1. भारत की पहली ‘प्रवासन निगरानी प्रणाली’ का उद्घाटन कहां किया गया - मुंबई
महाराष्ट्र के महिला एवं बाल विकास मंत्री मंगलप्रभात लोढ़ा ने हाल ही में भारत की पहली ‘प्रवासन निगरानी प्रणाली’ का उद्घाटन मुंबई में किया।
प्रवासन निगरानी प्रणाली का उद्देश्य प्रवासी गर्भवती महिलाओं, स्तनपान कराने वाली महिलाओं और बच्चों के बारे में जानकारी प्रदान करना है।
2. भारत ने किस कंपनी पर हाल ही में 1,337 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है - Google
भारत ने सर्च इंजन 'गूगल' पर हाल ही में देश की प्रतिस्पर्धा प्रहरी ने एंड्राइड मोबाइल उपकरणों के संबंध में प्रतिस्पर्धा-विरोधी व्यवहार में संलग्न होने के लिए 1337 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया।
एंड्रॉयड मोबाइल उपकरण क्षेत्र में अपनी मजबूत स्थिति का दुरुपयोग कर प्रतिस्पर्धा को बाधित करने के लिए कंपनी पर यह कार्रवाई हुई है
CCI ने स्पष्ट कहा है कि गूगल अपनी अनुचित कारोबारी गतिविधियों को रोके और एक तय समय सीमा में कोई समाधान निकाले।
3. कौन-सी चीनी-अमेरिकी फिल्म स्टार अमेरिकी मुद्रा में फीचर करने वाले पहले एशियाई-अमेरिकी बन जाएँगी - अन्ना मे वोंग
अमेरिकी डॉलर पर फीचर होने वाली दिवंगत हॉलीवुड अभिनेत्री और फैशन आइकन अन्ना मे वोंग (1905-1961) पहली एशियाई अमेरिकी बनने के लिए तैयार हैं।
मूक फिल्म युग के दौरान हॉलीवुड में प्रवेश करने वाली अभिनेत्री को अमेरिकी मुद्रा में प्रदर्शित किया जाएगा, एक सदी बाद जब उसने अपनी पहली प्रमुख भूमिका हासिल की।
4. हाल ही में कौन-सा देश चीन को पछाड़ कर भारत का तीसरा सबसे बड़ा निर्यातक बाजार बना है - नीदरलैंड
नीदरलैंड चीन और बांग्लादेश से आगे निकलते हुए भारत तीसरा सबसे बड़ा निर्यातक के रूप में उभरा है।
वित्त वर्ष 2012 के बाद से भारत के शीर्ष दस निर्यात स्थलों की सूची में दो स्थान ऊपर आ गया है।
नीदरलैंड को भारत का निर्यात ज्यादातर तेल उत्पादों के प्रेषण में 238% की उछाल से इस वित्तीय वर्ष में अगस्त तक 3.67 बिलियन डॉलर तक चला गया।
5. हाल ही में SJVN ने किस राज्य में 75 मेगावाट की सौर उर्जा परियोजना को चालू करने की घोषणा की है - उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश के समीप जालौन जिले के कलपी तहसील में अवस्थित परासन सोलर पार्क में SJVN ने अपनी 75 मेगावाट की सौर ऊर्जा परियोजना की कमीशनिंग आरंभ कर दी है।
परियोजना से पहले वर्ष में 168.34 मिलियन यूनिट विद्युत उत्पादन होगा और 25 वर्षों की अवधि में संभावित संचयी विद्युत उत्पादन 3919 मिलियन यूनिट होगा।
सकी कमीशनिंग से प्रति वर्ष लगभग 45.11 करोड़ रुपए का राजस्व प्राप्त होगा।
6. भारतीय सेना ने निगरानी के लिए कितने ड्रोन्स की खरीद के लिए एक निविदा जारी की है - 750 ड्रोन्स
भारतीय सेना ने हाल ही में रक्षा बलों को दी गई आपातकालीन खरीद शक्तियों के तहत फास्ट-ट्रैक प्रक्रियाओं के जरिए 750 ड्रोन्स की खरीद के लिए एक निविदा जारी की है।
साथ ही सेना ने चीन से लगी वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर अपनी ताकत बढ़ाने के लिए रिमोट से चलने वाली 80 मिनी विमान प्रणाली की खरीद के लिए भी टेंडर जारी किए थे।
रिमोट संचालित मिनी विमान दिन और रात की निगरानी तथा ऊंचाई वाले क्षेत्रों में लक्ष्य का पता लगाने के लिए एक आदर्श मल्टी-सेंसर प्रणाली है।
7. इसरो के सबसे भारी रॉकेट LVM3 M2 ने कितने उपग्रहों को ऑर्बिट में स्थापित किया है - 36
LVM3 M2 ने यूके स्थित वनवेब के 36 उपग्रहों को स्पेस में भेजा है।
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) का सबसे भारी रॉकेट LVM3 M2 को सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र (SHAR) के पैड (SLP) से लांच किया गया है।
इस रॉकेट की क्षमता 8,000 किलोग्राम तक के उपग्रहों को अंतरिक्ष में ले जाने की है।
यह एलवीएम-3 का पहला वाणिज्यिक मिशन है और प्रक्षेपण यान के साथ एनएसआईएल का भी यह पहला अभियान है।
8. हाल ही में किस राज्य के राज्यपाल ने SC, ST के लिए आरक्षण बढ़ने वाले अध्यादेश को मंजूरी दी है - कर्नाटक
कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत ने राज्य में अनुसूचित जातियों (एससी) और अनुसूचित जनजातियों (एसटी) के लिए आरक्षण बढ़ाने वाले अध्यादेश को अपनी मंजूरी दे दी।
अध्यादेश मंजूर होने के साथ अनुसूचित जातियों के लिए आरक्षण मौजूदा 15 प्रतिशत से बढ़कर 17 प्रतिशत और अनुसूचित जनजातियों के लिए मौजूदा तीन प्रतिशत से बढ़कर सात प्रतिशत हो जाएगा।
9. हाल ही में वेस्ट इंडीज क्रिकेट टीम के किस कोच ने अपने पद से इस्तीफा दिया - फिल सिमंस
टी20 विश्व कप 2022 के पहले ही दौर में वेस्ट इंडीज क्रिकेट टीम के कोच फ़िल सिमंस ने टीम के बाहर होने के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।
ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में खेले जा रहे टूर्नामेंट में दो बार की चैम्पियन वेस्टइंडीज को भी दो बार उलटफेर का शिकार होना पड़ा।
विंडीज क्वालिफाइंग राउंड से ही बाहर हो गई, इस खराब प्रदर्शन के बाद कोच फिल सिमंस ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।
10. हाल ही में किस राज्य को 100% हर घर जल राज्य घोषित किया गया है - गुजरात
गुजरात राज्य को 100 प्रतिशत 'हर घर जल' घोषित किया गया है।
इस योजना के तहत 2019-20 में 390 करोड़ 2020-21 में 883 करोड़ रुपये आवंटित किए गए थे।
वर्ष 2021-22 के लिए केंद्र ने गुजरात के लिए करीब 3411 रुपये का प्रावधान किया था, जिसकी पहली किस्त के रूप में 852.65 करोड़ रुपये आवंटित कर दिए गए।
भारत में स्कूलों और आंगनवाड़ी केंद्रों में नल का स्वच्छ जल उपलब्ध कराकर बच्चों के स्वास्थ्य और कल्याण को सुनिश्चित करने के लिए, प्रधान मंत्री ने 100 दिनों के अभियान की घोषणा की थी।
Current Affairs किसी भी Competitive Exam में Cutoff से अधिक अंक प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। पूरे देश में प्रतिदिन बहुत सी घटनाएँ घटती हैं किन्तु उनमें से परीक्षा की दृष्टी से कुछ ही महत्वपूर्ण होते हैं। हमारी Current Affairs की Research Team ऐसे प्रश्नों का संकलन कर आपके लिए Most Important Question तैयार करती है और Current Affairs के विशेषज्ञों द्वारा इसका विवरण भी तैयार किया जाता है। Current Affairs न सिर्फ आपकी परीक्षा में आपको ज्यादा स्कोर दिलाते हैं बल्कि वे जागरूक भी बनाते हैं जिससे आपकी मान प्रतिष्ठा भी बढती है।