img

1.टी-20 मैच में हैट्रिक लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज़ कौन हैं – दीपक चाहर

- भारतीय गेंदबाज़ दीपक चाहर ने अंतर्राष्ट्रीय टी-20 में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

- भारत और बांग्लादेश के बीच अंतिम टी-20 मैच में दीपक चाहर ने 3.2 ओवरों में 7 रन देकर 6 विकेट हासिल किये।

- इसी मैच में दीपक चाहर ने शानदार हैट्रिक भी ली, वे अंतर्राष्ट्रीय टी-20 मैच में हैट्रिक लेने वाले पहले भारतीय पुरुष गेंदबाज़ हैं। 

  Daily Current Affairs Test Link 📲

2.न्यायमूर्ति मोहम्मद रफीक किस उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश बने – मेघालय

- न्यायमूर्ति मोहम्मद रफीक ने मेघालय उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के पद की शपथ ली।

- मेघालय के राज्यपाल तथागत राय ने शिलंग में शपथ दिलाई।

- श्री रफीक, श्री अजय कुमार मित्तल की जगह लेंगे जिन्हें मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश बनाया गया है। 

📲 Modern History Full Course - 🗞

3.शिवसेना के संसद अरविंद सांवत के केंद्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफे के बाद किसने भारी उद्योग मंत्रालय का पदभार संभाला है – प्रकाश जावड़ेकर

- प्रकाश जावड़ेकर वर्तमान में पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री का पदभार संभाल रहे हैं।

- उन्हें यह कार्यभार अरविन्द सावंत द्वारा अपने पद से इस्तीफ़ा दिए जाने के कारण दिया गया है।

- महाराष्ट्र में विधानसभा सरकार के गठन के चलते अरविन्द सावंत को इस्तीफ़ा देना पड़ा था जिसके बाद यह पद खाली हो गया था।

- महाराष्ट्र में 12 नवंबर 2019 से पहले तक दो बार राष्ट्रपति शासन लग चुका है।

- अब यह तीसरी बार लागू किया गया है।

- राज्य में सबसे पहले साल 1980 में राष्ट्रपति शासन लगा था।

- वहीं इसके 34 साल बाद यानी साल 2014 में दूसरी बार महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लागू किया गया। 

📲 WORLD GEOGRAPHY Complete Lecture - 🗞

4.निम्नलिखित में से कौन - सा बल्लेबाज हाल ही में जारी आईसीसी क्रिकेट रैंकिंग में पहले स्थान पर हैं – विराट कोहली

- आईसीसी द्वारा जारी वनडे रैंकिंग में भारत के तेज़ बल्लेबाज की रैंकिंग में विराट कोहली पहले स्थान पर हैं और रोहित शर्मा दूसरे स्थान पर है। 

📲 Economics by Nitin Sir - 🗞

5.हाल ही में जारी संसदीय समिति की रिपोर्ट के अनुसार भारत में प्रत्येक वर्ष कितने प्रतिशत कैंसर रोगियों की मृत्यु हो जाती है – 68 प्रतिशत

- संसदीय कमिटी की रिपोर्ट के अनुसार विकसित देशों में हर साल 38 फीसदी कैंसर मरीज मौत का शिकार हो रहे हैं तो भारत में यह आंकड़ा 68 फीसदी है।

- इसका अर्थ है कि इलाज मरीजों तक नहीं पहुंच पा रहा है।

- पिछले साल भारत में 13 लाख नये कैंसर केस रिपोर्ट किए गए थे।

- समिति ने सिफारिश की है कि कैंसर को सस्ता करना सरकार की प्राथमिकता में होना चाहिए।

- वर्ल्ड कैंसर डे - 4 फरवरी। नेशनल कैंसर अवेयरनेस डे - 7 नवंबर। 

📲 यहाँ सभी विषय निःशुल्क पढ़ें 🗞

6.हाल ही में राजस्थान की किस झील में अलग - अलग प्रजातियों के 1,000 से अधिक प्रवासी पक्षी मृत पाए गये – सांभर झील

- जयपुर के समीप स्थित सांभर झील में हाल ही में 1,000 से अधिक प्रवासी पक्षियों को मृत पाया गया है।

- विभिन्न देशों से आये लगभग 25 प्रजातियों के इन पक्षियों की मौत का सही कारण अभी पता नहीं चल सका है।

- हालाँकि स्थानीय प्रशासन का मानना है कि संभवतः प्रदूषित जल के कारण यह हादसा हुआ होगा।

- मरने वाले पक्षियों में हिमालय, साइबेरिया, नॉर्थ एशिया समेत कई देशों से आने वाले प्रवासी पक्षी भी शामिल हैं।

- यहां हर साल 2 से 3 लाख पक्षी विभिन्न आते हैं।

- जिनमें करीब 50 हजार फ्लेमिंगो शामिल होते हैं। 

📲 HINDI Digital Class Lecture - 🗞

7.निम्नलिखित में से कौन सा गेंदबाज हाल ही में जारी आईसीसी क्रिकेट रैंकिंग में पहले स्थान पर हैं – जसप्रीत बुमराह

- आईसीसी द्वारा जारी वनडे रैंकिंग में भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पहले स्थान पर हैं।

- नई रैंकिंग में टॉप-10 सूची में बुमराह इकलौते भारतीय गेंदबाज हैं।

- उनके बाद कीवी गेंदबाज ट्रेंट दूसरे स्थान पर हैं।

- बुमराह के बाद आईसीसी रैंकिंग में भारत के दूसरे गेंदबाज कुलदीप यादव 12 वें स्थान पर हैं। 

📲 POLITY Complete Lecture - 🗞

8.मैराथन दौड़ के जरिए दुनिया का चक्कर लगाने वाले पहले व्यक्ति कौन बने हैं – निक बटर

- 96 हफ्तों में 196 देशों की मैराथन दौड़कर निक बटर (इंग्लैंड) ने विश्व रिकॉर्ड बनाया है।

- इस अभियान की शुरुआत उन्होंने जनवरी 2018 में कनाडा से की थी और रविवार को एथेंस में आखिरी मैराथन पूरी की है अब तक वो 2.30 करोड़ रुपए इकठ्ठा कर चुके हैं और यह रकम कैंसर पीड़ितों को दान करेंगे। 

📲 BIOLOGY Complete Lecture - 🗞

9.विश्व निमोनिया दिवस 2019 की थीम क्या थी – हेअल्थी लंग्स फॉर ऑल

- विश्व निमोनिया दिवस, प्रतिवर्ष 12 नवंबर को मनाया किया जाता है, जिसका मुख्य उद्देश्य लोगों को निमोनिया के बारे में जागरुक करना है।

- निमोनिया रोग से शरीर का कौन सा अंग मुख्य रुप से प्रभावित होता है - फेफड़े। 

📲 NCERT 6-12 CLASS ALL SUBJECTS - 🗞

10.क्लाइमेट ट्रांसपेरेंसी की ब्राउन टू ग्रीन रिपोर्ट - 2019 के अनुसार जलवायु परिवर्तन के कारण किस देश में सबसे ज्यादा मौतें हुई है – भारत में

- इस रिपोर्ट में जी-20 समूह के देशों को शामिल किया गया है, जिसमें साल 1998 से 2017 तक ऑकड़ों को शामिल किया गया है।

- इन ऑकड़ों के अनुसार हर साल औसतन 16 हजार लोगों की मौत जलवायु परिवर्तन के कारण होती है, जिसमें सबसे ज्यादा नुकसान भारत को उठाना पड़ रहा है, जहां प्रतिवर्ष 3,661 लोगों की मौत जलवायु परिवर्तन के कारण होती है।

- इस रिपोर्ट के मुताबिक 80 प्रतिशत ग्रीन हाउस गैसों के उत्सर्जन के लिए जी - 20 समूह के देश जिम्मेदार हैं।

- जी-20 के सदस्य हैं - अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, रिपब्लिक ऑफ कोरिया, मैक्सिको, रुस, सउदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, तुर्की, यूनाइटेड किंगडम, संयुक्त राज्य अमेरिका, यूरोपीय संघ। 

📢 PREVIOUS YEAR PAPER for ALL EXAM -

प्रिय पाठकों,

Current Affairs किसी भी Competitive Exam में Cutoff से अधिक अंक प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. पूरे देश में प्रतिदिन बहुत सी घटनाएँ घटती हैं किन्तु उनमें से परीक्षा की दृष्टी से कुछ ही महत्वपूर्ण होते हैं. हमारी Current Affairs की Research Team ऐसे प्रश्नों का संकलन कर आपके लिए Most Important Question तैयार करती है और Current Affairs के विशेषज्ञों द्वारा इसका विवरण भी तैयार किया जाता है. Current Affairs ना सिर्फ आपकी परीक्षा में आपको ज्यादा स्कोर दिलाते हैं बल्कि वे जागरूक भी बनाते हैं जिससे आपकी मान प्रतिष्ठा भी बढती है. इसीलिए Daily Current Affairs के साथ साथ आपको Daily Previous Day के प्रश्नों को Revise कराया जाता है.


Importants Videos



ADD COMMENT

Test
Classes
E-Book