img

1.निम्नलिखित में से कौन हाल ही में पापुआ न्यू गिनी से अलग होकर नया देश बन गया है – बोगनविले

- बोगनविले हाल ही में पापुआ न्यू गिनी से अलग होकर अलग देश बन गया है।

- लगभग 1,81,067 लोगों ने वोट करके इसके पापुआ न्यू गिनी से अलग होने के समर्थन में मत डाला।

- यह मत यहाँ की जनसँख्या का 98प्रतिशत है।

- इस स्थान पर विश्व के सबसे बड़े कॉपर भंडार मौजूद हैं। 

 Daily Current Affairs Test Link 📲 

2.हाल ही में ओडिशा सरकार ने ‘कालिया योजना’ के तहत प्रदान की जाने वाली सहायता राशि को 10,000 रुपए से घटाकर कितने रुपए कर दिया है – 4000 रुपये

- ओडिशा सरकार द्वारा कालिया योजना के तहत किसानों को दी जाने वाली सहायता राशि को इसलिये घटाया गया है क्योंकि सरकार ने कालिया योजना का फरवरी 2019 में केंद्र सरकार द्वारा प्रारंभ की गई प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में विलय कर दिया है।

- अधिसूचना के अनुसार, शहरी स्थानीय निकायों में रहने वाले किसानों को दोनों योजनाओं के तहत शामिल नहीं किया जाएगा।

- राजधानी - भुवनेश्वर, मुख्यमंत्री - नवीन पटनायक, राज्यपाल - प्रो. गणेशी लाल। 

📚 Daily Current Affairs Video 📲

3.हाल ही में अमेरिकी पत्रिका टाइम मैग्जीन ने पर्सन ऑफ द ईयर 2019 किसे चुना है – ग्रेटा थुनबर्ग को।

- 16 वर्षीय ग्रेटा थुनबर्ग स्वीडन की जलवायु कार्यकर्ता हैं, जो टाइम पत्रिका का ये खिताब पाने वाली सबसे कम उम्र की (युवा) विजेता भी बन गई हैं।

- अक्टूबर 2019 में बच्चों के अंतर्राष्ट्रीय शांति पुरस्कार से किसे सम्मानित करने का ऐलान किया गया है - ग्रेटा थुनबर्ग और डिविना मलौम (कैमरुन) को।

- इनको ये पुरस्कार 20 नवंबर को विश्व बाल दिवस के अवसर पर दिया गया है।

- हाल ही में राइट लाइवलीहुड पुरस्कार (वैकल्पिक नोबेल पुरस्कार) किसे दिया गया है - ग्रेटा थुनबर्ग। 

📢 PCS Pre 2019 के लिए स्पेशल विडियो क्लास देखने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

4.हाल ही में पुमा (PUMA) कंपनी ने अपना ब्रांड एंबेसडर किसे बनाया है – सुनील छेत्री (फुटबॉल खिलाड़ी)

- भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री को 3 साल के लिए पूमा ने अपना ब्रांड एंबेसडर बनाने का करार किया है।

- हाल ही में स्पेनिश फुटबॉल लीग ला लिगा ने भारत में अपना पहला ब्रांड एंबेसडर किसे बनाया है - रोहित शर्मा (क्रिकेटर)

- रोहित शर्मा ला लीगा के पहले गैर फुटबॉलर ब्रांड एंबेसडर हैं।

- ला लीगा 2019 का खिताब किसने जीता है - FC बार्सीलोना। 

📢Mapping Special का ऐसा विडियो आपने आज तक नहीं देखा होगा-

5.हाल ही में गुजरात दंगों के मामले में नरेंद्र मोदी को किस आयोग ने क्लीन चिट दी है – नानावती आयोग

- 27 फरवरी 2022 को गुजरात के गोधरा में साबरमती एक्सप्रेस के एस - 6 कोच में आग लगा कर अयोध्या से लौट रहे 58 कारसेवकों को जलाकर मार डाला था।

- राजधानी - गांधीनगर, मुख्यमंत्री - विजय रुपानी, राज्यपाल - आचार्य देव व्रत। 

📢Exam Targeted Video देखने के लिए यहाँ कीजिये -

6.हाल ही में संयुक्त राष्ट्र का क्लाइमेट एक्शन अवार्ड पाने वाली पहली भारतीय कंपनी कौन सी बनी है – इंफोसिस

- इंफोसिस को ये अवार्ड हाल ही में स्पेन की राजधानी मैड्रिड में सम्पन्न हुए संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन (COP - 25) में दिया गया है।

- संयुक्त राष्ट्र हर साल जलवायु परिवर्तन से निपटने के प्रयासों में महत्वपूर्ण योगदान देने वाली कंपनियों को क्लाइमेट एक्शन अवार्ड के माध्यम से सम्मानित करता है।

- इंफोसिस को ये पुरस्कार उसके द्वारा कार्बन उत्सर्जन को कम करने के लिए चलाए गए अभियान के लिए दिया गया है।

- इंफोसिस भारत की सबसे बड़ी आईटी कंपनियों में से एक है, जिसका मुख्यालय बेंगलुरु (कर्नाटक) में है। 

📲 Economics by Nitin Sir - 🗞 

7.हाल ही में बाजार पूंजीकरण के हिसाब से दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी कौन सी बनी है – अरामको

- अरामको सउदी अरब की सरकारी तेल कंपनी है, जिसने हाल ही में बाजार पूंजीकरण (1880 अरब डॉलर) के हिसाब से अमेरिकी कंपनी एप्पल और चीन की कंपनी अलीबाबा को भी पिछे छोड़ दिया है।

- भारतीय तेल कंपनी रिलायंस में भी अरामको की 20 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने की योजना है।

- सितंबर 2019 में किस देश ने पहली बार पर्यटक वीजा जारी करने का ऐलान किया है - सऊदी अरब। 

📲 HINDI Digital Class Lecture - 🗞

8.किस राज्य की सरकार ने महिलाओं से दुष्कर्म के मामले में 21 दिन में फैसला करने संबंधी विधेयक को मंजूरी दी है – आंध्र प्रदेश

- आन्ध्र प्रदेश सरकार ने आन्ध्र प्रदेश दिशा अधिनियम 2019 और महिलाओं और बच्चों के विरुद्ध अपराधों की सुनवाई के लिए आन्ध्र प्रदेश विशेष अदालत गठन अधिनियम 2019 लागू करने को मंजूरी दी गई।

- दिशा अधिनियम के मसौदे में महिलाओं के विरुद्ध जघन्य अपराध करने वालों के लिए मृत्यु दंड समेत कड़ी सजा का प्रावधान किया गया है।

- इसमें दुष्कर्म के मामलों की सुनवाई 21 दिन में पूरी कर सजा देने का प्रावधान किया गया है। 

📲 Modern History Full Course - 🗞

9.किस राज्य ने अपनी योजना जगा मिशन के लिए वर्ल्ड हैबिटेट अवार्ड जीता है – ओडिशा

- ओडिशा को ओडिशा लाइववेबल हैबिटेट मिशन (OLHM) कहे जाने वाले जगा मिशन (Jaga Mission) के लिए वर्ल्ड हैबिटेट अवार्ड के कांस्य पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया है।

- यह झुग्गी भूमि से संबंधित मिशन है, जिसमें झुग्गी - झोपड़ी में रहने वाले शहरी - गरीब लोगों के लाभ के लिए कार्य किया जाता है।

- ये पुरस्कार ब्रिटेन की संस्था वर्ल्ड हैबिटेट द्वारा दिया जाता है। 

📲 WORLD GEOGRAPHY Complete Lecture - 🗞

10.हाल ही में संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट के अनुसार एशिया - प्रशांत क्षेत्र में वर्तमान में कितने लोग भूखमरी और कुपोषण का शिकार हैं – लगभग 50 करोड़ लोग

- इस रिपोर्ट के अनुसार इनमें से आधे से ज्यादा लोग दक्षिण एशिया में रहते हैं।

- इस रिपोर्ट में बताया गया है, कि वर्तमान में भारत में 21 प्रतिशत से ज्यादा बच्चे कम वजन का शिकार हैं।

- ग्लोबल हंगर इंडेक्स - 2019 में भारत का स्थान कौन सा है - 102 वां स्थान।

- इस सूची में कुल 117 देशों के आंकड़ों को पेश किया गया है।

- वैश्विक भूख सूचकांक में पाकिस्तान 94 वें, बांग्लादेश 88 वें, नेपाल 73 वें और श्रीलंका 66 वें नंबर पर हैं। 

📲 WORLD History Full Video Class - 🗞


📢 PREVIOUS YEAR PAPER for ALL EXAM 


परीक्षा पास करनी है तो ये सीरीज जरुर देखें -

📢 PCS Pre 2019 के लिए PDF डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

🔴http://study91.co.in/free-download-pdf/uppsc


📢 PCS Pre 2019 के लिए स्पेशल विडियो क्लास देखने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

🔴https://www.youtube.com/playlist?list=PLgmKmhaUzHqQryFpb22m0MDnj6XAVAhqx


📢Mapping Special का ऐसा विडियो आपने आज तक नहीं देखा होगा-

🔴https://www.youtube.com/playlist?list=PLgmKmhaUzHqTAWgG_C1c9sTHht_RTukaQ


📢Exam Targeted Video देखने के लिए यहाँ कीजिये -

🔴https://www.youtube.com/playlist?list=PLgmKmhaUzHqQBmvwU2gKXqkdmhGcKe0p9


प्रिय पाठकों,

Current Affairs किसी भी Competitive Exam में Cutoff से अधिक अंक प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. पूरे देश में प्रतिदिन बहुत सी घटनाएँ घटती हैं किन्तु उनमें से परीक्षा की दृष्टी से कुछ ही महत्वपूर्ण होते हैं. हमारी Current Affairs की Research Team ऐसे प्रश्नों का संकलन कर आपके लिए Most Important Question तैयार करती है और Current Affairs के विशेषज्ञों द्वारा इसका विवरण भी तैयार किया जाता है. Current Affairs ना सिर्फ आपकी परीक्षा में आपको ज्यादा स्कोर दिलाते हैं बल्कि वे जागरूक भी बनाते हैं जिससे आपकी मान प्रतिष्ठा भी बढती है. इसीलिए Daily Current Affairs के साथ साथ आपको Daily Previous Day के प्रश्नों को Revise कराया जाता है.

Importants Videos



ADD COMMENT

Test
Classes
E-Book