img

1.हाल ही में फोर्ब्स द्वारा जारी दुनिया की 100 सबसे ताकतवर महिलाओं की सूची में पहले स्थान पर कौन हैं – एंजेला मर्केल

- एंजेला मर्केल साल 2005 में जर्मनी की पहली महिला चांसलर बनी थी और अब उनका चौथा कार्यकाल चल रहा है।

- जबकि दूसरे स्थान पर यूरोपियन सेंट्रल बैंक की अध्यक्ष क्रिस्टीन लैगार्ड हैं।

- इस सूची में भारत की तीन महिलाओं को शामिल किया गया है, जिनके नाम हैं निर्मला सीतारमण (34 वां स्थान), HCL कॉर्पोरेशन की सीईओ रोशनी नाडर मल्होत्रा (54 वां स्थान) और बायोकॉन की चेयरपर्सन किरण मजुमदार जो 65 वें स्थान पर हैं। 

 Daily Current Affairs Test Link 📲 

2.दुनिया का पहला समुद्री कब्रिस्तान कहां पर बनाया गया है – कोझीकोड (केरल में)

- इस कब्रिस्तान में लुप्त हो रही मछलियों को श्रद्धांजलि दी गई है। इसका मुख्य उद्देश्य लोगों को सिंगज यूज प्लास्टिक के प्रति जागरुक करना है।

- राजधानी - तिरुवंतपुरम, मुख्यमंत्री - पिनाराई विजयन, राज्यपाल - आरिफ मोहम्मद - (पी सदाशिवम का स्थान लिया है)।

- कथकली और मोहिनीअट्टम नृत्य का संबंध किस राज्य से है - केरल। 

📚 Daily Current Affairs Video 📲

3.हाल ही में WTA (महिला टेनिस संघ) प्लेयर ऑफ द ईयर 2019 किसे चुना गया है – एश्ले बार्टी 

- दुनिया की नंबर एक टेनिस खिलाड़ी एश्ले बार्टी को डब्ल्यूटीए प्लेयर ऑफ द ईयर चुना गया।

- फ्रेंच ओपन के रुप में अपना पहला ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने सहित बार्टी ने इस साल चार डब्ल्यूटीए ट्रॉफियां भी जीती।

- जबकि कनाडा की बियांका एंद्रेस्कू को न्यूकमर ऑफ द ईयर चुना गया है वह यूएस ओपन के इतिहास में पहली बार खेलते हुए चैंपियन बनने वाली पहली खिलाड़ी हैं।

- जबकि कनाडा कि बियांका एंद्रेस्कू को न्यूकमर ऑफ द ईयर चुना गया है वह यूएस ओपन के इतिहास में पहली बार खेलते हुए चैंपियन बनने वाली पहली खिलाड़ी हैं।

- बेलिंडा बेनिसिच (स्विटजरलैंड) को कमबैक प्लेयर ऑफ द ईयर के खिताब से नवाजा गया है। 

📢 PCS Pre 2019 के लिए स्पेशल विडियो क्लास देखने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

4.हैदराबाद दुष्कर्म और हत्या मामले में पुलिस द्वारा आरोपियों के कथित एनकाउंटर की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट ने किसके नेतृत्व में आयोग का गठन किया है – वीएस सिरपुरकर

- सुप्रीम कोर्ट ने 12 दिसंबर, 2019 को जांच आयोग बनने का आदेश दिया।

- वीएस सिरपुरकर, सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस हैं।

- पूरा नाम जस्टिस विकास श्रीधर सिरपुरकर है।

- आठ साल पहले वह रिटायर हुए थे।

- उन्हें 6 माह के भीतर जांच रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट के सामने पेश करना है।

- जांच आयोग में बांबे हाई कोर्ट की रिटायर्ड जज रेखा बलडोटा और सीबीआई के पूर्व निदेशक कार्तिकेयन भी शामिल हैं। 

📢Mapping Special का ऐसा विडियो आपने आज तक नहीं देखा होगा-

5.यूनिसेफ (UNICEF) का स्थापना दिवस कब मनाया जाता है – 11 दिसंबर

- संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 11 दिसंबर 1946 को यूनिसेफ की स्थापना की थी।

- शुरुआत में इसका प्रमुख उद्देश्य द्वितीय विश्वयुद्ध में तबाह हुए देशों में बच्चों और माताओं को भोजन और स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध कराना था।

- वर्ष 1950 में यूनिसेफ के दायरे को विकासशील देशों में बच्चों और महिलाओं की ज़रुरतों को पूरा करने हेतु विस्तारित किया गया। 

📢Exam Targeted Video देखने के लिए यहाँ कीजिये -

6.केंद्र सरकार ने अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड और मिजोरम के बाद अब किस चौथे राज्‍य में इनर लाइन परमिट लागू कर दिया है, जिससे वहां जाने के लिए पहले अनुमति लेनी होगी – मणिपुर

- अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड और मिजोरम के बाद मणिपुर चौथा राज्य है जहां इनर लाइन परमिट यानि आईएलपी लागू हो गया है।

- इनर लाइन परमिट ( inner line permit) एक यात्रा दस्तावेज़ है, जिसे भारत सरकार (अपने नागरिकों के लिए जारी करती है, ताकि वो किसी संरक्षित क्षेत्र में निर्धारित अवधि के लिए यात्रा कर सकें।

- यानि अब अगर भारत के किसी हिस्से से कोई मणिपुर जाता है, तो वहां तब तक नहीं जा सकता जब तक कि उसको इसकी अनुमति नहीं मिल जाए।

- राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने इस आदेश पर 11 दिसंबर 2019 को दस्तखत कर दिये।

- मेघालय में जाने के लिए पहले देनी होगी सूचना।

- इसके अलावा मेघालय में भी नियम है कि उस राज्‍य के बाहर के नागरिक को 24 घंटे से ज्‍यादा रुकने के लिए जानकारी (रजिस्‍ट्रेशन) देनी होगी।

- राज्‍य कैबिनेट ने नवंबर 2019 में ही MRRSA (मेघालय रेजीडेंट्स सेफ्टी एंड सिक्योरिटी एक्ट, 2016) में बदलाव के एक अध्यादेश को अनुमति दी थी। 

📲 Economics by Nitin Sir - 🗞 

7.निम्नलिखित में से किस दिन अंतर्राष्ट्रीय सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज दिवस मनाया जाता है – 12 दिसंबर

- प्रत्येक वर्ष 12 दिसम्बर को अंतर्राष्ट्रीय सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज दिवस मनाया जाता है।

- इस दिवस का उद्देश्य सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज की आवश्यकता पर बल देना तथा मज़बूत स्वास्थ्य प्रणाली उपलब्ध कराना है।

- संयुक्त राष्ट्र द्वारा इस दिवस की शुरुआत 2017 में की गई थी।

- इस वर्ष इस दिवस की थीम Keep the Promise रखी गई है। 

📲 HINDI Digital Class Lecture - 🗞

8.हाल ही में किस भारतीय स्टार्टअप ने स्पेस ऑस्कर अवार्ड जीता है – ब्लू स्काई एनालिटिक्स

- इस स्टार्टअप ने Zuri नामक ऐप को विकसित करने के लिए कोपर्निकस मास्टर्स पुरस्कार जीता है, जिसे स्पेस ऑस्कर अवार्ड के नाम से भी जाना जाता है।

- ये एप्लिकेशन AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) तकनीक पर आधारित है - जो भारत में खेतो में लगने वाली आग और पराली जलने की घटना का पता लगाने और निगरानी करने के लिए विकसित की गई हैं।

- यह पुरस्कार यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी (ESA) के सहयोग से यूरोपी आयोग (EU) द्वारा चलाए जाने वाले पृथ्वी निगरानी कार्यक्रम के तहत दिया गया है।

- स्टार्टअप क्या होता है - किसी भी काम को नए ढंग से करने को तरीके को स्टार्टअप कहा जाता है। 

📲 WORLD History Full Video Class - 🗞

9.बार कोड के आविष्कारक जॉर्ज लौरेर का निधन 5 दिसंबर 2019 को हुआ, वे किस देश से थे – यूएसए

अमेरिकी इंजिनियर जॉर्ज लौरेर ने बार कोड का अविष्कार किया था।

वह IBM में इलेक्ट्रिकल इंजिनियर के रूप में कार्य करते थे, उस दौरान उन्होंने बार कोड के विकास कार्य का नेतृत्व किया। 

📲 WORLD GEOGRAPHY Complete Lecture - 🗞

10. द्रज पुल किस राज्य/केंद्र शासित प्रदेश में स्थित है – जम्मू कश्मीर

- जम्मू-कश्मीर के लेफ्टिनेंट गवर्नर गिरीश चन्द्र मुर्मू ने हाल ही में जम्मू-कश्मीर के राजौरी में द्रज पुल का उद्घाटन किया।

- यह पुल सैन्य उपयोग तथा जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के सामाजिक-आर्थिक विकास के लिए आवश्यक है।

- इस पुल की सहायता से किसी भी मौसम में सैनिकों तथा स्थानीय लोगों की आवाजाही संभव हो सकेगी। 

📢 PREVIOUS YEAR PAPER for ALL EXAM 


परीक्षा पास करनी है तो ये सीरीज जरुर देखें -

📢 PCS Pre 2019 के लिए PDF डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

🔴http://study91.co.in/free-download-pdf/uppsc


📢 PCS Pre 2019 के लिए स्पेशल विडियो क्लास देखने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

🔴https://www.youtube.com/playlist?list=PLgmKmhaUzHqQryFpb22m0MDnj6XAVAhqx


📢Mapping Special का ऐसा विडियो आपने आज तक नहीं देखा होगा-

🔴https://www.youtube.com/playlist?list=PLgmKmhaUzHqTAWgG_C1c9sTHht_RTukaQ


📢Exam Targeted Video देखने के लिए यहाँ कीजिये -

🔴https://www.youtube.com/playlist?list=PLgmKmhaUzHqQBmvwU2gKXqkdmhGcKe0p9


प्रिय पाठकों,

Current Affairs किसी भी Competitive Exam में Cutoff से अधिक अंक प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. पूरे देश में प्रतिदिन बहुत सी घटनाएँ घटती हैं किन्तु उनमें से परीक्षा की दृष्टी से कुछ ही महत्वपूर्ण होते हैं. हमारी Current Affairs की Research Team ऐसे प्रश्नों का संकलन कर आपके लिए Most Important Question तैयार करती है और Current Affairs के विशेषज्ञों द्वारा इसका विवरण भी तैयार किया जाता है. Current Affairs ना सिर्फ आपकी परीक्षा में आपको ज्यादा स्कोर दिलाते हैं बल्कि वे जागरूक भी बनाते हैं जिससे आपकी मान प्रतिष्ठा भी बढती है. इसीलिए Daily Current Affairs के साथ साथ आपको Daily Previous Day के प्रश्नों को Revise कराया जाता है.

Importants Videos



ADD COMMENT

Test
Classes
E-Book