img

1.किस देश को जापान के बाद जी-20 देशों का अध्यक्ष बनाया गया हैं – सऊदी अरब

- 15 वें G-20 की अध्यक्षता सऊदी अरब को जापान से प्राप्त हो रही है जो 21-22 नवंबर 2020 को अपनी राजधानी रियाद में वैश्विक शिखर सम्मेलन में विश्व के बड़े नेताओं की मेज़बानी करेगा।

- सऊदी अरब G-20 की अध्यक्षता करने वाला अरब जगत का पहला देश बन गया है।

- G-20 समूह अंतर्राष्ट्रीय आर्थिक सहयोग का एक प्रमुख मंच है।

- G-20 समूह प्रत्येक महाद्वीप से विकसित और विकासशील दोनों देशों के नेताओं को एक साथ लाता है।

- वर्ष 2022 में भारत 17 वें G-20 शिखर सम्मेलन की मेज़बानी करेगा। 

  Daily Current Affairs Test Link 📲 

2.नियमित टीकाकरण से छूटे बच्चों को बीमारियों से बचाने के लिए सरकार द्वारा कौन - सा कार्यक्रम आरंभ किया गया है – मिशन इन्द्रधनुष 2.0

- आठ बीमारियों से बचाव के लिए सघन टीकाकरण मिशन इन्द्रधनुष का दूसरा चरण देशभर में शुरु हो रहा है।

- इस योजना का उद्देश्य दो वर्ष से कम उम्र के बच्चों और गर्भवती महिलाओं को डिप्थिरिया, काली खांसी, टिटनेस, पोलियो, टीबी, खसरा, मेनिनजाइटिस और हेपेटाइटिस - बी से बचाव के टीके लगाना है।

- मार्च 2020 तक चलने वाले इस चरण का लक्ष्य 27 राज्यों के 272 जिलों का पूर्ण टीकाकरण है।

- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अक्टूबर 2017 में इस मिशन की शुरुआत की थी। 

🔴http://study91.co.in/free-download-pdf/uppsc

3.किसी सदन के द्वारा इलेक्ट्रोनिक सिगरेट निषेध विधेयक - 2019 पारित किया गया हैं – लोकसभा व राज्यसभा दोनों के द्वारा

- संसद ने इलेक्ट्रोनिक सिगरेट निषेध विधेयक - 2019 को पारित कर दिया है।

- इस विधेयक में ई-सिगरेट के निर्माण, आयात, निर्यात, लाने-लेजाने, बेचने, वितरण, भंडारण और विज्ञापन प्रतिबंध के साथ इसके उल्लघंन पर कड़ी सजा का प्रावधान किया गया है।

- यह विधेयक 18 सितंबर को जारी अध्यादेश का स्थान लेगा।

- संसद - लोकसभा, राज्यसभा एवं राष्ट्रपति से मिलकर संसद बनती हैं।

- अनुच्छेद - 79

🔴https://www.youtube.com/playlist?list=PLgmKmhaUzHqQryFpb22m0MDnj6XAVAhqx

4.भारत का सबसे बड़ा हवाई अड्डा कहाँ बनेगा – गौतमबुद्ध नगर (उत्तर प्रदेश)

- गौतमबुद्ध नगर जनपद में बनने वाले देश के सबसे बड़े अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे जेवर को बनाने का ठेका ज्यूरिख एयरपोर्ट इंटरनेशनल एजी को मिला है।

- यह राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में दूसरा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा होगा।

- इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से प्रस्तावित जेवर हवाई अड्डे की दूरी 80 किलोमीटर है।

- जेवर हवाई अड्डे का नाम नोएडा इंटरनेशनल ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट होगा।

- यह भारत का सबसे बड़ा हवाई अड्डा होगा।

- इस पर छह से आठ रनवे होंगे जो भारत में स्थित सभी हवाई अड्डों में सबसे ज्यादा होंगे।

- हवाई अड्डे का पहला चरण 1,334 हेक्टेयर में फैला होगा और इस पर 4,588 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

- इसका पहला चरण वर्ष 2023 में पूरा होने की उम्मीद है। 

🔴https://www.youtube.com/playlist?list=PLgmKmhaUzHqTAWgG_C1c9sTHht_RTukaQ

5.सड़क हादसों को रोकने के लिए, मोबाइल ट्रेकिंग कैमरे लगाने वाला दुनिया का पहला देश कौन सा बना है – ऑस्ट्रेलिया

- ऑस्ट्रेलिया ‘मोबाईल ट्रैकिंग कैमरा’ लगाने वाला विश्व का पहला देश बन गया है।

- यह कैमरा कृत्रिम बुद्धिमत्ता पर आधारित है तथा यह हर मौसम में दिन-रात काम करने में सक्षम है।

- न्यू साउथ वेल्स में प्रशासन ने वर्ष 2021 में होने वाली मौतों को 30% तक कम करने का लक्ष्य रखा है।

- ऑस्ट्रेलिया की सरकार ने यह कदम मोबाइल फोन के कारण होने वाले सड़क हादसों को रोकने के लिये उठाया है। 

📲 WORLD GEOGRAPHY Complete Lecture - 🗞

6.नागालैंड ने अपना 57 वां स्थापना दिवस कब मनाया – 01 दिसंबर 2019

- नागालैंड 1 दिसंबर, 1963 को भारतीय संघ के 16 वें राज्य के रुप में अस्तित्व में आया तथा 16,579 वर्ग किमी. क्षेत्रफल के साथ यहाँ का लिंगानुपात 931 है।

- नागालैंड में प्रत्येक वर्ष दिसंबर माह के पहले सप्ताह में हॉर्नबिल उत्सव का आयोजन किया जाता है।

- इसके अलावा सेकरेन्यी (फरवरी), मोन्यु (अप्रैल) आदि यहाँ के प्रमुख त्यौहार हैं। 

📲 यहाँ सभी विषय निःशुल्क पढ़ें 🗞

7.एशिया के विश्वविद्यालयों के लिये रैकिंग (QS World University Rankings for Asia) के अनुसार पहले स्थान पर कौन सा संस्थान है – नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर

- क्वैकेरेली साइमंड्स (Quacquarelli Symonds - QS) रैकिंग।

- नवीनतम रैकिंग के अनुसार, एशिया महाद्वीप के 550 विश्वविद्यालयों में भारत के 96 विश्वविद्यालय शामिल है।

- इस रैकिंग में चीन के सबसे अधिक विश्वविद्यालय (118) शामिल हैं जिनमें से 4 शीर्ष 10 में शामिल हैं।

- भारत के विश्वविद्यालय में कोई भी शीर्ष 30 में शामिल नहीं हैं।

- भारत का सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला संस्थान IIT बॉम्बे है, जो एक स्थान नीचे गिरकर 34 वें स्थान पर है।

- टॉप 5 यूनिवर्सिटी - 1. नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर, 2. नान्यांग टेक्नोलॉजी यूनिवर्सिटी, सिंगापुर, 3. यूनिवर्सिटी ऑफ हॉगकाँग, 4. शिंहुआ यूनिवर्सिटी, मेनलैंड, चीन, 5. पीकिंग यूनिवर्सिटी, मेनलैंड, चीन।

- भारतीय संस्थान की स्थिति - 34. आईआईटी बॉम्बे, 43. आईआईटी दिल्ली, 50. आईआईटी मद्रास। 

📲 HINDI Digital Class Lecture - 🗞

8.एडमिरल सुशील कुमार का निधन 27 नवंबर हो गया, वह...............वें नौसेना प्रमुख रह चुके थे – 16 वें

- उन्होंने कारगिल युद्ध के दौरान भारतीय नौसेना का नेतृत्व किया था।

- उनका निधन 79 वर्ष की आयु में नई दिल्ली में हुआ।

- उन्होंने एक पुस्तक लिखी, जिसमें भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा लिए गए रक्षा संबंधी निर्णयों को चित्रित किया गया था, जिसका शीर्षक था, "ए प्राइम मिनिस्टर टू रिमेंबल - मेमोरिज ऑफ ए मिलिटरी चीफ" 

📲 Economics by Nitin Sir - 🗞

9.भारत और किस देश के बीच युद्ध अभ्यास मित्र शक्ति का आयोजन 1 दिसंबर 2019 को शुरु हुआ – श्रीलंका

- इसका आरम्भ 1 दिसंबर पुणे में हो गया है।

- मित्र शक्ति अभ्यास की शुरुआत 2012 में हुई थी।

- इसकी शुरुआत दक्षिण एशिया तथा हिन्द महासागर क्षेत्र में चीन के प्रभाव को कम करने के उद्देश्य से हुई थी।

- श्रीलंका के प्रधानमंत्री - महिन्द राजपक्ष, राष्ट्रपति - Gotabaya Rajapaksa

🔴https://www.youtube.com/playlist?list=PLgmKmhaUzHqQBmvwU2gKXqkdmhGcKe0p9

10.हाल ही में मॉरीशस के राष्ट्रपति कौन बने – पृथ्वीराज सिंह रुपन

- वह पूर्व कला एवं संस्कृति मंत्री रह चुके हैं।

- मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ हैं।

- उन्हें नवंबर 2019 में चुना गया था। 

📢 PREVIOUS YEAR PAPER for ALL EXAM 


परीक्षा पास करनी है तो ये सीरीज जरुर देखें -

📢 PCS Pre 2019 के लिए PDF डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

🔴http://study91.co.in/free-download-pdf/uppsc


📢 PCS Pre 2019 के लिए स्पेशल विडियो क्लास देखने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

🔴https://www.youtube.com/playlist?list=PLgmKmhaUzHqQryFpb22m0MDnj6XAVAhqx


📢Mapping Special का ऐसा विडियो आपने आज तक नहीं देखा होगा-

🔴https://www.youtube.com/playlist?list=PLgmKmhaUzHqTAWgG_C1c9sTHht_RTukaQ


📢Exam Targeted Video देखने के लिए यहाँ कीजिये -

🔴https://www.youtube.com/playlist?list=PLgmKmhaUzHqQBmvwU2gKXqkdmhGcKe0p9


प्रिय पाठकों,

Current Affairs किसी भी Competitive Exam में Cutoff से अधिक अंक प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. पूरे देश में प्रतिदिन बहुत सी घटनाएँ घटती हैं किन्तु उनमें से परीक्षा की दृष्टी से कुछ ही महत्वपूर्ण होते हैं. हमारी Current Affairs की Research Team ऐसे प्रश्नों का संकलन कर आपके लिए Most Important Question तैयार करती है और Current Affairs के विशेषज्ञों द्वारा इसका विवरण भी तैयार किया जाता है. Current Affairs ना सिर्फ आपकी परीक्षा में आपको ज्यादा स्कोर दिलाते हैं बल्कि वे जागरूक भी बनाते हैं जिससे आपकी मान प्रतिष्ठा भी बढती है. इसीलिए Daily Current Affairs के साथ साथ आपको Daily Previous Day के प्रश्नों को Revise कराया जाता है.



ADD COMMENT

Test
Classes
E-Book