img

प्रिय पाठकों,

सामान्य जागरूकता अनुभाग किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में कट ऑफ अंक से अधिक अंक प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. जनरल अवेयरनेस अनुभाग में पूछे गए बैंकिंग जागरूकता और स्टेटिक जागरूकता  प्रश्न मुख्य रूप से कर्रेंट अफेयर्स पर आधारित होते हैं. इसलिए आपको अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए इस अनुभाग को अच्छी तरह से तैयार करने की आवश्यकता है. यहाँ पर आज की सुर्खियों में आने वाली शीर्ष घटनाओं से परिचित होने के लिए डेली जीके अपडेट दी गयी है !!

नितिन सर की क्लास नोट्स यहाँ से ख़रीदे 

 👉👉 http://study91.org/

राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम का शुभारंभ कहां से किया जाएगा – मथुरा

  • इस कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानमंत्री मोदी द्वारा 11 सितंबर 2019 को उत्तर प्रदेश के मथुरा से किया जाएगा, जिसका उद्देश्य 500 मिलियन से अधिक पशुधन का टीकाकरण है।
  • इसके अंतर्गत गाय, भैंस, भेड़, बकरी और सूअर को मुखपका और खुरपका रोग से बचाना है।
  • राजधानी – लखनऊ, मुख्यमंत्री – योगी आदित्य नाथ, राज्यपाल – आनंदी बेन पटेल, राज्यसभा सीट – 31, लोकसभा सीट – 80, विधानसभा सीट - 403 


हाल ही में जैक मा अपने पद से रिटायर हुए हैं, वो किस ग्रुप के चेयरमैन थे – अलीबाबा ग्रुप (चीन)

  • अब उनके स्थान पर अलीबाबा ग्रुप का चेयरमैन डेनियल झांग को बनाया गया है।
  • अलीबाबा कंपनी की स्थापना जैक मा ने 1999 में कि गई थी। 



हाल ही में माइक्रोसॉफ्ट इंडिया के नए प्रबंध निदेशक (MD) कौन बने हैं – राजीव कुमार

  • राजीव कुमार इस पद पर अनिल भंसाली का स्थान लेंगे।
  • माइक्रोसाफ्ट के वर्तमान में सीईओ हैं – सत्य नडेला।
  • माइक्रोसॉफ्ट की स्थापना बिल गेट्स ने 4 अप्रैल 1975 को की थी।
  • इसका मुख्य उत्पाद विंडोज़ ऑपरेटिंग सिस्टम है। 

प्राचीन इतिहास की क्लास यहाँ फ्री में पढ़ें – 

मध्यकालीन इतिहास की क्लास यहाँ फ्री में पढ़ें –

भारत और चीन के बीच छठी रणनीति आर्थिक वार्ता का आयोजन किया गया – नई दिल्ली

  • 7 से 9 सितंबर, 2019 के मध्य इसका आयोजन नई दिल्ली में किया गया।
  • इस वार्ता में बुनियादी ढाँचा, ऊर्जा, उच्च तकनीक, संसाधन संरक्षण और नीति समन्वय पर संयुक्त कार्य समूहों की बैठकें आयोजित हुई।
  • इस वार्ता में भारतीय पक्ष का नेतृत्व नीति आयोग (National Institution for Transforming India – NITI Aayog) के उपाध्यक्ष, डॉ. राजीव कुमार ने और चीनी पक्ष का नेतृत्व चीन के राष्ट्रीय विकास और सुधार आयोग (National Development and Reform Commission – NDRC) के अध्यक्ष, हे लिफेंग (He Lifeng) ने किया।
  • वार्ता के दौरान के दोनों देशों के बीच व्यापार असंतुलन को दूर करने के लिये ठोस कदम उठाने पर बल दिया गया।


किस संस्थान के शोधकर्ताओं ने एमाइलेज-आधारित जैव उत्प्रेरक (Biocatalyst) विकसित किया है – केंद्रीय चमड़ा अनुसंधान संस्थान

  • इस प्रक्रिया में किसी भी रसायन का उपयोग नहीं किया जाएगा जिससे जल की रासायनिक ऑक्सीजन की मांग (Chemical Oxygen Demand) लगभग 35% कम हो जाएगी।
  • जैव-उत्प्रेरक – यह एक एंजाइम या प्रोटीन (En-zyme or Protein) होता है जो जैव रासायनिक प्रतिक्रिया (Biochemical Reaction) की दर को बढ़ाता है या उत्प्रेरित करता है।
  • एमाइलेज – आधारित जैव – उत्प्रेरक एक प्रोटीन की तरह होता है जो स्टार्च को सरल शुगर अणुओं में तोड़कर जैव रासायनिक प्रतिक्रिया की दर को बढ़ाता है।


हाल ही में किसके द्वारा नमस्कार योजना का शुभारंभ किया गया – एयर इंडिया

  • एयर इंडिया अपने यात्रियों के लिए नमस्कार सेवा नामक एक योजना शुरु की है।
  • इस सेवा के माध्यम से एक एयरलाइन कर्मचारी हवाई अड्डे के प्रवेश द्वार से लेकर यात्रियों की विमान की सीट तक पहुँचने में सहायता करेगी।
  • यह सेवा 22 सितंबर से शुरु हो रही है।
  • इससे पूर्व एयर इंडिया ने सिंगल यूज़ प्लास्टिक को 2 अक्टूबर 2019 से बैन करने की घोषणा किया। 


विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस कब मनाया गया – 10 सितंबर

  • प्रत्येक वर्ष 10 सितंबर को विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस के रुप मनाया जाता है, जैसा कि नाम से ही स्पष्ट है कि इसका उद्देश्य विश्व भर में आत्महत्याओं को रोकना है।
  • विश्व स्वास्थ्य संगठन के एक अनुमान के अनुसार प्रत्येक वर्ष विश्व में लगभग 8,00,000 लाख लोग आत्महत्या करते हैं, अर्थात प्रत्येक 40 सेकंड में एक व्यक्ति आत्महत्या करता है
  • इस वर्ष विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस की थीम आत्महत्या रोकने के लिए एकजुट होकर कार्य करना है। 


जीव विज्ञान की क्लास यहाँ फ्री में पढ़ें -

अर्थशास्त्र की क्लास यहाँ फ्री में पढ़ें -


हाल ही में आये डोरियन तूफान के लिए बहामा की भारत ने कितनी सहायता राशि देने की घोषणा की – 1 मिलियन डॉलर

  • अटलांटिक की गर्म जल धाराओं के कारण यह बेहद खतरनाक श्रेणी-4 का तूफान बन गया है।
  • अमेरिका के राष्ट्रीय तूफान केंद्र (एनएचससी) की मानें तो यह फ्लोरिडा के पूर्वी तट से सीधा टकराएगा।
  • अटलांटिक की गर्म जल धाराओं को पार करने के साथ ही इसने नई ताकत हासिल की, जिससे इसकी रफ्तार 215 किलोमीटर प्रति घंटा हो गई है। 


हाल ही में आंध्र प्रदेश का लोकायुक्त किसे नियुक्त किया गया – पी लक्ष्मण रेड्डी

  • आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश न्यायमूर्ति पी लक्ष्मण रेड्डी को सोमवार को पांच साल की अवधि के लिए राज्य का नया लोकायुक्त नियुक्त किया गया है।
  • वह 2014 में राज्य के विभाजन के बाद आंध्र में कार्यभार संभालने वाले पहले लोकायुक्त हैं। 


केंद्र सरकार जल जीवन मिशन पर अगले पांच वर्षो में कितने लाख करोड़ खर्च करेगी – 3.5 लाख करोड़

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त 2019 को 73 वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जल जीवन मिशन की घोषणा किया।
  • केंद्र सरकार ने जल जीवन मिशन पर साढ़े तीन लाख करोड़ रुपये खर्च करने की घोषणा की है।
  • सरकार की इस योजना का मुख्य उद्देश्य 2024 तक सभी घरों को पाइप के जरिये पानी पहुंचाने का लक्ष्य है।
  • इससे जल और साफ-सफाई के क्षेत्र में बड़े पैमाने पर निवेश होने की उम्मीद है।
  • इसका उद्देश्य कृषि उपयोग के लिए वर्षा जल संचयन, भूजल पुनर्भरण और घरेलू अपशिष्ट जल के प्रबंधन हेतु स्थानीय बुनियादी ढ़ाँचा तैयार करना भी है। 

करंट अफेयर्स का टेस्ट यहाँ दीजिए –

http://study91.co.in/view-question/current-affairs-in-hindi-13-september-2019exam


CURRENT AFFAIRS 12 SEPTEMBER -  12 SEPTEMBER TOP CURRENT AFFAIRS       CLICK HERE FOR TEST
CURRENT AFFAIRS 11 SEPTEMBER -   11 SEPTEMBER TOP CURRENT AFFAIRS      CLICK HERE FOR TEST

CURRENT AFFAIRS 10 SEPTEMBER -  10 SEPTEMBER TOP CURRENT AFFAIRS     CLICK HERE FOR TEST



Current Affairs: Read this beneficial Current affairs 2019, Current affairs 2018,etc., Q&A for competitive exams UPSC, PSC, SSC, RAILWAY, BANK, UPSSSC, POLICE EXAM, TNPSC, IAS, RRB and Latest Current Affairs 2019 for banking exams IBPS PO Clerk, SBI, RBI and more. Try free quiz on latest current affairs question and answers, this Daily Current Affairs 2019 resource yields the facts about the events of International Current affairs, National, Sports, Business, Banking Current Affairs of 2019 and more which are betterment for the Government & Private Job aspirants.

 

current affairs pdf

current affairs in india

current affairs in hindi

current affairs 2019 in hindi

current affairs 2019 pdf

current affairs of 2019

current affairs 2019 questions and answers

top 10 current affairs





ADD COMMENT

Test
Classes
E-Book