img

प्रिय पाठकों,

सामान्य जागरूकता अनुभाग किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में कट ऑफ अंक से अधिक अंक प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. जनरल अवेयरनेस अनुभाग में पूछे गए बैंकिंग जागरूकता और स्टेटिक जागरूकता  प्रश्न मुख्य रूप से कर्रेंट अफेयर्स पर आधारित होते हैं. इसलिए आपको अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए इस अनुभाग को अच्छी तरह से तैयार करने की आवश्यकता है. यहाँ पर आज की सुर्खियों में आने वाली शीर्ष घटनाओं से परिचित होने के लिए डेली जीके अपडेट दी गयी है !!

नितिन सर की क्लास नोट्स यहाँ से ख़रीदे 

 👉👉 http://study91.org/


भारतीय मानक ब्यूरो के अनुसार अंतर्राष्ट्रीय स्तर के बुलेटप्रूफ जैकेट उपलब्ध करवाने में विश्व में भारत किस स्थान पर है  – चौथे स्थान पर

  • भारतीय मानक ब्यूरो के अनुसार विश्व में सबसे बेहतरीन बुलेटप्रूफ जैकेट निर्मित करने के मामले में भारत चौथे स्थान पर है।
  • इस सूची में अमेरिका, यूनाइटेड किंगडम और जर्मनी टॉप 3 स्थानों पर काबिज़ हैं।
  • गौरतलब है कि भारत 100 से अधिक देशों को बुलेटप्रूफ जैकेट निर्यात कर रहा है, इसमें यूरोपीय देश भी शामिल है। 


जीव विज्ञान की क्लास यहाँ फ्री में पढ़ें -


किस राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री दाल पोषित योजना लांच की है – उत्तराखंड

  • उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हाल ही में मुख्यमंत्री दाल पोषित योजना लांच की, इस योजना के तहत राशन कार्ड धारकों को प्रति माह दो प्रकार की दाल सस्ती दरों पर प्रदान की जाएगी।
  • मुख्यमंत्री दाल पोषित योजना के तहत राज्य सरकार 15 रुपये की दर से दालें उपलब्ध करवाएगी।
  • इसका लाभ राज्य के राशन कार्ड धारकों को मिलेगा, प्रत्येक राशन कार्ड धारक को प्रतिमाह दो किलो दाल प्रदान की जायेगी।
  • इससे लोगों की प्रोटीन की आवश्यकता पूरी होगी।
  • इस योजना से उत्तराखंड के 23.32 लाख राशन कार्ड धारकों को फायदा मिलेगा।
  • इस योजना के तहत राशन कार्ड धारकों को 44 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से चना दाल प्रदान की जायेगी, बाज़ार में चना दाल की कीमत 65-70 रुपये प्रति किलोग्राम है। 


अर्थशास्त्र की क्लास यहाँ फ्री में पढ़ें -


हिमविजय अभ्यास का आयोजन किस राज्य में किया जायेगा – अरुणांचल प्रदेश

  • भारतीय सेना अक्टूबर में अरुणांचल प्रदेश में चीन के साथ लगने वाली सीमा के निकट हिमविजय नामक युद्ध अभ्यास का आयोजन करेगी।
  • इस अभ्यास में M777 होवित्ज़र तथा चिनूक हैवी-लिफ्ट हेलिकॉप्टर का उपयोग किया जायेगा।
  • हिमविजय अभ्यास का आयोजन उत्तर पूर्वी भारत में 10,000 फीट की ऊंचाई पर किया जायेगा।
  • इस युद्ध अभ्यास में इंटीग्रेटेड बैटल ग्रुप्स हिस्सा लेंगे।
  • इसमें नव गठित 17 माउंटेन स्ट्राइक कोर के कोशल का परीक्षण किया जाएगा।
  • इस अभ्यास में भारतीय वायुसेना भी हिस्सा लेगी।
  • इस अभ्यास में 15,000 सैन्य अधिकारी हिस्सा लेंगे।
  • इस अभ्यास में C130J सुपर हर्कुलस, AN32 तथा C17 का उपयोग भी किया जायेगा। 


प्राचीन इतिहास की क्लास यहाँ फ्री में पढ़ें – 


किस मंत्रालय ने जीवन कौशल पाठ्यक्रम शुरु किया है – केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय

  • केन्द्रीय मानव संसाधन मंत्रालय ने हाल ही में जीवन कोशल नामक पाठ्यक्रम को लांच किया, इसे विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) द्वारा तैयार किया गया है।
  • जीवन कौशल पाठ्यक्रम के द्वारा प्रत्येक व्यक्ति में जीवन में आवश्यक कौशल सीखने के लिए प्रेरित किया जाएगा।
  • UGC द्वारा तैयार किये गये इस पाठ्यक्रम के द्वारा देश के युवाओं की सामूहिक कुशलता में वृद्धि होगी।
  • इस पाठ्यक्रम के द्वारा केवल अंक अर्जित करने पर ही बल नहीं दिया जाएगा, बल्कि जीवन में आने वाली चुनौतियों से निपटने के लिए युवाओं को सक्षम बनाया जायेगा। 


मध्यकालीन इतिहास की क्लास यहाँ फ्री में पढ़ें –


विश्व ओजोन दिवस किस दिन मनाया जाता है – 16 सितंबर

  • विश्व ओजोन दिवस 16 सितंबर को मनाया जाता है, इसका उद्देश्य विश्वभर के लोगों के बीच पृथ्वी को सूर्य की हानिकारक अल्ट्रा वाइलट किरणों से बचाने तथा हमारे जीवन को संरक्षित रखने वाली ओजोन परत के विषय में जागरुक करना है।
  • थीम – 32 Years And Healing है।
  • इस थीम के जरिए मॉन्ट्रियल प्रोटोकॉल के अंतर्गत विश्वभर के देशों द्वारा ओजोन परत के संरक्षण तथा जलवायु की रक्षा हेतु तीन दशकों से किए जा रहे प्रयासों को सेलिब्रेट किया जाएगा।
  • पहली बार विश्व ओजोन दिवस साल 1995 में मनाया गया था।
  • पराबैगनी किरणों से होने वाले नुकसान-पराबैगनी किरण सूर्य से पृथ्वी पर आने वाली एक किरण है जिसमें ऊर्जा बहुत ज्यादा होती है, यह ऊर्जा ओजोन की परत को धीरे-धीरे पतला कर रही है।
  • पराबैगनी किरणों की बढ़ती मात्रा से चर्म कैंसर, मोतियाबिंद के अतिरिक्त शरीर में रोगों से लड़ने की क्षमता कम हो जाती है।
  • इसका असर जैविक विविधता पर भी पड़ता है तथा कई फसलें नष्ट हो सकती हैं।
  • यह किरण समुद्र में छोटे-छोटे पौधों को भी प्रभावित करती है, जिससे मछलियों और अन्य प्राणियों की मात्रा कम हो सकती है। 


हाल ही में किस भारतीय ने दुनिया की सबसे कठिन मानी जानी वाली रेस एंडुरोमन ट्रायथलन को रिकॉर्ड समय में जीत लिया है – मयंक वैद

  • मयंक वैद ने लगभग 463 किलोमीटर की इस रेस को पिछले रिकॉर्ड से 2 घंटे 6 मिनट पहले पूरा कर नया विश्व रिकॉर्ड बनाया।
  • उन्होंने इस रेस को 50 घंटे 24 मिनट में जीत लिया।
  • भारतीय एथलीट मयंक वैद ने विश्व की सबसे कठिन रेस एंडुरोमन ट्राइथलॉन को जीतकर इतिहास रच दिया है।
  • मंयक वैद यह रेस जीतने वाले पहले भारतीय ही नहीं, पहले एशियाई भी हैं।
  • एंडुरोमन ट्राइथलॉन प्रतिस्पर्धा की शुरुआत लंदन के मार्बल आर्च से डोवर के बीच 140 किमी की दौड़ से होती है।
  • इसमें सफल होने वाले एथलीट को उसके बाद कम से कम 33.8 किमी की स्वीमिंग करनी होती है।
  • इन दोनों चरणों में सफल होने के बाद 289.7 किमी की बाइक राइड फ्रांस के शहर कैलेस से आर्क डी ट्रौम्फ़ के बीच करनी होती है।
  • इस प्रतिस्पर्धा को विश्व में सबसे कठिन माना जाता है।


करंट अफेयर्स का टेस्ट यहाँ दीजिए –

http://study91.co.in/view-question/current-affairs-in-hindi-16-september-2019exam


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पिछले एक साल में मिले तोहफों की नीलामी कहां पर की गई है – नेशनल गैलरी ऑफ मॉडर्न आर्ट

  • इस प्रदर्शनी का उद्घाटन केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने किया है और यहां पर नीलामी के लिये प्रधानमंत्री मोदी को मिले 2,772 तोहफे रखे गए हैं।
  • इस नीलामी से जो राशि मिलेगी उस राशि को नमामि गंगे प्रोजेक्ट में दान कर दिया जाएगा।
  • नमामि गंगे प्रोजेक्ट को 10 जुलाई, 2014 को शुरु किया गया था। 


समुद्र लक्ष्मण नौसैनिक युद्धभ्यास किन देशो के मध्य ससंपन्न हुआ - भारत - मलेशिया

  • 12 से 15 सितंबर, 2019 के बीच भारतीय नौसेना और मलेशिया की शाही नौसेना ने द्विपक्षीय सैन्याभ्यास समुद्र लक्ष्मण में भाग लिया।
  • इस अभ्यास का आयोजन दो चरणों – बंदरगाह चरण और समुद्री चरण में किया गया।
  • बंदरगाह चरण में पेशेवर बातचीत, अधिकारिक वार्ता, सामाजिक कार्यक्रम और विभिन्न खेल गतिविधियाँ आयोजित करने के कार्यक्रम शामिल थे।
  • समुद्री चरण में सभी के लिये समुद्रों को शांतिपूर्ण और सुरक्षित बनाने के लिये दोनों नौसेनाओं के बीच अंतरसक्रियता बढ़ाने और अपने कौशल का विकास करने जैसे कार्यक्रम शामिल थे।
  • भारत की तरफ से नौसेना के दो जहाजों – INS सह्याद्रि (Sahyadri) और INS किलटन (Kiltan) ने इसमें भाग लिया। 


हाल ही में राष्ट्रीय पोषण अभियान हेतु भारत ने किस संस्था के साथ 200 मिलियन डॉलर के ऋण पत्र पर हस्ताक्षर किए – विश्व बैंक

  • भारत ने 08 मई 2018 को राष्ट्रीय पोषण अभियान के लिए विश्व बैंक के साथ 200 मिलियन डॉलर के ऋण पत्र पर हस्ताक्षर किए।
  • यह धनराशि 0-6 साल के आयु वर्ग में बौनापन को कम करने के भारत सरकार के लक्ष्य वर्ष 2022 तक 38.4 प्रतिशत को कम करके 25 प्रतिशत करने में सहायता प्रदान करेगी।
  • प्रधानमंत्री ने 8 वर्ष 2018 को झूंझुनू, राजस्थान में पोषण अभियान को लांच किया था।
  • यह अभियान सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 315 जिलों में चलाया जाएगा।
  • आईसीडीएस योजना के तहत स्तनपान करने वाली महिला तथा 3 वर्ष तक के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण पोषण प्रदान किया जाता है।
  • राष्ट्रीय पोषण मिशन का लक्ष्य बौनापन, अल्पपोषण, रक्ताल्पता (छोटे बच्चों, महिलाओं एवं किशोरियों में) को कम करना तथा प्रति वर्ष अल्पवजनी बच्चों में 2 प्रतिशत की कमी लाना है।
  • बौनापन को कम करने का लक्ष्य भी 2 प्रतिशत है, मिशन वर्ष 2022 तक 38.4% (एनएफएचएस-4) से कम कर के 25% तक लाने का प्रयास करेगा।
  • इस कार्यक्रम से 10 करोड़ से अधिक लोगों को लाभ प्राप्त होगा।
  • यह सभी राज्यों और जिलों को चरणबद्ध रुप से कवर किया जाएगा, जबकि वर्ष 2017-18 में 315 जिलें, वर्ष 2018-19 में 235 जिले एवं वर्ष संबंधों पर जोर देने का सबसे शानदार अवसर होगा। 


हाउडी मोदी कार्यक्रमः ह्यूस्टन रैली का आयोजन कब किया जाएगा – 22 सितंबर

  • अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हाउडी मोदी कार्यक्रम में भारतीय – अमेरिकी समुदाय को संबोधित करेंगे।
  • यह कार्यक्रम 22 सितंबर, 2019 को अमेरिका के ह्यूस्टन में आयोजित होगा।
  • इस कार्यक्रम को टेक्सस इंडिया फोरम (TIF) की ओर से एक सामुदायिक शिखर सम्मेलन के तौर पर आयोजित किया जा रहा है।
  • हाउडी शब्द का प्रयोग आप कैसे हैं? के लिए किया जाता है।
  • इस शब्द का प्रयोग दक्षिण पश्चिम अमेरिका में अभिवादन के लिए किया जाता है।
  • लोकसभा चुनाव – 2019 जीतने के बाद यह उनकी पहली अमेरिकी यात्रा है।
  • साल 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी तीसरी बार भारतीय – अमेरिकी समुदाय को संबोधित करेंगे।
  • उन्होंने साल 2014 में न्यूयॉर्क के मेडिसन स्क्वायर पर और साल 2016 में सिलिकॉन वैली में भारतीय – अमेरिकी समुदाय को संबोधित किया था। 



CURRENT AFFAIRS 16 SEPTEMBER -     16 SEPTEMBER TOP CURRENT AFFAIRS                CLICK HERE FOR TEST
CURRENT AFFAIRS 15 SEPTEMBER -     15 SEPTEMBER TOP CURRENT AFFAIRS                 CLICK HERE FOR TEST
CURRENT AFFAIRS 14 SEPTEMBER -     14 SEPTEMBER TOP CURRENT AFFAIRS                CLICK HERE FOR TEST




Current Affairs: Read this beneficial Current affairs 2019, Current affairs 2018,etc., Q&A for competitive exams UPSC, PSC, SSC, RAILWAY, BANK, UPSSSC, POLICE EXAM, TNPSC, IAS, RRB and Latest Current Affairs 2019 for banking exams IBPS PO Clerk, SBI, RBI and more. Try free quiz on latest current affairs question and answers, this Daily Current Affairs 2019 resource yields the facts about the events of International Current affairs, National, Sports, Business, Banking Current Affairs of 2019 and more which are betterment for the Government & Private Job aspirants.

 

current affairs pdf

current affairs in india

current affairs in hindi

current affairs 2019 in hindi

current affairs 2019 pdf

current affairs of 2019

current affairs 2019 questions and answers

top 10 current affairs











ADD COMMENT

Test
Classes
E-Book