1. 24×7 इनबाउंड संपर्क केंद्र लॉन्च करने वाला पहला भारतीय निजी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी बन गई है - एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस
एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस ने कंपनी द्वारा प्रदान किए गए व्यापक बीमा समाधानों से संबंधित खरीद से पहले और बाद के प्रश्नों के समाधान के लिए अपना समर्पित 24X7 इनबाउंड संपर्क केंद्र लॉन्च किया।
एसबीआई लाइफ ग्राहक अनुभव को समृद्ध करने और उनकी बीमा आवश्यकताओं के प्रश्नों को संबोधित करने में कंपनी की प्रतिबद्धता के अनुरूप है।
2. यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग ने हाल ही में किस देश के रेसलिंग एसोसिएशन को निलंबित कर दिया है - भारत
यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग (UWW) ने रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (WFI) की सदस्यता अनिश्चित काल के लिए निलंबित कर दी है
अध्यक्ष पद के चुनाव में देरी की वजह से यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग ने यह बड़ा फैसला लिया है।
भारतीय रेसलरों को भारतीय ध्वज के तहत आगामी विश्व चैंपियनशिप में प्रतिस्पर्धा करने की अनुमति नहीं मिलेगी।
3. हाल ही में प्रोफेसर कल्यम्पुडी राधाकृष्ण राव का निधन हो गया, वह किस क्षेत्र से जुड़े हुए थे - सांख्यिकी
महान गणित और सांख्यिकी प्रोफेसर कल्यम्पुडी राधाकृष्ण राव का निधन हो गया।
उन्हें सीआर राव के नाम से भी जाना जाता था, सीआर राव का जन्म हडगली, बेल्लारी, मद्रास प्रेसीडेंसी में हुआ था।
सीआर राव 102 वर्ष के थे और अमेरिका में रहते थे।
भारत सरकार ने सीआर राव को वर्ष 1968 में पद्मभूषण और 2001 में भारत के दूसरे सबसे बड़े नागरिक सम्मान पद्म विभूषण से सम्मानित किया था।
4. द लाइफ, विजन एंड सॉन्ग्स ऑफ कबीर नामक पुस्तक किसके द्वारा लिखी गई है - विपुल रिखी
द लाइफ, विजन एंड सॉन्ग्स ऑफ कबीर नामक पुस्तक लेखक, गायक, कहानीकार विपुल रिखी द्वारा लिखी गई है।
हार्पर कॉलिन्स इंडिया द्वारा प्रकाशित यह पुस्तक 15वीं सदी के कवि को प्रस्तुत करती है, जैसा कि लोकप्रिय कल्पना में उनका वर्णन, उद्धरण और प्यार किया गया है।
यह पुस्तक एक ही स्थान पर कबीर की जीवनी, उनके सबसे प्रसिद्ध गीत और “उनके उत्कृष्ट और प्रेरणादायक दृष्टिकोण” की कहानियों को लाती है।
5. मेरा बिल मेरा अधिकार योजना किसके द्वारा शुरु की जा रही है - केंद्र सरकार
केंद्र सरकार जल्द ही ‘मेरा बिल मेरा अधिकार’ योजना को शुरू करने जा रही है।
इसके जरिए जीएसटी (गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स) के तहत खरीदे गए सामान की जीएसटी इनवॉइस अपलोड करने वालों को कैश प्राइज जीतने का मौका मिलने वाला है।
बिल ‘अपलोड’ करके लोग 10,000 रुपये से लेकर एक करोड़ रुपये तक का नकद इनाम जीत सकते हैं।
इसे असम, गुजरात और हरियाणा, पुडुचेरी, दमन व दीव और दादरा व नगर हवेली में शुरू किया जाएगा
6. केरल का पहला एआई स्कूल किस जिले में लॉन्च किया गया - तिरुवन्तपुरम
केरल का पहला एआई स्कूल आईलर्निंग इंजन के सहयोग से तिरुवनंतपुरम में लॉन्च किया जो संतिगिरी विद्याभवन में स्थित है।
एआई स्कूल की सुविधा प्रारंभ में कक्षा 8 से 12 तक पढ़ने वाले छात्रों के लिए उपलब्ध है।
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर आधारित डिजिटल सामग्री स्कूल की वेबसाइट के माध्यम से छात्रों को उपलब्ध कराई जाएगी ताकि स्कूलों पर कोई अतिरिक्त वित्तीय बोझ न पड़े।
7. 2022-2023 से 2025-2026 की अवधि के लिए उत्तर पूर्व विशेष अवसंरचना विकास योजना (NESIDS) के लिए स्वीकृत बजट क्या है - 8139.50 करोड़
2022-2023 से 2025-2026 की अवधि के लिए उत्तर पूर्व विशेष अवसंरचना विकास योजना (NESIDS) के लिए स्वीकृत बजट 8139.50 करोड़ रुपए है
NESIDS केंद्रीय वित्तपोषण वाली एक केंद्रीय क्षेत्र योजना है।
इस योजना में दो घटक शामिल हैं- NESIDS- सड़क और NESIDS- सड़क से अन्य बुनियादी ढाँचा (OTR)।
NESIDS का लक्ष्य पूर्वोत्तर राज्यों के चिह्नित क्षेत्रों में बुनियादी ढाँचे का विकास, विशेष रूप से समन्वय को बढ़ावा देना है।
‘पीएम-डिवाइन’ के तहत अरुणाचल प्रदेश, असम, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, सिक्किम और त्रिपुरा सहित सभी आठ उत्तर पूर्वी भारतीय राज्यों को कवर किया जाएगा।
8. हाल ही में कहाँ 33 खेलों इंडिया केंद्रों का उद्घाटन किया गया - राजस्थान
राजस्थान के 33 जिलों में खेलों इंडिया केंद्रों का उद्घाटन किया गया।
खेलो इंडिया केंद्र का शुभारंभ मंत्री अनुराग ठाकुर ने किया।
इस कार्यक्रम में राजस्थान सरकार के युवा मामले और खेल मंत्री अशोक चांदना, राज्य, वाईएएस मंत्रालय और भारतीय खेल प्राधिकरण के अन्य प्रतिष्ठित गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद थे।
राजस्थान में अधिसूचित केआईसी की कुल संख्या 33 है, जिनमें से 32 केआईसी चालू हैं।
ये केआईसी विशिष्ट प्रशिक्षण केंद्र हैं जो साइक्लिंग, बास्केटबॉल, वुशु, हॉकी और अन्य खेल विषयों की देखभाल करते हैं।
9. स्वच्छ वायु सर्वेक्षण 2023 में मध्य प्रदेश का कौन-सा जिला शीर्ष पर है - इंदौर
मध्य प्रदेश का इंदौर जिला स्वच्छ वायु सर्वेक्षण 2023 में शीर्ष पर और भौपाल ने पाचवां स्थान हासिल किया है।
इंदौर को 200 में से 187, भोपाल को 181, जबलपुर को 172 और ग्वालियर को 114 अंक मिले थे।
सर्वेक्षण में 10 लाख से अधिक आबादी वाले शहरों में प्रथम पांच में से दो स्थान मध्य प्रदेश को प्राप्त हुए हैं।
इंदौर पहले, आगरा दूसरे, ठाणे तीसरे, श्रीनगर चौथे और भोपाल पांचवें स्थान पर रहा।
पर्यावरण मंत्री हरदीप सिंह डंग ने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में किये जा रहे प्रयासों की सफलता के लिए विभागीय अधिकारियों-कर्मचारियों को बधाई दी है।
10. भारत का पहला हाइड्रोजन बस कहाँ पर संचालीत किया गया - लद्दाख
लद्दाख की राजधानी लेह में देश की पहली हाइड्रोजन बस सेवा शुरू होने जा रही है।
लेह में पायलट परियोजना के तौर पर पांच फ्यूल सेल इलेक्ट्रिसिटी बसों का परिचालन शुरू किया जाएगा।
इलेक्ट्रिक बस चार्ज की गई बैटरी से चलती है जबकि हाइड्रोजन बस इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल करते हुए फ्यूल सेल से चलती है।
Current Affairs किसी भी Competitive Exam में Cutoff से अधिक अंक प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। पूरे देश में प्रतिदिन बहुत सी घटनाएँ घटती हैं किन्तु उनमें से परीक्षा की दृष्टी से कुछ ही महत्वपूर्ण होते हैं। हमारी Current Affairs की Research Team ऐसे प्रश्नों का संकलन कर आपके लिए Most Important Question तैयार करती है और Current Affairs के विशेषज्ञों द्वारा इसका विवरण भी तैयार किया जाता है। Current Affairs न सिर्फ आपकी परीक्षा में आपको ज्यादा स्कोर दिलाते हैं बल्कि वे जागरूक भी बनाते हैं जिससे आपकी मान प्रतिष्ठा भी बढती है।