1. जनवरी 2023 में आठवां भारत अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव किस शहर में आयोजित किया गया - भोपाल
भारत अंतरराष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव का भोपाल के मैनिट में आयोजन किया गया। विज्ञान महोत्सव का ये आठवां संस्करण था।
आईआईएसएफ (इंडिया इंटरनेशनल साइंस फेस्टिवल) के इस संस्करण की विषय वस्तु “विज्ञान, प्रौद्योगिकी और नवाचार के साथ अमृत काल की ओर अग्रसर” है।
2. जनवरी 2023 में जारी ब्रांड गार्जियनशिप सूचकांक में कौन शीर्ष स्थान पर रहा - जेंसेन हुआंग
ब्रांड वैल्यूएशन कंसल्टेंसी, ब्रांड फाइनेंस (Brand Finance) ने ब्रांड गार्जियनशिप इंडेक्स 2023 जारी की है जिसमें अमेरिकी टेक लीडर एनवीडिया (Nvidia) के जेन्सेन हुआंग (Jensen Huang) ने प्रथम स्थान हासिल किया है।
दावोस में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम 2023 के दौरान डेलॉइट के सहयोग से आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में ब्रांड फाइनेंस ने ब्रांड गार्जियनशिप इंडेक्स 2023 को लांच किया है।
3. किस राज्य सरकार ने छात्राओं को 60 दिन तक मातृत्व अवकाश देने की अनुमति प्रदान की - केरल
केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने छात्राओ के लिए बड़ा ऐलान किया है।
उच्च शिक्षा विभाग ने 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुकी छात्राओं को अधिकतम 60 दिनों का मातृत्व अवकाश देने का भी निर्णय लिया है।
उन्होंने कहा कि देश में पहली बार राज्य सरकार के उच्च शिक्षा विभाग के संस्थानों में सभी 18 साल से अधिक उम्र की छात्राओं को मासिक धर्म और मातृत्व अवकाश दिया जाएगा।
4. जनवरी 2023 में कौन पुलिस महानिदेशक के अखिल भारतीय सम्मेलन में शामिल हुआ - पीएम नरेन्द्र मोदी
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 21 और 22 जनवरी को नई दिल्ली में आयोजित पुलिस महानिदेशकों/ महानिरीक्षकों के 57वें अखिल भारतीय सम्मेलन में भाग लिया।
5. जनवरी 2023 में किसे वर्ष 2022 के सबसे प्रतिष्ठित वैज्ञानिक के सम्मान से नवाजा गया - आर विष्णु प्रसाद
नई दिल्ली के विज्ञान भवन में सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर द्वारा वर्ष 2022 के लिए सबसे प्रतिष्ठित वैज्ञानिक सम्मान इंडियन अचीवर्स अवार्ड से सम्मानित किया गया है।
यह पुरस्कार संस्कृति, विज्ञान, खेल और नवाचार सहित विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान के लिए दिया जाता है। आर विष्णु प्रसाद के नाम अब तक 69 पेटेंट दर्ज हैं।
विष्णु प्रसाद स्मार्ट सिटी, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, बड़े पैमाने पर जल उपचार, स्वच्छ भारत अभियान में योगदान दिया है
6. अमेरिका नगर परिषद की सदस्य बनने वाली पहली अश्वेत समलैंगिक महिला कौन बनी - जनानी रामचंद्रन
भारतीय-अमेरिकी वकील जनानी रामचंद्रन कैलिफोर्निया राज्य के ऑकलैंड सिटी काउंसिल की मेंबर बनी हैं।
जननी रामचंद्रन अमेरिकी राज्य कैलिफोर्निया में ओकलैंड नगर परिषद की सदस्य के रूप में शपथ लेने वाली सबसे कम उम्र की और पहली अश्वेत समलैंगिक महिला बनकर उभरी हैं।
7. जनवरी 2023 में दुनिया की सबसे लंबी अंतर्राष्ट्रीय यात्रा प्रदर्शनी FITUR कहां आयोजित की जा रही है - स्पेन
राजस्थान पर्यटन विभाग के प्रतिनिधि मंडल ने 18 जनवरी, 2023 को स्पेन की राजधानी मैड्रिड में आयोजित होने वाले अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन व्यापार मेला ‘FITUR-2023’ में भाग लिया।
इस फेयर में विभिन्न अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन विशेषज्ञों, ट्रेवल एजेंट्स, टूर एंड ट्रेवल ऑपरेटर्स एवं अन्य पर्यटन से जुडी एजेंसी से चर्चा की जाएगी ताकि राजस्थान के पर्यटन को बढ़ावा मिल सके।
8. हाल ही में आई रिपोर्ट के अनुसार भारतीय अर्थव्यवस्था किस वर्ष तक 26 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बन जाएगी - 2047
दावोस में वैश्विक कंसल्टेंसी फर्म ईवाई द्वारा जारी एक रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि -
साल 2028 में भारत 5 लाख करोड़ और 2036 में 10 लाख करोड़ के पड़ाव पर पहुंच जाएगा।
साल 2047 तक भारत की अर्थव्यवस्था 26 लाख करोड़ डॉलर की हो जाएगी।.
Current Affairs किसी भी Competitive Exam में Cutoff से अधिक अंक प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। पूरे देश में प्रतिदिन बहुत सी घटनाएँ घटती हैं किन्तु उनमें से परीक्षा की दृष्टी से कुछ ही महत्वपूर्ण होते हैं। हमारी Current Affairs की Research Team ऐसे प्रश्नों का संकलन कर आपके लिए Most Important Question तैयार करती है और Current Affairs के विशेषज्ञों द्वारा इसका विवरण भी तैयार किया जाता है। Current Affairs न सिर्फ आपकी परीक्षा में आपको ज्यादा स्कोर दिलाते हैं बल्कि वे जागरूक भी बनाते हैं जिससे आपकी मान प्रतिष्ठा भी बढती है।