img

प्रिय पाठकों,

सामान्य जागरूकता अनुभाग किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में कट ऑफ अंक से अधिक अंक प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. जनरल अवेयरनेस अनुभाग में पूछे गए बैंकिंग जागरूकता और स्टेटिक जागरूकता  प्रश्न मुख्य रूप से कर्रेंट अफेयर्स पर आधारित होते हैं. इसलिए आपको अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए इस अनुभाग को अच्छी तरह से तैयार करने की आवश्यकता है. यहाँ पर आज की सुर्खियों में आने वाली शीर्ष घटनाओं से परिचित होने के लिए डेली जीके अपडेट दी गयी है !!

नितिन सर की क्लास नोट्स यहाँ से ख़रीदे 

 👉👉 http://study91.org/

हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा केंद्र सरकार को 1.76 लाख करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए है। ऐसा किस समिति की                    सिफारिश के आधार पर किया गया है – विमल जालान समिति

  • अगस्त, 2019 में विमल जालान समिति की सिफारिश के आधार पर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने केंद्र सरकार को 1.76 लाख करोड़ रुपये हस्तांतरित करने का निर्णय लिया है।
  • गौरतलब है कि यह राशि वर्ष 2018-19 के जीडीपी का 1.25 प्रतिशत है।
  • इसमें 1.23 लाख करोड़ रुपये वर्ष 2018-19 की रकम के रुप में सम्मिलित है तथा 52637 करोड़ रुपये संशोधित आर्थिक पूंजी फ्रेमवर्क के रुप में प्राप्त होगा।
  • गौरतलब है कि केंद्रीय बैंक के पास तीन अलग-अलग फंड है, जिसके द्वारा संपत्ति का संग्रह किया जाता है।
  • इसमें पहला मुद्रा और गोल्ड रिवैल्यूएशन अकाउंट (Currency and Gold Revaluation Account  - CGRA) है।
  • दूसरे स्थान पर आकस्मिकता निधि (Contin-gency fund) तथा तीसरा संपति विकास निधि (Asset Development Fund – ADF) है।

प्राचीन इतिहास की क्लास यहाँ फ्री में पढ़ें – 

मध्यकालीन इतिहास की क्लास यहाँ फ्री में पढ़ें –

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली मेक इन इंडिया मेट्रो कोच का उद्घाटन किस शहर में किया – मुंबई

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली मेक इन इंडिया मेट्रो कोच का उद्घाटन मुंबई में किया।
  • कोच भारत अर्थ मूवर्स ने 74 दिनों में बनाई है।
  • यह मेट्रो कोच BEML Limited द्वारा निर्मित है।
  • BEML Limited (पूर्व में भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड) एक मिनी रत्न श्रेणी 1 की कंपनी है।
  • सार्वजनिक क्षेत्र की यह कंपनी –
  • खनन और निर्माण
  • रेल और मेट्रो
  • रक्षा
  • के कार्य क्षेत्रों के अंतर्गत कार्य करती है।


अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन आँगन का आयोजन किस शहर में किया जा रहा है – नई दिल्ली

  • 9 सितम्बर को नई दिल्ली में तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन आँगन शुरु हुआ, यह सम्मेलन भवनों में ऊर्जा दक्षता से सम्बंधित है।
  • इस सम्मेलन का आयोजन ऊर्जा दक्षता ब्यूरो द्वारा किया जा रहा है।
  • इस सम्मेलन में 16 देशों के विशेषज्ञ तथा नीति निर्माता हिस्सा ले रहे हैं।

जीव विज्ञान की क्लास यहाँ फ्री में पढ़ें -

अर्थशास्त्र की क्लास यहाँ फ्री में पढ़ें -


विश्व ऊर्जा कांग्रेस 2019 का आयोजन किस शहर में किया जा रहा है – अबू धाबी

  • अबू धाबी में 9 सितम्बर से 12 सितम्बर के बीच 24 वीं विश्व ऊर्जा कांग्रेस का आयोजन किया जा रहा है।
  • इसका थीम – समृद्धि के लिए ऊर्जा है।


4 वें दक्षिण एशियाई वक्ताओं के शिखर सम्मेलन में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किसने किया – ओम बिरला

  • भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व 17 वें लोक सभा स्पीकर ओम बिरला ने किया।
  • राज्य सभा के उपाध्यक्ष हरिवंश नारायण सिंह भी इसका हिस्सा थे। 


वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी ओ पी सिंह द्वारा लिखित पुस्तक जिन धोंधा तिन पाइयां का विमोचन किसने किया – मनोहर लाल खट्टर

  • 30 अगस्त 2019 को, हरियाणा के मुख्यमंत्री, मनोहर लाल खट्टर ने चंडीगढ़ में हिंदी में जिन धोंधा तिन पाइयां नामक एक पुस्तक जारी की।
  • जो वरिष्ठ आईपीएस (भारतीय पुलिस सेवा) अधिकारी ओ पी सिंह, ADGP (अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक) द्वारा लिखी गई थी, जो हरियाणा पुलिस रैंक अधिकारी, जो वर्तमान में हरियाणा के मुख्यमंत्री के विशेष अधिकारी है।
  • यह अधिकारी की तीसरी पुस्तक है जिसमें अपराध, हिंसा, पुलिस, खेल और सोशल मीडिया सहित कई मुद्दों पर चर्चा की गई है। 

जीव विज्ञान की क्लास यहाँ फ्री में पढ़ें -

अर्थशास्त्र की क्लास यहाँ फ्री में पढ़ें -


प्रधानमंत्री मोदी 12 सितंबर को किस नई योजना की शुरुआत करेंगे – किसान मान – धन योजना

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 सितंबर 2019 को रांची, झारखंड में किसान मान – धन योजना की शुरुआत करेंगे, इस योजना के तहत 60 वर्ष की आयु के पांच करोड़ छोटे और सीमांत किसानों को कम से कम 3000 रुपया प्रतिमाह पेंशन उपलब्ध कराई जायेगी।


हाल ही में विश्व फिजियोथेरेपी दिवस किया गया है – 08 सितंबर

  • दुनियाभर में 8 सिंतबर को विश्व फिजियोथेरेपी दिवस का आयोजन किया गया।
  • मानव के शरीर की क्षमता में ही शरीर का इलाज छुपा है।
  • इस वर्ष की थीम है – क्रोनिक पेन।
  • फिजियोथेरेपी मेडिकल साइंस की ऐसी प्रणाली है, जिसकी सहायत से जटिल रोगों का इलाज आसानी से किया जाता है।
  • इस दिन को वर्ष 1996 में World Confederation for Physical Therapy द्वारा नामित किया गया था।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत का पहला ट्रांसनेशनल पेट्रोलियम पाइप लाइन किस देश के साथ शुरु किया – नेपाल

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नेपाल के प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली संयुक्त रुप से मोतीहारी – अमलेखगंज क्रास बार्डर पेट्रोलियम उत्पादन पाइप लाइन का उद्घाटन करेंगे।
  • इसकी कुल लंबाई 69 किलोमीटर है।
  • यह भारत का पहला ट्रांसनेशनल पेट्रोलियम पाइप लाइन फार्म है।
  • इससे नेपाल को पेट्रोलियम उत्पादों की सुगम आपूर्ति होगी।
  • रिसाव एवं परिवहन पर हर वर्ष अरबो रुपये की बचत होगी। 


हाल ही में किसे ऑस्कर ऑफ साइंस से सम्मानित किया गया – इवेंट होराइजन टेलिस्कोप टीम

  • इस टीम के वैज्ञानिकों ने ब्लैक होल की विश्व की पहली तस्वीर ली, जिसे फंडामेंटल फिजिक्स में ब्रेक थ्रू पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
  • इस पुरस्कार को ऑस्कर ऑफ साइंस के रुप में जाना जाता है।
  • पुरस्कार की राशि 3 मिलियन डॉलर होती है। 

करंट अफेयर्स का टेस्ट यहाँ दीजिए –

http://study91.co.in/view-question/current-affairs-in-hindi-12-september-2019exam



CURRENT AFFAIRS 7 SEPTEMBER -   11 SEPTEMBER TOP CURRENT AFFAIRS      CLICK HERE FOR TEST

CURRENT AFFAIRS 10 SEPTEMBER - 10 SEPTEMBER TOP CURRENT AFFAIRS     CLICK HERE FOR TEST

CURRENT AFFAIRS 9 SEPTEMBER -   9 SEPTEMBER TOP CURRENT AFFAIRS       CLICK HERE FOR TEST


Current Affairs: Read this beneficial Current affairs 2019, Current affairs 2018,etc., Q&A for competitive exams UPSC, PSC, SSC, RAILWAY, BANK, UPSSSC, POLICE EXAM, TNPSC, IAS, RRB and Latest Current Affairs 2019 for banking exams IBPS PO Clerk, SBI, RBI and more. Try free quiz on latest current affairs question and answers, this Daily Current Affairs 2019 resource yields the facts about the events of International Current affairs, National, Sports, Business, Banking Current Affairs of 2019 and more which are betterment for the Government & Private Job aspirants.

 

current affairs pdf

current affairs in india

current affairs in hindi

current affairs 2019 in hindi

current affairs 2019 pdf

current affairs of 2019

current affairs 2019 questions and answers

top 10 current affairs





ADD COMMENT

Test
Classes
E-Book