1. भारतीय रेलवे ने हाल ही में किस राज्य में सभी ब्रॉड गेज रूट का विद्युतीकरण पूरा कर लिया - उत्तर प्रदेश
रेलवे विद्युतीकरण में भारतीय रेलवे ने एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल करते हुए उत्तर प्रदेश में सभी ब्रॉड गेज रूट का विद्युतीकरण पूरा कर लिया है।
उत्तर पूर्व रेलवे में सुभागपुर-पछपेरवा ब्रॉड गेज (BG) मार्ग के विद्युतीकरण के पूरा होने के साथ ही इंडियन रेलवे ने यह उपलब्धि हासिल की।
इस उपलब्धि के साथ, भारतीय रेलवे ने छह जोनल रेलवे अर्थात् ईस्ट कोस्ट रेलवे, नॉर्थ सेंट्रल रेलवे, नॉर्थ ईस्टर्न रेलवे, ईस्टर्न रेलवे, साउथ ईस्टर्न रेलवे, वेस्ट सेंट्रल रेलवे में ब्रॉड गेज मार्गों का विद्युतीकरण पूरा कर लिया है।
2. बीसीसीआई ने महिला प्रीमियर लीग के टाइटल स्पॉन्सर के रूप में किसे चुना है - टाटा ग्रुप
अगले महीने शुरू होने वाले विमेंस प्रीमियर लीग के टाइटल स्पॉन्सर की घोषणा कर दी गयी है।
WPL की टाइटल स्पॉन्सरशिप टाटा ग्रुप को मिली है।
टाटा ग्रुप पहले से ही भारत के प्रतिष्टित इंडियन प्रीमियर लीग का टाइटल स्पॉन्सर है।
बीसीसीआई ने विमेंस प्रीमियर लीग के पहले सीजन का शेड्यूल पहले ही जारी कर दिया है।
पहले सीजन में कुल पांच टीमें भाग ले रही है।
विमेंस प्रीमियर लीग के पहले संस्करण का आगाज 4 मार्च से हो रहा है।
जिसके पहले मैच में गुजरात जायंट्स और मुंबई इंडियंस की टीमें आमने-सामने होंगी।
3. केंद्रीय कैबिनेट ने किस देश के साथ हवाई सेवा समझौते को मंजूरी दी है - गुयाना
पीएम मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारत सरकार और गुयाना सरकार के बीच हवाई सेवा समझौते पर हस्ताक्षर करने को मंजूरी दे दी है।
इस समझौते पर हस्ताक्षर करने से दोनों देशों के बीच हवाई सेवाओं के प्रावधान की एक रूपरेखा तैयार होगी।
भारत और गुयाना अंतर्राष्ट्रीय नागर विमानन पर सम्मेलन (शिकागो सम्मेलन) के हस्ताक्षरकर्ता हैं।
गुयाना एक साउथ दक्षिण अमेरिकी देश है।
4. समुद्री सुरक्षा में सहयोग को बढ़ाने के लिये भारतीय नौसेना ने किस देश के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए है - सेशेल्स
समुद्री सुरक्षा में मौजूदा सहयोग को बढ़ाने के लिए सूचना साझाकरण नेटवर्क का विस्तार करते हुए, भारतीय नौसेना से संबद्ध IFC-IOR (सूचना संलयन केंद्र - हिंद महासागर क्षेत्र) ने सेशेल्स के क्षेत्रीय समन्वय संचालन केंद्र (RCOC) के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं।
IFC-IOR के निदेशक कैप्टन रोहित वाजपेयी की उपस्थिति में इस पर हस्ताक्षर किये गए।
इसका उद्देश्य समुद्री डोमेन जागरूकता बढ़ाने, सूचना साझा करने और विशेषज्ञता विकास की दिशा में दोनों केंद्रों के बीच सहयोग को बढ़ावा देना है।
5. विदेश मंत्रालय का प्रमुख कार्यक्रम, एशिया इकॉनोमिक डायलॉग किस शहर में शुरू हुआ - पुणे
विदेश मंत्रालय का प्रमुख वार्षिक कार्यक्रम एशिया इकॉनोमिक डायलॉग का आयोजन पुणे, महाराष्ट्र में किया जा रहा है।
इसका आयोजन पुणे इंटरनेशनल सेंटर के सहयोग से किया जा रहा है, जो भू-अर्थशास्त्र पर आधारित है।
इस तीन दिवसीय कार्यक्रम की सह-मेजबानी पुणे इंटरनेशनल सेंटर कर रहा है।
इस डायलॉग में ग्लोबल ग्रोथ प्रॉस्पेक्ट्स, हाउ द ग्लोबल साउथ विल शेप द G20 एजेंडा और मेटावर्स जैसे विषयों पर भी चर्चा की जा रही है।
इस डायलॉग में ब्राजील, अमेरिका, ब्रिटेन, दक्षिण अफ्रीका, भूटान, मालदीव, स्विट्जरलैंड, सिंगापुर और मैक्सिको सहित विभिन्न देशों के 44 से अधिक वक्ता भाग ले रहे है।
6. जातिगत भेदभाव पर रोक लगाने वाला पहला अमेरिकी शहर कौन बना है - सिएटल
संयुक्त राज्य अमेरिका का उत्तरी शहर, सिएटल जातिगत भेदभाव को खत्म करने वाला देश का पहला शहर बन गया है।
इसके संदर्भ में सिएटल शहर की स्थानीय परिषद ने सिटी के भेदभाव-विरोधी कानूनों में जाति को भी शामिल करने के लिए वोटिंग की है।
सिएटल सिटी काउंसिल की सदस्या और भारतीय-अमेरिकी नागरिक क्षमा सावंत ने इस कदम की सराहना करते हुए कहा कि जातिगत भेदभाव के खिलाफ लड़ाई सभी प्रकार के उत्पीड़न के खिलाफ उठने वाली आवाज से जुड़ी हुई है।
यह ऐतिहासिक कदम से दक्षिण एशियाई डायस्पोरा के महत्वपूर्ण मुद्दे को संबोधित करता है।
7. आईपीएल से पहले सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने किसे अपना कप्तान नियुक्त किया है - एडेन मार्कराम
दक्षिण अफ्रीका के हरफनमौला खिलाड़ी एडेन मार्कराम को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) का नया कप्तान नियुक्त किया गया है।
इंडियन प्रीमियर लीग 2023 मिनी-नीलामी से पहले केन विलियमसन को सनराइजर्स हैदराबाद ने रिलीज़ कर दिया था जिसके बाद से फ्रेंचाइजी एक नए कप्तान की तलाश में थी।
मार्कराम ने हाल ही में सनराइजर्स ईस्टर्न केप को जनवरी 2022 में SA20 खिताब दिलाया था।
टाटा आईपीएल 2023 का आगाज 31 मार्च से होगा, जिसके पहले मैच में गतविजेता गुजरात टाइटन्स का मुकाबला चार बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स से अहमदाबाद में होगा।
8. ईएसएसएफ विश्व कप में पुरुषों की व्यक्तिगत 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन का गोल्ड किसने जीता - ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर
ओलंपियन ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर ने मिश्र के काहिरा में आयोजित ISSF विश्व कप में पुरुषों की व्यक्तिगत 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीता है।
यह टूर्नामेंट में चार गोल्ड मेडल सहित भारत का छठा पदक था. 22 वर्षीय तोमर, जिन्होंने पिछले साल चांगवोन विश्व कप में भी स्वर्ण पदक जीता था।
भारत इस टूर्नामेंट में पदक तालिका में टॉप पर बना हुआ है. भारत के बाद हंगरी दो स्वर्ण और एक रजत के साथ दूसरे स्थान पर है।
9. रूस-चीन और किस देश ने संयुक्त सैन्य अभ्यास शुरू किया है - दक्षिण अफ्रीका
दक्षिण अफ्रीका रूस और चीन के साथ एक संयुक्त सैन्य अभ्यास शुरू कर रहा है।
यूक्रेन में युद्ध की पहली वर्षगांठ पर होने वाले 10 दिवसीय नौसैनिक अभ्यास की अमेरिका ने भी आलोचना की है।
10. किस किले में छत्रपति शिवाजी जयंती 2023 का आयोजन किया जायेगा - दीवान-ए-आम
आगरा के दीवान-ए-आम किले में छत्रपति शिवाजी जयंती 2023 का आयोजन किया जायेगा।
17 वीं शताब्दी के मराठा सम्राट, जिन्हें शिवाजी भोंसले प्रथम के नाम से भी जाना जाता है, का जन्म 19 फरवरी, 1630 को हुआ था।
Current Affairs किसी भी Competitive Exam में Cutoff से अधिक अंक प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। पूरे देश में प्रतिदिन बहुत सी घटनाएँ घटती हैं किन्तु उनमें से परीक्षा की दृष्टी से कुछ ही महत्वपूर्ण होते हैं। हमारी Current Affairs की Research Team ऐसे प्रश्नों का संकलन कर आपके लिए Most Important Question तैयार करती है और Current Affairs के विशेषज्ञों द्वारा इसका विवरण भी तैयार किया जाता है। Current Affairs न सिर्फ आपकी परीक्षा में आपको ज्यादा स्कोर दिलाते हैं बल्कि वे जागरूक भी बनाते हैं जिससे आपकी मान प्रतिष्ठा भी बढती है।