1. हाल ही में आयी रिपोर्ट के अनुसार वैश्विक यात्रा व पर्यटन सूचकांक में भारत किस स्थान पर है - 39वें
विश्व आर्थिक मंच (WEF) के वैश्विक यात्रा एवं पर्यटन विकास सूचकांक में भारत 39वें स्थान पर है।
सूचकांक में अमेरिका शीर्ष पर, स्पेन दूसरे, जापान तीसरे, फ्रांस चौथे और ऑस्ट्रेलिया पांचवें स्थान पर है।
2024 यात्रा और पर्यटन विकास सूचकांक इंग्लैंड के सरे विश्वविद्यालय के सहयोग से तैयार किया गया था, इस वर्ष सूचकांक में 119 देशों को शामिल किया गया है।
2. हाल ही में कैबिनेट ने IndiaAI मिशन के लिए कितने रुपये की मंजूरी दी है - 10,300 करोड़
कैबिनेट ने IndiaAI मिशन के लिए 10,300 करोड़ रुपये से अधिक की मंजूरी दी है।
इंडियाएआई फ्यूचरस्किल्स कार्यक्रम का उद्देश्य स्नातक और स्नातकोत्तर एआई कार्यक्रमों तक पहुंच बढ़ाकर एआई शिक्षा का विस्तार करना है।
प्रमुख शहरों और छोटे शहरों में डेटा और एआई लैब स्थापित करके, यह पहल एआई शिक्षा का लोकतंत्रीकरण करते हुए डेटा और एआई में मूलभूत स्तर के पाठ्यक्रम प्रदान करना चाहती है।
3. हाल ही में किसने कैसाब्लांका शतरंज 2024 जीता है - मैग्नस कार्लसन
पांच बार के विश्व चैंपियन मैग्नस कार्लसन ने कैसाब्लांका शतरंज 2024 का टूर्नामेंट जीता है।
अमेरिका के हिकारु नाकामुरा साढ़े तीन अंक के साथ दूसरे और बासेम एक अंक के साथ चौथे और अंतिम स्थान पर रहे।
पांच बार के विश्व विजेता भारतीय ग्रैंड मास्टर विश्वनाथन आनंद तीसरे स्थान पर रहे।
4. हाल ही में महिंद्रा फाइनेंस ने किसे CRO नियुक्त किया है - महेश राजारमन
महिंद्रा फाइनेंस ने महेश राजारमन को कंपनी का मुख्य जोखिम अधिकारी (CRO) नियुक्त किया है।
महेश राजारमन को 5 साल के कार्यकाल के लिए नियुक्त किया गया है।
उनके पास बैंकिंग क्षेत्र में 29 साल का अनुभव है और टीमों का नेतृत्व करने और निर्माण करने की क्षमता है।
5. हाल ही में किस संस्थान ने उत्तर भारत में वायु प्रदूषण और स्वास्थ्य प्रभावों पर एक अनुसंधान रिपोर्ट पेश की है - IIT जोधपुर
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान IIT जोधपुर ने उत्तर भारत में वायु प्रदूषण और स्वास्थ्य प्रभावों पर एक अनुसंधान रिपोर्ट पेश की है।
रिपोर्ट में उत्तर भारत में मानव स्वास्थ्य के लिए हानिकारक पर्टिकुलेट मैटर (पीएम) के स्रोतों और संरचना के बारें में बताया गया है
यह अध्ययन भविष्य की पीढ़ियों के लिए सार्वजनिक स्वास्थ्य और पर्यावरण की सुरक्षा के उद्देश्य से साक्ष्य-आधारित नीतियों और हस्तक्षेपों के लिए मूल्यवान अंतर्दृष्टि प्रदान करता है ।
6. हाल ही में चीन ने ताइवान को हथियार बेचने पर किस देश की रक्षा कंपनियों पर प्रतिबंध लगाया है - अमेरिका
चीन ने ताइवान को हथियार बेचने पर अमेरिका की रक्षा कंपनियों पर प्रतिबंध लगाया है।
जिनमें 12 रक्षा-संबंधी अमेरिकी कंपनियों और 10 अधिकारियों पर प्रतिबंध लगा दिया है।
इसके साथ ही नॉर्थ्रॉप ग्रुम्मन कॉरपोरेशन और जनरल डायनेमिक्स के वरिष्ठ अधिकारियों को भी प्रतिबंधित किया गया है।
7. हाल ही में दीप्ति जीवनजी ने विश्व पैरा एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में कौन-सा पदक जीता है - स्वर्ण
भारतीय पैरा-एथलीट दीप्ति जीवनजी ने विश्व पैरा एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीता है।
दीप्ति जीवनजी ने न सिर्फ भारत का पहला स्वर्ण पदक हासिल किया, बल्कि 55.07 सेकंड का नया विश्व रिकॉर्ड समय भी बनाया।
तुर्की की आयसेल ओंडेर ने 55.19 सेकंड के समय के साथ रजत पदक तथा इक्वाडोर की लिजांशेला एंगुलो ने 56.68 सेकंड के समय के साथ कांस्य पदक जीता।
8. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) सरकार को कितने रुपये देने का फैसला लिया है - 2.11 लाख करोड़
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) पहली बार सरकार को लाभांश के रूप में 2.11 लाख करोड़ रुपये देने का फैसला लिया है।
यह राशि वित्त वर्ष 23 की तुलना में लगभग 141 प्रतिशत अधिक है, वित्तीय वर्ष 2023 में केंद्रीय बैंक ने केंद्र सरकार को अधिशेष के रूप में ₹87,416 करोड़ ट्रांसफर किए थे।
9. हाल ही में एस्ट्रोजेनिका कहाँ 1.5 अरब डॉलर में कैंसर दवा संयंत्र स्थापित करेगा - सिंगापुर
एस्ट्रोजेनिका ने सिंगापुर में 1.5 अरब डॉलर में कैंसर दवा संयंत्र स्थापित करने की घोषणा की है।
इस संयंत्र का उद्देश्य कैंसर के उपचार के लिए उन्नत दवाइयों का उत्पादन करना होगा, यह एंटीबॉडी-ड्रग कंजुगेट्स (ADCs) का निर्माण करेगा।
यह सुविधा एस्ट्राजेनेका की पहली एंड-टू-एंड एडीसी उत्पादन साइट होगी, जिसमें वाणिज्यिक स्तर पर विनिर्माण प्रक्रिया के सभी चरण पूरी तरह शामिल होंगे।
10. हाल ही में किस राज्य ने आपदा रिपोर्टिंग और सूचना प्रबंधन प्रणाली की शुरुआत की है - असम
असम राज्य ने आपदा रिपोर्टिंग और सूचना प्रबंधन प्रणाली (DRIMS) की शुरुआत की है।
इस अत्याधुनिक डिजिटल प्लेटफॉर्म का उद्देश्य विभिन्न आपदाओं से होने वाले नुकसान की रिपोर्टिंग और आकलन को सुव्यवस्थित करना है।
यह प्लेटफ़ॉर्म फसलों, पशुधन और अन्य संपत्तियों को हुए नुकसान को भी ट्रैक करता है, जिससे आपदा के बाद तेजी से बहाली के प्रयासों में सुविधा होती है।
Current Affairs किसी भी Competitive Exam में Cutoff से अधिक अंक प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। पूरे देश में प्रतिदिन बहुत सी घटनाएँ घटती हैं किन्तु उनमें से परीक्षा की दृष्टी से कुछ ही महत्वपूर्ण होते हैं। हमारी Current Affairs की Research Team ऐसे प्रश्नों का संकलन कर आपके लिए Most Important Question तैयार करती है और Current Affairs के विशेषज्ञों द्वारा इसका विवरण भी तैयार किया जाता है। Current Affairs न सिर्फ आपकी परीक्षा में आपको ज्यादा स्कोर दिलाते हैं बल्कि वे जागरूक भी बनाते हैं जिससे आपकी मान प्रतिष्ठा भी बढती है