img

1.किसने अबू धाबी ग्रांड प्रिक्स जीता है – लुईस हैमिल्टन

- मर्सिडीज रेसर लुईस हैमिल्टन ने अबू धाबी, संयुक्त अरब अमीरात में आयोजित अबू धाबी ग्रैंड प्रिक्स जीता है।

- उन्होंने अपने करियर की 84वीं जीत दर्ज की।

- रेड बुल के मैक्स वर्स्टाप्पन, रेस में दुसरे स्थान पर रहे जबकि फेरारी के चार्ल्स लेक्लर, रेस में तीसरे स्थान पर रहे। 

  Daily Current Affairs Test Link 📲 

2.FSSAI द्वारा हाल ही में किस रेलवे स्टेशन को देश का प्रथम ‘ईट राईट स्टेशन’ प्रमाणित किया गया है – मुंबई सेंट्रल

- भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) द्वारा हाल ही में मुंबई सेंट्रल रेलवे स्टेदशन को देश का पहला 'ईट राइट स्टेएशन' घोषित किया गया है।

- इस स्टेशन पर यात्रियों को स्वस्थ आहार, स्वच्छता, पेयजल, खाद्य अपशिष्ट प्रबंधन आदि के चलते इसे ‘ईट राइट स्टेशन’ घोषित किया गया है।

- इस अभियान का उद्देश्य रेलवे यात्रियों को स्वच्छ और स्वस्थ आहार उपलब्ध कराना है।

- FSSAI द्वारा 5 सितंबर 2019 को ईट राइट अभियान शुरु किया गया। 

🔴https://www.youtube.com/playlist?list=PLgmKmhaUzHqQryFpb22m0MDnj6XAVAhqx

3.किस राज्य के मुख्यमंत्री ने 16 दिसंबर से पूरे शहर में फ्री वाईफाई देने का घोषणा किया है – दिल्ली

- दिल्ली के पहले चरण में सभी बस स्टैंड पर 3000 वाईफाई के हॉटस्पॉट लगेंगे।

- पूरी दिल्ली में कुल 11000 हॉटस्पॉट लगेंगे।

- हर यूजर को प्रति महीने 15 जीबी फ्री डाटा मिलेगा।

- इसकी शुरुआत 16 दिसंबर से हो सकती है।

- हॉटस्पॉट के 50 मीटर के रेंज में जितने लोग होंगे वे वाईफाई का इस्तेमाल कर पाएंगे। 

🔴https://www.youtube.com/playlist?list=PLgmKmhaUzHqTAWgG_C1c9sTHht_RTukaQ

4.गूगल की मूल कंपनी का क्या नाम है हाल ही में जिसके सीईओ सुंदर पिचाई बने हैं – अल्फाबेट

- गूगल ने भारतीय मूल के सुंदर पिचाई को अपनी मूल कंपनी अल्फाबेट का मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया है।

- पिचाई इंटरनेट की दिग्गज कंपनी के सह-संस्थापक लैरी पेज का स्थान लेंगे।

- अल्फाबेट में लैरी पेज और सर्गी ब्रिन की भागीदारी सह-संस्थापकों, शेयर धारकों और अल्फाबेट के निदेशक मंडल के सदस्यों के रूप में रहेगी। 

📲 WORLD GEOGRAPHY Complete Lecture - 🗞

5.स्वीडन के शासक का क्या नाम है जो हाल ही में पांच-दिवसीय भारत यात्रा पर आये – कार्ल XVI गुस्ताफ

- स्वीडन के राजा कार्ल XVI गुस्ताफ तथा रानी सिल्विया पांच दिवसीय यात्रा पर भारत पहुंचे।

- यहां उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की।

- राजा गुस्ताफ और राष्ट्रपति कोविंद के बीच वार्ता के बाद दोनों पक्षों ने ध्रुवीय विज्ञान, नवोन्मेष एवं अनुसंधान और समुद्री क्षेत्रों में सहयोग के लिए तीन समझौतों पर हस्ताक्षर किए।

- राजा गुस्ताफ की यह तीसरी भारत यात्रा है।

- वे अपने देश के उच्च स्तरीय उद्योगपतियों के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे हैं। स्वीडन की राजधानी - स्टॉकहोम। 

📲 यहाँ सभी विषय निःशुल्क पढ़ें 🗞

6.डब्ल्यूएचओ की रिपोर्ट के अनुसार भारत विश्व में सर्वाधिक मलेरिया मामलों वाले कितने देशों की सूची से बाहर हो गया है – 4

- देश में मलेरिया के मामलों में 2017 और 2018 के बीच 28 प्रतिशत की बड़ी कमी आने से भारत विश्व में सबसे अधिक मलेरिया मामलों वाले चार देशों की सूची से बाहर हो गया है।

- यह खुलासा विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की विश्व मलेरिया रिपोर्ट 2019 में किया गया है।

- इसके बावजूद भारत अभी भी 11 देशों में एकमात्र गैर अफ्रीकी देश है, जहां दुनिया भर में सबसे अधिक मलेरिया के मामले हैं।

- विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) - स्थापना - 7 अप्रैल 1948, मुख्यालय - जेनेवा, स्विट्जरलैंड। 

📲 HINDI Digital Class Lecture - 🗞

7.हाल ही में किस हिंदी कवियत्री को स्वीडन के राजा से नाईट की उपाधि मिली है – तेजी ग्रोवर

- भारत की यात्रा पर आए स्वीडन के राजा कार्ल सोलहवाँ गुस्टाफ और महारानी सिल्विया ने हिंदी की प्रसिद्ध कवयित्री तेजी ग्रोवर को साहित्य एवं अनुवाद के जरिये भारत स्वीडन के सम्बन्धों को मजबूत बनाने के लिए नाईट की उपाधि से सम्मानित किया है।

- श्रीमती ग्रोवर को स्वीडन दूतावास में स्वीडी कविता के अनुवाद से साहित्य को प्रचारित प्रसारित करने के लिए रॉयल आर्डर ऑफ पोलर स्टार सम्मान दिया गया जो नाईट की उपाधि प्रदान की। 

🔴https://www.youtube.com/playlist?list=PLgmKmhaUzHqQBmvwU2gKXqkdmhGcKe0p9

8.आई.सी.सी. टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष पर कौन है – विराट कोहली

- भारती कप्तान विराट कोहली आई.सी.सी. की टेस्ट रैंकिंग में बल्लेबाजों की सूची में फिर से टॉप पर पहुंच गये हैं।

- दूसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ है।

- चेतेश्वर पुजारा चौथे स्थान पर और अजिंक्य रहाणे छठवें स्थान पर है।

- गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह पांचवें स्थान पर, रविचंद्रन अश्विन नौवें स्थान पर तथा मोहम्मद शमी ए दसवें स्थान पर पहुंच गये हैं। 

📲 Economics by Nitin Sir - 🗞

9.कर्नाटक क्रिकेट टीम ने तमिलनाडु टीम को  मात देकर लगातार कितनी बार सैयद मुश्ताक टी-20 टूर्नामेंट ट्रॉफी जीत ली है – दूसरी बार

- कर्नाटक क्रिकेट टीम ने पहले पाँच विकेट पर 180 रन बनाए और फिर तमिलनाडु टीम को छह विकेट पर 179 रन पर ही रोक दिया।

- इससे पहले इसी वर्ष अक्टूबर में कर्नाटक टीम ने तमिलनाडु को 60 रन से हराकर विजय हजारे ट्रॉफी पर भी कब्जा किया था। 

📲 यहाँ सभी विषय निःशुल्क पढ़ें 🗞

10.केंद्रीय कैबिनेट ने नागरिकता (संशोधन) विधेयक को मंजूरी दी है, इसमें किन देशों के हिंदू, सिख, बौद्ध, पारसी और ईसाई समुदाय के लोगों को भारतीय नागरिकता देने का प्रावधान है – अफगानिस्तान, बांग्लादेश और पाकिस्तान

- नागरिकता के लिए योग्य होने की कट-ऑफ डेट 31 दिसंबर, 2014 रखी गई है।

- विधेयक को संसद के मौजूदा सत्र में प्रस्तुत किया जा सकता है।

- नागरिकता संशोधन विधेयक में छठे शेड्यूल के तहत नोटिफाइड आदिवासी क्षेत्रों और सीमावर्ती इलाकों में ऐसे लोगों के बसने से संरक्षण का प्रावधान है।

- विधेयक के एक प्रावधान में कहा गया है, यह असम, मेघालय, मिजोरम और त्रिपुरा के आदिवासी क्षेत्रों पर लागू नहीं होगा।

- हालांकि इस विधेयक का नॉर्थ-ईस्ट में काफी विरोध हो रहा है। 

📢 PREVIOUS YEAR PAPER for ALL EXAM 


परीक्षा पास करनी है तो ये सीरीज जरुर देखें -

📢 PCS Pre 2019 के लिए PDF डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

🔴http://study91.co.in/free-download-pdf/uppsc


📢 PCS Pre 2019 के लिए स्पेशल विडियो क्लास देखने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

🔴https://www.youtube.com/playlist?list=PLgmKmhaUzHqQryFpb22m0MDnj6XAVAhqx


📢Mapping Special का ऐसा विडियो आपने आज तक नहीं देखा होगा-

🔴https://www.youtube.com/playlist?list=PLgmKmhaUzHqTAWgG_C1c9sTHht_RTukaQ


📢Exam Targeted Video देखने के लिए यहाँ कीजिये -

🔴https://www.youtube.com/playlist?list=PLgmKmhaUzHqQBmvwU2gKXqkdmhGcKe0p9


प्रिय पाठकों,

Current Affairs किसी भी Competitive Exam में Cutoff से अधिक अंक प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. पूरे देश में प्रतिदिन बहुत सी घटनाएँ घटती हैं किन्तु उनमें से परीक्षा की दृष्टी से कुछ ही महत्वपूर्ण होते हैं. हमारी Current Affairs की Research Team ऐसे प्रश्नों का संकलन कर आपके लिए Most Important Question तैयार करती है और Current Affairs के विशेषज्ञों द्वारा इसका विवरण भी तैयार किया जाता है. Current Affairs ना सिर्फ आपकी परीक्षा में आपको ज्यादा स्कोर दिलाते हैं बल्कि वे जागरूक भी बनाते हैं जिससे आपकी मान प्रतिष्ठा भी बढती है. इसीलिए Daily Current Affairs के साथ साथ आपको Daily Previous Day के प्रश्नों को Revise कराया जाता है.

Importants Videos



ADD COMMENT

Test
Classes
E-Book