img

29 April 2024 Current Affairs Quiz in Hindi

1. हाल ही में टाटा पावर सोलर सिस्टम्स ने किस बैंक के साथ रणनीतिक सहयोग की घोषणा की है -

  • टाटा पावर सोलर सिस्टम्स ने इंडियन बैंक के साथ रणनीतिक सहयोग की घोषणा की है।

  • सहयोग का उद्देश्य 3 किलोवाट तक की स्थापना के लिए लोकप्रिय प्रधान मंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना योजना के तहत वित्तपोषण समाधान की सुविधा प्रदान करना है

  • योग्य आवेदक 20% की मार्जिन मनी आवश्यकता के साथ 6 लाख रुपये तक का ऋण प्राप्त कर सकते हैं।

2. हाल ही में तीरंदाजी विश्व कप 2024 का आयोजन कहां किया जा रहा है -

  • तीरंदाजी विश्व कप 2024 का आयोजन चीन के शंघाई में शुरु किया जा रहा है।

  • तीन बार की ओलंपिक खिलाड़ी दीपिका कुमारी तीरंदाजी विश्‍व कप में भारतीय चुनौती पेश करेंगी।

  • ज्योति सुरेखा वेन्नम स्टेज I में महिलाओं के कंपाउंड क्वालिफिकेशन राउंड में दूसरे स्थान पर रहीं।

3. डेटा ट्रैफिक के मामले में कौन-सी टेलीकॉम कंपनी दुनिया का सबसे बड़ा मोबाइल ऑपरेटर बना है -

  • डेटा ट्रैफिक के मामले में टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो दुनिया का सबसे बड़ा मोबाइल ऑपरेटर बना है।

  • जियो नेटवर्क पर कुल डेटा खपत 40.9 एक्साबाइट्स तक पहुंच गई, जबकि चाइना मोबाइल का 38 एक्साबाइट्स रही।

  • ग्लोबल स्तर पर 108 मिलियन कस्टमर्स के साथ जियो सबसे ज्यादा 5G कस्टमर्स वाली दूसरी टेलीकॉम कंपनी है।

  • जियो के कुल वायरलेस डेटा ट्रैफिक का 28% से ज्यादा हिस्सा अब 5G यूजर्स कंज्यूम कर रहे हैं।

4. हाल ही में किस राज्य में सभी अधिकारियों के लिए डिजिटल हस्ताक्षर अनिवार्य किए गए है -

  • जम्मू कश्मीर में सभी अधिकारियों के लिए डिजिटल हस्ताक्षर अनिवार्य किए गए है।

  • प्रभावी, डीलिंग ऑफिसर या समकक्ष रैंक से ऊपर के सभी अधिकारियों को इलेक्ट्रॉनिक रूप से हस्ताक्षर करने और ई-ऑफिस नोट्स और प्रस्तावों को संसाधित करने के लिए डिजिटल हस्ताक्षर प्रमाणपत्र (डीएससी) या आधार-आधारित ई-हस्ताक्षर का उपयोग करना अनिवार्य है।

  • इस निर्देश का उद्देश्य डिजिटल कामकाजी माहौल को बढ़ावा देना, भौतिक दस्तावेजों पर निर्भरता कम करना, साइबरस्पेस में सुरक्षा उपायों को बढ़ाना और सरकारी फाइलों तक अनधिकृत पहुंच को रोकना है।

5. हाल ही में किसके द्वारा भारत का सबसे ‘हल्का बुलेट प्रूफ जैकेट’ विकसित किया गया है -

  • रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) द्वारा भारत का सबसे ‘हल्का बुलेट प्रूफ जैकेट’ विकसित किया गया है।

  • जैकेट को कानपुर में मौजूद DRDO के रक्षा सामग्री और भंडार अनुसंधान और विकास प्रतिष्ठान (DMSRDE) ने तैयार किया है, जैकेट की TBRL चंडीगढ़ में टेस्टिंग की गई।

  • पॉलिमर बैकिंग और मोनोलिथिक सिरेमिक प्लेट से तैयार की गई जैकेट को 6 स्नाइपर गोलियां भी भेद नहीं सकीं।

  • एर्गोनॉमिक तरीके से डिजाइन किया गया फ्रंट हार्ड आर्मर पैनल (HAP) पॉलिमर बैकिंग और मोनोलिथिक सिरेमिक प्लेट से बना है, ऑपरेशन के दौरान पहनने सैनिकों के लिए पहले से ज्यादा आरामदायक और सुरक्षित रहेगा।

6. ICC ने टीम इंडिया के किस पूर्व क्रिकेटर को आगामी T20 वर्ल्ड कप 2024 का ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया है -

  • ICC ने टीम इंडिया के महान भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह को आगामी T20 वर्ल्ड कप 2024 का ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया है।

  • वह क्रिस गेल और उसेन बोल्ट के साथ पहले राजदूत के रूप में शामिल हो गए हैं, जो अब तक के सबसे बड़े टी20 विश्व कप के रोमांच को और बढ़ाएंगे। 

7. हाल ही में किस बॉलीवुड अभिनेता को ‘लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया है -

  • रणदीप हुड्डा को दीनानाथ मंगेशकर नाट्यगृह में आयोजित एक प्रतिष्ठित समारोह में ‘लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया है।

  • भारतीय सिनेमा में उनके उत्कृष्ट योगदान और उनकी  हालिया फिल्म “स्वातंत्र्य वीर सावरकर” के लिए इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।

8. हाल ही में किस फिनटेक कंपनी ने देश का पहला ऑल-इन-वन-पेमेंट डिवाइस लॉन्च किया है -

  • फिनटेक कंपनी भारतपे ने देश का पहला ऑल-इन-वन-पेमेंट डिवाइस लॉन्च किया है।

  • इसमें पीओएस (प्वाइंट ऑफ सेल), क्यूआर और स्पीकर को एक ही डिवाइस में शामिल किया गया है।

  • हाई-डेफिनिशन टचस्क्रीन डिस्प्ले, 4जी और वाई-फाई कनेक्टिविटी से लैस और नवीनतम एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम द्वारा संचालित , भारतपे वन बेहतर प्रदर्शन और सुरक्षा प्रदान करता है।

  • यह व्यापारियों और ग्राहकों दोनों के लिए एक सहज और परेशानी मुक्त अनुभव प्रदान करता है।

9.  हाल ही में भारत की सबसे बड़ी क्लाइमेट क्लॉक कहां लगाई गयी है -

  • सीएसआईआर ने जलवायु परिवर्तन जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए नई दिल्ली में भारत की सबसे बड़ी जलवायु घड़ी का अनावरण किया।

  • यह आयोजन जलवायु परिवर्तन के बारे में जागरूकता फैलाने और लोगों को ऊर्जा साक्षर बनाने के सीएसआईआर के उद्देश्य को दर्शाता है।

  • वर्तमान उत्सर्जन रुझानों को देखते हुए ग्रह कितनी तेजी से 1.5 डिग्री सेल्सियस ग्लोबल वार्मिंग के करीब पहुंच रहा है। यह पहले से ही उत्सर्जित CO2 की मात्रा और अब तक की ग्लोबल वार्मिंग को भी दर्शाता है ।

10. हाल ही में कौन WFI एथलीट पैनल के अध्यक्ष चुने गये हैं -

  • कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स के पूर्व गोल्‍ड मेडलिस्‍ट नरसिंह यादव को भारतीय कुश्‍ती महासंघ WFI के एथलीट पैनल के अध्यक्ष चुने गये हैं।

  • आयोग के सात स्थानों के लिए कुल आठ दावेदार दौड़ में थे और मतदान के बाद सात सदस्यों को चुना गया। इसके बाद उन्होंने आयोग के अध्यक्ष पद के लिए नरसिंह  यादव को चुना।

  • डब्‍ल्‍यूएफआई, विभिन्न राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर की कुश्ती प्रतियोगिताओं का आयोजन करता है, इनमें प्रो रेसलिंग लीग, राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप और एशियाई चैंपियनशिप शामिल हैं।

🔐 Click Here To Join Our Online Batches -

✅ Study91 Top Reviewed Notes 📚 -  

🌐 Visit Our Website for Test & Video Classes –🎥

📢 Telegram for Free Study Material -

🤳 FACEBOOK Page -

💬WhatsApp Your Query –   🗨️WhatsApp Your Query –

📱Call Here to Get More Detail - ☎️Call Here to Get More Detail -  📞Call Here to Get More Detail - 

प्रिय पाठकों,

Current Affairs किसी भी Competitive Exam में Cutoff से अधिक अंक प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। पूरे देश में प्रतिदिन बहुत सी घटनाएँ घटती हैं किन्तु उनमें से परीक्षा की दृष्टी से कुछ ही महत्वपूर्ण होते हैं। हमारी Current Affairs की Research Team ऐसे प्रश्नों का संकलन कर आपके लिए Most Important Question तैयार करती है और Current Affairs के विशेषज्ञों द्वारा इसका विवरण भी तैयार किया जाता है। Current Affairs न सिर्फ आपकी परीक्षा में आपको ज्यादा स्कोर दिलाते हैं बल्कि वे जागरूक भी बनाते हैं जिससे आपकी मान प्रतिष्ठा भी बढती है



ADD COMMENT

Test
Classes
E-Book