img

31 May 2023 Current Affairs Quiz in Hindi

1. केंद्रीय कोयला और खान मंत्री प्रहलाद जोशी कहां पर पहले खनन स्‍टार्टअप शिखर बैठक का उद्घाटन किया है - मुंबई

  • केंद्रीय कोयला और खान मंत्री प्रहलाद जोशी ने कहा है कि सरकार 2025-26 तक तापीय कोयले का आयात पूरी तरह बंद करने की दिशा में काम कर रही है और इसके लिए नई कोयला खादानों की खोज और नीलामी की पारदर्शी प्रक्रिया का कार्य प्रगति पर है। 

  • वे आईआईटी बाम्‍बे में पहले खनन स्‍टार्टअप सम्‍मेलन के उद्घाटन अवसर पर बोल रहे थे। 

  • उन्होंने कहा कि इस आयोजन के माध्यम से देश इस क्षेत्र में आत्मनिर्भर भारत की आकांक्षाओं को वास्तविकता में बदलने की दिशा में एक कदम आगे बढ़ रहा है। 

  • केंद्रीय मंत्री ने बताया कि इस पहले खनन स्टार्ट-अप सम्मेलन में 82 स्टार्ट-अप और एक सौ 40 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं।

2. आरबीआई ने हाल ही में किस बैंक पर फ्रॉड रिपोर्टिंग नॉर्म्स का पालन न करने के लिए जुर्माना लगाया है - सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया

  • आरबीआई ने फ्रॉड रिपोर्टिंग नॉर्म्स का पालन न करने पर सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया पर 84.50 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। 

  • यह जुर्माना धोखाधड़ी वर्गीकरण और उसकी सूचना देने से संबंधित मानदंडों के कुछ प्रावधानों का पालन नहीं करने के लेकर की गई है।

  • आरबीआई ने यह पर्यवेक्षी मूल्यांकन के दौरान पाई गयी गड़बड़ी के बाद लगाया है।

3. आईपीएल 2023 का टाइटल किस टीम ने जीता - चेन्नई सुपर किंग्स

  • एम एस धोनी की नेतृत्व वाली चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2023 की विजेता बन गयी है।

  • अहमदाबाद में खेले गए फाइनल मैच में चेन्नई की टीम ने गत विजेता गुजरात टाइटन्स को हराकर यह टाइटल जीता। 

  • गुजरात पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 214 रन बनायें थे, बारिश के कारण चेन्नई को 171 रनों का संशोधित लक्ष्य मिला था।

  • फाइनल मैच में चेन्नई के सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया।

4. सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी (CBDC) का इस्तेमाल करने वाला भारत का पहला नगर निगम कौन बन गया है - नगर निगम पटना

  • पटना नगर निगम अब डिजिटली भुगतान के लिए डायरेक्टर बैंकिंग प्रणाली से जुड़ गया है, जिससे लोगों को डिजिटली पेमेंट करने में मदद मिलेगी।

  • भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा निर्मित इस डिजिटल करेंसी का उपयोग संपूर्ण पटना नगर निगम क्षेत्र में किया जाएगा।

  • पूरे भारत में सेन्ट्रल बैंक डिजीटल करेंसी (CBDC) इस्तेमाल करने वाला पटना पहला नगर निगम है।

5. हाल ही में भारत को कहाँ दूसरी ‘जल विद्युत परियोजना’ स्थापित करने की मंजूरी मिली है - नेपाल

  • नेपाल ने भारत के सतलुज जल विद्युत निगम - एसजेवीएन को नेपाल में दूसरी जल विद्युत परियोजना शुरू करने की अनुमति दे दी है। 

  • एसजेवीएन इस समय पूर्वी नेपाल में अरूण नदी पर नौ सौ मेगावाट अरूण-3 जल विद्युत परियोजना विकसित कर रहा है। 

  • इसके वर्ष 2024 में पूरा होने की संभावना है। 

  • एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि प्रधानमंत्री पुष्‍प कमल दहल प्रचंड की अध्‍यक्षता में नेपाल निवेश बोर्ड की बैठक में परियोजना विकास समझौते के मसौदे को मंजूरी दी गई। 

  • इस समझौते पर पूर्वी नेपाल में 6 सौ 69 मेगावाट की लोअर अरूण जल विद्युत परियोजना विकसित करने के लिए भारत के सतलुज जल विद्युत निगम के साथ हस्‍ताक्षर होंगे।

6. किसे हाल ही में ‘विश्व स्वास्थ्य संगठन’ का बाहरी लेखा परीक्षक चुना गया है - गिरीश चंद्र मुर्मू

  • भारत के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक-सी ए जी गिरीश चंद्र मुर्मू को चार और वर्ष के लिए विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन का वैदेशिक लेखा परीक्षक चुन लिया गया है। 

  • उनका कार्यकाल 2024 से 2027 तक होगा। श्री मुर्मू 2019 से इस पद पर हैं। 

  • जेनेवा में विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य सभा की 76वीं बैठक में पहले दौर के मतदान में एक सौ 56 के मुकाबले एक सौ 14 वोटों के जबरदस्‍त बहुमत से श्री मुर्मू को चुना गया।

7. हाल ही में 57वां ज्ञानपीठ पुरस्कार किसे मिला है - दामोदर मौजो

  • गोवा के लघु कथा लेखक, उपन्यासकार, आलोचक और कोंकणी में पटकथा लेखक दामोदर मौजो को भारत के सर्वोच्च साहित्यिक सम्मान 57वें ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। 

  • 2008 में रवींद्र केलेकर के बाद मौजो पुरस्कार प्राप्त करने वाले गोवा के दूसरे नागरिक हैं। 

  • मौज़ो की 25 पुस्तकें कोंकणी में और एक अंग्रेजी में प्रकाशित हुई हैं। 

  • उनकी कई पुस्तकों का विभिन्न भाषाओं में अनुवाद भी किया गया है। 

  • मौजो के प्रसिद्ध उपन्यास ‘करमेलिन’ को 1983 में साहित्य अकादमी पुरस्कार मिला।

8. हाल ही में इसरो ने अंतरिक्ष में किस नौवहन उपग्रह को कहां लांच किया - NVS-01

  • भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन यानी इसरो (ISRO) ने आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से भूस्थिर उपग्रह प्रक्षेपण यान GSLV-F12 के जरिए NVS-01 नौवहन  उपग्रह को लॉन्च किया।

  • इसरो का कहना है कि GSLV-F12 ने नेविगेशन उपग्रह NVS-01 को सफलतापूर्वक इच्छित कक्षा में स्थापित कर दिया है। 

  • यह सेटेलाइट भारत और मुख्य भूमि के आसपास लगभग 1500 किलोमीटर के क्षेत्र में तात्कालिक स्थिति और समय संबंधी सेवाएं प्रदान करेगा।

9. टर्बो UPI किसके द्वारा लांच किया गया - Razorpay

  • Razorpay ने National Payments Corporation of India (NPCI) और Axis Bank के साथ पार्टनरशिप कर Turbo UPI लॉन्च किया।

  • कंपनी का कहना है कि टर्बो यूपीआई सर्विस यूजर्स को वन-स्टेप के साथ पहले से फास्ट यूपीआई पेमेंट एक्सपीरियंस प्रोवाइड करेगी।

  • यह भारत की सबसे तेज पेमेंट सर्विस होगी, जो कि रेगुलर यूपीआई की तुलना में पांच गुना तेज पेमेंट करने में सक्षम होगी।

10. किस राज्य के 33 जिलों में कम से कम एक नशामुक्ति केंद्र स्थापित किया गया है - तेलंगाना

  • तेलंगाना सरकार ने कहा कि राज्य के सभी जिले में कम से कम एक नशामुक्ति केंद्र स्थापित किया गया है।

  • जिसमें मादक पदार्थों की लत के शिकार लोगों का निशुल्‍क उपचार किया जाता है और उन्‍हें योग थेरेपी और परामर्श सेवा उपलब्‍ध कराई जा रही है। 

  • यह केंद्र तेलंगाना के जिलों में स्थित सरकारी सामान्य अस्पतालों में स्थापित किए गए हैं।

 

Study91 YouTube Channel  📚 -  🤳 Study91 के Youtube Channel से जुड़ने के लिये इस Link पर Click करें -

📱 Download Study91 Official App –  🎬Study91 के Application को Download करने के लिये इस Link पर Click करें -💻🖥️

🔐 Click Here To Join Our Online Batches -

✅ Study91 Top Reviewed Notes 📚 -  

🌐 Visit Our Website for Test & Video Classes –🎥

📢 Telegram for Free Study Material -

🤳 FACEBOOK Page -

💬WhatsApp Your Query –   🗨️WhatsApp Your Query –

📱Call Here to Get More Detail - ☎️Call Here to Get More Detail -  📞Call Here to Get More Detail - 

प्रिय पाठकों,

Current Affairs किसी भी Competitive Exam में Cutoff से अधिक अंक प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। पूरे देश में प्रतिदिन बहुत सी घटनाएँ घटती हैं किन्तु उनमें से परीक्षा की दृष्टी से कुछ ही महत्वपूर्ण होते हैं। हमारी Current Affairs की Research Team ऐसे प्रश्नों का संकलन कर आपके लिए Most Important Question तैयार करती है और Current Affairs के विशेषज्ञों द्वारा इसका विवरण भी तैयार किया जाता है। Current Affairs न सिर्फ आपकी परीक्षा में आपको ज्यादा स्कोर दिलाते हैं बल्कि वे जागरूक भी बनाते हैं जिससे आपकी मान प्रतिष्ठा भी बढती है।



ADD COMMENT

Test
Classes
E-Book