img

26 June 2023 Current Affairs Quiz in Hindi

 

1. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को किस देश के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार ‘ऑर्डर ऑफ द नाइल’ से सम्मानित किया है - मिस्र

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मिस्र के राष्‍ट्रपति अब्‍देल फतेह अल सीसी से काहिरा में द्विपक्षीय वार्ता की। दोनों नेताओं ने दोनों देशों के बीच व्‍यापार और निवेश, रक्षा और सुरक्षा, नवीनीकरणीय ऊर्जा, संस्‍कृति और आम जनता के आपसी संपर्क सहित रणनीतिक भागीदारी को और सुदृढ करने के तौर तरीकों पर विचार-विमर्श किया। दोनों नेताओं ने भारत-मिस्र संबंधों की समग्रता से समीक्षा की और आर्थिक तथा सांस्‍कृतिक रिश्‍तों को और बढाने पर सहमति जताई। श्री सीसी ने श्री मोदी को मिस्र के सर्वोच्‍च सम्‍मान ऑर्डर ऑफ द नाइल प्रदान किया। श्री मोदी ने पिरामिडों के दौरे में साथ देने के लिए मिस्र के प्रधानमंत्री मुस्‍तफा मेदबाउली को धन्‍यवाद दिया।

2. हाल ही में आरबीआई ने किस बैं पर जुर्माना लगाया है - एक्सिस बैंक, J&K बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र

  • भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने नियमों के उल्लंघन को लेकर तीन बड़े बैंकों के खिलाफ एक सख्त कदम उठाया है। केंद्रीय बैंक ने इसके तहत इन बैंकों पर भारी जुर्माना लगाया है। आरबीआई ने जिन तीन बैंकों पर जुर्माना लगाया है, उनमें जम्मू एंड कश्मीर बैंक (J&K Bank), बैंक ऑफ महाराष्ट्र ( Bank of Maharashtra) और एक्सिस बैंक ( Axis Bank) का नाम शामिल है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा जारी कुछ निर्देशों का पालन न करने पर जम्मू एंड कश्मीर बैंक पर 2.5 करोड़ रुपये का मौद्रिक जुर्माना लगाया है। आय पहचान, संपत्ति वर्गीकरण और अग्रिम – क्रेडिट कार्ड खातों से संबंधित प्रावधान पर विवेकपूर्ण मानदंडों पर आरबीआई के निर्देशों के कुछ प्रावधानों का अनुपालन न करने के लिए एक्सिस बैंक पर आरबीआई द्वारा 30 लाख रुपये का मौद्रिक जुर्माना लगाया गया है। आरबीआई ने Bank of Maharashtra के खिलाफ एक्शन लेते हुए 1.45 करोड़ रुपये का जुर्माना लगया है। लोन और डिपॉजिट के नियमों का पालन नहीं करने के चलते जुर्माना लगाया है।

3. किसे  “Most Preferred Workplace of 2023-24” पुरस्कार मिला है - NTPC

  • भारत के सबसे बड़े बिजली उत्पादक एनटीपीसी लिमिटेड को टीम मार्क्समेन द्वारा “Most Preferred Workplace of 2023-24” के रूप में मान्यता दी गई है। यह सम्मानित पुरस्कार कई प्रमुख क्षेत्रों में एनटीपीसी के उत्कृष्ट प्रदर्शन को स्वीकार करता है, जो संगठनात्मक उद्देश्य, कर्मचारी केंद्रितता, विकास, मान्यता और पुरस्कार, इंट्राप्रेन्योरियल संस्कृति, कार्य-जीवन संतुलन, विविधता, समानता और समावेशन, सुरक्षा और विश्वास के प्रति संगठन की प्रतिबद्धता को उजागर करता है।

4. ब्रिक्स चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री द्वारा महिला मंडल का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है - रूबी सिन्हा

  • ब्रिक्स चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (ब्रिक्स सीसीआई) ने रूबी सिन्हा को तीन वर्षों के लिए ब्रिक्स सीसीआई की महिला शाखा ब्रिक्स सीसीआई वी का अध्यक्ष बनाया है। ब्रिक्स चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ब्रिक्स और अन्य मित्र राष्ट्रों के बीच सक्रिय व्यापार, वाणिज्य एवं उद्यमशीलता को प्रोत्साहित करने की दिशा में काम करता है। रूबी सिन्हा ने शबाना नसीम से कार्यभार ग्रहण किया है जो अब ब्रिक्स सीसीआई में कार्यकारी निदेशक और ब्रिक्स सीसीआई वी की मुख्य संरक्षक बन गई हैं। स्वयं में एक उद्यमी रूबी सिन्हा महिला उद्यमियों के लिए एक वन स्टॉप नॉलेज हब शीएटवर्क डॉट कॉम और कम्यून ब्रांड कम्युनिकेशंस की संस्थापक हैं।

5. किसने स्टार्टअप इकोसिस्टम को बढ़ावा देने हेतु अरुणाचल प्रदेश इनोवेशन एंड इन्वेस्टमेंट पार्क के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए - पेटीएम

  • पेटीएम पेमेंट सर्विसेज लिमिटेड (पीपीएसएल) ने पूर्वोत्तर राज्य में युवाओं के लिए एक संपन्न स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र स्थापित करने के लिए अरुणाचल प्रदेश इनोवेशन एंड इन्वेस्टमेंट पार्क (एपीआईआईपी) के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए। साझेदारी का उद्देश्य उद्यमशीलता को बढ़ावा देना और विकास के शुरुआती चरणों के दौरान युवा व्यावसायिक उद्यमों को प्रोत्साहित करना है।

6. चीन और किस देश ने ‘1200 मेगावाट परमाणु ऊर्जा संयंत्र’ बनाने के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किए है - पाकिस्तान 

  • चीन ने नकदी संकट से जूझ रहे पाकिस्तान के साथ 1,200 मेगावाट का परमाणु ऊर्जा संयंत्र स्थापित करने के लिए 4.8 बिलियन डॉलर के भारी समझौते पर हस्ताक्षर किए। प्रधान मंत्री शहबाज शरीफ ने उस समझौते पर हस्ताक्षर किए जिसके तहत बीजिंग पंजाब के मियांवाली जिले के चश्मा में 1,200 मेगावाट का चश्मा-5 (Chashma-V) परमाणु संयंत्र का निर्माण करेगा।

7. किस राज्य और केंद्र शासित प्रदेश में ‘बलिदान स्तंभ’ का उद्घाटन किया गया है - जम्मू कश्मीर

  • केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 24 जून को जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में ‘बलिदान स्तंभ’ के निर्माण का उद्घाटन किया है। 

  • जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा श्रीनगर के वाणिज्यिक केंद्र लाल चौक के पास पार्क में उनके साथ शामिल हुए। 

  • यह स्मारक श्रीनगर स्मार्ट सिटी परियोजना का एक हिस्सा है और उन बहादुर शहीदों को श्रद्धांजलि के रूप में कार्य करता है जिन्होंने राष्ट्र के लिए अपने जीवन का बलिदान दिया।समारोह के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे, लेकिन कार्यक्रम स्थल और उसके आसपास की दुकानें खुली थीं और यातायात सामान्य रहा, सिवाय इसके कि रीगल क्रॉसिंग और लाल चौक के बीच कुछ देर के लिए रोक दिया गया और शाह के कार्यक्रम स्थल से चले जाने तक यातायात सामान्य रहा।

8. किसके द्वारा लिखित “India’s Finance Ministers” नामक पुस्तक का विमोचन किया गया है - ए.के. भट्टाचार्य ने 

  • वरिष्ठ पत्रकार अशोक कुमार भट्टाचार्य (एके भट्टाचार्य) ने “India’s Finance Ministers: From Independence to Emergency (1947-1977)” नामक एक नई पुस्तक लिखी है, जो भारत के वित्त मंत्रियों की भूमिका पर प्रकाश डालती है, जिन्होंने स्वतंत्रता के बाद पहले 30 वर्षों (1947 से 1977 तक) में भारत की अर्थव्यवस्था को आकार दिया। पुस्तक पेंगुइन बिजनेस द्वारा प्रकाशित की गई है जो पेंगुइन रैंडम हाउस की छाप है।

9. भारत और किस देश ने नई रक्षा पहल INDUS-X लांच की - अमेरिका

  • अमेरिकी रक्षा विभाग और भारतीय रक्षा मंत्रालय ने 21 जून 2023 को यू.एस.-इंडिया बिजनेस काउंसिल द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में भारत-यू.एस. रक्षा त्वरण पारिस्थितिकी तंत्र (INDUS-X) लॉन्च किया। यह पहल दोनों देशों के रक्षा औद्योगिक सहयोग को सशक्त बनाने और टेक्नोलॉजी और मैन्युफैक्चरिंग के क्षेत्र में नए इनोवेशन को सुनिश्चित करने में मदद करेगी।

10. अलीबाबा के नये चेयरमैन के रूप में किसे नियुक्त करने की घोषणा की गई है - जोसेफ त्साई

  • चीनी बहुराष्ट्रीय प्रौद्योगिकी कंपनी अलीबाबा ग्रुप द्वारा एडी वू (Eddie Wu) को नया सीईओ और जोसेफ त्साई को कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया। एडी वू अलीबाबा के सह-संस्थापकों में से एक हैं और वर्तमान में Taobao और Tmall Group के अध्यक्ष के रूप में कार्यरत हैं। 2019 में जैक मा के पद छोड़ने के बाद हाल के वर्षों में अलीबाबा के लिए यह नेतृत्व परिवर्तन दूसरा बड़ा परिवर्तन है।

 

 

Study91 YouTube Channel  📚 -  🤳 Study91 के Youtube Channel से जुड़ने के लिये इस Link पर Click करें -

📱 Download Study91 Official App –  🎬Study91 के Application को Download करने के लिये इस Link पर Click करें -💻🖥️

🔐 Click Here To Join Our Online Batches -

✅ Study91 Top Reviewed Notes 📚 -  

🌐 Visit Our Website for Test & Video Classes –🎥

📢 Telegram for Free Study Material -

🤳 FACEBOOK Page -

💬WhatsApp Your Query –   🗨️WhatsApp Your Query –

📱Call Here to Get More Detail - ☎️Call Here to Get More Detail -  📞Call Here to Get More Detail - 

प्रिय पाठकों,

Current Affairs किसी भी Competitive Exam में Cutoff से अधिक अंक प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। पूरे देश में प्रतिदिन बहुत सी घटनाएँ घटती हैं किन्तु उनमें से परीक्षा की दृष्टी से कुछ ही महत्वपूर्ण होते हैं। हमारी Current Affairs की Research Team ऐसे प्रश्नों का संकलन कर आपके लिए Most Important Question तैयार करती है और Current Affairs के विशेषज्ञों द्वारा इसका विवरण भी तैयार किया जाता है। Current Affairs न सिर्फ आपकी परीक्षा में आपको ज्यादा स्कोर दिलाते हैं बल्कि वे जागरूक भी बनाते हैं जिससे आपकी मान प्रतिष्ठा भी बढती है।



ADD COMMENT

Test
Classes
E-Book