img

27 February 2024 Current Affairs Quiz in Hindi

1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किस राज्य में देश के सबसे लंबे केबल पुल ‘सुदर्शन पुल’ का उद्घाटन किया है - गुजरात

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के द्वारका में सबसे लंबे केबल पुल ‘सुदर्शन पुल’ का उद्घाटन किया है।

  • जिसकी लंबाई 2 किलोमीटर और 320 मीटर है, इसमें फुटपाथ के ऊपरी हिस्सों पर सौर पैनल भी लगाये गये हैं जिससे एक मेगावाट बिजली पैदा होती है।

  • सुदर्शन सेतु के दोनों ओर फुटपाथों को श्रीमद भगवद गीता के श्लोकों और भगवान कृष्ण की छवियों से सजाया गया है।

2. हाल ही में भारत की पहली गति शक्ति अनुसंधान पीठ कहाँ स्थापित की जायेगी - IIM शिलांग

  • भारत की पहली गति शक्ति अनुसंधान पीठ IIM शिलांग में स्थापित की जायेगी।

  • इस पहल का उद्देश्य स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए उत्तर पूर्वी क्षेत्र (एनईआर) को व्यापक राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय क्षेत्रों से जोड़ने पर केंद्रित मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक्स विकास रणनीति पर चर्चा करना है।

3. हाल ही में NTPC रिनयूएबल एनर्जी लिमिटेड की पहली सौर परियोजना का परिचालन कहाँ शुरु हुआ है - छत्तरगढ़

  • NTPC रिनयूएबल एनर्जी लिमिटेड की पहली सौर परियोजना का परिचालन राजस्थान के छत्तरगढ़ में शुरु हुआ है।

  • इसकी क्षमता 70 मेगावाट है, 150 मेगावाट की निर्धारित पूर्ण क्षमता के साथ मार्च 2024 में चालू होने की उम्मीद है।

  • सालाना 370 मिलियन यूनिट का उत्पादन करने के लिए डिज़ाइन किया गया, जो 60,000 घरों को बिजली देने में सक्षम है।

4. भारत और किस देश के बीच संयुक्त ‘धर्म गार्जियन’ अभ्यास का आयोजन किया जाएगा - जापान

  • भारत और जापान के बीच  संयुक्त ‘धर्म गार्जियन’ अभ्यास का आयोजन भारत के राजस्थान में किया जाएगा।

  • इसका उद्देश्य अंतरसंचालनीयता को बढ़ाना और निकट सैन्य सहयोग को बढ़ावा देना है।

  • धर्म गार्जियन 2024 एक मजबूत और पारस्परिक रूप से लाभप्रद रक्षा साझेदारी को बढ़ावा देने के लिए भारत और जापान की अटूट प्रतिबद्धता का प्रतीक है।

 

5. हाल ही में NASA और किस देश की अंतरिक्ष एजेंसी दुनिया का पहला लकड़ी का उपग्रह लॉन्च करने की प्लानिंग कर रहे हैं - जापान

  • हाल ही में NASA और जापान की अंतरिक्ष एजेंसी JAXA दुनिया का पहला लकड़ी का उपग्रह लॉन्च करने की प्लानिंग कर रहे हैं।

  • इस वुडन सैटेलाइट को क्योटो यूनिवर्सिटी और लॉगिंग कंपनी सुमितोमो वानिकी के रिसचर्स ने मिलकर बनाया है, इस सैटेलाइट को मैगनोलिया लकड़ी से बनाया गया है।

6. हाल ही में किसने विश्व की सबसे बड़ी ‘सहकारी अनाज भंडारण योजना’ के पायलट प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया है - नरेंद्र मोदी

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व की सबसे बड़ी ‘सहकारी अनाज भंडारण योजना’ के पायलट प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया है।

  • 11 राज्यों की 11 (PACS) में विश्व की सबसे बड़ी अन्न भंडारण योजना के तहत गोदामों का उद्घाटन एवं 500 पैक्स में गोदामों का शिलान्यास किया गया है

  • इस स्कीम के तहत देशभर में 500 PACS अनाज स्टोरेज बनाए गए हैं।

7. हाल ही में ‘शिक्षा मंत्रालय’ ने 2024-25 सत्र से कक्षा 1 में प्रवेश की आयु कितने वर्ष से अधिक निर्धारित की है - 6 वर्ष

  • ‘शिक्षा मंत्रालय’ ने 2024-25 सत्र से कक्षा 1 में प्रवेश की आयु  6 वर्ष से अधिक निर्धारित की है।

  • यह व्‍यवस्‍था राष्‍ट्रीय शिक्षा नीति-2020 तथा नि:शुल्‍क और अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम-2009 के प्रावधानों के अनुरूप की गयी है। 

8. सिक्किम राज्य के पहले रेलवे स्टेशन की आधारशिला किसने रखी - नरेंद्र मोदी

  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सिक्किम राज्य के पहले रेलवे स्टेशन की आधारशिला रखी।

  • यह रेलवे स्टेशन पश्चिम बंगाल में सिलीगुड़ी के पास सेवोके से सिक्किम में रंगपो तक निर्माणाधीन 45 किलोमीटर लंबी रेल लाइन का हिस्सा होगा।

  • “रंगपो रेलवे स्टेशन का डिजाइन सिक्किम की समृद्ध संस्कृति, विरासत और वास्तुकला से प्रेरित होगा।”

9. हाल ही में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहाँ एकीकृत अपशिष्ट प्रबंधन परियोजना का शुभारंभ किया है - लखनऊ

  • हाल ही में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने लखनऊ में एकीकृत अपशिष्ट प्रबंधन परियोजना का शुभारंभ किया है।

  • एकीकृत अपशिष्ट प्रबंधन के कार्यान्वयन के लिए शून्य उत्सर्जन आधारित इलेक्ट्रिक वाहनों को शामिल किया गया है।

  • इसका उद्देश्य अपशिष्ट प्रबंधन और स्वच्छता प्रणाली को एकीकृत करके स्वच्छ भारत मिशन को पूरा करना है।

10. हाल ही में ‘सुहास एलवाई’ ने BWF पैरा बैडमिंटन विश्व चैंपियनशिप 2024 में गोल्ड मेडल जीता है - सुहास एलवई

  • IAS सुहास एलवई ने BWF पैरा बैडमिंटन विश्व चैंपियनशिप 2024 में गोल्ड मेडल जीता है।

  • सुहास एलवई देश की ब्यूरोकेसी में पैरा गेम्स में सबसे ज्यादा गोल्ड मेडल जीतने वाले पहले आईएएस अफसर हैं।

  • सुहास एलवाई उत्तर प्रदेश कैडर में वर्ष 2007 बैच के आईएएस अफसर हैं।

🔐 Click Here To Join Our Online Batches -

✅ Study91 Top Reviewed Notes 📚 -  

🌐 Visit Our Website for Test & Video Classes –🎥

📢 Telegram for Free Study Material -

🤳 FACEBOOK Page -

💬WhatsApp Your Query –   🗨️WhatsApp Your Query –

📱Call Here to Get More Detail - ☎️Call Here to Get More Detail -  📞Call Here to Get More Detail - 

प्रिय पाठकों,

Current Affairs किसी भी Competitive Exam में Cutoff से अधिक अंक प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। पूरे देश में प्रतिदिन बहुत सी घटनाएँ घटती हैं किन्तु उनमें से परीक्षा की दृष्टी से कुछ ही महत्वपूर्ण होते हैं। हमारी Current Affairs की Research Team ऐसे प्रश्नों का संकलन कर आपके लिए Most Important Question तैयार करती है और Current Affairs के विशेषज्ञों द्वारा इसका विवरण भी तैयार किया जाता है। Current Affairs न सिर्फ आपकी परीक्षा में आपको ज्यादा स्कोर दिलाते हैं बल्कि वे जागरूक भी बनाते हैं जिससे आपकी मान प्रतिष्ठा भी बढती है।



ADD COMMENT

Test
Classes
E-Book