1. हाल ही में किसने CRCS कार्यालय का डिजिटल पोर्टल शुरु किया है - अमित शाह
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने महाराष्ट्र के पुणे में सहकारी समितियों के केन्द्रीय पंजीयक (CRCS) कार्यालय के डिजिटल पोर्टल का शुभारंभ किया।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री श्री एकनाथ शिंदे और केन्द्रीय सहकारिता राज्यमंत्री श्री बी एल वर्मा सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
सहकारी समितियों के केन्द्रीय पंजीयक कार्यालय को पूरी तरह डिजिटल करने का काम महाराष्ट्र के पुणे में शुरू करना पूरी तरह से प्रासंगिक है।
2. हाल ही में FEDA ने कहाँ उत्कृष्टता पर अंतरराष्ट्रीय शिक्षा शिखर सम्मेलन की मेजबानी की है - दुबई
दुबई में भारत के महावाणिज्य दूतावास ने संयुक्त अरब अमीरात में संपन्न 3.6 मिलियन-मजबूत भारतीय समुदाय के लिए तीन साल की निर्बाध सेवा के उपलक्ष्य में एक समारोह की मेजबानी की।
कार्यक्रम का उद्देश्य भारतीय समुदाय के सदस्यों को उनके अटूट समर्थन के लिए जश्न मनाना और आभार व्यक्त करना है, जो पूरे वर्ष निर्बाध कांसुलर संचालन सुनिश्चित करने में सहायक रहा है।
3. हाल ही में किसे नया CBIC अध्यक्ष नियुक्त किया गया है - संजय कुमार अग्रवाल
केंद्र सरकार ने संजय कुमार अग्रवाल को केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा बोर्ड (CBIC) का नया अध्यक्ष नियुक्त किया।
सीबीआईसी बोर्ड में एक अध्यक्ष होता है जिसकी सहायता के लिए छह सदस्य होते हैं जो कर नीति, सीमा शुल्क, आयकर एवं करदाता सेवाएं, जीएसटी, अनुपालन प्रबंधन और सतर्कता देखते हैं।
4. हाल ही में किस राज्य सरकार ने पिछड़े वर्गों के लिए गुरु गोरखनाथ बोर्ड का गठन किया है - राजस्थान
राजस्थान सरकार ने पिछड़े वर्गों के लिए गुरु गोरखनाथ बोर्ड के गठन की घोषणा की है।
यह बोर्ड जोगी, योगी, जाति वर्ग की मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने तथा इनके पिछड़ेपन को दूर करने के लिए राज्य सरकार सुझाव देगा।
5. T20I क्रिकेट में अर्धशतक जड़ने वाले दूसरे सबसे युवा भारतीय कौन बने है - तिलक वर्मा
20 वर्षीय युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा टी20I क्रिकेट के इतिहास में अर्धशतक जड़ने वाले दूसरे सबसे युवा भारतीय बन गए है।
तिलक वर्मा ने वेस्टइंडीज़ के खिलाफ दूसरे T20I में यह उपलब्धि हासिल की।
टी20I क्रिकेट के इतिहास में सबसे कम उम्र में अर्धशतक जड़ने का रिकॉर्ड भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा के नाम है।
6. इस वर्ष 10 दिवसीय मालाबार एक्सरसाइज की मेजबानी कौन-सा देश करेगा - ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया पहली बार 10 दिवसीय मालाबार अभ्यास के नवीनतम संस्करण की मेजबानी करेगा।
जिसमें अमेरिका, जापान, भारत और ऑस्ट्रेलिया की नौसेनाएं भाग लेंगी।
मालाबार एक्सरसाइज की शुरुआत 1992 में भारत और अमेरिका के बीच हुई थी।
7. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारतनेट प्रोजेक्ट के तहत गांवों में ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी के लिए कितने रुपये मंजूर किये है - 1.39 लाख करोड़
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारतनेट परियोजना के तहत गांवों को ब्रॉडबैंक कनेक्टिविटी से जोड़ने के लिए 1.39 लाख करोड़ रुपये के परिव्यय को मंजूरी दी है।
वर्तमान में भारतनेट प्रोजेक्ट के तहत लगभग 1.94 लाख गांवों को जोड़ा गया है।
यह कनेक्टिविटी भारत ब्रॉडबैंड नेटवर्क लिमिटेड (बीबीएनएल) द्वारा प्रदान की जा रही है जो बीएसएनएल की एक शाखा है।
8. स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने चीयर 4इंडिया अभियान के तहत किस नाम से एक शॉर्ट मूवी सिरीज की शुरुआत की है - हल्ला बोल
स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAI) ने ‘चीयर4इंडिया’ अभियान के तहत ‘हल्ला बोल’ नामक एक शॉर्ट मूवी सीरीज़ की शुरुआत की है
इस पहल का उद्देश्य देश के युवाओं को खेल को अपनाने और क्षेत्र में अपना करियर बनाने के लिए प्रोत्साहित करना है।
(SAI) भारत का टॉप राष्ट्रीय खेल निकाय है, जिसे 1984 में भारत सरकार के युवा मामले और खेल मंत्रालय द्वारा भारत में खेलों के विकास के लिए स्थापित किया गया था।
9. डिजिटल इंडिया आरआईएससी-वी संगोष्ठी का आयोजन किस के द्वारा किया गया - आईआईटी मद्रास
डिजिटल इंडिया RISC-V (DIR-V) संगोष्ठी का आयोजन आईआईटी मद्रास द्वारा किया गया।
इसका उद्देश्य दुनियाभर में भविष्य केलिए माइक्रोप्रोसेसर तैयार करना है व उद्योगों के लिए उपयोगी सिलिकॉन और डिजाइन का लक्ष्य प्राप्त करना भी है।
RSIC-V का अर्थ है रिड्यूस्ट इंस्ट्रक्शन सेट कंप्यूटर और V का अर्थ है पांचवीं पीढ़ी।
10. हाल ही में किस देश ने भारत के लिए चार पारगमन मार्गों को अनुमति दी है - बांग्लादेश
बांग्लादेश ने भारत के लिए चार पारगमन मार्गों की अनुमति दी है।
इन मार्गों में त्रिपुरा में चटगांव बंदरगाह और मोंगला बंदरगाह को अखौरा होते हुए अगरतला से जोड़ने वाले दो मार्ग शामिल हैं।
इससे भारतीय व्यापारियों को माल के परिवहन के लिए बांग्लादेश में चटगांव और मोंगला बंदरगाहों का उपयोग करने की इजाजत मिल जाएगी।
Current Affairs किसी भी Competitive Exam में Cutoff से अधिक अंक प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। पूरे देश में प्रतिदिन बहुत सी घटनाएँ घटती हैं किन्तु उनमें से परीक्षा की दृष्टी से कुछ ही महत्वपूर्ण होते हैं। हमारी Current Affairs की Research Team ऐसे प्रश्नों का संकलन कर आपके लिए Most Important Question तैयार करती है और Current Affairs के विशेषज्ञों द्वारा इसका विवरण भी तैयार किया जाता है। Current Affairs न सिर्फ आपकी परीक्षा में आपको ज्यादा स्कोर दिलाते हैं बल्कि वे जागरूक भी बनाते हैं जिससे आपकी मान प्रतिष्ठा भी बढती है।