1. क्रिकेट के T20I फॉर्मेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़ कौन बने है- शाकिब अल हसन
बांग्लादेश के ऑल-राउंडर शाकिब अल हसन T20I फॉर्मेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बन गए हैं।
शाकिब अल हसन के नाम अब 136 विकेट दर्ज हो गए है।
ऑल-राउंडर शाकिब इस समय ICC रैकिंग में दुनिया के नंबर 1 ऑल-राउंडर है।
2. हाल ही में जारी पासपोर्ट इंडेक्स पॉइंट्स में भारत की रैंक क्या है - 144वां
पासपोर्ट इंडेक्स के नवीनतम अपडेट के अनुसार, भारत का मोबिलिटी स्कोर कम हो गया है, भारत इस रैंकिंग में 144वें स्थान पर है।
इस वर्ष भारत की रैंकिंग में काफी गिरावट दर्ज की गयी है, 2019 में महामारी से पहले, भारत का मोबिलिटी स्कोर 71 था, जो 2022 में बढ़कर 73 हो गया था।
वभारत के अलावा वियतनाम, इंडोनेशिया, चीन और थाईलैंड सहित अन्य बड़े एशियाई देशों की रैंकिंग में गिरावट आई है।
3. 'प्रोजेक्ट आकाशतीर' के तहत रक्षा मंत्रालय ने किसके साथ एक समझौता किया है - भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड
'प्रोजेक्ट आकाशतीर' के तहत रक्षा मंत्रालय ने भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के साथ एक समझौता किया है।
रक्षा मंत्रालय ने भारत इलेक्ट्रानिक्स लिमिटेड (बीईएल) के साथ दो सौदों और न्यू स्पेस इंडिया लिमिटेड (एनएसआईएल) के साथ एक सौदे पर हस्ताक्षर किए।
4. स्टार स्पोर्ट्स ने किसे अपना नया ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है - रणवीर सिंह
वॉल्ट डिज़्नी इंडिया के स्वामित्व वाले चैनल स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क ने बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है।
बॉलीवुड अभिनेता भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली की जगह 2022 में सबसे मूल्यवान सेलिब्रिटी बन गए है।
स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क (स्टार स्पोर्ट्स), द वॉल्ट डिज़्नी कंपनी इंडिया के स्वामित्व वाली एक कंपनी है।
5. नेशनल सुपरकंप्यूटिंग मिशन (NSM) के अंतर्गत हाल ही में (मार्च 2022 में) पेटास्केल सुपरकंप्यूटर "PARAM शक्ति" का उद्घाटन किस संस्थान में किया गया था - IIT-खड़गपुर
IIT खड़गपुर में एक पेटास्केल सुपरकंप्यूटर PARAM शक्ति को राष्ट्रीय सुपरकंप्यूटिंग मिशन (NSM) के तहत राष्ट्र को समर्पित किया गया है।
यह इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी तथा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग (DST) की संयुक्त पहल है।
कंप्यूटेशनल और डाटा विज्ञान के बहुविध क्षेत्रों में अनुसंधान एवं विकास गतिविधियों में तेज़ी लाने के लिये परम शक्ति सुपर कंप्यूटर सुविधा उपलब्ध है।
6. एसोचैम के नए अध्यक्ष के रूप में किसने पदभार ग्रहण किया है - अजय सिंह
स्पाइसजेट के प्रमुख अजय सिंह ने एसोसिएटेड चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ऑफ इंडिया (एसोचैम) के अध्यक्ष का पदभार संभाल लिया है।
सोरिन इन्वेस्टमेंट फंड के संस्थापक और अध्यक्ष संजय नायर एसोचैम के नए वरिष्ठ उपाध्यक्ष बन गए हैं।
एसोचैम भारत में स्थित एक गैर-सरकारी व्यापार संघ है इसकी स्थापना 1920 में की गयी थी।
7. डिजिटल भुगतान के लिए माइक्रोपे किस तकनीक का उपयोग करता है - पिन ऑन मोबाइल
MicroPay एक “PIN on Mobile” समाधान है जो स्मार्टफोन को एक पॉइंट ऑफ सेल (POS) टर्मिनल में बदल देता है, जिससे डिजिटल भुगतान आसान होता है।
यह सुरक्षित कार्ड रीडर ब्लूटूथ के माध्यम से व्यापारी के स्मार्टफोन से जुड़ा है और ग्राहकों को अपने पिन को सीधे व्यापारी के स्मार्टफोन पर पंच करने की अनुमति देता है ।
8. हाल ही में भारत और अफ्रीकी देशों के सेना प्रमुखों का पहला संयुक्त सम्मेलन कहां आयोजित किया गया है - पुणे
भारत और अफ्रीकी देशों के सेना प्रमुखों का पहला संयुक्त सम्मेलन पुणे में आयोजित हुआ।
इस सम्मेलन में अफ्रीकी देशों के 31 प्रतिनिधियों के साथ 10 देशों के सेना प्रमुख मौजूद थे।
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि भारत क्षेत्रीय सुरक्षा, रक्षा क्षमताओं को बढ़ावा देने और स्थिरता स्थापित करने के लिए अफ्रीकी देशों के साथ सहयोग जारी रखेगा।
9. हाल ही में किस देश की पूर्व राष्ट्रपति डिल्मा वरना रूसेफ को न्यू डेवलपमेंट बैंक (NDB) के अध्यक्ष के रूप में चुना गया है - ब्राजील
ब्राजील की पूर्व राष्ट्रपति डिल्मा रूसेफ शुक्रवार को न्यू डेवलपमेंट बैंक (एनडीबी) की नई प्रमुख चुनी गईं।
डिल्मा रूसेफ ने जनवरी 2011 से अगस्त 2016 के बीच ब्राजील के राष्ट्रपति का पद भर संभाला। डिल्मा वरना रूसेफ लगातार दो बार ब्राजील की राष्ट्रपति चुनी गई थी।
New Development Bank : NDB) की स्थापना वर्ष 2015 में ब्रिक्स (BRICS) देशों - ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका द्वारा की गई थी।
10. किस राज्य के NGO को चिल्ड्रन चैंपियन अवार्ड 2023 से सम्मानित किया गया है - असम
असम की एक एनजीओ तपोवन को दिव्यांग और अनोथ बच्चों की मदद करने को लेकर चिल्ड्रन चैंपियन अवार्ड से सम्मानित किया गया है।
ये एनजीओ बच्चों में शिक्षा, न्याय, स्वास्थ्य, पोषण, खेल और पर्सनैलिटी डेवलपमेंट को बढ़ाने को लेकर काम करती है।
Current Affairs किसी भी Competitive Exam में Cutoff से अधिक अंक प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। पूरे देश में प्रतिदिन बहुत सी घटनाएँ घटती हैं किन्तु उनमें से परीक्षा की दृष्टी से कुछ ही महत्वपूर्ण होते हैं। हमारी Current Affairs की Research Team ऐसे प्रश्नों का संकलन कर आपके लिए Most Important Question तैयार करती है और Current Affairs के विशेषज्ञों द्वारा इसका विवरण भी तैयार किया जाता है। Current Affairs न सिर्फ आपकी परीक्षा में आपको ज्यादा स्कोर दिलाते हैं बल्कि वे जागरूक भी बनाते हैं जिससे आपकी मान प्रतिष्ठा भी बढती है।