img

29 September 2022 Current Affairs Quiz in Hindi

1. किस राज्य को ‘आयुष्मान उत्कृष्टता पुरस्कार 2022’ से सम्मानित किया गया है - उत्तर प्रदेश

  • यूपी को ‘आरोग्य मंथन कार्यक्रम’ में ‘आयुष्मान उत्कृष्ट पुरस्कार-2022’ से सम्मानित किया गया है। 

  • नेशनल हेल्थ फैसिलिटी रजिस्टर में विभिन्न स्वास्थ्य सुविधाओं को जोड़ने के लिए यूपी को राष्ट्रीय स्तर पर यह सम्मान मिला है। 

  • इस रजिस्टर में 28,728 स्वास्थ्य सुविधाओं को जोड़ने के साथ उत्तर प्रदेश, देश में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला राज्य हो गया है। 

  • इसके अलावा यूपी उत्तर प्रदेश लगभग 02 करोड़ आयुष्मान भारत स्वास्थ्य खाता खोलने वाला देश का दूसरा राज्य है।

2. हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) की एकीकृत क्रायोजेनिक इंजन निर्माण सुविधा का उद्घाटन किस शहर में किया गया - बेंगलुरू

  • भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बेंगलुरु में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) की एकीकृत क्रायोजेनिक इंजन निर्माण सुविधा का उद्घाटन किया। 

  • इस सुविधा में भारतीय रॉकेटों के क्रायोजेनिक (CE20) और सेमी-क्रायोजेनिक (SE2000) इंजनों के निर्माण के लिए 70 से अधिक हाई-टेक उपकरण और परीक्षण सुविधाएं हैं।

3. किस राज्य ने राज्य का ‘जनजातियों का विश्वकोश’ (Encyclopedia of Tribes) जारी किया है - ओडिशा

  • ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने ‘Encyclopedia of Tribes in Odisha’ जारी किया। 

  • इस विश्वकोश के पांच खंड Scheduled Castes and Scheduled Tribes Research and Training Institute (SCSTRTI) और ओडिशा राज्य जनजातीय संग्रहालय द्वारा प्रकाशित किए गए हैं। 

  • संपादित खण्डों में 3800 पृष्ठ और 418 शोध लेख हैं जिनमें सभी 62 आदिवासी समुदायों और 13 विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूहों को शामिल किया गया है।

4. क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान को किस देश का प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया - सऊदी अरब

  • सऊदी अरब के राजकुमार मोहम्मद बिन सलमान को शाही आदेश द्वारा देश का प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया। 

  • राजकुमार, राजा सलमान के उत्तराधिकारी हैं और उनके पास पहले से ही बहुत सी शक्तियां हैं। राजकाज के रोजमर्रा के काम भी राजकुमार मोहम्मद बिन सलमान ही देखते हैं। 

  • सऊदी प्रेस एजेंसी ने मोहम्मद बिन सलमान की प्रधानमंत्री के रूप में नियुक्ति की खबर दी। 

  • उनके दूसरे बेटे प्रिंस खालिद बिन सलमान रक्षा मंत्री बनेंगे। कैबिनेट फेरबदल में यूसुफ बिन अब्दुल्ला बिन मोहम्मद अल-बनयान को शिक्षा मंत्री के रूप में नियुक्त किया गया है।

5. पुल्लमपारा, भारत की पहली डिजिटल रूप से साक्षर पंचायत (first digitally literate panchayat) है, किस राज्य में स्थित है - केरल

  • तिरुवनंतपुरम में पुल्लमपारा केरल की पहली डिजिटल रूप से साक्षर ग्राम पंचायत बन गई है। 

  • पुल्लमपारा अपने निवासियों के बीच पूर्ण डिजिटल साक्षरता प्राप्त करने वाली देश की पहली पंचायत बन गई है। 

  • पंचायत में समाज के सबसे वंचित वर्गों को डिजिटल शिक्षा प्रदान करने के लिए 15 अगस्त, 2021 को ‘डिजी पुल्लमपारा’ प्रोजेक्ट शुरू की गई थी। 

  • यह प्रोजेक्ट कॉलेजों, कुदुम्बश्री इकाइयों और अन्य स्वयं सहायता समूहों के स्वयंसेवकों की सहायता से चलाया गया था।

 

Study91 YouTube Channel  📚 -  🤳 Study91 के Youtube Channel से जुड़ने के लिये इस Link पर Click करें -

📱 Download Study91 Official App –  🎬Study91 के Application को Download करने के लिये इस Link पर Click करें -💻🖥️

🔐 Click Here To Join Our Online Batches -

✅ Study91 Top Reviewed Notes 📚 -  

🌐 Visit Our Website for Test & Video Classes –🎥

📢 Telegram for Free Study Material -

🤳 FACEBOOK Page -

💬WhatsApp Your Query –   🗨️WhatsApp Your Query –

📱Call Here to Get More Detail - ☎️Call Here to Get More Detail -  📞Call Here to Get More Detail - 

प्रिय पाठकों,

Current Affairs किसी भी Competitive Exam में Cutoff से अधिक अंक प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। पूरे देश में प्रतिदिन बहुत सी घटनाएँ घटती हैं किन्तु उनमें से परीक्षा की दृष्टी से कुछ ही महत्वपूर्ण होते हैं। हमारी Current Affairs की Research Team ऐसे प्रश्नों का संकलन कर आपके लिए Most Important Question तैयार करती है और Current Affairs के विशेषज्ञों द्वारा इसका विवरण भी तैयार किया जाता है। Current Affairs न सिर्फ आपकी परीक्षा में आपको ज्यादा स्कोर दिलाते हैं बल्कि वे जागरूक भी बनाते हैं जिससे आपकी मान प्रतिष्ठा भी बढती है।



ADD COMMENT

Test
Classes
E-Book