img

26 December 2022 Current Affairs Quiz in Hindi

1. साउथ पैसिफिक देश, फिजी के नए प्रधानमंत्री कौन बने है - सितिवेनी राबुका 

  • फिजी की संसद ने सितिवेनी राबुका (Sitiveni Rabuka) को देश का नया प्रधानमंत्री चुने जाने की घोषणा की है। 
  • वह देश के 12वें प्रधानमंत्री बने है और यह उनका दूसरा कार्यकाल है। 
  • इससे पहले वह 1992 से 1999 तक फिजी के पीएम रहे थे। 
  • सितिवेनी राबुका वर्ष 2021 में गठित पॉलिटिकल पार्टी पीपल्स अलायंस के नेता हैं। 
  • फिजी और भारत के बीच 135 वर्षों के ऐतिहासिक और मैत्रीपूर्ण संबंध हैं। 
  • वर्ष 1970 में एक औपचारिक राजनयिक संबंध स्थापित किया गया था।

2. इंटरनेशनल स्पेस रजिस्ट्री ने किसके नाम पर एक तारे का नामकरण किया है -  अटल बिहारी वाजपेयी 

  • 'भारत रत्न' अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती को चिह्नित करते हुए औरंगाबाद की भाजपा यूनिट ने बताया कि एक तारे का नाम उनके नाम पर रखा गया है। 
  • यह तारा पृथ्वी से 392।01 प्रकाश वर्ष (light years) दूर स्थित है और यह सूर्य के सबसे निकट का तारा है। 
  • 25 दिसंबर, 2022 को अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष रजिस्ट्री (International Space Registry) में इसको अटल जी के नाम पर रजिस्टर कराया गया है जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर 'CX16408US' है।  

3. हाल ही में पुष्प कमल दहल प्रचंड कहां के नए प्रधानमंत्री बने -  नेपाल

  • नेपाल में एक नए राजनीतिक घटनाक्रम के बाद, सीपीएन-माओवादी सेंटर के अध्यक्ष पुष्प कमल दहल 'प्रचंड' तीसरी बार नेपाल के प्रधानमंत्री बन गए है। 
  • राष्ट्रपति बिद्या देवी भंडारी ने संविधान के अनुच्छेद 76 (2) के तहत प्रचंड को प्रधानमंत्री नियुक्त कर दिया है। 
  • प्रचंड को 275 सदस्यीय वाली सभा में 169 सांसदों का समर्थन प्राप्त है। 
  • सरकार बनाने के लिए 275 मेम्बर वाली संसद सभा में 138 सीटों की आवश्यकता थी। 
  • गठबंधन के तहत, प्रचंड ढाई साल तक सरकार का नेतृत्व करेंगे और बाकी के ढाई साल में सीपीएन-UML सरकार का नेतृत्व करेगी।

4.  हाल ही में DGCA से किस स्टार्टअप कंपनी को 'टाइप सर्टिफिकेशन' और 'RPTO' अप्रूवल प्राप्त हुआ है - गरुड़ एयरोस्पेस 

  • स्वदेशी रूप से निर्मित देश के पहले 'किसान ड्रोन' को नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने टाइप सर्टिफिकेशन और RPTO (रिमोट पायलट ट्रेनिंग ऑर्गेनाइजेशन) दोनों की मंजूरी दे दी है। 
  • इस किसान ड्रोन का निर्माण भारत की प्रमुख ड्रोन निर्माता गरुड़ एयरोस्पेस ने किया है। 
  • गरुड़ एयरोस्पेस देश की पहली ड्रोन कंपनी बन गयी है जिसने DGCA से टाइप सर्टिफिकेशन और पायलट ट्रेनिंग के लिए अप्रूवल प्राप्त किया है। 
  • RPTO सर्टिफिकेशन एक रिमोट पायलट ट्रेनिंग सर्टिफिकेशन है।   

5.  कौन सा देश भारत को S-400 एयर डिफेन्स मिसाइल सिस्टम की आपूर्ति करता है - रूस

  • 2023 में रूस भारत को S-400 एयर डिफेन्स मिसाइल सिस्टम के तीसरे स्क्वाड्रन के साथ आपूर्ति करना शुरू कर देगा। 
  • भारत ने लद्दाख सेक्टर, पश्चिम बंगाल में चिकन्स नेक कॉरिडोर और पूरे उत्तर-पूर्वी क्षेत्र की निगरानी के लिए पहले से ही अपने पहले दो मिसाइल सिस्टम स्क्वाड्रन तैनात कर दिए हैं। 
  • भारत और रूस ने S-400 एयर डिफेन्स मिसाइलों के पांच स्क्वाड्रन खरीदने के लिए लगभग 35,000 करोड़ रुपये के तीन साल के अनुबंध पर सहमति व्यक्त की है।

6. किस संस्थान ने 'सरकारी क्षेत्र में डेटा सिक्यूरिटी के लिए 'बेस्ट सिक्यूरिटी प्रैक्टिस इन गवर्नमेंट सेक्टर अवार्ड' जीता है -  यूआईडीएआई

  • यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथोरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) को हाल ही में सरकारी क्षेत्र में सर्वोत्तम कार्य प्रणाली के लिए बेस्ट डेटा सिक्यूरिटी अवार्ड से सम्मानित किया गया है। 
  • यह अवार्ड UIDAI को डेटा सिक्योरिटी काउंसिल ऑफ़ इंडिया (DSCI) द्वारा प्रदान किया गया है। 
  • इस अवार्ड को 'बेस्ट सिक्यूरिटी प्रैक्टिस इन गवर्नमेंट सेक्टर अवार्ड' के नाम से जाना जाता है। 
  • डेटा सिक्योरिटी काउंसिल ऑफ इंडिया (DSCI) भारत में डेटा सुरक्षा पर एक प्रमुख उद्योग निकाय है। 
  • इसकी स्थापना नैसकॉम (NASSCOM) द्वारा अगस्त 2008 में की गयी थी। 

7.  वीर बाल दिवस किस दिन मनाया जाता है - 26 दिसंबर

  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 26 दिसंबर को श्री गुरु गोबिंद सिंह के पुत्रों, साहिबजादों बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह की शहादत की याद में वीर बाल दिवस घोषित किया है। 
  • उन्होंने नई दिल्ली के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में वीर बाल दिवस के ऐतिहासिक कार्यक्रम में भी भाग लिया।

8.  हाल ही में एसबीआई फंड्स मैनेजमेंट लिमिटेड ने अपने प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) के रूप में किसे नियुक्त किया है - शमशेर सिंह

  • एसबीआई फंड्स मैनेजमेंट लिमिटेड ने शमशेर सिंह को कंपनी का प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया है।
  • सिंह, जो पहले भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के उप प्रबंध निदेशक के रूप में काम कर रहे थे, ने SBI में अपने प्रत्यावर्तन के परिणामस्वरूप विनय एम टोंस का स्थान लिया है।
  • सिंह 1990 में प्रोबेशनरी ऑफिसर (पीओ) के रूप में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक में शामिल हुए।
  • उन्होंने 32 से अधिक वर्षों तक एसबीआई के साथ काम किया है और अपने कार्यकाल में एसबीआई के कई कार्यक्षेत्रों में काम किया है।
  • वह निवेश बैंकिंग, ट्रेजरी, कॉर्पोरेट बैंकिंग और शाखा बैंकिंग से जुड़े थे।
  • SBIFML में अपनी प्रतिनियुक्ति से पहले, वह नवंबर 2020 से मुख्य महाप्रबंधक के रूप में SBI के अहमदाबाद सर्कल का नेतृत्व कर रहे थे।

9.  हाल ही में किस कंपनी ने “सर्वश्रेष्ठ वैश्विक प्रतिस्पर्धी विद्युत कंपनी” पुरस्कार जीता है -  एनएचपीसी लिमिटेड 

  • भारत सरकार के स्वामित्व वाली कंपनी एनएचपीसी लिमिटेड ने हाल ही में "15वां इनर्टिया अवार्ड्स 2022" में "सर्वश्रेष्ठ वैश्विक प्रतिस्पर्धी विद्युत कंपनी" पुरस्कार जीता है।
  • यह पुरस्कार ईनर्टिया फाउंडेशन द्वारा आयोजित किया जाता है और रिन्यूएबल एनर्जी प्रमोशन एसोसिएशन और नई दिल्ली इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट द्वारा समर्थित है।

10.  हाल ही में किसने साहित्य अकादमी पुरस्कार 2022 की घोषणा की है -  साहित्य अकादमी

  • साहित्य अकादमी ने साहित्य अकादमी पुरस्कार 2022 की घोषणा कर दी है। 
  • यह पुरस्कार 11 मार्च 2023 को नई दिल्ली स्थित कमानी सभागार में वितरित किए जाएंगे। 
  • हिंदी के लिए बद्री नारायण को साहित्य अकादमी अवॉर्ड दिया जाएगा। 
  • बद्री नारायण हिंदी के एक बहुत प्रसिद्ध कवि हैं। 
  • उन्हें हिंदी कविता में अपने विशिष्ट योगदान के कारण केदार सम्मान से भी सम्मानित किया जा चुका है।

 

Study91 YouTube Channel  📚 -  🤳 Study91 के Youtube Channel से जुड़ने के लिये इस Link पर Click करें -

📱 Download Study91 Official App –  🎬Study91 के Application को Download करने के लिये इस Link पर Click करें -💻🖥️

🔐 Click Here To Join Our Online Batches -

✅ Study91 Top Reviewed Notes 📚 -  

🌐 Visit Our Website for Test & Video Classes –🎥

📢 Telegram for Free Study Material -

🤳 FACEBOOK Page -

💬WhatsApp Your Query –   🗨️WhatsApp Your Query –

📱Call Here to Get More Detail - ☎️Call Here to Get More Detail -  📞Call Here to Get More Detail - 

प्रिय पाठकों,

Current Affairs किसी भी Competitive Exam में Cutoff से अधिक अंक प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। पूरे देश में प्रतिदिन बहुत सी घटनाएँ घटती हैं किन्तु उनमें से परीक्षा की दृष्टी से कुछ ही महत्वपूर्ण होते हैं। हमारी Current Affairs की Research Team ऐसे प्रश्नों का संकलन कर आपके लिए Most Important Question तैयार करती है और Current Affairs के विशेषज्ञों द्वारा इसका विवरण भी तैयार किया जाता है। Current Affairs न सिर्फ आपकी परीक्षा में आपको ज्यादा स्कोर दिलाते हैं बल्कि वे जागरूक भी बनाते हैं जिससे आपकी मान प्रतिष्ठा भी बढती है।



ADD COMMENT

Test
Classes
E-Book