1. हाल ही में कौन-सी कंपनी भारत में भूकंप चेतावनी सेवा शुरु करने जा रही है - गूगल
गूगल भारत में अर्थक्वेक अलर्ट सेवा शुरु करने जा रही है।
नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (NDMA) और अर्थ साइंस मिनिस्ट्री के नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (NCS) के सहयोग से एंड्रॉइड अर्थक्वेक अलर्ट सिस्म लॉन्च किया है।
इन अलर्ट को यूजर्स के अनुकूल डिजाइन किया गया हैं और एंड्रॉयड द्वारा सपोर्टेड अलग-अलग भरतीय भाषाओं में अवेलेबल हैं।
एंड्रॉयड 5 व लेटेस्ट वर्जन वाले डिवाइस में यह फीचर जल्द ही प्राप्त होंगे।
2. हाल ही में गृह मंत्री अमित शाह ने कहां उत्तरीय क्षेत्रीय परिषद की 31वीं बैठक की अध्यक्षता की - अमृतसर
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने आज पंजाब के अमृतसर में उत्तरी क्षेत्रीय परिषद की 31वीं बैठक की अध्यक्षता की।
देश की 21 प्रतिशत भूमि और 13 प्रतिशत जनसंख्या के साथ 35 प्रतिशत से अधिक खाद्यान्न उत्पादन उत्तर क्षेत्र में ही होता है।
गृह मंत्री ने उत्तरी क्षेत्रीय परिषद के सभी सदस्य राज्यों से पानी के बंटवारे संबंधी आपसी विवादों को खुले मन और आपसी विमर्श से सुलझाने का अनुरोध किया।
3. हाल ही में किस राज्य सरकार ने महिला बीट अधिकारियों को शक्ति दीदियों का नाम दिया है - उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश सरकार ने महिला बीट अधिकारियों को शक्ति दीदियों का नाम दिया है।
राज्य में महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और आत्मनिर्भरता सुनिश्चित करने के सीएम योगी के दृष्टिकोण के अनुरूप, स्वास्थ्य, राजस्व, महिला और बाल विकास सहित विभिन्न विभागों के स्थानीय कर्मियों के साथ शक्ति दीदियां यह सुनिश्चित करेंगी।
महिला बीट अधिकारी महिलाओं को उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए मुख्यमंत्री द्वारा उठाए गए कदमों के बारे में बताएंगी।
विभिन्न विभागीय योजनाओं से वंचित पात्र महिलाओं की भी पहचान करेंगे और उन्हें इन योजनाओं से लाभान्वित करने में मदद करेंगे।
4.'जीएसटी सहाय' इनवॉइस फाइनेंसिंग लोन्स प्लेटफार्म किसके द्वारा लांच किया जायेगा - सिडबी
'जीएसटी सहाय' ऐप-आधारित इनवॉइस फाइनेंसिंग लोन्स प्लेटफार्म सिडबी के द्वारा लांच किया जायेगा।
लांच करने का उद्देश्य सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) की आर्थिक और वित्तीय स्थिरता को बढ़ाना है।
नया इनवॉइस प्लेटफॉर्म-जीएसटी सहाय एमएसएमई के लिए विलंबित भुगतान और परिणामी नकदी प्रवाह बेमेल की समस्या को कम करेगा।
5. ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स 2023 में भारत की रैंक क्या है - 40वां
विश्व बौद्धिक संपदा संगठन द्वारा जारी नवीनतम ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स 2023 में भारत 132 अर्थव्यवस्थाों में से 40वें नंबर पर है।
ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स में भारत 2015 में था जो 2023 में 40वें स्थान पर पहुंच गया है, पिछले आठ वर्षों में यह बढ़ रहा है।
"जीआईआई रैंकिंग में लगातार सुधार विशाल ज्ञान पूंजी, जीवंत स्टार्ट-अप पारिस्थितिकी तंत्र और सार्वजनिक और निजी अनुसंधान संगठनों द्वारा किए गए अद्भुत काम के कारण है।"
6. 'भारतीय भाषा उत्सव' कार्यक्रम किस शहर में आयोजित किया जा रहा है - लखनऊ
'भारतीय भाषा उत्सव' 75 दिवसीय कार्यक्रम लखनऊ में आयोजित किया जा रहा है।
पदमश्री पुरस्कार से सम्मानित भाषा विशेषज्ञ और विभिन्न भारतीय भाषाओें के प्रतिनिधि इस कार्यक्रम में भाग ले रहे हैं।
यह उत्सव 11 दिसंबर तक जारी रहेगा जो प्रसिद्ध तमिल कवि सुब्रह्मण्यम भारती का जन्म दिवस भी है और जिसे 'भारतीय भाषा दिवस' के रूप में भी मनाया जाता है।
7. किस मंत्रालय द्वारा शिक्षा मंत्रालय और माइक्रोसॉफ्ट ने छात्रों को कौशल अनुभव के लिए MoU पर हस्ताक्षर किए - शिक्षा मंत्रालय
शिक्षा मंत्रालय द्वारा शिक्षा मंत्रालय और माइक्रोसॉफ्ट ने छात्रों को कौशल अनुभव के लिए MoU पर हस्ताक्षर किए है।
इस सहयोग का उद्देश्य एआई, क्लाउड, डेटा साइंस, डेटा एनालिटिक्स कई क्षेत्रों में सशक्त बनाना है।
जिसके तहत छात्रों और शिक्षकों को सीखने के असंख्य अवसर प्रदान होंगे।
डिजिटल सशक्तिकरण और प्रगति की दिशा में देश की यात्रा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
8. हाल ही में ऑस्कर 2024 के लिए भारत के ऑफिशल एंट्री के रूप में किस फिल्म को नामित किया गया है - 2018 एवरीवन एज हीरो
मलयालम फिल्म '2018 एवरीवन इज ए हीरो' को ऑस्कर 2024 के लिए भारत के ऑफिशियल एंट्री के रूप में नामित किया गया है।
मलयालम फिल्म 2018 साल 2018 में केरल में आई बाढ़ की कहानी पर आधारित है।
इस फिल्म मे प्राकृतिक आपदा पर इंसानी जीत को दिखाया गया है।
9. हाल ही में किसे इंटेल इंडिया का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है - गोकुल सुब्रमण्यम
गोकुल सुब्रमण्यम को इंटेल इंडिया का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
वर्तमान में क्लाइंट कंप्यूटिंग ग्रुप (सीसीजी) के भीतर क्लाइंट प्लेटफॉर्म और सिस्टम के महाप्रबंधक के रूप में कार्यरत है।
बेंगलुरु और हैदराबाद में उन्नत सुविधाओं के साथ इंटेल इंडिया, इंटेल के लिए अमेरिका के बाहर सबसे बड़ा इंजीनियरिंग केंद्र है।
इंटेल इंडिया इंटेल के विकास में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, एआई और स्वायत्त प्रणालियों जैसे क्षेत्रों में उनकी प्रौद्योगिकी और उत्पाद नेतृत्व में महत्वपूर्ण योगदान देता है।
10. हाल ही में यस बैंक ने किसे थोक बैंकिग का देश प्रमुख नियुक्त किया है - मनीष जैन
येस बैंक ने मनीष जैन को देश में प्रमुख होलसेल बैंकिंग का प्रमुख नियुक्त किया है।
मनीष जैन ने IIM बेंगलूरु से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर डिग्री हासिल की है और IIT दिल्ली से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में B. Tech किया है।
मनीष जैन बैंक में बड़े कॉरपोरेट्स, इमर्जिंग लोकल कॉरपोरेट्स, ट्रॉन्जैक्शन बैंकिंग ग्रुप और इंस्टीट्यूशनल ऐंड गवर्नमेंट बैंकिंग और बिजनेस इकनॉमिक्स बैंकिंग को शामिल करते हुए होलसेल बैंकिंग बिजनेस का लीड करेंगे।
Current Affairs किसी भी Competitive Exam में Cutoff से अधिक अंक प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। पूरे देश में प्रतिदिन बहुत सी घटनाएँ घटती हैं किन्तु उनमें से परीक्षा की दृष्टी से कुछ ही महत्वपूर्ण होते हैं। हमारी Current Affairs की Research Team ऐसे प्रश्नों का संकलन कर आपके लिए Most Important Question तैयार करती है और Current Affairs के विशेषज्ञों द्वारा इसका विवरण भी तैयार किया जाता है। Current Affairs न सिर्फ आपकी परीक्षा में आपको ज्यादा स्कोर दिलाते हैं बल्कि वे जागरूक भी बनाते हैं जिससे आपकी मान प्रतिष्ठा भी बढती है।