1. वर्ष 2024 में ‘अंतराष्ट्रीय चीनी संगठन’ (आईएसओ) की अध्यक्षता करेगा - भारत
भारत 2024 में अंतर्राष्ट्रीय चीनी संगठन (आईएसओ) की अध्यक्षता करेगा।
दुनिया के सबसे बड़े उपभोक्ता और चीनी के दूसरे सबसे बड़े उत्पादक के रूप में, यह नेतृत्वकारी भूमिका वैश्विक चीनी क्षेत्र में भारत के बढ़ते प्रभाव को दर्शाती है।
वैश्विक चीनी खपत में भारत की लगभग 15% और चीनी उत्पादन में 20% की पर्याप्त हिस्सेदारी इसे वैश्विक बाजारों पर गहरा प्रभाव डालने वाले प्रमुख खिलाड़ी के रूप में स्थापित करती है।
2. हाल ही में किस राज्य सरकार ने ‘मिशन दक्ष’ लॉन्च किया है - बिहार
बिहार सरकार पढ़ाई में कमजोर बच्चों के लिए 'मिशन दक्ष' लॉन्च किया है।
मिशन दक्ष अभियान में पहली से 12वीं तक के शत प्रतिशत शिक्षकों को जोड़ा जा रहा है।
विद्यालय की प्रत्येक कक्षा में कुछ ऐसे छात्र होते है जो हिंदी भाषा के शब्द नहीं पढ़ पाते है।
विद्यालय गतिविधि समाप्त होने के बाद तीन बजे के बाद इन छात्रों की विशेष कक्षा चलाई जाएगी।
3. हाल ही में किस राज्य सरकार ने आंगनबाड़ी केंद्रों पर ‘हॉट कुक्ड मील योजना’ शुरू की है - उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश सरकार आंगनबाड़ी केंद्रो पर 'हॉट कुक्ड मील योजना' गरम-गरम भोजन की योजना शुरु की है।
इस योजना के तहत प्रदेश के 1.89 लाख आंगनबाड़ी केंद्रों में पंजीकृत 80 लाख से अधिक बच्चों को पका भोजन दिया जाएगा।
अब आंगनबाड़ी केंद्र पर तीन से छह साल के बच्चों को सूखे राशन की जगह मिड डे मील की तरह गर्म भोजन दिया जाएगा।
4. उपन्यास ‘प्रॉफेट सॉन्ग’ के लिए 2023 का बुकर पुरस्कार किसने जीता - पॉल लिंच
उपन्यास ‘प्रॉफेट सॉन्ग’ के लिए 2023 का बुकर पुरस्कार आयरलैंड के लेखक पॉल लिंच ने जीता।
‘प्रॉफेट सॉन्ग’ उपन्यास के लिए उन्हें यह सम्मान दिया गया, जिसकी पुरस्कार राशि 50 हजार पाउंड है।
लंदन के ओल्ड बिलिंग्सगेट में आयोजित पुरस्कार समारोह में लिंच को श्रीलंकाई लेखक शेहान करुणातिलका ने यह पुरस्कार दिया।
यह उपन्यास एक परिवार की कहानी बताता है जो एक ऐसी भयानक नयी दुनिया से जूझ रहा है जिसमें वे लोकतांत्रिक मानदंड गायब होने लगते हैं, जिनका वह आदी है।
5. राष्ट्रीय दुग्ध दिवस के अवसर पर ‘राष्ट्रीय गोपाल रत्न पुरस्कार 2023’ का आयोजन किस राज्य में किया गया - असम
राष्ट्रीय दुग्ध दिवस के अवसर पर ‘राष्ट्रीय गोपाल रत्न पुरस्कार 2023’ का आयोजन असम के गुवाहाटी में किया गया।
असम के मुख्यमंत्री, डॉ. हिमंत बिस्वा सरमा और मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी राज्य मंत्री, डॉ. संजीव कुमार बाल्यान भी पुरस्कार समारोह में उपस्थित रहे।
आयोजन का उद्देश्य किसानों, एआई तकनीशियनों और डेयरी सहकारी समितियों जैसे सभी व्यक्तियों को पहचानना और प्रोत्साहित करना है।
6. भारत का सबसे बड़ा टाइगर रिजर्व मध्य प्रदेश के किस जिले में स्थापित किए जाने की योजना है - दमोह
भारत का सबसे बड़ा टाइगर रिजर्व मध्य प्रदेश के दमोह जिले में स्थापित करने की योजना है।
यह टाइगर रिज़र्व दमोह, सागर और नरसिंहपुर जिले की सीमा में 400 किलोमीटर से ज्यादा एरिया में फैला होगा।
अभी मध्य प्रदेश में सर्वाधिक 6 (सतपुड़ा, पन्ना, पेंच, कान्हा, बांधवगढ़ और संजय दुबरी) टाइगर रिजर्व हैं। यहां पांच नेशनल पार्क और 10 सेंचुरी भी हैं।
इस टाइगर रिजर्व के बन जाने से राज्य में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।
7. भारतीय वायुसेना ने कितने हल्के लड़ाकू विमान तेजस का ऑर्डर दिया है - 83
भारतीय वायुसेना ने 83 (लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट) हल्के लड़ाकू विमान तेजस का ऑर्डर दिया है।
तेजस जेट्स की डिलीवरी के लिए 36 हजार 468 करोड़ का ऑर्डर हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड को दिया गया।
LCA तेजस के अपडेटेड और ज्यादा घातक वर्जन LCA MK2 के डेवलपमेंट के लिए 9 हजार करोड़ रुपए की मंजूरी दी गई है।
8. हाल ही में पहले साउंडिंग राकेट लॉन्च की हीरक जयंती कहां मनाई गई है - केरल
केरल के थुंबा से भारत के पहले साउंडिंग रॉकेट लॉन्च की हीरक जयंती मनायी गई।
साउंडिंग राकेट एक या दो चरण वाले ठोस प्रणोदक रॉकेट हैं जिनका उपयोग वायुमंडलीय क्षेत्रों के अध्ययन और अंतरिक्ष अनुसंधान के लिए किया जाता है।
केरल के थुम्बा से भारत के पहले साउंडिंग रॉकेट लॉन्च की हीरक जयंती संभावित रूप से वर्ष 2023 के साथ मेल खाती है जिसमें चंद्रयान -3 और आदित्य-एल 1 मिशन की ऐतिहासिक जुड़वां उपलब्धि देखी गई।
9. हाल ही में भारतीय तटरक्षक बल ने किस राज्य में 9वाँ राष्ट्रीय स्तरीय प्रदूषण प्रतिक्रिया अभ्यास आयोजित किया है - गुजरात
भारतीय तटरक्षक बल (आईसीजी) की ओर से गुजरात के वाडीनगर में नौवां ‘राष्ट्रीय स्तर का प्रदूषण प्रतिक्रिया अभ्यास’ (NATPOLREX-IX) आयोजित किया गया।
अभ्यास में केंद्र के विभिन्न मंत्रालयों और तटीय राज्य सरकारों के विभागों, बंदरगाहों और अन्य हितधारकों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
10. हाल ही में AS-IT-IS न्यूट्रीशन ने किसे अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है - रविंद्र जडेजा
फिटनेस और खेल पोषण कंपनी AS-IT-IS न्यूट्रिशन ने क्रिकेटर रवींद्र जड़ेजा को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है।
यह प्रोटीन, मास गेनर, विटामिन, प्री-वर्कआउट, सुपरफूड, इलेक्ट्रोलाइट्स और अमीनो एसिड सहित पूरक प्रदान करता है, जो उपभोक्ताओं के आहार विकल्पों और फिटनेस लक्ष्यों के अनुरूप डिज़ाइन किया गया है।
इस सहयोग के माध्यम से , एएस-आईटी-आईएस न्यूट्रिशन का लक्ष्य एक ऐसी जीवनशैली को बढ़ावा देना है जो हमारे साझा मूल्यों के साथ दृढ़ता से मेल खाती हो, न कि केवल उत्पादों का समर्थन करना।
Current Affairs किसी भी Competitive Exam में Cutoff से अधिक अंक प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। पूरे देश में प्रतिदिन बहुत सी घटनाएँ घटती हैं किन्तु उनमें से परीक्षा की दृष्टी से कुछ ही महत्वपूर्ण होते हैं। हमारी Current Affairs की Research Team ऐसे प्रश्नों का संकलन कर आपके लिए Most Important Question तैयार करती है और Current Affairs के विशेषज्ञों द्वारा इसका विवरण भी तैयार किया जाता है। Current Affairs न सिर्फ आपकी परीक्षा में आपको ज्यादा स्कोर दिलाते हैं बल्कि वे जागरूक भी बनाते हैं जिससे आपकी मान प्रतिष्ठा भी बढती है।