1. स्पेनिश पैरा-बैडमिंटन इंटरनेशनल टूर्नामेंट में किस खिलाड़ी ने मेन्स सिंगल्स इवेंट में सिल्वर मेडल जीता - प्रमोद भगत
ओडिशा के प्रमोद भगत ने स्पेनिश पैरा-बैडमिंटन इंटरनेशनल टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए लेवल- II टूर्नामेंट की दो स्पर्धाओं में दो पदक जीते।
प्रमोद को एकल स्पर्धा में रजत पदक से संतोष करना पड़ा क्योंकि वह फाइनल में इंग्लैंड के डेनियल बेथेल से हार गए थे।
पैरा-बैडमिंटन इंटरनेशनल टूर्नामेंट स्पेन के विक्टोरिया में आयोजित की गयी थी।
एक अन्य उड़िया खिलाड़ी सुभ्रजीत मोहराना ने युगल स्पर्धा में कांस्य पदक जीता।
गौतमबुद्ध नगर (उत्तर प्रदेश) के ज़िलाधिकारी सुहास एल.वाई. (Suhas L.Y.) ने इस टूर्नामेंट के मेन्स सिंगल्स SL4 इवेंट में कांस्य पदक जीता।
2. राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 2023 का थीम क्या है - ग्लोबल साइंस फॉर ग्लोबल वेलबीइंग
भारत रत्न और महान वैज्ञानिक सर चंद्रशेखर वेंकट रमन ने फिजिक्स के क्षेत्र में 28 फरवरी 1928 को 'रमन प्रभाव' (Raman effect) की महत्वपूर्ण खोज की थी।
इस दिन को महत्व और सम्मान देने के लिए पूरे देश में प्रतिवर्ष राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया जाता है।
चंद्रशेखर वेंकट रमन को इस खोज के लिए वर्ष 1930 में नोबल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।
राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 2023 का थीम "वैश्विक कल्याण के लिए वैश्विक विज्ञान" (Global Science for Global Wellbeing) है।
3. फिक्की ने किसे अपना नया महासचिव नियुक्त किया है - शैलेश पाठक
फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स ऐंड इंडस्ट्री (फिक्की) ने पूर्व आईएएस अधिकारी शैलेश पाठक को अपना नया महासचिव नियुक्त किया।
शैलेश पाठक ने निजी क्षेत्र की कई कंपनियों में प्रमुख पदों पर रह चुके है।
उन्होंने ग्रेजुएशन के बाद 1986 में IIM कलकत्ता से MBA की डिग्री हासिल की थी।
फिक्की की स्थापना वर्ष 1927 में की गयी थी यह सबसे पुराना शीर्ष व्यापार संगठन है।
इसका मुख्यालय नई दिल्ली में स्थित है। यह एक गैर-सरकारी, गैर-लाभकारी संगठन है।
4. किस खिलाड़ी ने वर्ष 2022 के फीफा फुटबॉल अवार्ड्स में बेस्ट मेंस फुटबॉलर का अवार्ड जीता है - लियोनेल मेसी
फीफा ने वर्ष 2022 के फुटबॉल अवार्ड्स की घोषणा कर दी है।
इस अवार्ड्स में अर्जेंटीना के विश्व कप विजेता कप्तान लियोनेल मेसी (Lionel Messi) ने पुरुष वर्ग में बेस्ट फुटबॉलर का अवार्ड अपने नाम किया। क़तर में संपन्न हुए फीफा वर्ल्ड कप 2022 में मेसी ने अपनी टीम को वर्ल्ड चैंपियन बनाया था, साथ ही उन्होंने विश्व कप में गोल्डन बॉल का अवॉर्ड जीता था।
सर्वश्रेष्ठ फीफा महिला खिलाड़ी का अवार्ड अलेक्सिया पुटेलस ने जीता।
साथ ही सर्वश्रेष्ठ फीफा पुरुष गोलकीपर का अवार्ड एमिलियानो मार्टिनेज ने जीता।
5. कौन-सा मंदिर अनुष्ठान कर्तव्यों के लिए रोबोट हाथी को शामिल करने वाला भारत का पहला मंदिर बन गया - श्री कृष्ण मंदिर, इरिंजादपिल्ली
केरल के त्रिशूर जिले में स्थित इरिंजादपिल्ली श्री कृष्ण मंदिर अनुष्ठानों के लिए यांत्रिक, आजीवन हाथी का उपयोग करने वाला देश का पहला मंदिर बन गया है।
मंदिर के पुजारियों ने एक शानदार, आजीवन यांत्रिक या “रोबोट” हाथी इरिंजादपिल्ली रमन के देवता को ‘नादयीरुथल’ या औपचारिक भेंट की।
पुरस्कार विजेता भारतीय फिल्म अभिनेता पार्वती थिरुवोथु के समर्थन से पशु अधिकार संगठन पीपुल फॉर द एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल्स (पेटा) इंडिया द्वारा इरिंजादपिल्ली रमन को मंदिर को उपहार में दिया गया है।
‘इरिंजादपिल्ली रमन’ मंदिर में समारोहों को सुरक्षित और क्रूरता मुक्त तरीके से आयोजित करने में मदद करेगा और इस तरह वास्तविक हाथियों के पुनर्वास और जंगलों में जीवन का समर्थन करेगा, जिससे उनके लिए कैद की भयावहता समाप्त हो जाएगी।
6. हाल ही में अमित शाह ने किस राज्य में ‘कोल जनजाति महाकुंभ’ को संबोधित किया है - मध्य प्रदेश
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने मध्य प्रदेश के सतना में शबरी माता जन्म जयंती के अवसर पर आयोजित ‘कोल जनजाति महाकुंभ’ को संबोधित किया। अमित शाह ने मां शारदा शक्तिपीठ में पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
गृह मंत्री अमित शाह ने अपने सम्बोधन में कहा कि 507 करोड़ रुपये के 70 विकास कार्यों के शिलान्यास एवं 26 करोड़ रुपये के अन्य कई कार्यों के लोकार्पण के साथ शिवराज सिंह चौ हान के नेतृत्व में मध्य प्रदेश सरकार ने प्रदेश में कोल समुदाय और जनजातीय भाइयों और बहनों के कल्याण के लिए कई कार्य किये हैं।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री: शिवराज सिंह चौहान
मध्य प्रदेश के राज्यपाल: मंगूभाई छगनभाई पटेल
मध्य प्रदेश की राजधानी: भोपाल
7. टेस्ट क्रिकेट में न्यूज़ीलैंड के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़ कौन बने है - केन विलियमसन
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के अनिभवी बल्लेबाज केन विलियमसन ने टेस्ट में अपने देश के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बने हैं।
उन्होंने यह उपलब्धि इंग्लैंड के खिलाफ हासिल की।
विलियमसन ने इंग्लैंड के खिलाफ जारी दूसरे टेस्ट में न्यूज़ीलैंड की दूसरी पारी में 132 रनों की पारी खेलकर यह मुकाम हासिल किया। विलियमसन के अब टेस्ट में 7787 रन हो गए।
विलियमसन ने न्यूज़ीलैंड के पूर्व कप्तान रॉस टेलर को पछाड़ा जिन्होंने टेस्ट में 7683 रन बनाए थे।
8. केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला ने ग्रैंड स्टार्ट-अप कॉन्क्लेव का उद्घाटन किस शहर में किया - हैदराबाद
केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला ने हैदराबाद में एक कन्वेंशन सेंटर में पशुपालन और डायरी में 'ग्रैंड स्टार्ट-अप कॉन्क्लेव' का उद्घाटन किया।
इस ग्रैंड स्टार्ट अप कॉन्क्लेव का उद्देश्य देश में पशुधन, डेयरी और पशुपालन क्षेत्रों में मौजूदा और उभरते स्टार्टअप्स को बढ़ावा देना है।
साथ ही इस मंच से उद्यमियों, निवेशकों और उद्योग विशेषज्ञ अपनी बात रखने का मौका मिलेगा।
इस अवसर पर सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री डॉ एल मुरुगन और पशुपालन राज्य मंत्री डॉ संजीव कुमार बालियान भी उपस्थित थे।
9. हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसान सम्मान निधि की कौन सी किस्त जारी की है - 13 वीं
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पीएम-किसान निधि के तहत देशभर के आठ करोड़ से अधिक किसानों के बैंक खातों में 16,800 करोड़ रुपये जमा कराएंगे। मोदी कर्नाटक के बेलगावी में आयोजित समारोह में पीएम-किसान निधि की 13वीं किस्त जारी करेंगे। इससे किसानों को आगामी फसल के लिए बंदोबस्त करने में सहूलियत मिलेगी।
प्रत्येक सीजन की खेती प्रारंभ होने से पहले ही सरकार हर किसान के बैंक खाते में दो हजार रुपये की किस्त जमा करा देती है। इससे किसानों को प्रत्येक वर्ष 6000 रुपये की सीधी मदद मिल जाती है।
कृषि मंत्रालय का दावा है कि इस आयोजन में पीएम-किसान और जल जीवन मिशन के लाभार्थियों सहित लगभग एक लाख लोग के उपस्थित होने का अनुमान है।
पीएम-किसान निधि योजना की शुरुआत वर्ष 2019 में हुई थी।
10. मल्टीलेटरल 'कोबरा वारियर' एक्सरसाइज का आयोजन किस देश में किया जायेगा - यूनाइटेड किंगडम
भारत ने हाल ही में यूनाइटेड किंगडम में 'कोबरा वारियर' एक्सरसाइज (Cobra Warrior exercise) में भाग लेने के लिए मिराज-2000 लड़ाकू विमानों और अन्य विमानों को भेजा है।
यह एक बहुपक्षीय अभ्यास है जिसमें ब्रिटेन की रॉयल एयर फोर्स और भारतीय वायु सेना के साथ फिनलैंड, स्वीडन, दक्षिण अफ्रीका, संयुक्त राज्य अमेरिका और सिंगापुर की वायु सेना भी भाग लेगी।
इस एक्सरसाइज में इंडियन एयर फ़ोर्स के पांच मिराज-2000 फाइटर प्लेन, दो C-17 ग्लोबमास्टर और एक IL-78 मिड-एयर रिफ्यूलर विमान भाग
Current Affairs किसी भी Competitive Exam में Cutoff से अधिक अंक प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। पूरे देश में प्रतिदिन बहुत सी घटनाएँ घटती हैं किन्तु उनमें से परीक्षा की दृष्टी से कुछ ही महत्वपूर्ण होते हैं। हमारी Current Affairs की Research Team ऐसे प्रश्नों का संकलन कर आपके लिए Most Important Question तैयार करती है और Current Affairs के विशेषज्ञों द्वारा इसका विवरण भी तैयार किया जाता है। Current Affairs न सिर्फ आपकी परीक्षा में आपको ज्यादा स्कोर दिलाते हैं बल्कि वे जागरूक भी बनाते हैं जिससे आपकी मान प्रतिष्ठा भी बढती है।