img

30 September 2022 Current Affairs Quiz in Hindi

1. ‘WIPO Global Innovation Index 2022 2022’ में भारत का रैंक क्या है - 40

  • ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स 2022 में भारत 40वें स्थान पर पहुंच गया है। यह साल 2015 में 81वें स्थान पर था। 

  • इंडेक्स से पता चलता है कि स्टार्टअप के लिए बेहतर माहौल तैयार करने और नवाचार को बढ़ावा देने में भारत लगातार सुधार कर रहा है। 

  • इससे पहले विश्व बौद्धिक संपदा संगठन की पिछली रिपोर्ट में वैश्विक नवाचार सूचकांक (जीआईआई) में भारत ने दो पायदान की छलांग लगाई थी। साल 2021 में भारत 46वें स्थान पर था।

  • स्विट्जरलैंड, अमेरिका, स्वीडन, यूके और नीदरलैंड दुनिया की सबसे नवोन्मेषी अर्थव्यवस्थाएं (world’s most innovative economies) हैं।

2. भारत के लिए नए अटॉर्नी जनरल (Attorney General for India) के रूप में किसे नियुक्त किया गया है - आर. वेंकटरमणि

  • वरिष्ठ अधिवक्ता आर वेंकटरमणि को तीन साल की अवधि के लिए भारत के नए अटॉर्नी जनरल के रूप में नियुक्त किया गया। 

  • मौजूदा अटॉर्नी जनरल का कार्यकाल जल्द खत्म हो रहा है। 

  • मुकुल रोहतगी ने भी हाल ही में यह पद लेने का सरकार का प्रस्ताव ठुकरा दिया था। 

  • इसके बाद अब इस पद पर आर वेंकटरमणि को नियुक्त किया गया है। 

  • वेणुगोपाल का कार्यकाल 30 सितंबर को समाप्त हो रहा है। 

3. कौन सा शहर ‘सूचना तक सार्वभौमिक पहुंच के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस पर सम्मेलन’ का मेजबान है - ताशकंद

  • सूचना तक सार्वभौमिक पहुंच के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस (International Day for Universal Access to Information) को यूनेस्को द्वारा 28 सितंबर को प्रतिवर्ष मनाया जाने की घोषणा की गई थी। 

  • इस दिन का उद्देश्य इस विचार का समर्थन करना है कि सभी को जानकारी प्राप्त करने और वितरित करने का अधिकार है।

4. केंद्रीय MSME मंत्रालय द्वारा आयोजित राष्ट्रीय एससी-एसटी हब कॉन्क्लेव (National SC-ST Hub Conclave) का मेजबान कौन सा राज्य है - गुजरात

  • सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय ने गुजरात में एक राष्ट्रीय एससी-एसटी हब कॉन्क्लेव (National SC-ST Hub Conclave) का आयोजन किया है। 

  • इस कार्यक्रम में NTPC लिमिटेड, भारतीय खाद्य निगम, तेल व प्राकृतिक गैस निगम और इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड जैसे CPSEs की भागीदारी शामिल है।

5. हाल ही में खबरों में रहा ‘ऑपरेशन गरुड़’ (Operation Garuda) किस संगठन से जुड़ा है - CBI

  • केंद्रीय जांच ब्यूरो ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के नेटवर्क के खिलाफ एक बहु-चरण ‘ऑपरेशन गरुड़’ शुरू किया है। 

  • इस वैश्विक अभियान की शुरुआत इंटरपोल और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के सहयोग से की गई थी, ताकि हिंद महासागर क्षेत्र पर ध्यान केंद्रित करते हुए अवैध दवाओं और नशीले पदार्थों की तस्करी का मुकाबला किया जा सके। 

  • सीबीआई ने इस विशेष अभियान के दौरान 127 नए मामले दर्ज किए, 175 लोगों को गिरफ्तार किया और भारी मात्रा में मादक पदार्थ जब्त किया।

Study91 YouTube Channel  📚 -  🤳 Study91 के Youtube Channel से जुड़ने के लिये इस Link पर Click करें -

📱 Download Study91 Official App –  🎬Study91 के Application को Download करने के लिये इस Link पर Click करें -💻🖥️

🔐 Click Here To Join Our Online Batches -

✅ Study91 Top Reviewed Notes 📚 -  

🌐 Visit Our Website for Test & Video Classes –🎥

📢 Telegram for Free Study Material -

🤳 FACEBOOK Page -

💬WhatsApp Your Query –   🗨️WhatsApp Your Query –

📱Call Here to Get More Detail - ☎️Call Here to Get More Detail -  📞Call Here to Get More Detail - 

प्रिय पाठकों,

Current Affairs किसी भी Competitive Exam में Cutoff से अधिक अंक प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। पूरे देश में प्रतिदिन बहुत सी घटनाएँ घटती हैं किन्तु उनमें से परीक्षा की दृष्टी से कुछ ही महत्वपूर्ण होते हैं। हमारी Current Affairs की Research Team ऐसे प्रश्नों का संकलन कर आपके लिए Most Important Question तैयार करती है और Current Affairs के विशेषज्ञों द्वारा इसका विवरण भी तैयार किया जाता है। Current Affairs न सिर्फ आपकी परीक्षा में आपको ज्यादा स्कोर दिलाते हैं बल्कि वे जागरूक भी बनाते हैं जिससे आपकी मान प्रतिष्ठा भी बढती है।



ADD COMMENT

Test
Classes
E-Book