img

प्रिय पाठकों,

सामान्य जागरूकता अनुभाग किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में कट ऑफ अंक से अधिक अंक प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. जनरल अवेयरनेस अनुभाग में पूछे गए बैंकिंग जागरूकता और स्टेटिक जागरूकता  प्रश्न मुख्य रूप से कर्रेंट अफेयर्स पर आधारित होते हैं. इसलिए आपको अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए इस अनुभाग को अच्छी तरह से तैयार करने की आवश्यकता है. यहाँ पर आज की सुर्खियों में आने वाली शीर्ष घटनाओं से परिचित होने के लिए डेली जीके अपडेट दी गयी है !!

 

नितिन सर की क्लास नोट्स यहाँ से ख़रीदे –

http://study91.org/


हाल ही में गुजरात सरकार ने बालिकाओं के लिये कौन सी योजना शुरु किया – वहली डिक्री योजना
  • इसमें 4th क्लास में यदि कोई लड़की एडमिशन लेती है, तो गुजरात सरकार 4000 रु. देगी & यदि 9th में ले तो 6000 रु. मिलेंगे।
  • ग्रेजुएशन में – 1 लाख, शादी के समय – 1 लाख 

हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय T-20 क्रिकेट में सर्वाधिक छक्के लगाने का रिकार्ड किसने बनाया – रोहित शर्मा
  • वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच में इन्होंने 106 वॉ छक्का लगाया। 

“Tools and Weapons : The Promise and The Peril of the digital Age” नामक पुस्तक के लेखक कौन है – ब्रैड स्मिथ तथा कैसेल एन ब्राउन
  • ये माइक्रोसॉफ्ट के प्रेसीडेंट है।
  • लांच – 11 सितंबर 
सरस्वती सिविलाइजेशनः ए पैराडाइम शिफ्ट इन एशिएंट इंडियन हिस्ट्री पुस्तक के लेखक है – मेजर जनरल जी.डी.बक्सी
  • यह पुस्तक सरस्वती नदी के साथ – साथ भारत के इतिहास पर भी फर्क डालती है। 

हाल ही में दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति कौन बने – बिल गेट्स
  • पूर्व में बर्नार्ड अर्नोल्ट (अब तीसरे पर है)
  • No. 1 – जेफ बेजोस 

आदि पेरक्कू महोत्सव भारत के किस राज्य में मनाया जाता है – तमिलनाडु
  • Monsoon Festival Of Goddess 

हाल ही में इजरायल ने किस मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया – एयरो - 3
  • अमेरिका की सहायता से अलास्का में परीक्षण
  • बैलिस्टिक मिसाइल है जो हवा में ही मिसाइल को नष्ट कर देगी। 
हाल ही में किसे प्राइड ऑफ द नेशन अवार्ड से सम्मानित किया गया – विनायक एस हिरमथ
  • ये गुलबर्गा के सबसे कम उम्र के डॉक्टर है - 

हाल ही में जारी वाटर स्ट्रेस इंडेक्स – 2019 में भारत की रैंक क्या है – 46
  • देश के 20 बड़े शहरों में 11 जल संकट की खतरनाक स्थिति का सामना कर रहे।
  • यह इंडेक्स घरों, उद्योगो & कृषि क्षेत्रों की जल खपत दर तथा नदियों और झीलों में उपलब्ध जल को मापता है। 

भारतीय मानक ब्यूरो ने कहाँ पर पश्मीना परीक्षण केन्द्र की स्थापना करने की घोषणा की है – लेह
  • पश्मीना अच्छी गुणवत्ता की कश्मीरी ऊन है।
  • भारत का सबसे बड़ा सौर ऊर्जा संयंत्र लद्दाख में बनेगा – (2023) तक 



ADD COMMENT

Test
Classes
E-Book