img

28 December 2022 Current Affairs Quiz in Hindi

1. किस स्टार्टअप ने कार्बन फुटप्रिंट सेंसिटाइज करने वाला ऐप लॉन्च किया है - माईप्लान8

  • स्टार्टअप फर्म 'माईप्लान8' (Myplan8) ने हाल ही में, लोगों को उनके कार्बन फुटप्रिंट के बारे में संवेदनशील (सेंसिटाइज) बनाने और कार्बन इमिशन को कम करने में मदद के लिए एक ऐप लांच किया है।
  • यह ऐप लोगों के प्रतिदिन की एक्टिविटी के कारण उत्पन्न होने वाले कार्बन फुटप्रिंट को ट्रैक करने में मदद करेगा। 
  • स्टार्टअप का लक्ष्य Myplan8 में 100 मिलियन लोगों को रजिस्टर करना है।
  • कार्बन फुटप्रिंट" किसी व्यक्ति या आर्गेनाइजेशन द्वारा उत्पादित CO2 उत्सर्जन की कुल मात्रा को संदर्भित करता है।

2. अपने 100वें टेस्ट में दोहरा शतक लगाने वाले कौन विश्व के  दूसरे बल्लेबाज बन गए है - डेविड वार्नर 

  • ऑस्ट्रेलिया के स्टार ओपनर डेविड वार्नर ने अपने 100वें टेस्ट में दोहरा शतक बनाने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन गए है।
  • इसके साथ ही वह इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट के साथ एक विशेष क्लब में शामिल हो गए है।
  • डेविड वार्नर अपने 100वें टेस्ट में शतक लागने वाले दुनिया के 10वें खिलाड़ी भी बन गए है।
  • यह उपलब्धि हासिल करने वाले वह रिकी पोंटिंग के बाद दूसरे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बन गए है।
  • साथ ही वह 8,000 टेस्ट रन पूरे करने वाले आठवें ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी भी बन गए है।

3. पहले 'के आर गौरी अम्मा नेशनल अवार्ड' से किसे सम्मानित किया गया है - एलिडा ग्वेरा

  • पहले के आर गौरी अम्मा नेशनल अवार्ड की घोषणा कर दी गयी है।
  • यह अवार्ड क्यूबा की सोशल एक्टिविस्ट डॉ एलिडा ग्वेरा को दिया गया है।
  • यह अवार्ड आर गौरी अम्मा फाउंडेशन द्वारा स्थापित किया गया है।
  • डॉ एलिडा ग्वेरा क्यूबा की एक ह्यूमन राइट एक्टिविस्ट  है जो क्यूबा में विकलांग बच्चों के रहने के लिए दो घरों का संचालन करती है।
  • इस अवार्ड की शुरुआत केआर गौरी अम्मा की स्मृति में की गयी थी।  

4. किस राज्य की शहरी सेवाओं में सुधार के लिए, भारत सरकार ने एडीबी के साथ $125 मिलियन के लोन के लिए करार किया है - तमिलनाडु 

  • भारत सरकार और एशियन डेवलपमेंट बैंक (ADB) ने तमिलनाडु राज्य के तीन शहरों में जलवायु-प्रतिरोधी सीवेज सिस्टम और वाटर ड्रेनेज सिस्टम और वाटर सप्लाई सिस्टम को विकसित करने के लिए $125 मिलियन के ऋण पर हस्ताक्षर किए है।
  • इसकी मदद से कोयम्बटूर में 529 किलोमीटर लम्बे सीवेज कलेक्शन पाइपलाइनों के साथ दो सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का विकास किया जायेगा।
  • साथ ही 14 किमी सीवेज पंपिंग मेन का निर्माण भी किया जायेगा।
  • ADB की स्थापना 1966 में की गयी थी. इसका मुख्यालय मनिला (मंडालुयोंग), फिलीपींस में है।

5.  इंडियन ऑयल ऑफिसर्स एसोसिएशन का प्रेसिडेंट किसे चुना गया है - संजय सिंह 

  • इंडियन ऑयल ऑफिसर्स एसोसिएशन (IOOA) ने आज घोषणा की कि संजय सिंह को हाल ही में संपन्न पदाधिकारियों के चुनाव में इंडियन ऑयल ऑफिसर्स एसोसिएशन का अखिल भारतीय अध्यक्ष चुना गया है।
  • वह IIT-रुड़की से केमिकल इंजीनियर की डिग्री ली है।
  • वह दिसंबर 1981 में ट्रेनी इंजीनियर के रूप में IOC में शामिल हुए थे।
  • इनके अलावा रितुराज बरुआ को उपाध्यक्ष और अनूप सिंह को महासचिव चुना गया है।

6. किस देश ने हाल ही में भारत की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के सम्मान में एक विशेष डाक टिकट जारी किया है - सर्बिया

  • सर्बिया के डाक विभाग ने हाल ही में भारत की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ (AzadiKaAmritMahotsav) के सम्मान में एक विशेष डाक टिकट जारी किया है।
  • सर्बिया के पहले उप प्रधान मंत्री और विदेश मंत्री की उपस्थिति इसे जारी किया गया है।
  • सर्बिया में भारतीय दूतावास ने एक ट्वीट के माध्यम से इस बात की जानकारी दी है।
  • सर्बिया दक्षिण पूर्व यूरोप में एक लैंडलॉक देश है जिसकी राजधानी बेलग्रेड है.।

7.  ग्रीन मेथनॉल' के कमर्शियल प्रोडक्शन की सुविधा के विकास के लिए NTPC ने किसके साथ एक MoU साइन किया है - मैयर टेक्निमोंट ग्रुप

  • भारत की सबसे बड़ी पॉवर जनरेशन कंपनी NTPC ने 'ग्रीन मेथनॉल' के कमर्शियल प्रोडक्शन की सुविधा को विकसित करने और इसका मुल्यांकन करने के लिए इटली की मैयर टेक्निमोंट समूह (Maire Tecnimont Group) के साथ एक MoU साइन किया है।
  • ग्रीन मेथनॉल, मेथनॉल का ही एक रूप है जिसका प्रोडक्शन नवीकरणीय (renewably) रूप से और बिना प्रदूषणकारी उत्सर्जन (polluting emissions) के किया जाता है।
  • ग्रीन मेथनॉल मरीन ट्रांसपोर्ट के लिए एक बेहतर विकल्प है।

8. हाल ही में किस संस्थान के शोधकर्ताओं ने गंभीर हृदय रोगियों की मदद के लिए कृत्रिम हृदय विकसित किया - IIT कानपुर

  • हृदय रोगियों के लिए आइआइटी कानपुर के वैज्ञानिकों और हृदय रोग विशेषज्ञ ने मिलकर कृत्रिम दिल तैयार किया है जिससे हृदय का प्रत्यारोपण हो सकेगा। 
  • केजीएमयू के 118वें स्थापना दिवस के अवसर पर आइआइटी कानपुर के निदेशक प्रो. अभय करंदीकर ने बताया कि 2023 में ट्रायल होने के बाद संभवत आने वाले दो वर्षों में कृत्रिम हृदय का प्रत्यारोपण इंसानों में किया जा सकेगा।
  • केजीएमयू के सेल्बी हाल में 118 वर्ष पूरे होने के उपलब्ध में स्थापना दिवस समारोह किया गया। 
  • इस अवसर पर केजीएमयू के 52 मेधावी विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल सिल्वर मेडल समेत कई पुरस्कारों से नवाजा गया।

9. हाल ही में किसे भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया - संतोष कुमार यादव

  • संतोष कुमार यादव को भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
  • उत्तर प्रदेश कैडर के 1995 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी वर्तमान में शिक्षा मंत्रालय के स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग में अतिरिक्त सचिव हैं। 
  • कार्मिक मंत्रालय के एक आदेश के अनुसार, उन्हें एनएचएआई का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

10.  हाल ही में 30वां एकलव्य पुरस्कार किसे प्रदान किया गया -  स्वस्ति सिंह

  • साइकिलिस्ट स्वाति सिंह को वर्ष 2022 का एकलव्य पुरस्कार प्रदान किया गया। 
  • यह पुरस्कार हर साल युवा खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए दिया जाता है। 
  • सिंह को 23 दिसंबर को IMFA की चैरिटेबल विंग इंडियन मेटल्स पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट (IMPaCT) द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में प्रशस्ति पत्र, ट्रॉफी और 5 लाख रुपये नकद प्रदान किए गए। 
  • मर्क्यूरियल साइकिलिस्ट स्वस्ति ने राष्ट्रीय स्तर पर दो स्वर्ण और इतने ही रजत पदक जीते हैं।
  • उन्हें 1 अप्रैल, 2020 से 31 मार्च, 2022 तक राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय दोनों स्तरों पर उनके प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। 
  • बिलियर्ड्स और स्नूकर विश्व चैंपियन पंकज आडवाणी समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए, जबकि प्रणति मिश्रा, एशियाई खेलों की पदक विजेता गेस्ट ऑफ़ ऑनर थीं।

Study91 YouTube Channel  📚 -  🤳 Study91 के Youtube Channel से जुड़ने के लिये इस Link पर Click करें -

📱 Download Study91 Official App –  🎬Study91 के Application को Download करने के लिये इस Link पर Click करें -💻🖥️

🔐 Click Here To Join Our Online Batches -

✅ Study91 Top Reviewed Notes 📚 -  

🌐 Visit Our Website for Test & Video Classes –🎥

📢 Telegram for Free Study Material -

🤳 FACEBOOK Page -

💬WhatsApp Your Query –   🗨️WhatsApp Your Query –

📱Call Here to Get More Detail - ☎️Call Here to Get More Detail -  📞Call Here to Get More Detail - 

प्रिय पाठकों,

Current Affairs किसी भी Competitive Exam में Cutoff से अधिक अंक प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। पूरे देश में प्रतिदिन बहुत सी घटनाएँ घटती हैं किन्तु उनमें से परीक्षा की दृष्टी से कुछ ही महत्वपूर्ण होते हैं। हमारी Current Affairs की Research Team ऐसे प्रश्नों का संकलन कर आपके लिए Most Important Question तैयार करती है और Current Affairs के विशेषज्ञों द्वारा इसका विवरण भी तैयार किया जाता है। Current Affairs न सिर्फ आपकी परीक्षा में आपको ज्यादा स्कोर दिलाते हैं बल्कि वे जागरूक भी बनाते हैं जिससे आपकी मान प्रतिष्ठा भी बढती है।



ADD COMMENT

Test
Classes
E-Book