img

30 January 2024 Current Affairs Quiz in Hindi

1. हाल ही में ‘प्रीति रजक’ भारतीय सेना की पहली महिला सूबेदार बनी है - प्रीति रजक

  • हवलदार प्रीति रजक भारतीय सेना की पहली महिला सूबेदार बनी है।

  • दिसंबर 2022 में  प्रीति रजक भारतीय सेना की सैन्य पुलिस कोर में शामिल हुई।

  • सूबेदार प्रीति रजक ट्रैप महिला स्पर्धा में वर्तमान में पूरे भारत में छठे पायदान पर हैं।

  • रिस ओलंपिक गेम्स 2024 की तैयारियों के सिलसिले में प्रीति आर्मी मार्क्समैनशिप यूनिट (AMU) में प्रशिक्षण ले रही हैं।

2. हाल ही में "समेली परियोजना" का उद्घाटन कहाँ किया गया हैं - ओडिशा

  • ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने संबलपुर में ‘समेली परियोजना’ का उद्घाटन किया है। 

  • यह परियोजना ओडिशा के पर्यटन को बढ़ावा देने और स्थानीय लोगों के लिए आर्थिक अवसर पैदा करने में मदद करेगी।

  • इस परियोजना में मंदिर परिसर के बुनियादी ढांचे का उन्नयन, एक विरासत गलियारे का निर्माण, तीर्थयात्रियों के लिए सुविधाएं, मंदिर तक बेहतर पहुंच और महानदी नदी तट का विकास शामिल है।

3. हाल ही में 'कम्प्रेस्ड बायोगैस' के नए प्लांट का उद्घाटन कहाँ किया गया है - उत्तर प्रदेश

  • केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने उत्तर प्रदेश के बदांयू में कम्प्रेस्ड बायोगैस' के नए प्लांट का उद्घाटन किया है।

  • राज्य के 8 अन्य जनपदों में कम्प्रेस्ड बायो गैस के नए संयंत्र का शिलान्यास भी किया जाएगा।

  • अभी तक 37 प्लांट की स्थापना के लिए भूमि चयन आदि की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है

4. हाल ही में राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय (NSD) का 21 दिवसीय 'भारत रंग महोत्सव' का कहाँ आरंभ किया जाएगा - मुंबई

  • राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय (NSD) का 21 दिवसीय ‘भारत रंग महोत्सव’ मुंबई में नेशनल सेंटर फॉर द परफॉर्मिंग आर्ट्स (एनसीपीए) में आरंभ किया जाएगा।

  • नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (NSD) ने आज दुनिया के सबसे बड़े थिएटर फेस्टिवल, भारत रंग महोत्सव (बीआरएम) के 25वें वर्ष की घोषणा की।

  • देश के 15 शहरों में फैले इस 21-दिवसीय थिएटर फेस्टिवल में 150 से अधिक प्रदर्शन, कार्यशालाएं, चर्चाएं और मास्टरक्लास शामिल होंगे।

5. हाल ही में किस देश ने बच्चो के लिए दुनिया का पहला नियमित 'टीका कार्यक्रम' शुरू किया है - कैमरून

  • कैमरून ने बच्चो के लिए दुनिया का पहला नियमित 'टीका कार्यक्रम' शुरू किया है।

  • कैमरून हाल ही में स्वीकृत दो मलेरिया टीकों में से पहले का उपयोग करेगा, जिसे मॉस्किरिक्स के नाम से जाना जाता है। 

  • इस अभियान को अधिकारियों ने महाद्वीप पर मच्छरों से फैलने वाली बीमारी पर अंकुश लगाने में महत्वपूर्ण बताया है।

 

6. उत्तर प्रदेश सरकार ने किस महिला क्रिकेटर को यूपी पुलिस में डीएसपी के पद पर नियुक्त किया है - दीप्ति शर्मा

  • उत्तर प्रदेश सरकार ने भारतीय महिला क्रिकेटर दीप्ति शर्मा को यूपी पुलिस में डीएसपी के पद पर नियुक्त किया है।

  • मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दीप्ति शर्मा को ज्वाइनिंग लेटर के साथ 3 करोड़ रुपये का चेक भी दिया।

  • दिसंबर 2023 में दीप्ति शर्मा ने पहली बार ICC 'प्लेयर ऑफ द मंथ' का पुरस्कार जीता। 

7. हाल ही में भारतीय समाचार पात्र दिवस कब मनाया गया है - 29 जनवरी

  • भारत में प्रत्येक वर्ष 29 जनवरी को भारतीय समाचार पत्र दिवस मनाया जाता है।

  • इसी दिन हिक्कीज़ बंगाल गजट एशिया में छपने वाला पहला अखबार हिक्की का बंगाल गजट था।

  • समाचार पत्रों ने उस समय काम करने के तरीके को बदल दिया जब समाचारों को इच्छित दर्शकों तक पहुंचने में कई दिन लग जाते थे।

8. हाल ही में ICC ने किस देश के क्रिकेट बोर्ड से संस्पेंशन हटाया है - श्रीलंका

  • हाल ही में ICC ने श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड पर संस्पेंशन हटा दिया है।

  • आईसीसी का यह निर्णय श्रीलंका के U19 पुरुष वर्ल्ड कप की मेजबानी अधिकार खोने के बाद आया है। 

  • श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड में सरकारी हस्तक्षेप के बाद आईसीसी ने सदस्यता रद्द कर दी थी।

9. हाल ही में ‘रामराज कॉटन‘ के नए ब्रांड एंबेसडर कौन बने है - ऋषभ शेट्टी

  • प्रसिद्ध फिल्म निर्माता ऋषभ शेट्टी को ‘रामराज कॉटन‘ के नए ब्रांड एंबेसडर के रूप में घोषित किया गया है।

  • 'रामराज कॉटन' के ब्रांड एंबेसडर के रूप में ऋषभ शेट्टी भारत के शहरी और ग्रामीण हिस्सों में इस ब्रांड की विजिबलिटी और डिमांड बढ़ाने में अहम भूमिका निभाएंगे।

  • यह मार्केट में एक स्वदेशी ब्रांड के तौर पर अपनी मौजूदगी मजबूत करने का अच्छा कदम है।

10. भारत का पहला रिसर्च IIT सैटेलाइट कैंपस किस राज्य में स्थापित किया जाएगा - उज्जैन

  • भारत का पहला रिसर्च IIT सैटेलाइट कैंपस उज्जैन में स्थापित किया जाएगा।

  • इसका व्यापक लाभ विद्यार्थियों, शिक्षकों, शोधकर्ताओं और आमजन को भी मिलेगा। 

  • यह परिसर मौसम विज्ञान से भी जुड़ा रहेगा तथा इससे संबंधित अनुसंधान भी इसमें होंगे। 

  • इस सैटेलाइट परिसर में दीप टेक रिसर्च एंड लैबोरेटरी, डिस्कवरी सेंटर लेफ्ट टू मार्केट केंद्र और एस्टॉनोमी एंड स्पेस टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में अनेक गतिविधियाँ होगी। 

📱 Download Study91 Official App –  🎬Study91 के Application को Download करने के लिये इस Link पर Click करें -💻🖥️

🔐 Click Here To Join Our Online Batches -

✅ Study91 Top Reviewed Notes 📚 -  

🌐 Visit Our Website for Test & Video Classes –🎥

📢 Telegram for Free Study Material -

🤳 FACEBOOK Page -

💬WhatsApp Your Query –   🗨️WhatsApp Your Query –

📱Call Here to Get More Detail - ☎️Call Here to Get More Detail -  📞Call Here to Get More Detail - 

प्रिय पाठकों,

Current Affairs किसी भी Competitive Exam में Cutoff से अधिक अंक प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। पूरे देश में प्रतिदिन बहुत सी घटनाएँ घटती हैं किन्तु उनमें से परीक्षा की दृष्टी से कुछ ही महत्वपूर्ण होते हैं। हमारी Current Affairs की Research Team ऐसे प्रश्नों का संकलन कर आपके लिए Most Important Question तैयार करती है और Current Affairs के विशेषज्ञों द्वारा इसका विवरण भी तैयार किया जाता है। Current Affairs न सिर्फ आपकी परीक्षा में आपको ज्यादा स्कोर दिलाते हैं बल्कि वे जागरूक भी बनाते हैं जिससे आपकी मान प्रतिष्ठा भी बढती है।



ADD COMMENT

Test
Classes
E-Book