img

1. भारत ने कोविड-19, मलेरिया और गठिया के इलाज में इस्‍तेमाल होने वाली किस दवा के निर्यात से पूरी तरह प्रतिबंध हटा दिया है - हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन

  • केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री डीवी सदानंद गौड़ा ने कहा है कि API (एक्टिव फार्मास्‍वीट्किल्‍स इन्ग्रीडीअन्ट) और फॉम्‍यूलेशंन के निर्यात से प्रतिबंध हटा लिया है।
  • केंद्र सरकार ने इस दवा के कॉमर्शियल निर्यात पर 25 मार्च को रोक लगा दी थी।
  • भारत में अप्रैल से जनवरी 2019-20 में 1.22 अरब डॉलर के हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन एपीआई यानी एक्टिव फार्मा इनग्रेडिएंट (API) का निर्यात किया था।
  • इसी दौरान हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन से बने फॉर्मूलेशन का 5.50 अरब डॉलर का निर्यात किया।
  • दवा पर WHO के ट्रायल पर बैन हटने से बढ़ी डिमांड।


2. संयुक्त राष्ट्र ने कोविड-19 के चलते दुनिया के कितने करोड़ लोगों के गरीबी के गर्त में जाने की आशंका जताई है - 4.9 करोड़

  • संयुक्तराष्ट्र के महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने 9 जून को यह जानकारी दी।
  • इस साल कोविड-19 संकट के चलते करीब 4.9 करोड़ अत्यंत गरीबी का शिकार हो जाएंगे।
  • उन्होंने चेतावनी दी कि यदि तत्काल कदम नहीं उठाए गए तो भीषण वैश्विक खाद्यान्न आपात स्थिति का जोखिम बढ़ेगा।
  • दुनिया की 7.8 अरब आबादी को भोजन के लिए पर्याप्त से अधिक खाना है।
  • लेकिन वर्तमान में 82 करोड़ से ज्यादा लोग भुखमरी का शिकार हैं।
  • पांच वर्ष की आयु से कम के करीब 14.4 करोड़ बच्चों का भी विकास नहीं हो है।


3. केंद्र सरकार की NIRF (National Institutional Ranking Framework) 2020 रैंकिंग में यूनिवर्सिटी कैटगरी में पहले स्‍थान पर कौन सा संस्‍थान है - IISc Bangalore

  • केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखडि़याल निशंक ने 11 जून 2020 को जारी किया।
  • इसमें दस तरह की रैंकिंग है। यह भारत में उच्च शैक्षणिक संस्थानों की रैंकिंग का लगातार पाँचवाँ संस्करण है।  वर्ष 2020 में पहले की नौ रैंकिंग के अलावा ‘डेंटल’ (Dental) श्रेणी को पहली बार शामिल किया गया, जिससे इस वर्ष कुल श्रेणियों की संख्या दस हो गई है।
  • मानव संसाधन विकास मंत्रालय की यह रैंकिंग निम्नलिखित श्रेणियों में जारी की गई है-
  • समग्र -
  • पहला स्थान: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, मद्रास (IIT-Madras)
  • दूसरा स्थान: भारतीय विज्ञान संस्थान, बंगलुरु (IIT-Bengaluru)
  • तीसरा स्थान: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, दिल्ली (IIT-Delhi)
  • विश्वविद्यालय -
  • पहला स्थान: भारतीय विज्ञान संस्थान, बंगलुरु (Indian Institute of Science, Bengaluru)
  • दूसरा स्थान: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, नई दिल्ली (Jawaharlal Nehru University)
  • तीसरा स्थान: बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, वाराणसी (Banaras Hindu University)
  • इंजीनियरिंग -
  • पहला स्थान: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, मद्रास (Indian Institute of Technology Madras)
  • दूसरा स्थान: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, दिल्ली (Indian Institute of Technology Delhi)
  • तीसरा स्थान: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, बॉम्बे (Indian Institute of Technology Bombay)
  • प्रबंधन -
  • पहला स्थान: भारतीय प्रबंधन संस्थान, अहमदाबाद (Indian Institute of Management Ahmedabad)
  • दूसरा स्थान: भारतीय प्रबंधन संस्थान, बैंगलोर (Indian Institute of Management Bangalore)
  • तीसरा स्थान: भारतीय प्रबंधन संस्थान, कलकत्ता (Indian Institute of Management Calcutta)
  • कॉलेज -
  • पहला स्थान: मिरांडा हाउस, दिल्ली (Miranda House, Delhi)
  • दूसरा स्थान: लेडी श्री राम कॉलेज फॉर विमेन, नई दिल्ली (Lady Shri Ram College for Women, New Delhi)
  • तीसरा स्थान: हिंदू कॉलेज, दिल्ली (Hindu College, Delhi)
  • फार्मेसी (Pharmacy) -
  • पहला स्थान: जामिया हमदर्द, नई दिल्ली (Jamia Hamdard, New Delhi)
  • दूसरा स्थान: पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ (Panjab University, Chandigarh)
  • तीसरा स्थान: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्यूटिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, मोहाली (National Institute of Pharmaceutical Education and Research, Mohali)
  • मेडिकल -
  • पहला स्थान: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, नई दिल्ली (All India Institute of Medical Sciences, New Delhi)
  • दूसरा स्थान: पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, चंडीगढ़ (Post Graduate Institute of Medical Education and Research, Chandigarh)
  • तीसरा स्थान: क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज, वेल्लोर (Christian Medical College, Vellore)
  • वास्तुकला -
  • पहला स्थान: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, खड़गपुर (Indian Institute of Technology Kharagpur)
  • दूसरा स्थान: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, रुड़की (Indian Institute of Technology Roorkee)
  • तीसरा स्थान: राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, कालीकट (National Institute of Technology Calicut)
  • कानून -
  • पहला स्थान: नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी, बंगलुरु (National Law School of India University, Bengaluru)
  • दूसरा स्थान: नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, नई दिल्ली (National Law University, New Delhi)
  • तीसरा स्थान: नालसर यूनिवर्सिटी ऑफ लॉ, हैदराबाद (Nalsar University of Law, Hyderabad)
  • डेंटल -
  • पहला स्थान: मौलाना आज़ाद इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल साइंसेज़, दिल्ली (Maulana Azad Institute of Dental Sciences, Delhi)
  • दूसरा स्थान: मणिपाल कॉलेज ऑफ डेंटल साइंसेज़, उडुपी (Manipal College of Dental Sciences, Udupi)
  • तीसरा स्थान: डॉ डी. वाई. पाटिल विद्यापीठ, पुणे (Dr. D. Y. Patil Vidyapeeth, Pune)


4. हाल ही में फीफा द्वारा जारी रैंकिंग में शीर्ष पर कौन सा देश है - बेल्जियम

  • टॉप 3 देश - बेल्जियम > फ्रांस >ब्राजील
  • भारत- 108 रैंक
  • 2023-  फीफा महिला वर्ल्ड कप
  • महिला अंडर-17 फुटबॉल विश्व का आयोजन अगले साल 17 फरवरी से 7 मार्च 2021 तक होगा जो भारत की मेजबानी में ही होना है।
  • किस देश को 2022 में होने वाले महिला एशिया फुटबॉल कप की मेजबानी मिली है - भारत
  • मुख्यालय: ज़्यूरिख़, स्विट्जरलैंड


5. हाल ही में किस राज्य सरकार बाल मजदूरों को शिक्षित करने के लिए शुरू की "बाल श्रमिक विद्या योजना" शुरू किया  - उत्तर प्रदेश

  • उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राज्य में बाल श्रमिकों को शिक्षित करने के लिए "बाल श्रमिक विद्या योजना" की शुरूआत की है।
  • यह योजना अंतर्राष्ट्रीय बाल श्रम निषेध दिवस (12 जून) के अवसर पर शुरू की गई है।
  • योजना का लाभ:
  • इस योजना के माध्यम से चयनित लड़कों  को 1,000 रुपये एवं लड़कियों को 1,200 रुपये की मासिक वित्तीय सहायता प्रदान करेगी।
  • यदि ये बच्चे कक्षा 8, 9 और 10 पास कर लेते हैं, तो उन्हें प्रत्येक कक्षा को पास करने पर 6,000 रुपये की अतिरिक्त राशि दी जाएगी।
  • राज्य में 57 जिलों के कुल 2,000 बच्चे  ''बाल श्रम विद्या योजना'' के पहले चरण से लाभान्वित होंगे।
  • मुख्यमंत्री: योगी आदित्य नाथ
  • राज्यपाल: आनंदीबेन पटेल


6. हाल ही में किस राज्य सरकार ने घरेलू हिंसा और दुर्व्यवहार की शिकार महिलाओं की सहायता करने और उन्हें सशक्त बनाने के लिए STREE नामक कार्यक्रम शुरू किया है - हैदराबाद

  • हैदराबाद सिटी पुलिस ने हैदराबाद सिटी सिक्योरिटी काउंसिल (एचसीएससी) के साथ मिलकर घरेलू हिंसा और दुर्व्यवहार की शिकार महिलाओं की सहायता करने और उन्हें सशक्त बनाने के लिए STREE नामक कार्यक्रम शुरू किया है।
  • STREE - “She Triumphs through Respect, Equality, and Empowerment"
  • यह कार्यक्रम महिलाओं के बचाव और सुरक्षा से संबंधित मुद्दों से निपटने के लिए सभी महिलाओं को एक साथ जुड़ने और पुलिस के साथ काम करने के लिए एक साझा मंच को बढ़ावा देने के लिए शुरू किया गया है।
  • इस कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं को उनके अधिकारों, हक, कानून और सहायता प्रणालियों के बारे में जागरूकता बढ़ाना और महिलाओं की सुरक्षा, समानता और सशक्तिकरण सुनिश्चित करने के लिए साझेदारों का एक नेटवर्क स्थापित करना है।


7. हाल ही में किस भारतीय- अमेरिकी मूल के व्यक्ति ने वर्ल्ड फूड अवार्ड 2020 जीता - रतन लाल

  • विश्व खाद्य दिवस – 7 जून
  • विश्व खाद्य पुरस्कार  2020 - भारतीय-अमेरिकी मृदा वैज्ञानिक रतन लाल को प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण और जलवायु परिवर्तन के प्रभाव को कम करने वाले खाद्य
  • उत्पादन को बढ़ाने हेतु मृदा-केंद्रित दृष्टिकोण विकसित करने और इसे मुख्यधारा से जोड़ने के लिए सम्मानित किया जाएगा।
  • उन्हें पुरस्कार राशि के रूप में 250,000 अमेरिकी डॉलर दिए जाएंगे।
  • विश्व खाद्य पुरस्कार एक अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार है जो दुनिया में भोजन की गुणवत्ता, मात्रा या उपलब्धता में सुधार करके मानव विकास को उन्नत करने वाले व्यक्तियों की उपलब्धियों को सम्मानित करने के लिए दिया जाता है।
  • डॉ. रतन लाल द्वारा विकसित तकनीक से विश्व भर के करोड़ों किसानों को लाभ हुआ है, डॉ. रतन लाल वर्तमान में ओहियो स्टेट यूनिवर्सिटी (Ohio State University) में प्रोफेसर के तौर पर कार्यरत हैं।
  • गौरतलब है कि डॉ. रतन लाल ने कृषि भूमि को ऊर्वर बनाए रखने की नई तकनीक को बढ़ावा देने के लिये लगभग चार महाद्वीपों में पचास वर्ष से भी अधिक समय तक कार्य किया है।


8. उत्तराखंड राज्य का सबसे बड़ा जैव विविधता पार्क कहाँ खोला गया - हल्द्वानी

  • विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर, वनस्पतियों, विशेष रूप से औषधीय पौधों के संरक्षण को प्रोत्साहित करने के लिए उत्तराखंड वन विभाग ने हल्द्वानी में राज्य के सबसे बड़े जैव विविधता पार्क का शुभारंभ किया है। 
  • उत्तराखंड वन विभाग के अनुसंधान विंग ने दो वर्षों में तैयार किया है।
  • जैव विविधता उद्यान’ लगभग 18 एकड़ में फैला हुआ है और इसमें पौधों की लगभग 500 प्रजातियाँ हैं।
  • किस राज्य ने गैरसेण को अपनी ग्रीष्मकालींन राजधानी बनाया - उत्तराखंड
  • मुख्यमंत्री: त्रिवेंद्र सिंह रावत
  • राज्यपाल: बेबी रानी मौर्य


9. बाल श्रम विरोधी दिवस कब मनाया जाता है - 12 जून

  • बाल श्रम विरोधी दिवस  - 12 जून
  • इसकी शुरुआत वर्ष 2002 में, संयुक्त राष्ट्र की संस्था इंटरनेशनल लेबर ऑर्गनाइजेशन (ILO) ने की थी।
  • वर्ष 2020 की थीमProtect children from child labour, more than ever.
  • दरअसल, UN report के अनुसार दुनिया में करीब 152 मिलियन (15 करोड़ 20 लाख) बच्चे बालश्रम कर रहे हैं।
  • इनमें से 72 मिलियन (7 करोड़ 20 लाख) बच्‍चे खतरनाक काम में हैं।
  • भारत में 10 मिलियन (एक करोड़) से अधिक बाल मजदूर हैं।
  • कोरोना के चलते इन बच्चों को अब और भी कठिन परिस्थितियों का सामना करना पड़ रहा है।
  • जून के सभी महत्वपूर्ण दिवस –
  • विश्‍व दूध दिवस - 1 जून (राष्ट्रीय दूध दिवस- 26 नवंबर)
  • तेलंगाना स्‍थापना दिवस - 2 जून
  • विश्‍व साइकिल दिवस - 3 जून
  • आक्रामकता का शिकार हुए मासूम बच्चों का अंतर्राष्ट्रीय दिवस - 4 जून
  • विश्व पर्यावरण दिवस - 5 जून
  • विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस - 07 जून
  • विश्‍व ब्रेन ट्यूमर दिवस - 8 जून
  • विश्व महासागर दिवस - 8 जून
  • बाल श्रम विरोधी दिवस  - 12 जून


10. लोनार झील के पानी का रंग गुलाबी/लाल हो गया, यह किस राज्‍य में स्थित है - महाराष्ट्र

  • यह महाराष्‍ट्र के बुलढाणा जिले में स्थित खारे पानी की झील है।
  • इस झील का निर्माण 50 हजार साल पहले एक उल्‍का पिंड के टकराने से हुआ था।
  • यह झील 1.85 किलोमीटर के व्‍यास (रेडियस) में फैली हुई है जिसकी गहराई 500 फीट तक है।
  • इसका पानी खारा है और पानी के एक मीटर के नीचे ऑक्‍सीजन सामान्‍य से बेहद कम (न के बराबर) होती है।
  • हिन्‍दुस्‍तान टाइम्‍स की पिछले साल की रिपोर्ट के अनुसार IIT बांबे ने 2019 में एक रिसर्च रिपोर्ट में बताया था कि लोनार झील में मौजूद मिनिरल, चांद की चट्टान में मौजूद (मिनिरल) खनिज के समान है।
  • क्‍यों बदला रंग?
  • सामान्‍य तौर पर इसका रंग आसमानी होता है।
  • मानसून के दौरान इसका रंग बदलता है, लेकिन इस महीने (मई) की शुरुआत से ही यह गहरा गुलाबी या कुछ हद तक लाल हो गया है।
  • पानी की रंगत बदलने से स्थानीय लोगों के साथ-साथ प्रकृतिविद और वैज्ञानिक भी हैरान हैं।
  • इसके वजह की जांच का काम नीरी (नेशनल एन्‍वायरमेंटल इंजीनियरिंग रिसर्च इंट्टीट्यूट) को सौंपी गई है।
  • यह भी माना जा रहा है कि एल्‍गी की वजह से इसका रंग बदला है।
  • महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री – उद्धव ठाकरे
  • राज्‍यपाल – भगत सिंह कोश्‍यारी

11. तुलबुल परियोजना संबंधित है - झेलम से

  • तुलबुल परियोजना झेलम से संबंधित है।



 क्लिक करें -

📲 NCERT Video देखने के लिए यहाँ क्लिक करें -

📲 Biology Digital Class Lecture - 🗞️के लिए यहाँ क्लिक करें - 

📲 HINDI Digital Class Lecture - 🗞️के लिए यहाँ क्लिक करें - 

📲 Physics Digital Video Class (भौतिक विज्ञान यहाँ पढ़े) -


प्रिय पाठकों,

Current Affairs किसी भी Competitive Exam में Cutoff से अधिक अंक प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. पूरे देश में प्रतिदिन बहुत सी घटनाएँ घटती हैं किन्तु उनमें से परीक्षा की दृष्टी से कुछ ही महत्वपूर्ण होते हैं. हमारी Current Affairs की Research Team ऐसे प्रश्नों का संकलन कर आपके लिए Most Important Question तैयार करती है और Current Affairs के विशेषज्ञों द्वारा इसका विवरण भी तैयार किया जाता है. Current Affairs न सिर्फ आपकी परीक्षा में आपको ज्यादा स्कोर दिलाते हैं बल्कि वे जागरूक भी बनाते हैं जिससे आपकी मान प्रतिष्ठा भी बढती है. इसीलिए Daily Current Affairs के साथ साथ आपको Daily Previous Day के प्रश्नों को Revise कराया जाता है.



ADD COMMENT

Test
Classes
E-Book