img

प्रिय पाठकों,

सामान्य जागरूकता अनुभाग किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में कट ऑफ अंक से अधिक अंक प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. जनरल अवेयरनेस अनुभाग में पूछे गए बैंकिंग जागरूकता और स्टेटिक जागरूकता  प्रश्न मुख्य रूप से कर्रेंट अफेयर्स पर आधारित होते हैं. इसलिए आपको अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए इस अनुभाग को अच्छी तरह से तैयार करने की आवश्यकता है. यहाँ पर आज की सुर्खियों में आने वाली शीर्ष घटनाओं से परिचित होने के लिए डेली जीके अपडेट दी गयी है !!

नितिन सर की क्लास नोट्स यहाँ से ख़रीदे 

 👉👉 http://study91.org/


हाल ही में क्रिकेट खेल से संबंधित दिलीप ट्राफी-2019 का खिताब किसने जीता है – इंडिया रेड ने

  • इस टीम ने फाइनल मैच में इंडिया ग्रीन को हराया है।
  • रणजी ट्रॉफी 2018-19 का खिताब किसने जीता है – विदर्भ ने।
  • विदर्भ ने फाइनल मैच में सौराष्ट्र को हराया था। 


हाल ही में जारी किए गए ऑकड़ों के अनुसार भारत का लिंगानुपात 918 से बढ़कर कितना हो गया है – 931

  • ऑकड़ों के अनुसार देश में पिछले 5 वर्षो में लिंगानुपात में सुधार देखने को मिला है।
  • बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत बेहतर लिंगानुपात और जागरुकता बढ़ाने के लिए 6 सितंबर 2019 को राज्यों और जिलों को सम्मानित किया गया।
  • बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान की शुरुआत पानीपत (हरियाणा) से 22 जनवरी 2015 को हुई थी। 

राजव्यवस्था की क्लास यहाँ फ्री में पढ़ें -

जीव विज्ञान की क्लास यहाँ फ्री में पढ़ें -

हाल ही में राष्ट्रपति ने साल 2018-19 के लिए सर्वश्रेष्ठ मंत्रालय का पुरस्कार किस मंत्रालय को दिया है – रेलवे मंत्रालय को

  • रेलवे मंत्रालय को ये पुरस्कार साफ-सफाई (स्वच्छता) में किए गए महत्वपूर्ण सुधार कार्यो के लिए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के हाथों रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष विनोद कुमार यादव ने प्राप्त किया है।
  • इसके अलावा राष्ट्रपति ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसटी), मुंबई को सर्वश्रेष्ठ स्वच्छ प्रतिष्ठित स्थल का पुरस्कार प्रदान किया है।


किस देश को एवियन इन्फ्लुएंजा से मुक्त घोषित किया गया है – भारत

  • OIE-World Organisation for Animal Health द्वारा हाल ही में भारत को एवियन इन्फ्लुएंजा (H5N1) से मुक्त घोषित किया गया है।
  • H5N1 एक संक्रामक रोग है, यह मुख्य रुप से पालतू कुक्कुट (चिकन, टर्की तथा बत्तख इत्यादि) को प्रभावित करता है।
  • यह वायरस इंसानों को भी प्रभावित करता है, कई मामलों में व्यक्ति की मौत भी हो सकती है।


यूरोपीय संघ के किस देश ने ग्लाईफोसेट नामक खरपतवार नाशक के उपयोग को 2023 तक समाप्त करने का निर्णय लिया है – जर्मनी

  • जर्मनी ने ग्लाईफोसेट नामक खरपतवार नामक के उपयोग को 2023 तक चरणबद्ध तरीके समाप्त करने का निर्णय लिया है।
  • इस खरपतवार पर प्रतिबन्ध से परागण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले कीट-पतंगों को रक्षा की जा सकेगी।
  • इस रसायन से इंसानों में कैंसर हो सकता है।
  • गौरतलब है कि भारत में भी इस रसायन का उपयोग बड़े पैमाने पर किया जाता है।
  • इससे पहले जुलाई 2019 में ऑस्ट्रिया ग्लाईफोसेट पर प्रतिबन्ध लगाने वाला यूरोपीय संघ का पहला देश बना था। 

अर्थशास्त्र की क्लास यहाँ फ्री में पढ़ें -

GS टेस्ट की क्लास यहाँ फ्री में पढ़ें -

स्वच्छता महोत्सव 2019 का आयोजन किस शहर में किया गया – नई दिल्ली

  • नई दिल्ली के विज्ञान भवन में स्वच्छता महोत्सव 2019 का आयोजन किया गया, इस कार्यक्रम का आयोजन केन्द्रीय जल शक्ति मंत्रालय द्वारा किया गया।
  • इस अवसर पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने स्वच्छ भारत पुरस्कार प्रदान किये।
  • बेस्ट स्वच्छ आइकोनिक प्लेस अवार्डः इस पुरस्कार माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड (जम्मू – कश्मीर) को प्रदान किया गया।
  • स्वच्छता एक्शन प्लान श्रेणी में स्वच्छ अवार्ड रेलवे मंत्रालय को प्रदान किया गया।
  • स्वच्छता पखवाडा अवार्ड रक्षा विभाग को प्रदान किया गया।
  • खुले में शौच तथा व्यवहारिक बदलाव के लिए गुजरात और सिक्किम को पुरस्कार दिया गया।
  • ग्राम गंगा पुरस्कार उत्तरकाशी के बाघोरी गाँव को दिया गया।
  • स्वच्छ भारत समर इंटर्नशिपः प्रथम पुरस्कार NCC में रंजीता एस, NSS में भारतीय शहीद सैनिक स्कूल (नैनीताल) तथा नेहरु युवा केंद्र संगठन में विज़न यूथ एसोसिएशन (अनंतापुरामु, आंध्र प्रदेश) को प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया। 


हाल ही में राम जेठमलानी का 95 वर्ष की उम्र में निधन हुआ है, उनका संबंध किस क्षेत्र से था – वकालत

  • राम जेठमलानी देश के माने वकील थे, उन्होंने 19 साल की उम्र से वकालत शुरु की थी।
  • राम जेठमलानी के नाम देश में सबसे कम उम्र और सबसे अधिक उम्र के वकील होने का रिकॉर्ड दर्ज है।
  • वर्तमान में राम जेठमलानी बिहार से राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के राज्यसभा सांसद थे।
  • राम जेठमलानी ने साल 2004 में अटलजी के खिलाफ लखनऊ से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव भी लड़ा था, लेकिन वो हार गए थे। 


हाल ही में नोटो की गिनती करने के लिए अपनी करेंसी चेस्ट में रोबोट तैनात करने वाला भारत का पहला बैंक कौन सा बना है – आईसीआईसीआई बैंक

  • इस का नाम रोबोट आर्म्स है।
  • स्थापना – 1994, मुख्यालय – मुंबई (महाराष्ट्र), MD व CEO – संदीप बख्शी।

अर्थशास्त्र की क्लास यहाँ फ्री में पढ़ें -

GS टेस्ट की क्लास यहाँ फ्री में पढ़ें -

एशियाई मंत्रिस्तरीय ऊर्जा गोलमेज सम्मेलन – 2019 कहां पर होगा – अबू धाबी

  • यह सम्मेलन 10 सिंतबर को शुरु होगा, जिसमें हमारे देश के वर्तमान पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस और इस्पात मंत्री, धर्मेद्र प्रधान भाग लेंगे।
  • इस सम्मेलन का भारत संयुक्त अरब अमीरात के साथ सह-मेजबान है।
  • इस सम्मेलन का ये 8 वां संस्करण है और 9 वां संस्करण साल 2021 में भारत में होगा।
  • राजधानी – अबू धाबी, मुद्रा – दिरहम, राष्ट्रपति – खलीफा बिन जायद अल नाहयान। 


मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने कितने सार्वजनिक शिक्षण संस्थानों को इंस्टिट्यूट ऑफ एमिनेंस का दर्जा प्रदान किया है – पांच

  • मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा हाल ही में पांच सार्वजनिक शिक्षण संस्थानों को इंस्टिट्यूट ऑफ एमिनेंस का दर्जा दिया गया है।
  • यह संस्थान हैं – IIT मद्रास, IIT खड़गपुर, दिल्ली विश्वविद्यालय तथा हैदराबाद विश्वविद्यालय।




CURRENT AFFAIRS 4 SEPTEMBER - 9 SEPTEMBER TOP CURRENT AFFAIRS     CLICK HERE FOR TEST

CURRENT AFFAIRS 4 SEPTEMBER - 7 SEPTEMBER TOP CURRENT AFFAIRS     CLICK HERE FOR TEST

CURRENT AFFAIRS 4 SEPTEMBER - 6 SEPTEMBER TOP CURRENT AFFAIRS     CLICK HERE FOR TEST





Current Affairs: Read this beneficial Current affairs 2019, Current affairs 2018,etc., Q&A for competitive exams UPSC, PSC, SSC, RAILWAY, BANK, UPSSSC, POLICE EXAM, TNPSC, IAS, RRB and Latest Current Affairs 2019 for banking exams IBPS PO Clerk, SBI, RBI and more. Try free quiz on latest current affairs question and answers, this Daily Current Affairs 2019 resource yields the facts about the events of International Current affairs, National, Sports, Business, Banking Current Affairs of 2019 and more which are betterment for the Government & Private Job aspirants.

 

current affairs pdf

current affairs in india

current affairs in hindi

current affairs 2019 in hindi

current affairs 2019 pdf

current affairs of 2019

current affairs 2019 questions and answers

top 10 current affairs



ADD COMMENT

Test
Classes
E-Book