियाई कप टेबल टेनिस टूर्नामेंट एक वार्षिक प्रतियोगिता है जो अंतर्राष्ट्रीय टेबल टेनिस महासंघ (आईटीटीएफ) और एशियाई टेबल टेनिस संघ द्वारा आयोजित की जाती है।
Current Affairs किसी भी Competitive Exam में Cutoff से अधिक अंक प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। पूरे देश में प्रतिदिन बहुत सी घटनाएँ घटती हैं किन्तु उनमें से परीक्षा की दृष्टी से कुछ ही महत्वपूर्ण होते हैं। हमारी Current Affairs की Research Team ऐसे प्रश्नों का संकलन कर आपके लिए Most Important Question तैयार करती है और Current Affairs के विशेषज्ञों द्वारा इसका विवरण भी तैयार किया जाता है। Current Affairs न सिर्फ आपकी परीक्षा में आपको ज्यादा स्कोर दिलाते हैं बल्कि वे जागरूक भी बनाते हैं जिससे आपकी मान प्रतिष्ठा भी बढती है।