img

28 January 2023 Current Affairs Quiz in Hindi

1. भारत ने सालाना 12 चीतों को भारत लाने के लिए किस देश के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं -  दक्षिण अफ्रीका

  • भारत और दक्षिण अफ्रीका ने अगले आठ से दस वर्षों के लिए प्रतिवर्ष 12 अफ्रीकी चीतों को भारत लाने के लिए 27 जनवरी, 2023 को एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए है।
  • इस समझौते के मुताबिक अगले महीने दक्षिण अफ्रीका से 12 चीतों को भारत लाया जायेगा।
  • पिछले साल नामीबिया से भारत में आठ चीतों को भारत लाया गया था।
  • इन चीतों को मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में रखा जायेगा।

2. पांचवां खेलो इंडिया यूथ गेम्स किस राज्य में शुरू होगा - मध्य प्रदेश

  • पांचवां खेलो इंडिया यूथ गेम्स 30 जनवरी 2023 को मध्य प्रदेश में शुरू होने जा रहा है। 
  • जिसमें कई टारगेट ओलंपिक पोडियम स्कीम (TOPS) के एथलीट भी प्रतिस्पर्धा करेंगे।
  • इससे खेलों का महत्व बढ़ जाता है क्योंकि TOPS एथलीट, जो पहले से ही दुनिया भर में प्रदर्शन कर रहे हैं।
  • जमीनी स्तर के खिलाड़ियों को आगे बढ़ने और कड़ी प्रतिस्पर्धा देने के लिए प्रेरित करेंगे। 
  • केंद्रीय खेल एवं युवा कार्यक्रम मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शाम करीब सात बजे भोपाल के टीटी नगर स्टेडियम में इस खेल महाकुंभ का उद्घाटन करेंगे। 

3. ऑस्ट्रेलियन ओपन चैंपियन 2023 का मेंस सिंगल टाइटल किसने जीता है +  नोवाक जोकोविच

  • स्टार टेनिस प्लेयर नोवाक जोकोविच ने रिकॉर्ड 10वीं बार ऑस्ट्रेलियन ओपन जीत लिया है। 
  • उन्होंने फाइनल मैच में ग्रीक खिलाड़ी स्टेफानोस सिटसिपास को हराया। 
  • यह उनका 22वां ग्रैंड स्लैम टाइटल था. नोवाक जोकोविच इस जीत के साथ ही सबसे अधिक ग्रैंड स्लैम (22 ग्रैंड स्लैम) टाइटल जीतने के राफेल नडाल के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। 
  • इसके अतिरिक्त उन्होंने अब तक सात विम्बलडन, तीन अमेरिकी ओपन और दो फ्रेंच ओपन जीत चुके है। 
  • विमेंस सिंगल चैंपियन बेलारूस की आर्यना सबलेंका ने जीता है।

4. राष्ट्रपति भवन स्थित मुगल गार्डन का नाम बदलकर क्या रखा गया है - अमृत उद्यान

  • राष्ट्रपति भवन में बने मुगल गार्डन का नाम बदलकर 'अमृत उद्यान' (Amrit Udyan) कर दिया गया है। 
  • वैसे नाम बदलने की परम्परा वर्षो से चली आ रही है।
  • गौरतलब है कि सितंबर 2022 में केंद्र सरकार ने राजपथ का नाम बदलकर 'कर्तव्य पथ' कर दिया था। 
  • राष्ट्रपति भवन में बने इस 'अमृत उद्यान' (पूर्व में मुग़ल गार्डन) को 1928-29 में बनाया गया था। 
  • यह लगभग 15 एकड़ में फैला हुआ है। 
  • इस गार्डन में मशहूर शख़्सियतों राजा राममोहन राय, जॉन एफ, कैनेडी, महारानी एलिज़ाबेथ, मदर टेरेसा और क्रिश्चियन डायोर जैसे लोगों के नाम पर गुलाब के फूलों का नामकरण किया गया है। 

5. पुरुष हॉकी विश्व कप 2023 का टाइटल किस टीम ने जीता है -  जर्मनी

  • भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में एफआईएच पुरुष हॉकी विश्व कप फाइनल में जर्मनी ने बेल्जियम को हराकर तीसरी बार हॉकी वर्ल्ड चैंपियन बना।
  • इससे पहले जर्मनी ने यह ख़िताब वर्ष 2002 और 2006 में जीता था।
  • यह मैच पेनल्टी शूट आउट में गया जहाँ जर्मनी ने 5-4 से जीत दर्ज की।
  • जर्मनी के निकलास वेलेन प्लेयर ऑफ़ द मैच चुने गए. पुरुष हॉकी विश्व कप में सर्वाधिक टाइटल जीतने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के नाम है।
  • पाकिस्तान अभी तक चार बार वर्ल्ड चैंपियन रह चुका है।
  • FIH पुरुष हॉकी विश्व कप 2023 में भारत नौवें स्थान पर रहा।

6. भारतीय अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम ने फाइनल में किस टीम को हराकर पहला T20 वर्ल्ड कप जीता है -  इंग्लैंड  

  • भारतीय अंडर-19 महिला टी20 टीम ने इतिहास रचते हुए पहला टी20 विश्व कप जीत लिया।
  • भारतीय महिला टीम फाइनल मैच में इंग्लैंड को सात विकेट से हराकर विश्व चैंपियन बनी. भारतीय टीम का नेतृत्व शैफाली वर्मा कर रही थी।
  • इंग्लैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 69 रन का टारगेट भारत को दिया था जिसे भारत ने तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया।
  • इंग्लैंड की ग्रेस स्क्रिवेंस (Grace Scrivens) को प्लेयर ऑफ द सीरीज (Player Of The Series) चुना गया।
  • इस टूर्नामेंट का आयोजन साउथ अफ्रीका में किया गया।

7. गुजरात पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी लिमिटेड ने 'गुजरात मैरीटाइम क्लस्टर' का पहला सीईओ किसे नियुक्त किया है -  माधवेंद्र सिंह 

  • गुजरात पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी लिमिटेड ने माधवेंद्र सिंह को गुजरात मैरीटाइम क्लस्टर का पहला मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया है।
  • गुजरात मैरीटाइम क्लस्टर (GMC) देश में अपनी तरह का पहला कमर्शियल मैरीटाइम क्लस्टर है। 
  • जिसका उद्देश्य अंतर्राष्ट्रीय मानकों की समुद्री सेवाओं के लिए एक केंद्र बनाना है।
  • GMC गांधीनगर स्थित GIFT सिटी में समुद्री, शिपिंग और रसद सेवा प्रदाताओं का एक बड़ा तंत्र स्थापित करना चाहता है।

Study91 YouTube Channel  📚 -  🤳 Study91 के Youtube Channel से जुड़ने के लिये इस Link पर Click करें -

📱 Download Study91 Official App –  🎬Study91 के Application को Download करने के लिये इस Link पर Click करें -💻🖥️

🔐 Click Here To Join Our Online Batches -

✅ Study91 Top Reviewed Notes 📚 -  

🌐 Visit Our Website for Test & Video Classes –🎥

📢 Telegram for Free Study Material -

🤳 FACEBOOK Page -

💬WhatsApp Your Query –   🗨️WhatsApp Your Query –

📱Call Here to Get More Detail - ☎️Call Here to Get More Detail -  📞Call Here to Get More Detail - 

प्रिय पाठकों,

Current Affairs किसी भी Competitive Exam में Cutoff से अधिक अंक प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। पूरे देश में प्रतिदिन बहुत सी घटनाएँ घटती हैं किन्तु उनमें से परीक्षा की दृष्टी से कुछ ही महत्वपूर्ण होते हैं। हमारी Current Affairs की Research Team ऐसे प्रश्नों का संकलन कर आपके लिए Most Important Question तैयार करती है और Current Affairs के विशेषज्ञों द्वारा इसका विवरण भी तैयार किया जाता है। Current Affairs न सिर्फ आपकी परीक्षा में आपको ज्यादा स्कोर दिलाते हैं बल्कि वे जागरूक भी बनाते हैं जिससे आपकी मान प्रतिष्ठा भी बढती है।



ADD COMMENT

Test
Classes
E-Book