1. हाल ही में किस देश ने ASMPA सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण किया - फ्रांस
फ्रांस ने ASMPA सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण किया।
ASMP-A एक भूमि-हमला सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल है इस मिसाइल को फ्रांस ने राफेल फाइटर जेट पर रखकर सफलतापूर्वक लॉन्च किया।
इसकी रेंज 500 किमी है और इसमें 300 kt थर्मोन्यूक्लियर वारहेड है, जिसका उद्देश्य रेंज और वारहेड क्षमता को बढ़ाना है।
2. हाल ही में किसे मद्रास हाईकोर्ट में कार्यवाहक मुख्य न्यायधीश के रूप में नियुक्त किया गया है - आर महादेवन
जस्टिस आर महादेवन को मद्रास हाईकोर्ट में कार्यवाहक मुख्य न्यायधीश के रूप में नियुक्त किया है।
2013 में जस्टिस आर महादेवन को मद्रास हाईकोर्ट के जस्टिस के तौर पर नियुक्त किया गया।
उन्होंने मद्रास लॉ कॉलेज से कानून में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की थी, वह तमिलनाडु सरकार के लिए एडिशनल गवर्नमेंट लॉयर के रूप में काम कर चुके हैं।
3. हाल ही में साउथ के किस सुपरस्टार आबू धाबी सरकार ने UAE गोल्डन वीजा से सम्मानित किया है - रजनीकांत
साउथ सुपरस्टार रजनीकांत को आबू धाबी सरकार ने UAE गोल्डन वीजा से सम्मानित किया है।
रजनीकांत को यह सम्मान अबू धाबी की यात्रा के दौरान प्राप्त हुआ है, इस सफर के दौरान रजनीकांत ने BAPS मंदिर के दर्शन भी किये जो UAE में स्थापित पहला हिंदू मंदिर है।
4.हाल ही में AFC महिला एशिया कप 2026 की मेजबानी कौन करेगा - ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया AFC महिला एशिया कप 2026 की मेजबानी करेगा, पहली बार कोई मध्य एशियाई देश इस प्रमुख आयोजन की मेज़बानी करेगा।
ऑस्ट्रेलिया 2023 में फीफा महिला विश्व कप की सह-मेजबानी की थी, इससे पहले 2006 में महिला एशियाई कप की मेजबानी कर चुका है।
महिलाओं के खेल के प्रति देश का बेजोड़ जुनून और प्रमुख टूर्नामेंटों के आयोजन में इसका अनुभव 2026 के लिए मेजबानी अधिकार हासिल करने में महत्वपूर्ण कारक थे।
5. हाल ही में भारतीय तट रक्षक बल ने कहाँ तेल रिसाव प्रतिक्रया ड्रिल की मेजबानी की है - पश्चिम बंगाल
भारतीय तट रक्षक बल ने पश्चिम बंगाल में तेल रिसाव प्रतिक्रया ड्रिल की मेजबानी की है।
भारतीय तटरक्षक (आईसीजी) ने हल्दिया स्थित मुख्यालय तटरक्षक जिला संख्या 8 (पश्चिम बंगाल) में 'प्रदूषण से बचाव हेतु सम्मेलन व प्रशिक्षण अभ्यास' का आयोजन किया।
अभ्यास के दौरान, प्रदूषण से निपटने वाले अत्याधुनिक उपकरणों का प्रदर्शन किया गया, जिससे प्रतिभागियों को पर्यावरणीय संकटों के दौरान उनकी तैयारी को और बेहतर बनाने के लिए व्यावहारिक अनुभव प्राप्त हुआ।
6. हाल ही में आयी रिपोर्ट के अनुसार भारत में कितनी गंगा डॉल्फिन पायी गयी है - 4000
भारतीय वन्यजीव संस्थान की रिपोर्ट के अनुसार गंगा में 4000 डॉल्फिन पायी गयी है।
गंगा नदी और उनकी सहायक नदियों में पाई जाने वाली डाल्फिन में से 2000 से अधिक अकेले उत्तर प्रदेश में पाई जाती हैं।
गंगा नदी डॉल्फिन को ब्लाइंड डॉल्फिन, गंगा सुसु या हिहु के नाम से भी जाना जाता है, गंगा की डॉल्फ़िन अंधी होती हैं और केवल मीठे पानी में ही रह सकती हैं।
7. हाल ही में किस देश का बाजार पूंजीकरण 05 ट्रिलियन डॉलर तक पहुँचा है - भारत
भारत ने बाजार पूंजीकरण को 5 ट्रिलियन डॉलर के आंकड़े को पार करा दिया।
देशी बाजारों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए छह महीने से भी कम समय में बाजार पूंजीकरण में 1 लाख करोड़ डॉलर जोड़े हैं।
एक्सचेंज पर बाजार पूंजीकरण के हिसाब से शीर्ष पांच कंपनियां रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और भारती एयरटेल हैं।
भारत अब MSCI EM सूचकांक पर चीन के बाद दूसरा सबसे बड़ा बाजार है।
8. कार्ड से भुगतान के लिए भारत की रु-पे सेवा किस देश में जल्द शुरू होगी - मालदीव
कार्ड से भुगतान के लिए भारत की रु-पे सेवा मालदीव में शुरु होगी।
रु-पे सेवा शुरु करने का उद्देश्य अमरीकी डॉलर पर निर्भरता कम करना और क्षेत्रीय भुगतान प्रणाली को मजबूत बनाना है।
भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) का रुपे भारत में वैश्विक कार्ड भुगतान नेटवर्क में शामिल पहला कार्ड है।
इसे भारत में एटीएम, समान की खरीद-बिक्री में भुगतान करने और ई-कॉमर्स वेबसाइट पर व्यापक स्वीकृति प्राप्त है।
9. हाल ही में दूरदर्शन ने किस नाम से दो नए AI एंकर लांच किये हैं - AI कृषि और AI भूमि
दूरदर्शन ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को बढ़ावा देते हुए AI कृषि और AI भूमि नाम से दो नए एंकर लांच किए है।
ये एंकर देश-विदेश की पचास भाषाओं में बात कर सकते हैं, ये न्यूज एंकर एक कंप्यूटर हैं, जो हूबहू इंसान की तरह ही हैं और इंसानों की तरह ही काम कर सकते है।
ये एंकर बिना रुके या फिर बिना थके 24 घंटे और 365 दिन न्यूज़ पढ़ सकते हैं।
इसका उद्देश्य देश में कृषि और ग्रामीण समुदाय की सेवा करना तथा उन्हें शिक्षित कर समग्र विकास का वातावरण बनाने की दिशा में काम करना है।
10. हाल ही में ऑक्सफोर्ड इकोनॉमिक्स के ग्लोबल सिटीज इंडेक्स में भारत में कौन-सा शहर शीर्ष पर रहा है - दिल्ली
ऑक्सफोर्ड इकोनॉमिक्स के ग्लोबल सिटीज इंडेक्स में भारत में दिल्ली दुनिया के 1000 सबसे बड़े शहरों में 350 वें स्थान पर व भारतीय शहरों में सर्वोच्च रैंक हासिल की है।
भारत में, दिल्ली के अलावा बेंगलुरु 411 वें स्थान पर है, जबकि मुंबई और चेन्नई क्रमशः 427 और 472 पर हैं।
इसमें 163 देशों के शहरों को शामिल किया गया व अर्थशास्त्र, मानव पूंजी, जीवन की गुणवत्ता, पर्यावरण और शासन का मूल्यांकन करता है।
Current Affairs किसी भी Competitive Exam में Cutoff से अधिक अंक प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। पूरे देश में प्रतिदिन बहुत सी घटनाएँ घटती हैं किन्तु उनमें से परीक्षा की दृष्टी से कुछ ही महत्वपूर्ण होते हैं। हमारी Current Affairs की Research Team ऐसे प्रश्नों का संकलन कर आपके लिए Most Important Question तैयार करती है और Current Affairs के विशेषज्ञों द्वारा इसका विवरण भी तैयार किया जाता है। Current Affairs न सिर्फ आपकी परीक्षा में आपको ज्यादा स्कोर दिलाते हैं बल्कि वे जागरूक भी बनाते हैं जिससे आपकी मान प्रतिष्ठा भी बढती है