img

प्रिय पाठकों,

सामान्य जागरूकता अनुभाग किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में कट ऑफ अंक से अधिक अंक प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. जनरल अवेयरनेस अनुभाग में पूछे गए बैंकिंग जागरूकता और स्टेटिक जागरूकता  प्रश्न मुख्य रूप से कर्रेंट अफेयर्स पर आधारित होते हैं. इसलिए आपको अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए इस अनुभाग को अच्छी तरह से तैयार करने की आवश्यकता है. यहाँ पर आज की सुर्खियों में आने वाली शीर्ष घटनाओं से परिचित होने के लिए डेली जीके अपडेट दी गयी है !!

नितिन सर की क्लास नोट्स यहाँ से ख़रीदे 

 👉👉 http://study91.org/


निम्नलिखित में से कौन सा देश अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन का 79 वां सदस्य बना है – सेंट विन्सेंट एंड ग्रेनाडिन्स

  • कैरिबियन देश, सेंट विन्सेंट एंड ग्रेनाडिन्स, अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन का 79वां सदस्य बन गया है।
  • सेंट विन्सेंट एंड ग्रेनाडिन्स के प्रधानमंत्री आर.ई.गोंसाल्वेस की भारत यात्रा के दौरान यह सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
  • यह पूर्वी कैरिबियन सागर में स्थित एक देश है।
  • इसकी राजधानी किंग्सटाउन में स्थित है। 


Savarkar: Echoes from a forgotten past, 1883-1924 नामक पुस्तक किसके द्वारा लिखी गई है – विक्रम संपत

  • यह पुस्तक वीर सावरकर के नाम से जाने जाने वाले स्वतंत्रता सेनानी और दार्शनिक विनायक दामोदर सावरकर के जीवन पर आधारित है।
  • द इंडियन वार ऑफ इंडिपेंडेंस 1857 – वी डी सावरकर।
  • वीर सावरकर ने राष्ट्रध्वज तिरंगे के बीच में धर्म चक्र लगाने का सुझाव सबसे पहले दिया था जिसे राष्ट्रपति डॉ. राजेन्द्र प्रसाद ने तुरंत मान लिया था। 


जम्मू-कश्मीर के विभाजन की देखरेख हेतु बनाई गई तीन सदस्यीय समिति के अध्यक्ष कौन बने है – संजय मिश्रा

  • संजय मिश्रा पूर्व रक्षा सचिव है।
  • रक्षा सचिव – अजय कुमार (वर्तमान)
  • इस समिति का कार्यकाल 6 महीने का होता है, लेकिन आवश्यकता पड़ने पर इसे बढ़ाया भी जा सकता है।
  • लद्दाख और जम्मू-कश्मीर औपचारिक रुप से 31 अक्टूबर 2019 को केन्द्रशासित प्रदेश का दर्जा दिया जायेगा। 

प्राचीन इतिहास की क्लास यहाँ फ्री में पढ़ें – 

मध्यकालीन इतिहास की क्लास यहाँ फ्री में पढ़ें –

भारत का पहला अंतर्राष्ट्रीय महिला व्यापार केंद्र कहां पर स्थापित किया जाएगा – कोझीकोड (केरल)

  • संयुक्त राष्ट्र विकास लक्ष्यों को पाने और लैंगिक समानता के लिए इस केंद्र स्थापना की जाएगी।
  • यह सरकार के सामाजिक न्याय विभाग की जेंडर पार्क परियोजना का मुख्य भाग है।
  • राजधानी – तिरुवंतपुरम, मुख्यमंत्री – पिनाराई विजयन, राज्यपाल – आरिफ मोहम्मद – (पी सदाशिवम का स्थान लिया है) 


प्रधानमंत्री के मुख्य सचिव के रुप में किसे नियुक्त किया गया है – डॉ. प्रमोद कुमार मिश्र

  • हाल ही में डॉ प्रमोद कुमार मिश्र को संयुक्त राष्ट्र सासाकावा पुरस्कार 2019 से सम्मानित किया गया है।
  • आपदा प्रबंधन में ये सबसे प्रतिष्ठित अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार है।
  • इन्हें कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया गया है।
  • प्रमोद कुमार मिश्र, नृपेन्द्र मिश्र का स्थान लेंगे।
  • ध्यान दें – हाल ही में पी के सिन्हा जी को प्रधानमंत्री के मुख्य सलाहकार के रुप में नियुक्त किया गया है। 


हाल ही में नीति आयोग ने पहले डिजिटल क्षमता केंद्र की स्थापना के लिए किसके साथ एक समझौता किया है – मैकिन्से एंड

कंपनी

  • NITI – NATIONAL INSTITUTE FOR TRANSFORMING INDIA
  • नीति आयोग की स्थापना – 1 जनवरी 2015
  • योजना आयोग की स्थापना – 15 मार्च 1950
  • नीति आयोग के वर्तमान उपाध्यक्ष – राजीव कुमार
  • CEO – अमिताभ कांत
  • नीती आयोग के प्रथम उपाध्यक्ष अरविंद सिंह पनगढिया थे। 
  • ध्यान रहे - केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पदेन सदस्य बनाया गया।


जीव विज्ञान की क्लास यहाँ फ्री में पढ़ें -

अर्थशास्त्र की क्लास यहाँ फ्री में पढ़ें -


भारत मलेरिया के मामले में दुनिया में कौन से स्थान पर है – चौथा स्थान

  • भारत मलेरिया के मामलों में विश्व में चौथे स्थान पर है।
  • द लैंसेट पत्रिका में प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार साल 2017 में मच्छर काटने से होने वाली घातक बीमारी मलेरिया के कुल मामलों में भारत का स्थान चौथा रहा है।
  • नवीनतम लैंसेट रिपोर्ट के अनुसार 2050 तक विश्व से मलेरिया का उन्मूलन संभव है।
  • इस रिपोर्ट को दुनिया भर के 41 वैज्ञानिकों, अर्थशास्त्रियों और नीति-निर्माताओं द्वारा तैयार किया गया है।
  • वर्ष 2000 से 2017 तक 20 देशों से मलेरिया की समाप्ति घोषित की गई।
  • इसी तरह के प्रयासों से 2050 तक सभी देशों से मलेरिया की समाप्ति हो सकती है।
  • रिपोर्ट के मुताबिक भारत इस बीमारी से संक्रमित चौथा सबसे बड़ा देश है। 

हाल ही में नरेंद्र मोदी जी ने किस राज्य में नये विधानसभा भवन का उद्घाटन किया है – झारखंड

  • झारखंड का नया विधानसभा भवन 39 एकड़ में फैला हुआ है।
  • जिसकी लागत 465 करोड़ रुपये है।
  • इसी के साथ नरेंद्र मोदी जी ने झारखंड में एक नये सचिवालय का शिलान्यास भी किया।
  • यह बिल्डिंग थ्री स्टार रेटेड ग्रीन बिल्डिंग है।
  • झारखंड के मुख्यमंत्री – रघुवर दास
  • राज्यपाल – द्रौपदी मुर्मु  


वह खिलाड़ी जिसे हाल ही में गृह मंत्रालय द्वारा पद्म विभूषण के नामांकित किया गया है – मैरी कॉम

  • मैरी कॉम को पद्म विभूषण और पी वी सिंधु को पद्म भूषण के लिये नामित किया गया है।
  • मैरी कॉम पद्म विभूषण के लिये नामित होने वाली पहली महिला एथलीट है।
  • यह देश का दूसरा सर्वोच्च नागरिक सम्मान है।
  • 6 बार की विश्व चैंपियन बॉक्सर मैरी कॉम को 2013 में पद्म भूषण और 2006 में पद्म श्री सम्मानित किया जा चुका है।
  • ध्यान दीजिए – केंद्रीय खेल मंत्रालय ने इस बार 9 एथलीटों के नाम पद्म पुरस्कारों के लिये भेजे है, और ये सभी महिलायें है। 


हाल ही में नरेंद्र मोदी जी ने किस स्थान से स्वच्छता ही सेवा 2019 नामक पहल का शुभारंभ किया है – मथुरा

  • स्वच्छता ही सेवा 2019 के तहत “प्लास्टिक कचरा जागरुकता एवं प्रबंधन” पर विशेष जोर दिया जा रहा है।
  • इसे 11 सितंबर से 2 अक्टूबर 2019 तक आयोजित किया जा रहा है।
  • इसका उद्देश्य स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत महात्मा गांधी 150 वीं जयंती भारत को प्लास्टिक कचरे से मुक्त बनाना है।
  • इसकी थीम – प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन है। 

करंट अफेयर्स का टेस्ट यहाँ दीजिए –

http://study91.co.in/view-question/current-affairs-in-hindi-14-september-2019exam





CURRENT AFFAIRS 13 SEPTEMBER -  13 SEPTEMBER TOP CURRENT AFFAIRS       CLICK HERE FOR TEST
CURRENT AFFAIRS 12 SEPTEMBER -  12 SEPTEMBER TOP CURRENT AFFAIRS       CLICK HERE FOR TEST
CURRENT AFFAIRS 11 SEPTEMBER -   11 SEPTEMBER TOP CURRENT AFFAIRS      CLICK HERE FOR TEST



Current Affairs: Read this beneficial Current affairs 2019, Current affairs 2018,etc., Q&A for competitive exams UPSC, PSC, SSC, RAILWAY, BANK, UPSSSC, POLICE EXAM, TNPSC, IAS, RRB and Latest Current Affairs 2019 for banking exams IBPS PO Clerk, SBI, RBI and more. Try free quiz on latest current affairs question and answers, this Daily Current Affairs 2019 resource yields the facts about the events of International Current affairs, National, Sports, Business, Banking Current Affairs of 2019 and more which are betterment for the Government & Private Job aspirants.

 

current affairs pdf

current affairs in india

current affairs in hindi

current affairs 2019 in hindi

current affairs 2019 pdf

current affairs of 2019

current affairs 2019 questions and answers

top 10 current affairs





ADD COMMENT

Test
Classes
E-Book