1. हाल ही में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कहाँ पर भारत की पहली सी-295 एम डब्लू परिवहन विमान विनिर्माण परियोजना की आधारशिला रखेगें - वडोदरा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के वडोदरा में सेना के लिए सी-295 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट प्लांट की आधारशिला रखी।
रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा कि भारतीय वायु सेना के लिए C-295 परिवहन विमान का निर्माण टाटा-एयरबस द्वारा किया जाएगा।
परियोजना की कुल लागत 21,935 करोड़ रुपए है।
2. किसे राजस्थान सरकार हाल ही में नये पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) नियुक्त किया है - उमेश मिश्रा
1989 बैच के आईपीएस उमेश मिश्रा को पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) नियुक्त किया है।
आईपीएस उमेश मिश्रा का जन्म 01 मई 1964 को यूपी के कुशीनगर में हुआ था।
3. किस संस्थान ने ‘प्राथमिकता कवक रोगजनकों की सूची’ जारी की - WHO
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने हाल ही में आक्रामक कवक रोग के बढ़ते खतरे के जवाब में प्राथमिकता वाले कवक रोगजनकों की एक सूची जारी की।
इसमें उन 19 फंगस की एक सूची है जो सार्वजनिक स्वास्थ्य के लिए सर्वाधिक खतरा सिद्ध हो सकती हैं।
WHO FPPL सूची को तीन श्रेणियों में बांटा गया है – महत्वपूर्ण, उच्च, मध्यम प्राथमिकता।
4. गुजरात स्थित सरदार पटेल ‘जंगल सफारी’ का उद्घाटन किनके द्वारा किया गया - नरेंद्र मोदी
30 अक्टूबर 2020 को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा अपने दो दिवसीय गुजरात दौरे के पहले दिन सरदार पटेल ‘जंगल सफारी’ का उद्घाटन किया गया।
यह जंगल सफारी भारत के लौह पुरुष सरदार पटेल की 182 मीटर ऊंची प्रतिमा ‘स्टेचू ऑफ यूनिटी’ के पास स्थित सरदार पटेल ज्युलॉजिकल पार्क में स्थित है।
इस जंगल सफारी का निर्माण कुल 1300 एकड़ के क्षेत्र में सात स्तरों पर किया गया है।
5. हाल ही में केंद्र ने किस राज्य में तराई हाथी रिजर्व को मंजूरी दी है - उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश के दुधवा-पीलीभीत में केंद्र ने तराई हाथी रिजर्व (टीईआर) की स्थापना को हाल ही में मंजूरी दे दी है।
दुधवा टाइगर रिजर्व (डीटीआर) और पीलीभीत टाइगर रिजर्व 3,049.39 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में स्थापित किया जाएगा
यह देश का 33वां तथा उत्तर प्रदेश का पहला हाथी रिजर्व होगा।
6. किस देश के वैज्ञानिकों ने हाल ही में अपना पहला स्वदेशी ओवरहॉसर मैग्नेटोमीटर विकसित किया - भारत
हाल ही में भारत के वैज्ञानिकों ने एक ओवरहॉसर मैग्नेटोमीटर विकसित किया है, जो विश्वभर की सभी चुंबकीय वेधशालाओं द्वारा व्यापक रूप से उपयोग किए जाने वाले ऐसे सबसे अच्छे मैग्नेटोमीटर में से एक है।
भू-चुंबकीय सैंपलिंग के लिए आवश्यक सैंपलिंग और संवेदन (सेंसिंग) प्रयोगों की लागत को कम करने का मार्ग प्रशस्त करता है।
7. हाल ही में किस देश ने दुनिया का पहला ओरल कोविड वैक्सीन लांच किया है - चीन
चीन सांस के माध्यम से कोरोना की निडिल फ्री वैक्सीन (Ad5-nCoV) को आपात मंजूरी देने वाला पहला देश बन गया है।
यह अपने तरह की दुनिया की पहली कोविड वैक्सीन है।
कंपनी के अनुसार कोविड-19 के लक्षणों को रोकने में यह वैक्सीन 66% और गंभीर बीमारी के खिलाफ 91% प्रभावी है।
8. हाल ही में अंतरराष्ट्रीय एनिमेशन दिवस कब मनाया गया है - 28 अक्टूबर
साल 2002 में, इंटरनेशनल एनिमेटेड फिल्म एसोसिएशन (एसोसिएशन इंटरनेशनेल डू फिल्म डी'एनीमेशन) ने इंटरनेशनल एनिमेशन दिवस की घोषणा की थी।
दुनियाभर में एनिमेशन को सम्मानित करने और बढ़ावा देने के लिए हर साल 28 अक्टूबर को अंतर्राष्ट्रीय एनिमेशन दिवस मनाया जाता है।
9. हाल ही में जे वाई ली किस कंपनी के कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किए गए हैं - सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स
सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी ने आधिकारिक तौर पर ली जे-योंग को अपना कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया।
ली 2012 से दक्षिण कोरिया के सबसे बड़े व्यापारिक समूह सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के वाइस चेयरमैन हैं।
यह नियुक्ति दुनिया की सबसे बड़ी मेमोरी चिप्स और स्मार्टफोन निर्माता सैमसंग में हुई है।
10. हाल ही में भारत और किस देश की नौसेना के बीच SIMBEX अभ्यास हुआ था - सिंगापुर
भारत ने 26 अक्टूबर, 2022 को बंगाल की खाड़ी में सिंगापुर के साथ सिम्बेक्स नौसैनिक अभ्यास शुरू किया है।
यह हिंद महासागर क्षेत्र में समुद्री सुरक्षा बढ़ाने की दिशा में दोनों देशों की प्रतिबद्धता और योगदान पर भी प्रकाश डालता है।
Current Affairs किसी भी Competitive Exam में Cutoff से अधिक अंक प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। पूरे देश में प्रतिदिन बहुत सी घटनाएँ घटती हैं किन्तु उनमें से परीक्षा की दृष्टी से कुछ ही महत्वपूर्ण होते हैं। हमारी Current Affairs की Research Team ऐसे प्रश्नों का संकलन कर आपके लिए Most Important Question तैयार करती है और Current Affairs के विशेषज्ञों द्वारा इसका विवरण भी तैयार किया जाता है। Current Affairs न सिर्फ आपकी परीक्षा में आपको ज्यादा स्कोर दिलाते हैं बल्कि वे जागरूक भी बनाते हैं जिससे आपकी मान प्रतिष्ठा भी बढती है।